इन 9 प्रमुख लक्षणों से पहचानें नेल फंगस को||नेल फंगस होने का कारण, लक्षण और उपचार

नाखून हमारे यदि स्वस्थ रहते हैं उनमें किसी प्रकार का संक्रमण नहीं होता है तो वह देखने में सुंदर लगते हैं और उसके साथ-साथ हमारे हाथ पैर भी सुंदर दिखते हैं।

लेकिन अगर उनमें कहीं भी संक्रमण का होता है तो हमारे नाखून बेरंग दिखने लगते हैं वैसे तो नेल फंगस किसी को भी हो सकता है लेकिन कुछ लोगों में या फंगल होने की संभावना ज्यादा रहती है।

आज हम उन 9 प्रमुख लक्षणों को जानेंगे जिनकी वजह से नेल फंगस होता है उसके साथ- साथ हम इसके कारण, लक्षण और उपाय उपचार पर भी बात करेंगे तो सबसे पहले हम आपको बता दें कि नेल फंगस क्या है

नेल फंगस क्या होता है जानें

नाखूनों का इन्फेक्शन या फिर नाखूनों में होने वाला रोग कि जब हम बात करते हैं तो वहां पर यह जान लेना जरूरी है कि यह फंगस हमारे नाखूनों को रंगहीन और मोटा कर देता है

इसके साथ-साथ उसमें दरारें भी पड़ने लगती हैं ज्यादातर नेल फंगस अंगूठे के नाखून में देखा जाता है सामान्य तौर पर कभी-कभी नेल फंगस उंगलियों के अंगूठे में देखा जाता है

इसके साथ ही कभी- कभार ऐसा भी होता है कि अन्य उंगलियों में भी यह संक्रमण देखने को मिलता है और इसी होने वाले फंगस को हम नेल फंगस के नाम से जानते हैं

यह एक नाखूनों में होने वाला संक्रमण है जो हमारे नाखून को प्रभावित करता है

आइए अब हम जानते हैं नेल फंगल किन कारणों से होता है

नेल फंगस होने के का कारण

नेल फंगस के बारे में यह कहा जाता है कि नेल फंगस किसी को भी हो सकता है लेकिन कुछ लोगों में इसके होने की संभावना ज्यादा होती है।

 

 

नाखूनों का होने वाला संक्रमण उन लोगों में काफी आम होता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है

नाखूनों में होने वाला यह संक्रमण कई वजहों से होता है और इसकी जो सबसे बड़ी वजह होती है वह पर्यावरण से होती है

हमारे वातावरण में जो भी वायरस मौजूद रहते हैं उनका सीधा असर हमारे ऊपर पड़ता है हमारी त्वचा में वह प्रवेश करने की कोशिश करते हैं और तरह तरह के संक्रमण पैदा करते हैं

इसी तरह से यह फंगस जो वातावरण में पहले से मौजूद होते हैं मोल्ड फंगस कहते हैं जो कि हमारे नाखून की त्वचा में छोटी-छोटी दरारों में प्रवेश कर जाते हैं और फंगस इन्फेक्शन का कारण बनते हैं

 

इस तरह से नाखूनों में फंगस पैदा करते हैं जहां तक नेल फंगस की बात है वहां पर हम आपको यह बात बताना उचित समझेंगे कि नेल फंगस किसी को भी हो सकता है

हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि कुछ लोग ऐसे हैं जिनमें नेल फंगस होने की संभावना ज्यादा होती है

इसे नाखूनों में कवक की बीमारी भी कहते हैं। इसमें वह लोग आते हैं जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है इसके साथ ही जो बुढें लोग हैं उनमें नेल फंगस की संभावना ज्यादा रहती हैं।

नाखूनों में यदि चोट लग जाती है तो भी नेल फंगस की संभावना बढ़ जाती है किसी के नाखूनों की अगर सर्जरी हुई है तो उसमें फंंगास का यह भी एक कारण होता है।

इसके साथ ही जो डायबिटीज के मरीज हैं उनमें नेल फंगस देखने को मिलता है इसके साथ ही पैरों में दाद की जिनको समस्या रहती है उनको भी नेल फंगस होने की संभावना ज्यादा होती है।

अब हम बात करेंगे नेल फंगस के उन 10 लक्षणों  की जिनकी वजह से नेल फंगस को हम पहचान सकते हैं

