झाइयां हटाने के टॉप 17 घरेलू उपाय
हर किसी को सुंदर चेहरे की चाहत रहती है, जैसे चेहरे में दाग धब्बे बिल्कुल न हो। अगर इस तरह की समस्या महिलाओं के संदर्भ में आती है चेहरे पर झाइयां हो या फिर दाग- धब्बे हों तो वह बहुत ही परेशान हो जाती है और तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं फिर भी उन्हें झाइयों से छुटकारा नहीं मिलता है।
सुंदर चेहरा पाना एक सपना सा मालूम पड़ता है और यह समस्या किसी को भी हो सकती है पुरुषों या महिलाओं में। महिलाओं के संदर्भ में इस तरह की समस्याएं ज्यादा देखी जाती है।
आज के पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि चेहरे की झाइयों को हम कैसे आसान घरेलू उपायों के द्वारा दूर कर सकते हैं। इसके साथ ही जो हमारे त्वचा पर दाग धब्बे पड़ जाते हैं उनसे हम कैसे छुटकारा पा सकते हैं उसको भी जानेंगे।
क्योंकि इस तरह की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है ऐसा इसमें कोई नियम नहीं है, 16 साल की उम्र में ही इस तरह की समस्या हो या 40 साल की उम्र में, इस तरह की समस्या हो तो सबसे पहले आज हम यह जानते हैं कि आखिर क्यों चेहरे पर झाइयां पड़ती पहले इन कारणों को जान लें
क्यों पड़ती हैं चेहरे पर झांइयां kyon padhati hai chehre per jhaiyan
बहुत अधिक समय तक जब हम धूप में रहते हैं तो चेहरे पर झाइयां पड़ने सामान्य सी बात हो जाती है। यानी कि धूप में रहने में आपको इस तरह का ध्यान देना है कि अपने चेहरे पर कोई कपड़ा बांध लें।
अगर ज्यादा धूप में रहना आपकी मजबूरी है तो आप धूप में रहिए लेकिन छाते का या फिर किसी कपड़े से अपने चेहरे को बांध लें।
क्योंकि धूप जो है पिगमेंटेशन का सबसे बड़ा कारण है इसके साथ अन्य कारण भी हैं जैसे हार्मोनल डिसबैलेंस एंटीबायोटिक दवाएं खाते हैं उनसे भी इस तरह की समस्याएं हो जाती हैं। चेहरे पर झाइयां क्यों पड़ती हैं।
इसके साथ ही हेयर रिमूवल क्रीम यूज़ करते हैं उससे भी हमारी त्वचा पर दाग धब्बे पड़ते हैं। गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करने से भी यह समस्या देखने को मिलती है और साथ में विटामिन b 12 और फोलिक एसिड की कमी से यह समस्या होना सामान्य सी बात है।
यह तो कारणों की बात हुई किन कारणों से हमें झाइयां पड़ती है या फिर काले- दाग धब्बे पड़ते हैं।
अब हम जानेंगे कि कैसे उनसे हम आसानी से छुटकारा पा सकते हैं कौन से घरेलू उपाय हैं जिन को अमल में लाकर के हम आसानी से झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं जानें
टॉप 17 घरेलू नुस्खे झांइयों से छुटकारा पाने के लिए
Jhaiyon ko jad se mitane ke gharelu upay
बेदाग त्वचा की चाहत हर किसी को होती है अगर झाइयों की समस्या आ गई है तो इसके लिए आसान घरेलू उपाय आप अपना सकते हैं और झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं।
लेकिन यहां पर हम बात करना चाहेंगे कोई भी चीज अगर आप अपनी त्वचा पर इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो एक बार आप त्वचा रोग विशेषज्ञ से जरूर सलाह लें।
क्योंकि किसी भी रोग के होने पर डॉक्टरी सलाह जरूरी हो जाता है आप बहुत से ऐसे आसान घरेलू उपाय को जानेंगे जिनको इस्तेमाल करके आप झाइयों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
किसी भी त्वचा संबंधी समस्या का उपचार करने से पहले आपको चाहिए कि उपचार हो कहीं टेस्ट कर लें अपने कलाई पर आप टेस्ट कर सकते हैं। क्योंकि हाथों पर टेस्ट करना अच्छा माना जाता है।
