नीम औषधीय गुणों से युक्त एक जड़ी बूटी है जिससे लगभग पिछले 5000 वर्षों से कई रोगों के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है। आज हम टाप 24 नीम के औषधीय फायदों को जानेंगे।
नीम के बारे में आयुर्वेद में भी कहा गया है कि नीम औषधीय गुणों से युक्त एक पेड़ है जिसका हर भाग काफी लाभप्रद होता है।
यह सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है लेकिन नीम कि जहां तक हम बात करते हैं तो वहां पर हम एक बात आपको जरूर बता दें कि यह आपके सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस पोस्ट में नीम के औषधीय गुणों की बात करेंगे वहीं पर नीम से क्या नुकसान होते हैं उसकी भी चर्चा की जाएगी।
चाहे नीम की पत्तियों को ले लें या फिर इसके बीज जो होते हैं उसकी बात कर लें नीम का जड़ और छाल सभी औषधीय गुणों से युक्त है।
इसके साथ ही साथ नीम के बारे में हम आपको बता दें कि नीम सेहत और सौंदर्य दोनों के लिए काफी फायदेमंद माना गया है।
नीम के पत्तों की जहां तक बात करें हम तो उसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं इसी वजह से नीम के पत्ते जहां पर संक्रमण होता है वहां लगाने पर जलन होता है।
त्वचा की समस्या है तो वहां पर नीम काफी लाभ पहुंचाता है इसके साथ ही अन्य कोई संक्रमण की समस्या है त्वचा पर तो वहां भी नीम काफी फायदेमंद है।
त्वचा संबंधी किसी तरह की समस्या है तो वहां पर नीम के पत्तों का अगर इस्तेमाल किया जाता है तो वह जादू की तरह काम करते हैं।
नीम के सेवन से किसी भी तरह का संक्रमण दूर किया जा सकता है। नीम के बारे में यहां तक कहा गया है कि यह बैक्टीरिया को नष्ट करता है।
इसके साथ जो आपकी जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है वह भी सक्रिय active रहती है और साथ ही साथ इसमें हम आपको बता दें कि इसमें एंटी-एजिंग के गुण भी पाए जाते हैं।
जिससे नीम में जो विटामिन है और फैटी एसिड है उससे झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम किया जा सकता है तो नीम के जो टॉप most फायदा है उसमें एक फायदा यह भी है कि नीम एंटी-एजिंग होता है।
सबसे पहले हम नीम के बारे में जानेंगे, उसके बाद उसके फायदे क्या है, उपयोग क्या है और उसके गुण क्या है
नीम के बारे में जानकारी | Neem ka parichay
नीम के बारे में यही जानकारी है कि नीम हम सभी के आसपास दिखाई देता है लगभग यह कई घरों में भी लगा हुआ है जिससे नीम हमें आसानी से मिल जाता है।
नीम का पेड़ हमें आसानी से हर जगह जैसे अफ्रीका में भी नीम का महत्व है अफ्रीका में तो यहां तक कहा गया है कि जो बीमारियां होती है वह नीम के सेवन से आसानी से ठीक की जा सकती हैं।
Neem ke ausadhiy upyog
नीम के गुण और उसके उपयोग
वैसे भी औषधियों गुणों से युक्त नीम को कहा गया है क्योंकि यह बीमारियों को दूर भगाने में काफी सहायक है।
सबसे बड़ी बात यह है नीम को ले कर यह कि अगर इसको फ्रिज में रख दिया जाए तो यह काफी लंबे समय तक ताजा दिखाई देते हैं।
नीम के सभी भाग हमारे सेहत के लिए फायदेमंद होती है इसका वानस्पतिक नाम इडिका है।
ऐसा बहुत कम लोग जानते होंगे क्योंकि यह कई बाहरी दूसरे देशों में भी पाया जाता है जैसे पाकिस्तान और बांग्लादेश।
नेपाल है मालदीव है जो भारत से सटे हुए देश है उन देशों में आसानी से नीम के पेड़ दिख जाते हैं।
नीम के औषधीय उपयोग