क्या हमें नेल फंगस की शिकायत है अगर यह सारी संभावनाएं दिख रही हैं तो आप सतर्क हो जाएं कि आपको नेल फंगस है तो आइए हम जानते हैं उन 9 प्रमुख लक्षणों को जो कि नेल फंगस की पहचान है

 

 

और पढ़ें-

बवासीर का घरेलू इलाज( कारण,नुस्खे, उपचार) |Bawaseer ka(karan, nuskhe,ilaj) gharelu upchar

 

टॉप 9 पहचान नेल फंगस होने के

वैसे तो नेल फंगस किसी को भी हो सकता है लेकिन यहां पर हम जानेंगे कि नेल फंगस यानी नाखूनों में होने वाला संक्रमण का लक्षण क्या है कैसे पहचानेंगे कि हमने नेल फंगस हो चुका है

नेल फंगस अगर ज्यादा गंभीर हो जाता है तो उसी स्थिति में उस नाखूनों में जहां पर संक्रमण हुआ है वहां पर काफी दर्द होता है असहनीय दर्द हम कह सकते हैं

इसको तो इसलिए यहां पर हम उन लक्षणों को जान लेते हैं और समय से नेल फंगस को पहचान कर उसका उपचार करें आइए जानते हैं नेल फंगस के लक्षण

 

और जानने के लिए –

 

 

नेल फंगस के लक्षण

 

1 नाखूनों के संरचना में परिवर्तन

अगर किसी की नाखून की संरचना में परिवर्तन होता है उसके आकार में परिवर्तन होता है तो सतर्क हो जाना चाहिए कि यह एक पहचान है कि नेल में होने वाले फंगस का संरचना परिवर्तन से मतलब यह है कि नाखूनों में होने वाला संरचना परिवर्तन से मतलब यह है कि टेढ़े -मेढ़े तरीके से नाखूनों का बढ़ना

 

2 नाखूनों का मोटा होना

बहुत से लोगों का आपने देखा होगा नाखून काफी मोटे होते हैं अगर नाखून मोटे दिखते हैं तो यह भी एक संकेत है नेल संक्रमण का

नाखून ज्यादा मोटा नहीं होना चाहिए इस बारे में आपको जानना जरूरी है तभी आप अपने नाखून को नेल संक्रमण से बचा सकते हैं

 

3 नाखूनों का किनारे से टूटना

बहुत से लोगों के नाखून आपने देखे होंगे के किनारे से टूटते हैं

शायद आपने भी इसको कभी कभार महसूस किया होगा कि नाखून आपके किनारों से टूटते हैं ऐसे में होता क्या है कि यह एक संक्रमण का धीरे-धीरे कारण बन जाता है

 

शायद आप लोगों में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जिनके नाखून के अंदर मवाद भर जाते हैं और वह मवाद धीरे-धीरे आपके पूरे उंगलियों में फैलने लगता है और अंत में उसको समय रहते बाहर करने की सलाह दी जाती है तो ऐसे में सतर्क हो जाना चाहिए

 

इन लक्षणों को जान करके और समय रहते डॉक्टरी सलाह जरूर लेनी चाहिए अगले लक्षण कि हम बात करते हैं अगला लक्षण है

 

4 नाखूनों के अंदर किसी पदार्थ का फंसना

अगर नाखूनों के अंदर कोई भी पदार्थ फस जाता है कोई भी चीज है  मिट्टी है कुछ भी है तो उसका इफेक्ट आपके नाखून के अंदर पड़ता है और धीरे-धीरे उसमें संक्रमण फैलता जाता है और वह भी नेल फंगस का एक बड़ा लक्षण है

 

5 नाखूनों की प्राकृतिक चमक खोना

नाखूनों के नेचुरल चमक कम होना अगर किसी के नाखून की जो प्राकृतिक चमक है वह लगातार कम हो रही है बेरंग हो रही है तो उन्हें भी यह समझ लेना चाहिए कि कहीं नेल संक्रमण की तरफ तो इशारा नहीं कर रहा है इस तरह से समय रहते इसका उपचार करना चाहिए

 

 

और पढ़ें-

मासिक धर्म रुकने का कारण, लक्षण और घरेलू उपचार | Ruke huye Masik dhram ko lane ke gharelu upchar

 