अगर आप को खुजली की समस्या हो या फिर लालीपन आ जाए या त्वचा में जलन महसूस हो तो उस दौरान जो भी आप उपाय कर रहे हैं उसको फौरन बंद कर देना चाहिए।
1 कच्चा आलू झांइयों का घरेलू उपाय है jhaiyon ka ilaaj aalu se
कच्चा आलू झाइयों के घरेलू उपाय के रूप में जाना जाता है इसके लिए करना क्या होगा एक आलू ले लीजिए उसके दो भाग करें दोनों भाग बराबर आप काट लीजिए उसके बाद इस आलू को झाइयों वाले स्थान पर लगाएं।
तकरीबन 10 से 15 मिनट तक लगा कर के आप उसे छोड़ दें नियमित रूप से अगर आप कच्चे आलू को अपने झाइयों पर लगाते हैं या कहीं काले दाग- धब्बे हैं वहां पर लगाते हैं तो धीरे-धीरे यह निशान कम होते नजर आते हैं।
क्योंकि आलू में एंजाइम पाया जाता है और यह एंजॉइम त्वचा की मेलिनिन को कम करने में सहायक होता है।
2 नींबू का इस्तेमाल करें झांइयों से छुटकारा पाने के लिए jhaiyon ka ayurvedic ilaaj
झाइयों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो नींबू का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू आपको आसानी से उपलब्ध हो जाएगा
इसके लिए करना क्या होगा कि आप एक नींबू ले लें और उसके रस को निकाल लें चुकि नींबू में विटामिन सी पाया जाता है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट का गुण भी होता है।
इसके साथ ही यह त्वचा को सूरज की किरणों से बचाने में भी सहायक होता है। वैसे ही नींबू को ब्लीचिंग भी कहा गया है। प्राकृतिक ब्लीचिंग पाउडर के रूप से जाना जाता है।
अगर नींबू के साथ शहद मिला देते हैं तो नींबू के रस को शहद के साथ मिलाकर के आप 15 मिनट अपनी त्वचा पर लगा लें फिर तो धीरे-धीरे काले दाग – धब्बे झाइयों की समस्या है दूर हो जाती है।
3 झांइयों के घरेलू उपाय के रूप में इस्तेमाल करें सेब का सिरका jhaiyon ke gharelu upay sev ka sirka
झाइयों के घरेलू उपाय के रूप में आप सेब का सिरका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक चम्मच सेब का सिरका लेना होगा और दो चम्मच उसमें पानी की मात्रा होनी चाहिए और लगभग इसको आप 5 मिनट तक अपने चेहरे पर लगा कर रखे रहेंगे और उसके बाद आप धुलेंगे।
इसके बाद जो मिश्रण बच जाएगा थोड़ी देर के बाद आप अपने चेहरे को धो लें एक बहुत बड़ा प्रश्न है जो लोगों के मन में आता है कि आखिर सेब का सिरका किस तरह से हमारी झाइयों को दूर करने में सहायक है।
कितनी देर तक हम सेब के सिरके को अपने चेहरे पर लगाकर के छोड़ सकते हैं तो इसके लिए आप 5 से 10 मिनट तक लगा कर छोड़ सकते हैं
और उसके बाद उसको धोलें जहां तक कितने दिन तक लगाना है तो जब तक आप चाहें तब तक आप सेब के सिरके को लगा सकते हैं।
क्योंकि सेब के सिरके के फायदे बहुत हैं इसमें एस्ट्रिजेंट का गुण पाया जाता है इसी गुण के कारण यह प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद करता है।
सेब के सिरके के फायदे बहुत हैं सिरके में चुकि beta-carotene का भी गुण पाया जाता है इसका इस्तेमाल जहां की त्वचा खराब हो गई है वहां पर भी कर सकते हैं।
पिंपल से छुटकारा पाने के असरदार उपाय
4 चेहरे की झाइंयों को जड़ से मिटाने के लिए अपनाएं ये उपाय chehre Ki jhaiyon ko jad se hatane ka prakrutik upay
चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां
चेहरे की झाइंयों से अगर आप परेशान हैं और उसे जड़ से मिटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मलाई और विटामिन सी आपको अपने चेहरे पर लगाना होगा।
क्योंकि चेहरे के लिए मलाई बहुत ही फायदा देता है और उसके साथ अगर आपको विटामिन सी उपलब्ध हो जाता है तो इसके अच्छे परिणाम सामने आते है इसके अलावा जो सबसे महत्वपूर्ण चीज है अपना खान- पान सही रखना होगा।