आइए अब हम नीम के फायदे की बात कर लेते है
जहां तक नीम के फायदे का बात है नीम काफी फायदेमंद है नीम के बारे में ऐसा कहा जाता है कि नीम का अच्छा विकल्प हो सकता है।
1 नीम का उपयोग गर्भनिरोधक के रूप में भी किया जाता है
एक शोध में पाया गया है कि चूहों पर नीम के तेल का प्रयोग करने से काफी समय तक चूहे गर्भधारण करने में अक्षम थे। उसी अध्ययन के अनुसार जब नीम के तेल का प्रयोग यौन संबंध बनाने से पहले लागू किया जाता है तो यह औरतों में गर्भावस्था गर्भधारण की समस्या को दूर कर सकता है।
नीम के पत्तों का असर इतना ज्यादा होता है कि नीम के पत्तों का अगर उपयोग करते हैं तो उनकी प्रजनन क्षमता कम हो सकती है। लेकिन इसके साथ एक और बात कही गई है कि इसका इस्तेमाल सही समय पर किया जाता है तब यह काफी असरदार होता है।
नीम के तेल के बारे में एक बात कही जाती है कि नीम पुरुषों या महिलाओं दोनों में से किसी को भी नुकसान तो नहीं पहुंचाता है और बिना नुकसान पहुंचाए गर्भधारण की समस्या को दूर करता है।
कुल मिलाकर के हम कह सकते हैं कि गर्भधारण की समस्या को काफी हद तक कम कर सकता है और गर्भधारण के रोग के लिए इसको एक अच्छे विकल्प के रूप में देखा जाता है।
सबसे बड़ी बात यहां पर यह है कि यह प्राकृतिक है और आसानी से उपलब्ध हो जाता है।
और पढ़ें-…
नीम के औषधीय उपयोग
2 नीम का फायदा त्वचा के लिए
नीम त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है इसके बहुत सारे लाभ हमको देखने को मिलते हैं। नीम त्वचा को स्वस्थ बनाने के साथ-साथ जीवाणु रहित रखता है।
क्योंकि नीम में जीवाणु रोधी और रोगाणु रोधक गुण पाए जाते हैं। यही वजह है की नीम से कुछ रोगों को रोकने में मदद मिलती है।
जैसे मुहांसे, चकत्ते, सोरायसिस और एग्जिमा जैसी त्वचा संबंधी जो भी बीमारियां होती हैं उनमें नीम काफी लाभप्रद होता है।
इसके साथ ही हम आपको यह बता दे कि नीम हमारी त्वचा के लिए तो फायदेमंद है ही इसके साथ ही साथ यह घावों को भी भरता है।
अगर किसी भी तरह की कोई भी संक्रमण होता है तो उसको भी रोकने में नीम काफी मददगार साबित होता है।
क्योंकि इसमें उच्च स्तर के एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जिससे हमारी त्वचा की रक्षा होती है।
दूसरी तरफ नीम का एक फायदा यह भी होता है कि जो उम्र बढ़ने के लक्षण होते हैं उन लक्षणों में भी यह काफी फायदेमंद साबित होता है।
त्वचा में किसी भी तरह का कोई भी समस्या अगर है तो उसके लिए करना क्या होगा आपको नीम के हरे कुछ ताजे पत्ते लें और उसको पेस्ट बना लें।
आप उसके बाद जहां पर त्वचा पर परेशानी है वहां पर इस पेस्ट को लगाएं इससे होगा कि आप को काफी राहत मिलेगा।
साथ ही साथ हम आपको यह भी बता दें कि ऐसा बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि त्वचा की चमक और त्वचा की रंगत को भी बनाए रखने में नीम काफी लाभप्रद होता है।
इसके लिए आपको करना यह होगा कि थोड़ा सा जैतून का तेल लें ले यानी कि अगर एक चम्मच जैतून का तेल लेते हैं तो उसमें दो चम्मच नारियल का तेल ले लें और दो चम्मच नीम का तेल ले लें और उनको मिला करके आप तेल तैयार करें।
उस तेल को अगर अपनी त्वचा पर मालिश करते हैं तो उससे क्या होगा कि जो कोशिकाएं मृत हैं वह फिर से जीवित होने लगती है।
इसका काफी अच्छा फायदा आपको देखने को मिलेगा और बढ़ती उम्र के जो लक्षण होते हैं वह भी कम होने लगते हैं।