6 नाखूनों में उभार होना

बहुत से लोगों में आपने देखा होगा कि नाखून जो है एक तो सही आकार में होते हैं और दूसरी तरफ ऊपर उभार लिए होते हैं तो जिन के नाखून ऊपर की तरफ उठते हुए होते हैं वह भी नेल संक्रमण की तरफ इशारा करते हैं

 

7 नाखूनों के किनारे या ऊपर सफेद धारी दिखाई देना

नाखूनों के ऊपर अगर सफेद धारी दिखाई देता है तो यह नाखूनों के अस्वस्थ होने का संकेत है या फिर पीले रंग की भी धारी दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि नाखून आपके स्वस्थ नहीं है इसके लिए आपको समय रहते उपचार करना होगा

 

8 नाखूनों के रंग में परिवर्तन होना

अपने आसपास आपने बहुत से ऐसे लोगों को देखा होगा जिनके नाखूनों के रंग में काफी परिवर्तन होता रहता है और यह परिवर्तन किसी न किसी संक्रमण का संकेत होता है

स्वस्थ नाखून और बीमार नाखून दोनों नाखून आप आसानी से इन लक्षणों के आधार पर पहचान सकते हैं और समझ सकते हैं

 

9 नाखूनों का टूटना या दरार पड़ना

नाखूनों का अपने आप टूटते रहना या फिर कमजोर पड़ना उनमें दरारे आ जाना अगर आपके नाखूनों में ऐसा होता है आपके नाखून टूट रहे हैं उनमें दरारे पड़ रही हैं

नाखूनों का रंग बदल रहा है उसकी चमक खो रही है तो इसका मतलब है कि आपको नेल फंगस होने की संभावना है

इसके लिए आपको डॉक्टरी संपर्क जरूर करना चाहिए और कुछ घरेलू उपाय हैं जिनके आधार पर आप नेल फंगस  की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं

 

यह भी पढ़ें

तरह से चिया सिड्स हमें बनाता है सेहतमंद जानें how to chia seeds make you healthy in Hindi

 

नेल फंगस को दूर करने के आसान घरेलू उपचार

नाखूनों का रंग हमारे स्वास्थ्य का अच्छे स्वास्थ्य का प्रतीक होता है अगर हमारा स्वास्थ्य अच्छा है तो हमारे नाखून भी साफ दिखते हैं, स्वस्थ देखते हैं

अगर हमारे स्वास्थ्य में कोई भी गड़बड़ी होती है तो उसका असर नाखूनों पर भी दिखने लगत्ता हैं

कई बार ऐसा भी होता है कि हमारे नाखून किसी चोट के कारण टूट जाते हैं या फिर ठीक तरह से सफाई नहीं होती है उससे भी संक्रमण हो जाते हैं तो इसके कई कारण हो सकते हैं

एक तो आपके स्वास्थ्य से संबंधित दूसरा वातावरण में जो उपस्थित वायरस है उस वजह से भी नेल संक्रमण होता है और तीसरी इसकी वजह जो है वह यह है कि आकस्मिक  चोट लग गया है

या फिर आपके नाखूनों में गंदगी जा रही है उस वजह से भी नेल संक्रमण की संभावना होती है इसे नाखूनों में कवक की बीमारी के नाम से भी जानते हैं

अब हम जानेंगे उन आसान घरेलू उपायों को जिनको आजमा कर के हम आसानी से नेल फंगस के संक्रमण को की समस्या को दूर कर सकते हैं

 

 नारियल का तेल

नारियल का तेल आसानी से आपके घर में उपलब्ध हो जाता है। नारियल का तेल हर त्वचा के लिए काफी लाभदायक है किसी भी संक्रमण में नारियल के तेल को आपने सुना होगा कि त्वचा के लिए उसे इस्तेमाल किया जाता है तो यह किसी वरदान से कम नहीं है

अगर नाखून में आपको फंगस हुआ है वहां पर नारियल का तेल आप इस्तेमाल कर सकते हैं या एंटीफंगल भी होता है

इसको इस्तेमाल करने का क्या तरीका है उसको भी जान लीजिए नारियल का तेल का इस्तेमाल करने का सबसे अच्छा तरीका होता है कि इसमें आप कुछ भी मिलाइए नहीं और ज्यादा से ज्यादा हो सके तो इसमें आप चुटकी भर हल्दी मिला लें