जंक फूड से आप को दूर रखना होगा क्योंकि जंक फूड में किसी तरह का विटामिंस नहीं पाया जाता है। इसलिए इससे आपको दूरी बनानी होगी ।
अगर आप अपने चेहरे को झांइयों से ,कील मुहांसों से, दाग- धब्बों से दूरी बनाए रखना चाहते हैं तो जंक फूड खाने से परहेज करें।
जीरे का पानी आपको पीना होगा और उसके साथ ही आपको तुलसी का पत्ता इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही संतुलित आहार आप अपने खानपान में शामिल करें।
क्योंकि अगर आप सही डाइट ले रहे होते हैं तो इससे आपकी त्वचा की जो समस्या है वह तो दूर होगी साथ में आपका सेहत भी अच्छा रहेगा। चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयां
5 एलोवेरा से दूर करें झाइंयां jhaiyon ka ilaj Ka Tarika aloevera se
एलोवेरा झाइयों को दूर करने का रामबाण इलाज है और इसको आप आसानी से अपने घर के गमलों में लगा सकते हैं।
बिना किसी झंझट के आप इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर कर सकते हैं। यह झाइंयों के इलाज में काफी मददगार साबित होता है ।
क्योंकि इसमें अमीनो एसिड पाया जाता है अमीनो एसिड का कार्य होता है कि इससे हमारी त्वचा टाइट रहती है और पहले से बेहतर बनती है।
इसलिए त्वचा पर एलोवेरा जरूर लगाना चाहिए अगर आप एलोवेरा का नियमित इस्तेमाल करते हैं अपने चेहरे पर anti-aging की जो समस्या है उसमें भी कमी आती है और आपका चेहरा मोस्चराइज होते रहता है।
चेहरे पर ग्लो आता है अगर एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं आजकल एलोवेरा पैकेट में भी मिल रहा है आप वहां से एलोवेरा जेल ले सकते हैंं
उसका इस्तेमाल रात को सोते समय चेहरे पर लगा लें और फिर उसे सुबह पानी से धूल लें।
इससे जो चेहरे की झाइंयों की समस्या है, ड्राइनेस की समस्या है वह भी दूर हो जाती है और झाइंयो का खत्म होना तय है।
इसे भी जाने –
6 झांइयों के उपचार के लिए खीरा का करें इस्तेमाल jhaiyon ko jad se mitane ka upay in Hindi
चेहरे की झाइयों से अगर आप परेशान है तो घरेलू उपाय के रूप में खीरा का आप इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए एक खीरा ले लें।
उसके पश्चात उसके गुदा का पेस्ट बना लें पेस्ट बनाने के बाद उसमें एक चम्मच आप शहद मिला दें और एक चम्मच नींबू का रस मिला दे और इस पेस्ट को झाइंयों वाले जगह पर लगाएं।
यहां यहां पर चेहरे पर जो काले दाग -धब्बे हैं वहां पर आप लगाएं 10 मिनट तक आप इसे ऐसे ही छोड़ दें उसके पश्चात आप धूल लें।
इसका फायदा यह होगा कि कुछ दिन तक जब आप इसका इस्तेमाल करते हैं तो आपके चेहरे से झाइयां खत्म हो जाएंगे चेहरा चमकदार और बनेगा, चेहरे पर निखार आ जाएगा।
चेहरे के दाग-धब्बे के लिए अचूक उपाय
7 संतरे का छिलका किस तरह से दूर करता है चेहरे की झाइयों को जानें jhaiya hatane ke nuskhe santre ka chhilka
संतरे के छिलके का उपचार चेहरे की झाइयों के लिए किया जाता है इसके लिए संतरा का छिलका होता है उसको आप धूप में सुखा लें।
फिर उसका आप मिक्सर में पीसने के बाद उसमें उसको किसी डब्बे में रख दें और उसमें से आप एक चम्मच संतरे का छिलका निकाले और उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला दें।
एक चम्मच नींबू डाल दें, दूध ध्यान दें कच्चा रहे तो और भी अच्छा है। उसके बाद उसमें हो सके तो एक चम्मच शहद में मिला सकते हैं।
इसके बाद इसको चेहरे पर लगा लें और चेहरे पर लगाने के बाद 10 से 15 मिनट के बाद आप इसको लगा सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं।