और पढ़ें-
बवासीर का घरेलू इलाज( कारण,नुस्खे, उपचार) |Bawaseer ka(karan, nuskhe,ilaj) gharelu upchar
3 जुंए और लीख के घरेलू उपचार के रूप में नीम है काफी लाभप्रद
नीम के बारे में ऐसा कहा जाता है कि नीम जीवाणु रोधी होता है और जीवाणु रोधी जो उसका खुद का प्राकृतिक गुण है उसके उस गुण के कारण नीम सिर के जुएं को भी समाप्त कर सकता है।
इसके अलावा हम आपको बता दें कि सिर में जो खुजली होती है वहां पर भी नीम काफी फायदेमंद है।
अगर किसी तरह का जलन होता है तो वहां पर भी नीम अगर आप लगाते हैं तो उससे आपको काफी फायदा मिलने वाला है।
सिर में जुओं के होने से अगर आप परेशान हैं तो इसके लिए परेशान होने की आपको जरूरत नहीं है।
आपको इसके लिए करना क्या होगा आजकल मार्केट में आपको आसानी से हर्बल नीम आधारित शैंपू मिल जाएंगे और उसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
दो से तीन बार शैंपू से आप सिर को फायदा यह होगा कि आपके सिर के जो भी जुंए हैं वह नष्ट हो जाएंगे।
आपको अगर आपको हर्बल नीम शैंपू नहीं मिल रहा है तो इसका दूसरा उपाय यहां पर हम आपको बता देते हैं कि अपने बालों में नीम की पत्तियों का पेस्ट आप लगा सकते हैं।
जब थोड़ी देर के बाद यह पेस्ट जब सूख जाता है तो इसे आप धूल लें, यह एक अच्छा उपचार है जो जुंए को नष्ट करने में काफी सहायक होता है।
अगर जुएं और लीख से आप परेशान है तो घरेलू उपचार के रूप में नीम का घरेलू उपचार आप कर सकते हैं।
4 खून साफ करने के घरेलू उपचार के रूप में नीम के पत्ते खाएं
नीम के पत्ते खाने के फायदे रक्त को शुद्ध करने में भी आता है इसके लिए नीम काफी फायदेमंद है इसके लिए जो शरीर के हानिकारक विषाक्त पदार्थ हैं उनको छुटकारा पाने में नीम काफी मदद करता है।
इसके साथ ही शरीर के सभी भागों में आवश्यक जो भी पोषक तत्व और ऑक्सीजन है उसको दूसरे भागों में ले जाने में नीम सहायता करता है।
नीम के फायदों से बहुत लोग अनजान है तो नीम के फायदे बहुत ही ज्यादा है नीम कई जगह काफी लाभप्रद है।
इससे संचार प्रणाली काफी अच्छी हो जाती है उसके साथ ही साथ पाचन तंत्र भी स्वस्थ रहता है।
श्वसन प्रणाली भी सही होती है और जो पेशाब आदि कि दिक्कत होती है उसमें भी नीम काफी मदद करता है।
इसके लिए आप दो या तीन कोमल नीम के पत्तों को शहद के साथ खाली पेट खा सकते हैं और धीरे-धीरे बहुत जल्द आप अपने शरीर में त्वचा में परिवर्तन महसूस करने लग जाएंगे।
और पढ़ें –
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के आसान घरेलू उपाय| शरीर में खून की कमी के लक्षण और उपचार
5 पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम है लाभप्रद
पेट में अगर कीड़े हो गए हैं तो आपको परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको करना क्या होगा नीम के पत्तों का इस्तेमाल करना होगा।
नीम के जो मुलायम पत्ते हैं उसे दिन में दो बार 1 से 2 सप्ताह के लिए आप इस्तेमाल कर सकते हैं।
उससे पेट के जो कीड़े हैं वह धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे। हो सके तो आप नीम के पत्तों की चाय भी पी सकते हैं।
इसका भी काफी फायदा देखने को मिलता है क्योंकि नीम में विरोधी परजीवी गुण पाए जाते हैं
इसी गुण के कारण कोई भी विषाक्त पदार्थ आसानी से हट जाता है और जो भी परजीवी है वह भी आसानी से दूर भाग जाते हैं।