हल्दी एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक होता है उसको आप मिलाकर के संक्रमण वाले स्थान पर लगाएंगे तो काफी आपको फायदा मिलेगा

 

और पढ़ें-

नींद नहीं आने का कारण, लक्षण, सेहत पर असर और उपचार|Nind nahi aane ka karan, lakshan ur Upchar

 

 लहसुन है नेल फंगस में कारगर

लहसुन नेल फंगस को दूर भगाने में काफी सहायक है क्योंकि यह anti-fungal की तरह काम करता है इसके लिए आपको करना यह होगा कि 1 से 2 लहसुन को हाथों से कुचल ले या फिर पेस्ट बना लें

और जो संक्रमण की जगह है वहां पर आप इसे रोजाना एक से दो बार लगा सकते हैं यह काफी आपको राहत देगा क्योंकि यह एंटीफंगल का काम करता है

और जानने के लिए –

 

 

विक्स वेपोरब है सहायक

विक्स veporb फंगल इंफेक्शन में नाखूनों के इंफेक्शन में काफी सहायक है इसके लिए आपको यह करना होगा कि अगर नाखूनों में संक्रमण है, दरार है तो इसके लिए विक्स veporab आपको प्रभावित स्थान पर लगाना चाहिए और उसे रात भर लगा करके ऐसे ही छोड़ दें

जब तक आराम आपको नहीं मिलता है तब तक हफ्ते में इस प्रक्रिया को लगातार करते रह सकते हैं यह काफी फायदेमंद है क्योंकि इसमें नेल संक्रमण के फंगस को दूर करने के गुण पाए जाते हैं।

 

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल हमारे नाखूनों के संक्रमण के लिए काफी लाभदायक है यह काफी फायदेमंद होता है

इसके लिए एलोवेरा जेल निकाल कर के उसको अपने नाखूनों पर लगा सकते हैं और हो सके तो रात को लगा कर के छोड़ दे

अगर आप इसे दिन में दो से तीन बार नियमित तौर पर लगाएंगे तो इसके कई और बहुत से फायदे आपको देखने मिलेंगे नेल फंगस तो यह दूर करेगा इसके साथ ही साथ यह आपकी त्वचा को भी चमकदार बनाता है

 

अजवाइन का तेल दूर करता है नेल फंगस

नेल फंगस की समस्या हो तो अजवाइन का तेल काफी लाभदायक है लेकिन इसके लिए आपको करना यह होगा कि इसे आप डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं करें

इसको इस्तेमाल करने के लिए आप नारियल का तेल ले ले या फिर जैतून का तेल लें और अजवाइन के तेल की दो बूंद ही काफी होती है उसमें मिला लें और उसे नेल फंगस वाले स्थान पर लगाएं यह आपको काफी राहत देगा

 

बेकिंग सोडा से दूर करें नेल फंगस

नेल फंगस की अगर समस्या है तो बेकिंग सोडा काफी कारगर है उसमें क्योंकि इसमें एक्सफोलिएटिंग गुण होता है

यह नाखूनों के अंदर जो गंदगी जमी होती है उसको आसानी से साफ कर देता है  इसका इस्तेमाल करने के लिए आप नाखूनों पर बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाकर के लगाएं और 10 मिनट तक लगा रहने दें फिर साधारण पानी से इसे साफ कर दे नेल फंगस में काफी राहत देता है

 

सिरका से दूर भगाएं नेल संक्रमण

नेल संक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं, नाखूनों में कवक की बीमारी की समस्या से परेशान हैं तो बिल्कुल परेशान न हो क्योंकि सिरका में एंटीमाइक्रोबियल्स गुण पाया जाता है और यह काफी आसानी से त्वचा के फंगस को दूर करता है

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक कप सिरका को 4 कप पानी में मिला लें और फिर उसमें अपने हाथ पैर के नाखूनों को कुछ देर तक डूबाए रखें उसके बाद उसे सूखा लें कुछ दिनों में इसका लाभ देखने को मिलने लगेगा

 

इसके अलावा अगर आप नेल फंगस से बचना चाहते हैं कि आपको इसके लिए आपको कुछ अन्य उपायों को करना होगा

कुछ अन्य कार्यों को करने से बचना होगा तभी आप नेल फंगस की समस्या से बचे रह सकते हैं आइए जानते हैं  उन उपायों को