संतरा झांइयों के घरेलू उपचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें साइट्रिक एसिड पाया जाता है जोो कि मेलानिन को दूर करता है।
इससे झांइयों का समस्या और चेहरे पर जो भी काले दाग- धब्बे हैं दूर होने लगता है।
इस तरह से संतरे के छिलके का इस्तेमाल करके हम अपने चेहरे की झाइयों और दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं।
8 झांइयों के इलाज में सहायक होता है पपीता
jhaiyon ka ilaj in Hindi
पपीता झांइयों के इलाज में काफी सहायक है क्योंकि पपीते में पपाई नामक एंजाइम पाया जाता है जो कि मृत त्वचा को खत्म करता है और वहां पर नई- नई कोशिकाओं का निर्माण करता है।
इससे झांइयों का इलाज आसानी से हो जाता है इसके लिए आपको करना यह होगा कि पका हुआ पपीता ले लें और उसमें दो चम्मच पपीते का गूदा का पेस्ट बना लें।
उसमें एक चम्मच शहद मिला दें और एक चम्मच दूध मिला दें और इसे लगभग वही 20 से 25 मिनट चेहरे पर लगाकर छोड़ दें फिर ठंडे पानी से आप अपने चेहरे को धो दें।
इसका असर यह होगा झांइयां आपके चेहरे से गायब होने लगेंगे ऐसे में पपीता आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है।
इसको आप खाने में भी इस्तेमाल करें और बचे हुए पपीते के पेस्ट को फ्रिज में रख दें। फिर अगले दिन आप लगाएं सप्ताह में आप इसे प्रतिदिन लगा सकते हैं।
9 झांइयों का रामबाण इलाज है टमाटर jhaiya hatane ka gharelu upay tamatr
टमाटर झांइयों का रामबाण इलाज के रूप में जाना जाता है क्योंकि टमाटर मृत त्वचा को एक्सफोलिएट करता है इसके साथ ही त्वचा पर एक अच्छी परत बनाने का गुण टमाटर में पाया जाता है।
इसके लिए आप टमाटर का जूस ले लें और उसमें एक हाफ आधा चम्मच दही मिला सकते हैं और उस पेस्ट को आप जहां पर भी झांई चेहरे पर हुआ है वहां पर लगाइए 20 मिनट लगा कर के और छोड़ दें।
फिर अपनी त्वचा को हल्के गुनगुने पानी से धो दीजिए इससे झांइयों से छुट्टी मिल जाती है और काले दाग- धब्बों के लिए भी यह काफी फायदेमंद है।
10 चंदन की लकड़ी झांइयों को दूर करने में है सहायक jhaiya kaise theek Karen Chandan se
चंदन की लकड़ी का प्रयोग करके आप अपनी झांइयों की समस्या से छुट्टी पा सकते हैं। इसके लिए क्या करना होगा आपको कि चंदन की लकड़ी का पाउडर आप ले ले।
चंदन पाउडर भी आपको बाजार में मिल जाएगा और इसमें दो चम्मच गुलाब जल मिला लें और इसको जहां-जहां चेहरे पर काले दाग- धब्बे हैं या फिर जहां झांइयां हैं उन स्थानों पर लगाएं।
फिर थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से आप इसको वो लें और इसे आप हमेशा नियमित रूप से यूज कर सकते हैं।
इसका फायदा आपको यह होगा कि यह सूरज की किरणों से आपकी त्वचा को बचाएगा और इसके साथ ही इसको ब्लड प्यूरीफायर के नाम से भी जाना जाता है इसलिए यह झांइयों के इलाज के लिए फायदेमंद माना गया है।
यह भी पढ़ें-
मस्सा से निजात पाने के घरेलू उपाय
11 झांइयां दूर भगाना है तो करें बादाम का इस्तेमाल chehre per jhaiyan dur karne ka prakritik upay
चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बे दूर करने के लिए बादाम बहुत ही अच्छा है। इसके लिए बादाम को रात भर पानी में डाल कर के भिगो दें।
ज्यादा नहीं दो या तीन बादाम आप रात में पानी में भिगो सकते हैं और उसको सुबह पीसने जब मुलायम पेस्ट तैयार हो जाए तो उसे दूध में मिला लें।