यानी कि अगर आप नीम का सेवन करते हैं तो इसके काफी लाभ है। नीम के फायदे पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए तो है ही इसके साथ ही और भी लाभ है जिनको हम अब आगे जानेंगे
और पढ़ें–
6 कैंसर की समस्या है तो नीम का करें इस्तेमाल
Neem ke patte se cancer mein ilaaj
किसी को कैंसर की समस्या है तो नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं नीम कैंसर के रोगियों के लिए लाभप्रद माना गया है।
एक शोध के अनुसार नीम के बीज, पत्ते, फूल और सभी कैंसर के लिए फायदेमंद है।
चाहे किसी भी प्रकार का कैंसर हो, गले का कैंसर हो, प्रोस्टेट का कैंसर हो या फिर कोई अन्य तरह का आपको कहीं शरीर में कैंसर है तो वहां पर नीम काफी असरदार होता है।
क्योंकि नीम इम्यून सिस्टम को बढ़ाता है और जहां भी शरीर में सूजन है उसको कम करता है। यूइसके अलावा जो हार्मोनल गतिविधि होता है उसको भी रोकता है।
कोशिका का जो विभाजन होता है उसमें भी फायदा देता है और कैंसर के इलाज में काफी मददगार साबित होता है।
कैंसर के खतरे को कम करने के लिए नीम या किसी अन्य जड़ी बूटी का प्रयोग करते हैं तो उसके लिए हम राय देंगे कि आप डॉक्टर से एक बार जरूर सलाह करें।
और पढ़ें-
7 शुगर के इलाज में नीम कैसे है फायदेमंद
किसी को शुगर की समस्या है तो नीम वहां पर काफी मदद करता है। इसके साथ ही शुरुआत में ही अगर शुगर की रोकथाम कर ली जाए तो वहां पर नीम काफी कारगर साबित होता है।
इसके लिए आपको करना क्या होगा कि 4 से 5 मुलायम नीम की जो पत्तियां हैं उनको आप खाली पेट चबा सकते हैं इसका लाभ आपको देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही नीम के बारे में आपको हम बता दें कि इसकी पत्तियों का रस कई यौगिकों से युक्त होता है।
यही वजह है कि यह मधुमेह के जो पेशेंट होते हैं उनके इंसुलिन की आवश्यकताओं को आसानी से कम कर सकता है। बिना रक्त में शर्करा की मात्रा को प्रभावित किए हुए यह लाभ पहुंचाता है, इसी कारण नीम मधुमेह में काफी लाभप्रद माना गया है।
8 गठिया के मरीजों के लिए नीम के लाभ
नीम गठिया के मरीजों के लिए या फिर आर्थराइटिस के मरीजों के लिए काफी लाभप्रद है।
इसमें सूजन को कम करने और दर्द को दबाने का गुण पाया जाता है।
जिससे यह जोड़ों के दर्द और सूजन को आसानी से कम करता है। इसके लिए आपको करना यह होगा कि नीम के तेल लेना होगा।
नीम के तेल की मालिश आपक नियमित रूप से मांस पेशियों के दर्द और जोड़ों के दर्द में इस्तेमाल करना होगा।
नीम के तेल की मालिश से पीठ के निचले हिस्से में अगर दर्द होता है तो लगाने से काफी राहत देता है।
इसके अलावा एक शोध में यह भी बताया गया है की एक मुट्ठी नीम की पत्तियों को एक कप पानी में उबाल लें।
इसे छानकर ठंडा करें उसके बाद दिन में दो बार 1 महीने तक अगर आप इसका लगातार सेवन करते हैं तो गठिया के दर्द और सूजन को यह आसानी से कम करता है।
और पढ़ें-
9 नीम के फायदे संक्रमण के लिए
नीम में एंटीफंगल घटक होता है इससे त्वचा के संक्रमण को दूर भगाया जा सकता है। आजकल आसानी से बाजारों में नीम के पाउडर, नीम का तेल, नीम का पेस्ट मिल जाता है।
इसको आप किसी भी तरह के संक्रमण पर लगा सकते हैं और यह आसानी से त्वचा में हुए संक्रमण को ठीक कर सकता है।
10 दांतो के लिए नीम है लाभप्रद