 

 

और पढ़ें –

हीमोग्लोबिन बढ़ाने के आसान घरेलू उपाय| शरीर में खून की कमी के लक्षण और

 

नेल फंगस से बचने के उपाय

नेल फंगस नाखूनों का संक्रमण या नाखूनों में होने वाली कवक की बीमारी से हम कैसे बचे रह सकते हैं उसे भी जानना जरूरी है

क्योंकि अगर हम नाखूनों का ख्याल नहीं रखते हैं तो हम इससे ग्रसित हो सकते हैं रोजाना जैसे हम ब्रश करते हैं नहाते हैं अपनी त्वचा की देखभाल करते हैं उसी तरह से हमें अपने नाखूनों की देखभाल करनी चाहिए संक्रमण से बचे रहने के लिए हमें निम्न उपायों को करना चाहिए

 

और पढ़ें

क्या आप पेट के गैस से परेशान हैं तो राहत देंगे घरेलू उपचार, जानें क्यों बनती है पेट में गैस | [best] 17 tips pet ki gas ki samasya mein denge turant aaram in Hindi

 

गंदगी वाले जगहों पर नंगे पैर चलने से बचें

जो सार्वजनिक जगह है गंदगी वाले जगह हैं वहां पर अगर आप नंगे पैर चलते हैं तो पैरों के नाखूनों से संक्रमण होने का डर रहता है

 

नेल कटर अपना अलग रखें

नेल फंगस से बचने के लिए आपको अपना नेल कटर किसी को देना नहीं चाहिए और न ही किसी का इस्तेमाल करना चाहिए यह दोनों चीजें आपके लिए नुकसानदायक हो सकती हैं

क्योंकि अगर किसी को नेल फंगस है और उसकी  कटर से  आप अपना नाखून काटते हैं तो  उसमें फंगस लगा रहेगा और वह फिर आपके नाखूनों में आसानी से आ जाता है इसलिए से बचना जरूरी है अपना सेपरेट नेल कटर आप रखें।

 

नाखून को मुंह से काटने से बचें

बच्चों को आपने देखा होगा बड़े लोगों को भी आपने देखा होगा कि उन लोगों को अक्सर मुंह से नाखून काटते रहते हैं तो ऐसा करने से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपके नाखूनों में फंगल होने का खतरा रहता है इससे बचना चाहिए

 

तोलिया साझा न करें

हर किसी का तोलिया आप इस्तेमाल करते हैं तो सतर्क हो जाएं आप किसी का तोलिया इस्तेमाल न करें अपना तोलिया इस्तेमाल करें वैसे भी  सभी बीमारियों में कहा जाता है, उसी तरह नेल फंगस में भी यह बात लागू होती है

 

टाइट जूते न पहने

अगर आप टाइट जूते पहनते हैं तो उसे न पहने टाइट जूते पहनने से होता क्या है कि आपके पैरों को आराम नहीं मिलता है और इससे भी संक्रमण पैदा होने का डर रहता है

 

नाखूनों को छोटा रखें

संक्रमण से बचने के उपायों में नाखून  को छोटा रखना भी जरूरी होता है बराबर नाखूनों को ट्रीम करते रहे जिससे नाखूनों में गंदगी न पैदा हो।

 

नाखूनों पर गंदगी नहीं जमने दे

नेल फंगस की अगर समस्या है या आप चाहते हैं कि आपको नेल फंगस न हो तो इसके लिए आपको नाखूनों को साफ रखना होगा उस पर गंदगी नहीं जानी चाहिए

 

साफ जूते का इस्तेमाल करें

नेल फंगस से अगर आप बचना चाहते हैं तो आप को साफ जूतों का इस्तेमाल करना चाहिए जूते बहुत से लोगों के बहुत बदबू देते हैं तो उसे हमेशा आप को साफ सुथरा रखना चाहिए

साफ जूता  यूज़ करना चाहिए जिससे कि इस तरह का संक्रमण जो नाखूनों में होता है वह आपको नहीं होने पाए

 

नाखूनों की सफाई करते रहें

नेल फंगस से अगर आप बचना चाहते हैं तो इसके लिए नाखूनों की सफाई समय-समय पर करते रहे उसको बराबर छोटा-छोटा काटते रहे