दूध में मिलाकर के चेहरे पर लगाएं, ध्यान रखें रात भर इसे चेहरे पर लगा हुआ छोड़ सकते हैं।आप सुबह फिर आप इसको ठंडे पानी से धो लें इसे आप दिन के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इसके नियमित इस्तेमाल करने से चेहरे से झांइयों दाग- धब्बे तो दूर होंगे ही साथ में चेहरे पर आपके रौनक आता है चेहरे पर निखार बरकरार रहती है।
12 लाल प्याज झांइयों के लिए है असरदार
Jhaiya dur karne mein labhkari Lal pyaj
लाल प्याज के बारे में शायद ही आप जानते होंगे कि यह झांइयों के लिए काफी असरदार होता है। इसके लिए आपको कुछ करना नहीं है।
लाल प्याज ले लें और उस प्याज का पहले आप टुकड़ा कर लें और उसे प्रभावित क्षेत्र है वहां पर आप इसको लगा सकते हैं 10 मिनट तक आप ऐसे ही लगा करके छोड़ दें।
फिर त्वचा को गुनगुने पानी से धो लें लाल प्याज लगाने के चेहरे पर बहुत ही फायदे हैं क्योंकि प्याज में विटामिन सी होता है चेहरे के काले काले दाग -धब्बे और झांइयों के लिए अचूक उपाय के रूप में जाना जाता है।
यहां पर हम आपको बता दें कि प्याज को लगाने के लिए आप प्याज का जूस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।जूस बना करके उसको इस्तेमाल करें। इसे आप नियमित रूप से भी कर सकते हैं 10 मिनट तक आप को लगा कर के उसको छोड़ना है,
फिर आपको इसके फायदे देखने को मिलेंगे इसके इसका नतीजा यह होगा इससे आपकी जो झांइयां हैं वह आसानी से दूर होने लगेंगे और आपका चेहरा चमकदार हो जाएगा।
और जानने के लिए पढ़ें
गर्म पानी पीने के 16 गजब फायदे, Hot water ke 16 lajawab fayde,
13 केला से दूर करें झांइयां jhaiyon ko dur Karen ka gharelu nuskha Kela se
केला से हमारे चेहरे की झाइंया दूर होती है ऐसा बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि केला एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में काम करता है इसमें विटामिन के और पोटेशियम पाया जाता है।
जिसको अगर त्वचा पर हम लगाते हैं तो वहां पर त्वचा में नमी आती है साथ ही वह हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। आपको क्या करना होगा आधा पका हुआ केला ले लें।
उसमें थोड़ा सा शहद मिला दे और एक चम्मच दूध मिला दे और उस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
हफ्ते में एक या दो बार आप इसको लगा सकते हैं इसका परिणाम आपको शीघ्र ही नजर आने लगेगा। आपके चेहरे से झांइयां गायब होने लगेंगे।
14 झांइयों से बचना है तो धूप में कम से कम निकले jhaiyon se bachne ka gharelu nuskha dhup mein kam nikale
सूरज की रोशनी झांइयों की समस्या के लिए जाना जाता है अगर आपको झांइयों की समस्या है तो आप को सूरज की रोशनी से बचना होगा क्योंकि मेलानोसाइट को यह बढ़ा देता है।
अगर आपको झांइयों की शिकायत है तो सूरज की रोशनी के सामने आने से आपको बचना होगा और अपनी त्वचा को आप टाइम टू टाइम साफ करते रहें इसका भी आपको ध्यान रखना होगा।
इसके अलावा जब भी आप धूप में निकले तो हमारी सलाह है कि आप अपने चेहरे को ढक लें
ताकि आपके चेहरे पर सीधे धूप की रोशनी न पड़ सके ऐसा करने से बहुत हद तक आप झांइयों की समस्या से बचे रह सकते हैं।
15 झांइयों की समस्या के लिए करें दही का इस्तेमाल jhaiyon ko dur Karen dahi se
झांइयों की समस्या है तो उसे दूर भगाने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं।
दहीं आपको हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह होगा कि एक चम्मच दही ले लें
और उसे चेहरे पर लगा करके छोड़ दें फिर आप उसे गुनगुने पानी से धो लें। धीरे-धीरे चेहरे की झाइयां दूर होने लगती है।
यह भी पढ़ें-
16 मसूर दाल रामबाण इलाज है झांइयों का jhaiyon ko dur karne ke liye prakrutik upchar