नीम मसूड़ों की बीमारियों को दूर रखने में काफी मदद करता है इसके साथ ही साथ इसमें रोगाणु रोधक गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को मारने में मदद करता है। नीम लंबे समय तक ताजा सांस प्रदान करता है।
अगर दांतो को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो इसके लिए नीम अच्छा विकल्प हो सकता है आप नीम का दातुन इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा आजकल नीम के पेस्ट भी आ चुके हैं। इसके साथ ही साथ अगर आप चाहें तो नीम के पत्तों को आप दांतों के नीचे चबा सकते हैं उससे भी फायदा आपकी दांतो को मिलेगा।
उसके बाद आप कुल्ला कर लें जिससे जो भी जब आप के दांतों में कैविटी होंगे वह बाहर निकल आएंगे। इस तरह से नीम दांतों के लिए काफी फायदेमंद है।
11 मलेरिया के लिए नीम है फायदेमंद
नीम की पत्तियां मलेरिया के लिए काफी लाभप्रद है इन के पत्तों का इस्तेमाल मलेरिया के रोकथाम के लिए किया जा सकता है।
नीम के पत्तों की चाय भी आप मलेरिया के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं उसकी रोकथाम के उपचार में भी या काफी सहायक होता है।
नीम का प्रयोग आप चाहे जैसे भी करें मलेरिया काफी हद तक इससे कंट्रोल होता है।
यहां पर हम आपको बता दें नाइजीरियाई अध्ययन के अनुसार नीम के पत्तों में एंटीमाईमरियल गुण होता है इसी वजह से नीम मलेरिया को दूर भगाने में लाभ पहुंचाता है।
12 नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है
नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जिसकी वजह से कहीं भी अगर शरीर में बैक्टीरिया है तो उसके लिए नीम का इस्तेमाल हम करते हैं तो बैक्टीरिया से लड़ने में नीम काफी सहायक होता है।
13 अस्थमा की बीमारी में नीम के फायदे
अस्थमा की बीमारी में भी नीम काफी फायदेमंद पाया गया है। अगर नीम के तेल का हम इस्तेमाल करते हैं नियमित रूप से तो अस्थमा जैसी बीमारी पर रोकथाम लग सकती है।neem ke faydey
14 पाचन तंत्र ठीक रखने में नीम है सहायक
पाचन तंत्र की समस्या है तो वहां पर नीम के पत्तों का आप नियमित रूप से सेवन करते हैं तो आपकी जो पाचन तंत्र की समस्या है वह भी ठीक हो जाती है।
रक्त संचार को बढ़ाने के लिए भी नीम के पत्तों का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए नीम के दो या तीन पत्तों को सुबह खाली पेट खाएं तो बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा। रक्त संचार आपका अच्छा हो जाता है इससे रक्त संचार बढ़ाने में भी मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें
15 आंखों में है जलन तो नीम का करें सेवन jalan hai to Neem ka karen इस्तेमाल
इसके लिए नीम के पत्तों को पानी में आप डाल सकते हैं और उबालने के बाद जब पानी ठंडा हो जाए तो उससे अपनी आंखों को धो लें।
इससे आपकी आंखों में जो जलन हो रही है या खुजली हो रही है उसको कम करने में काफी सहायक है।
और पढ़ें-⁷
Samalbaee( kala moti-ya,glukoma) ke pahchan,Karan, upchar Hindi me समलबाई( ग्लूकोमा) के घरेलू उपचार
16 घाव को ठीक करने में सहायक
नीम के बारे में ऐसा कहा गया है कि नीम किसी भी तरह के घाव को ठीक करने में काफी सहायक है।
इसके लिए आप कहीं भी घाव हो तो नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाकर उस पर लगा सकते हैं।
नीम के के पत्तों को पानी में उबालकर के उस पानी से घाव को धूल सकते हैं। इससे खुजली में भी लाभ मिलता है और घाव के लिए तो फायदा देता ही है।