नाखून लंबे नाखून वैसे भी गंदगी का प्रतीक होते हैं उसमें बहुत सारे संक्रमण पैदा हो जाते हैं

इसके अलावा कुछ ऐसे प्रश्नों की भी हम यहां पर चर्चा कर लेते हैं जो कि नेल फंगस से संबंधित हैं तो आइए उन प्रश्नों को जानते हैं

 

नाखूनों में फंगस इंफेक्शन होने का क्या कारण है

वैसे तो फंगस इन्फेक्शन किसी को भी हो सकता है लेकिन ज्यादातर कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र वाले लोगों को होने की संभावना होती है

फंगस के कारण  आपके वातावरण में मौजूद वायरस होता है और दूसरी तरफ आकस्मिक चोट या नाखूनों में गंदगी जाने के कारण भी या फंगस नाखूनों में हो जाता है

नाखूनों में जाकर के यह संक्रमण नाखूनों को प्रभावित करता है और यह नाखूनों में पाए जाने वाला सबसे आम रूप है

यह फंगस जीवाणु के द्वारा पैदा होता है और इसमें एक प्रकार का फफूद लग जाता है जिसे नाखूनों का संक्रमण करते हैं

 

नाखूनों में फंगस हो जाने पर क्या लगाने से तुरंत आराम मिलता है

अगर नाखूनों में फंगस की समस्या हो गई है तो इसके लिए आपको विक्स veporab  नाखूनों पर लगाना चाहिए जिस भी नाखून में फंगस है।

उसका बहुत अच्छा फायदा देखने को मिलता है क्योंकि उसमें कपूर और यूकेलिप्टस की मात्रा होती है इससे जल्दी ही फंगस की शिकायत दूर हो जाती है।

 

काला नाखून क्यों हो जाता है किस रोग के कारण हो जाता है

काला नाखून होना जरूरी नहीं है कि रोग का कारण ही हो कभी कभार यह भी होता है कि अगर आप खराब जूते पहनते हैं तो उस वजह से भी आपके नाखून काले पड़ जाते हैं या आपके नाखूनों पर कोई चीज गिर जाती है तो उससे भी आपके नाखून काले पड़ जाते हैं।

 

क्योंकि वहां पर खून जम जाता है और इससे नाखूनों का रंग बदल जाता है और ऐसी स्थिति में नाखूनों में तेज दर्द भी होता है तो इसका विशेष कोई का खास कारण नहीं है यही कारण है इसके नाखून काले होने के और इन कारणों को दूर करके आप आसानी से इस समस्या से निजात पा सकते हैं

 

अगर लगातार नाखून टूट रहे हैं तो इसके लिए क्या करना चाहिए

अगर लगातार आपके नाखून टूट रहे हैं इस तरह की समस्या देखने को मिल रही है तो सबसे पहले इसके लिए आपको हम बता दें कि आपको करना यह चाहिए कि नाखूनों से संबंधित इस तरह की अगर समस्या आ रही है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

 

और अपने खानपान में पोषक तत्वों की मात्रा को बढ़ा देना चाहिए जिससे कि आपकी  इम्यूनिटी पावर बढ़ेगी और जब आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी तो उसका असर जरूर आपके नाखूनों पर भी देखने को मिलेगा।

 

नाखूनों में दरारें क्यों दिखाई देती हैं

बहुत से लोगों की नाखूनों में दरारे दिखाई देती है नाखूनों में किसी भी तरह का दरार दिखाई देना या उसका रंग बदलना अच्छे स्वास्थ्य का संकेत नहीं है

नाखूनों के स्वस्थ होने का संकेत होता है फंगस का और नाखून में दरार कई वजह से भी पड़ जाते हैं कभी फंगस इंफेक्शन की वजह से होता है

अगर  विटामिन ए बी और सी की कमी भी अगर आपके शरीर में होती है तो नेल फंगस देखने को मिलता है

किसी भी तरह की अगर आपके नाखूनों पर गहरी लाइन दिखाई देती है तो इसके लिए आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

 