मसूर दाल झांइयों के लिए एक अच्छे उपाय के रूप में जाना जाता है इससे मृत त्वचा का इलाज किया जाता है और मृत त्वचा के इलाज करने में काफी फायदेमंद होता है।
इसमें प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है जो कि त्वचा को नमी प्रदान करती है और त्वचा को स्वस्थ भी रखती है।
इसके लिए आपको करना यह होगा कि मसूर की दाल को पानी में भिगो कर के रख दें थोड़ा सा। उसके बाद उसको आप उसमें दूध डालकर के उसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाएं।
फिर गुनगुने पानी से धो दें आप चाहें तो इसे पानी की जगह रात में दूध में भिगो सकते हैं।
इसके अद्भुत फायदे चेहरे पर देखने को मिलते हैं। झांइयां तो आपकी ही साथ में जो काले दाग -धब्बे हैं वह भी आसानी से हो जाती है आसानी से दूर हो जाते हैं।
17 झांइयों से दूरी बनाना है तो अपने चेहरे को रखें साफ- सुथरा jhaiyon ke ilaaj Ka Tarika
इसके लिए आपको करना यह होगा कि आप अपने चेहरे को पानी से दिन में एक या दो बार जरूर धोएं उसके बाद आप उस पर कोई ना कोई प्राकृतिक पेस्ट का इस्तेमाल करें।
जिससे आपका चेहरा साफ- सुथरा बना रहे और कभी भी गंदे हाथों से चेहरे को न छुएं।
इससे आपके चेहरे की त्वचा चमकदार बनी रहती है और न ही कभी ज्यादा गर्म पानी से आपको चेहरा धोना है हमेशा चेहरा धोने के लिए आप गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें।
झांइयां हटाने के घरेलू आसान उपाय में तेलों का भी नाम आता है जो कि आपके झाइयों के लिए अच्छा माना जाता है आइए अब जान लेते हैं
तुलसी के पत्तों से झाइयों का इलाज कैसे करें
तुलसी के पत्तों से झाइयों का इलाज करने के लिए तुलसी के पत्तों को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाइए।
और उसे चेहरे पर लगाइए और लगाइए धीरे-धीरे झाइयां खत्म हो जाएंगे। डार्क सर्कल कि अगर समस्या है तो वह भी ठीक होने लगेगी इस तरह से तुलसी के पत्तों से झाइयां आसानी से ठीक किए जा सकते हैं।
झांइयां होने पर कौन सा तेल हमें इस्तेमाल करना चाहिए जानें Kanya hone per Kya Karen
झाइयों की समस्या आती है तो उसके लिए एकदम से परेशान होने के लिए कोई जरूरत नहीं है। बहुत सारे घरेलू उपाय हैं जिनको आप आसानी से अपना करके झांइयों से छुटकारा पा सकते हैं
और यहां पर अब तक आपने कुछ घरेलू उपाय को जाना अब हम आपको तेल के बारे में बताएंगे जिनको कि आप झांई वाले स्थान पर लगा करके काफी हद तक राहत पा सकते हैं
नारियल तेल करें झांइयों के ऊपर करें इस्तेमाल jhaiyon ke ilaaj mein labhkari nariyal ka tel
नारियल तेल त्वचा के लिए काफी अच्छा माना जाता है नारियल तेल को अगर त्वचा में लगाते हैं तो इससे त्वचा का रूखापन जाता है और यह तेल धूप की रोशनी से भी त्वचा को बचाता है।
यह भी पढ़ें-
नीम का तेल झांई को दूर करता है jhaiyon ka ilaj Neem se
नीम का तेल त्वचा के लिए ट्यून का मदद करता है अगर नीम के तेल का प्रयोग हम अपने झांई पर करते हैं तो यह मेलिनिन का उत्पादन कम कर देता है।
मेलानिन का बनना कम कर देता है इससे हमारी त्वचा को पोषण मिलता है और स्किन टोन हमारी त्वचा को मिलते रहता है।
जैतून का तेल से मिलता है झांइयों से छुटकारा jaitun ke tel ka upchar jhaiyon meinदं
इसके बारे में तो आप सभी जानते होंगे या एक बहुत ही अच्छा तेल माना जाता है और यह आपकी त्वचा को काफी नमी प्रदान करता है।
जैतून का तेल बच्चों के लिए बताया जाता है कि इसको बच्चों को लगाया जाए तो बहुत लाभदायक है।क्योंकि यह तेल काफी स्वस्थ होता है जो बच्चे के स्किन के लिए अच्छा माना गया है।
अगर इस तेल को आप अपनी त्वचा पर लगाएंगे तो जाहिर सी बात है कि आपकी त्वचा चमकदार तो होगी ही और इसके अलावा यह आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाता है।
इसमें एंटीऑक्सीडेंट का गुण पाया जाता है जो कि खराब त्वचा को ठीक करने में काफी सहायक होता है।अगर आपको काले दाग- धब्बे हैं या फिर झांइयां हैं तो वहां पर आपको जैतून के तेल का इस्तेमाल करना चाहिए कम से कम इसका सेवन आप पूरे दिन में एक बार जरूर करें।
अरंडी का तेल दूर करता है झांइयां jhaiyon ko dur karne ka ilaj hai arandi ka tel
अरंडी का तेल झांइयों को दूर करने में काफी सहायक होता है इस तेल से आपके चेहरे के काले निशान दाग- धब्बे झांइयां दूर होने लगते हैं।
यह तेल जो है हमारे त्वचा को पोषण देता है। इसके साथ ही इससे हमारी त्वचा ठीक होने लगती है।
इस तरह से यह कुछ आसान घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से आप चेहरे की झांइयों से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं ।
किस विटामिन की कमी से चेहरे पर दाग- धब्बे होते हैं kis vitamin ki Kami se chehre per daag dhabbe hote Hain
जहां तक प्रश्न है किस विटामिन की कमी से चेहरे पर दाग- धब्बे होते हैं तो यहां पर हम आपको बता दें कि कोई भी दाग- धब्बा अगर आपके चेहरे पर पड़ता है तो उसकी वजह स्वयं आप होते हैं।
आपके अंदर का रक्त संचार होता है जो कि दाग- धब्बों का कारण बनता है। सामान्यतः चेहरे पर जो दाग धब्बे होते हैं वह विटामिन b12 की कमी के कारण होते हैं।
और ज्यादातर कभी-कभी या देखने को मिलता है कि जो लोग धूप के संपर्क में ज्यादा रहते हैं उनके चेहरे पर दाग धब्बे ज्यादा पड़ते हैं।
उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि चेहरे पर झाइयां किस विटामिन की कमी से होती है।
चेहरे के दाग-धब्बे और झाइयों को दूर करने के लिए क्या करना चाहिए chehre ke daag dhabbe aur jhaiyon Ko aane ka gharelu upay Kya Karen
चेहरे के दाग- धब्बे और झाइयों को दूर करने के लिए कच्चा आलू का इस्तेमाल करें ।
इस को दो भागों में काटकर के उसे चेहरे पर लगाएं। एलोवेरा अपने चेहरे पर लगाइए। खीरे का रस, संतरे का छिलका, नींबू का रस आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, इससे झाइयां आसानी से दूर होने लगती है।
झाइयां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए chehre Ki ki jhaiyon ko hatane ke liye kya khana chahie
चेहरे की झाइयां हटाने के लिए क्या खाना चाहिए तो यहां पर आप यह जान लें कि चेहरे की झाइयों को अगर आप हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने खानपान में पोषक तत्वों को लेना होगा।
चेहरे की झाइयों को हटाने के लिए अपने आहार में आंवला विटामिन सी युक्त आहार का ज्यादा इस्तेमाल करें।
आंवला में चुकी विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो कि चेहरे की झाइयों को दूर करने में सहायक होते हैं और चेहरे की चमक को भी बढ़ाते हैं।
इसलिए आंवले के जूस को शहद में मिलाकर आपको पीना चाहिए, झाइयों को मिटाने के लिए यह काफी लाभकारी होता है।
इसके अलावा आंवले से बने जितने भी खाद्य पदार्थ हैं अचार है, मुरब्बा है इन सब चीजों का सेवन कर सकते हैं यह चेहरे की झाइयों को मिटाने में काफी सहायक होता है।
आलू से झाइयां कैसे मिटाएं Aalu se jhaiya kaise mitayen
आलू से झाइयों को मिटाने के लिए आपको आलू को दो भागों में काट लेना है और उसके बाद उसका जूस निकालिए