नाखूनों पर सफेद निशान क्यों होते हैं

बहुत से लोगों का यह प्रश्न रहता है कि नाखूनों पर सफेद निशान जो दिखते हैं वह काफी शुभ होते हैं इस तरह की मान्यता है लोगों की लेकिन यहां पर हम आपको ऐसा नहीं बताएंगे कि यह शुभ है या अशुभ है यहां पर हम यह बताएंगे कि बहुत से लोगों के नाखूनों पर सफेद निशान होता है तो इसका मतलब यह है कि कहीं न कहीं कोई न कोई शरीर में अस्वस्थता की निशानी है

शरीर  स्वस्थ होता है तो नाखूनों पर सीधा असर दिखता है इसलिए नाखूनों को स्वस्थ रखना है हर तरह के निशानों से दूर रखना है तो इसके लिए आपको अपने खान-पान में पोषक तत्वों का इस्तेमाल करना चाहिए

 

नाखूनों में दर्द हो रहा है तो उसे कैसे ठीक कर सकते हैं

 

अगर नाखूनों में दर्द हो रहा है तो उसके लिए आप गरम पानी करने और गर्म पानी से आप नाखूनों कि सिकाई कर सकते हैं

जिससे नाखून के आसपास की मांसपेशियों को तुरंत आराम मिलेगा कुछ दिनों तक ऐसा करें काफी आराम आपको देखने को मिलेगा।

 

पैर के नाखून के खराब होने की वजह क्या है

अगर आपके पैरों के नाखून खराब हो रहे हैं तो इसका सीधा मतलब है कि आपके नाखूनों में फफूद पैदा हो गया है जो कि फंगस का कारण बनता है

नाखूनों को प्रभावित करने वाला फंगस इंफेक्शन नाखूनों को काफी प्रभावित करता है और नाखूनों में होने वाला सबसे आम रोग है

फंगस नाखूनों का सबसे बड़ा दुश्मन जाना जाता है फंगस इंफेक्शन का शिकार होने की आशंका और बढ़ जाती है जब किसी की प्रतीक्षा प्रणाली कमजोर होती है या फिर वह मधुमेह का शिकार होता है।

 

हमारे नाखून क्यों फट जाते हैं

यह प्रश्न ज्यादातर लोगों का रहता है कि हमारे नाखून क्यों फटते हैं तो यहां पर हम आपको बताना चाहेंगे कि नाखून फटने का कारण है कि आपके स्वास्थ्य में कमी होना

आपके अंदर पोषक तत्वों की कमी होना इसके लिए आयरन और विटामिन b12 की मात्रा आपको अपने शरीर में बढ़ा देना चाहिए

हरे पत्तेदार शाक सब्जी और फलों का सेवन करना चाहिए अगर यही स्थिति आती है तो  इसमें आयरन और बी12 की कमी होती है शरीर में तो नाखून जो है अंदर की तरफ धसने लगते लगते हैं

इसके साथ ही नाखून अगर उभरी हुई दिखाई देती है तो यह संक्रमण का संकेत है कि आपको फंगस इंफेक्शन हो चुका है और इसके लिए आपको डॉक्टरी सलाह लेनी चाहिए

 

नेल फंगस होने पर कब डॉक्टर से संपर्क करें

नेल फंगस की समस्या होने पर काफी लंबे समय से अगर ठीक नहीं हो रहा है इन सभी उपायों को अपना कर के तो आपको डॉक्टर से फौरन संपर्क करना चाहिए

क्योंकि यह कई बीमारियों का भी संकेत देता है और जो नाखूनों पर लकीरे होती है हालांकि वह तो हानि रहित होती है उसको लेकर विशेष परेशान होने की बात नहीं है लेकिन अगर उसमे मवाद बढ़ गया है मस्सा हो गया है तो ऐसी सब स्थिति में फौरन डॉक्टरों से संपर्क करना चाहिए क्योंकि यह काफी गंभीर बीमारी दे सकता है।

 

 

Disclaimer

यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें धन्यवाद।

 

 

 

 

और जाने :-

Smlbaee( kala moti-ya,glukoma) ke pahchan,Karan, upchar Hindi me समलबाई( ग्लूकोमा) के घरेलू उपचार

 
 
 
 
 

 इम्यूनिटी कैसे बढ़ाए, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अपने आहार में शामिल करें इन 19 चीजों को how to increase immunity, simple remedies to boost immune system in Hindi

1 thought on “इन 9 प्रमुख लक्षणों से पहचानें नेल फंगस को||नेल फंगस होने का कारण, लक्षण और उपचार”

Leave a Comment