और उसमें एक चम्मच चुकंदर का पाउडर और आधा चम्मच बादाम का तेल मिला दीजिए।
इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाइए, आधे घंटे बाद आप इसे धो लें इससे आपकी झाइयां धीरे-धीरे कम होने लगती है।
इसके साथ ही अगर आपके पास चुकंदर का रस और बादाम का तेल नहीं है तो आप आलू को दो भागों में काट लें और उस कटे हुए भाग पर छोटे-छोटे होल कर दें।
होल करने के बाद इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 5 से 10 मिनट तक लगा रहने दें उसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें।
यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक करें ऐसा करने से आपके चेहरे की झाइयां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।
चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बे कैसे दूर करें chehre Ki jhaiyon aur daag dhabbe ko kaise hatay
चेहरे की झाइयों और दाग धब्बों को दूर करने के लिए एलोवेरा ले लीजिए और उसके पेस्ट को निकाल दीजिए।
उसमें आधा चम्मच चंदन का पाउडर मिला दीजिए और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी मिला दीजिए
अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाइए अच्छी तरह से स्क्रब करिए 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को धो दें।
यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक करते रहें, ऐसा करने से कुछ दिनों के बाद आपके चेहरे के काले दाग धब्बे या झाइयां आसानी से दूर हो जाते हैं।
आपके चेहरे पर अगर काले दाग हो तो कैसे दूर होंगे aapke chehre par agar Kale daag hai to kaise dur honge
आपके चेहरे पर अगर काले दाग पड़ गए हैं तो उसके लिए आपको घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
आप अदरक के टुकड़े का रस निकाल लीजिए और उसमें एलोवेरा के पत्तों से उसका पेस्ट निकाल लीजिए अगर रेडीमेड एलोवेरा जेल है उसका पेस्ट है तो वह भी इस्तेमाल कर सकते हैं
अदरक के रस में कुछ बूंदे एलोवेरा जेल के मिला दीजिए और उस पेस्ट को काले दाग धब्बों पर लगा करके छोड़ दीजिए
इसके बाद गुनगुने पानी से आपको धोना है कुछ दिनों तक अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके चेहरे के काले दाग- धब्बे गायब हो जाएंगे।
चेहरे की झाइयों से संबंधित सवाल
क्या खाने से झाइयां दूर होती है
नींबू पानी से झाइयां दूर होती है
चेहरे पर क्या लगाएं की झाइयां दूर हो जाए
चेहरे पर नींबू और दही का इस्तेमाल कर सकते हैं दो चम्मच दही लेकर एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं इन दोनों को मिक्स करके लगाएं 15 मिनट बाद धो लें।
नाक पर काला दाग झांई क्यों होता है
नाक सूरज की रोशनी की चपेट में ज्यादा आता है इसलिए नाक पर काला दाग ज्यादा होता है
एलोवेरा से झाइयां कैसे दूर होगी
एलोवेरा का रस निकालकर झांइयों वाले हिस्से पर लगे 15 से 20 मिनट बाद धो दें।
Final word
इस प्रकार आज के ब्लॉग के माध्यम से हमने जाना कि हम अपने चेहरे के झाइयों को कैसे हटा सकते हैं, चेहरे पर काले दाग धब्बे हो जाए तो हमें क्या खाना चाहिए।चेहरे के काले दाग धब्बों को दूर करने के क्या उपाय हैं उम्मीद है कि आज का ब्लॉग आपके लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के स्वास्थ्य वर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Disclaimer
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें धन्यवाद।
टॉप 17 उपायों से हटेंगे चेहरे की झाइयां और दाग- धब्बे
Tags
Chehre Ki jhaiya, chehre ke Kale daag dhabbe,
यह भी पढ़ें