लेकिन यहां पर हम आपको यह बताना चाहेंगे कि इसका उपयोग अगर आप करने जा रहे हैं तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
17 नीम स्कीन को खूबसूरत बनाता है
नीम के तेल को स्किन पर लगाने से स्किन की समस्या से निदान मिलता है नीम के तेल का उपयोग ड्राई स्किन को ग्लो करने में काफी फायदेमंद होता है।
इसके अलावा नीम की पत्तियों को भी पीस करके आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
क्योंकि नीम में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं नियमित रूप से लेप को लगाने से उम्र का असर पता नहीं चल पाता है। Neem ke फायदे
मुहांसों से मिलता है छुटकारा
नीम में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं जिसकी वजह से मुहांसों से छुटकारा आसानी से मिल जाता है।
अगर मुंहासे की समस्या है तो नीम के पत्तों का लेप लगाना चाहिए या फिर नीम का सेवन खाने के रूप में भी दो चार नीम के मुलायम जो पत्ते होते हैं उसको खा सकते हैं यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
18 चेहरे के काले दाग-धब्बों को दूर करता है नीम Neem ke जबरदस्त faydey
चेहरे पर अगर काले दाग धब्बे हैं तो उन्हें दूर करने के लिए नीम का फेस पैक लगा सकते हैं।
आप चाहे तो इसके लिए नीम युक्त l लगाएं या नीम के हरे पत्ते लें उसका पेस्ट बनाकर उसका भी लेप आप लगा सकते हैं।
इसके नियमित सेवन से आपको काफी फायदा देखने को मिलेगा।
क्योंकि नीम के तेल में विटामिन होता है अगर आप नीम के तेल का भी प्रयोग करते हैं तो वह आपको काफी फायदा मिलेगा।
इससे आपकी ड्राई स्किन की समस्या अगर है तो उसमें काफी निदान मिलता है क्योंकि नीम का तेल ड्राई स्किन को कम करने में सहायक होता है।
19 बालों के लिए नीम है फायदेमंद Neem helpful for Hair
बाल गिर रहे हो तो इसके लिए आप नीम के पत्तों का लेप अपने बालों पर लगा सकते हैं इससे आपके बालों का झरना और गिरना काफी हद तक कम हो सकता है।
20 वजन घटाने में सहायक वजन km krata hai Neem
अगर आप वजन को कम करना चाह रहे हैं तब नीम के पाउडर का सेवन आपको हर दिन सुबह-सुबह करना चाहिए।
इसके लिए आप चाहे तो नीम के पत्तों को भी आप चबा करके खा सकते हैं जिससे पाचन की जो प्रक्रिया है वह तेजी से बढ़ने लगती है और आपका वजन तेजी से कम होने लगता है।
20 इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक Immunity badhayen Neem
नीम का सेवन अगर आप करते हैं तो इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है।
इसके लिए आपको क्या होगा करना होगा कि सुबह के समय खाली पेट अगर आप नियमित रूप से दो-चार नीम की पत्तियों को खाते हैं जो आपके सेहत के लिए काफी लाभप्रद हो जाता है।
क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट का गुण पाया जाता है जिससे आपकी इम्युनिटी बढ़ती है।
आइए अब हम जानते हैं कि नीम की तासीर क्या होती है
और पढ़ें-
21 नीम की तासीर
बहुत से लोगों का प्रश्न ऐसा आता है कि नीम के तासीर क्या होती है तो वहां पर हम आपको बता दें कि नीम की तासीर ठंडी होती है
इसलिए इसका गर्मियों के मौसम में उपयोग करना काफी लाभप्रद होता है।
ऐसा नहीं है कि सर्दियों के मौसम में आप नीम का इस्तेमाल नहीं कर सकते इस मौसम में भी आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं
यहां पर हम आपको कहना चाहेंगे कि चुकी नीम की तासीर ठंडी होती है इसलिए नीम का इस्तेमाल ज्यादा सर्दी होने पर कम ही करें।
इस प्रकार हमने जाना कि सुबह के समय अगर खाली पेट हम नीम के पत्तों को खाते हैं तो इसके कितने फायदे हैं ।
नीम औषधीय गुणों का खजाना है क्योंकि इसके सभी भाग चाहे पत्ते हों, फल हों, जड़ हो और छाल हों सभी फायदेमंद होते हैं।
22 नीम का उपयोग कैसे करें How to use Neem, Neem Ka upyog
जहां तक नीम के उपयोग का प्रश्न आता है तो उसके लिए हम आपको बता दें कि नीम के पत्तों को अच्छी तरीके से उबालने के बाद उस पानी को ठंडा होने दें और उस पानी से रोजाना आप अपने चेहरे को धो सकते हैं।
इससे आपकी जो कील- मुहांसे की समस्या है उसमें काफी फायदा पहुंचाता है।
आप चाहे तो इस पानी को एक बोतल में भर कर के भी रख सकते हैं
जिससे आपको रोज- रोज नीम के पत्तों को पानी के साथ उबालने की समस्या नहीं होगी।
23 आंखों के नीचे काले घेरे को दूर करने में सहायक
आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो इसके लिए आपको नीम के पत्तों का पाउडर बना लेना होगा और उसे पानी के साथ मिलाकर के 1 गाढ़ा आप पेस्ट बना सकते हैं।
ताजे नीम के पत्तों को पीसकर के भी आप उसका पेस्ट को अपने आंखों के नीचे काले घेरे पर लगा कर के 15 मिनट के बाद धो सकते हैं।
इससे आंखों के नीचे काले घेरे धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे।
और पढ़ें-
24 चेहरे पर निखार लाने में मदद करता है नीम Neem benifts for skin glow
चेहरे पर निखार लाने के लिए भी आप नीम का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना यह होगा कि तुलसी नीम का पाउडर और चंदन पाउडर यह सब पेस्ट बना करके आप चेहरे पर लगा सकते हैं।
फिर आप अपने चेहरे को धो लें इससे चेहरे में निखार आने की संभावना ज्यादा रहती है।
सबसे महत्वपूर्ण बात यहां पर हम यह बताना चाहेंगे कि अगर आप नियमित रूप से नीम का सेवन करते हैं तो उससे अस्थमा सर्दी- जुकाम और बुखार जैसी परेशानियां आपको कभी नहीं होंगी ।अगर है तो आसानी से दूर हो जाएंगे।
नीम के क्या नुकसान होते हैं Neem ke kya Nukasan hote hai
अब तक तो आपने नीम के फायदे को जाना अब हम नुकसान के बारे में जानेंगे
नीम के नुकसान Neem ke ko Nuksan
नीम के नुकसान की बात है वहां पर हम आपको यह बता दें कि अगर सामान्य रूप से इसकी मात्रा ली जाती है तो नीम का कोई नुकसान नहीं होता हैं।
लेकिन कुछ समय ऐसे आते हैं जहां पर नीम का सेवन करने से पहले सोचना चाहिए जैसे अगर कोई गर्भवती स्त्री है तो उसे नीम का सेवन नहीं करना चाहिए।
दूसरी तरफ स्तनपान कराने वाली जो भी महिलाएं हैं या गर्भ धारण कर रही है तो उसे इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
क्योंकि यह उनके लिए सुरक्षित नहीं है छोटे बच्चों को के लिए भी यह लाभप्रद नहीं होता है इसके अलावा नीम का तेल कभी भी आंतरिक रूप से नहीं लिया जाना चाहिए।
अभी तक आपने जाना है कि नीम रक्त में शर्करा की मात्रा को कम करता है।
इसके सेवन से बढ़े हुए शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है तो वहीं पर आपको बता दें अगर आप उपवास कर रहे हैं तो नीम का सेवन नहीं करें।
अगर शुगर के पेशेंट हैं तो डॉक्टरी सलाह में ही आपको नीम क्या सेवन करना चाहिए क्योंकि यह रक्त में शर्करा की मात्रा को तेजी से कम करता है।
बालों को नीम से धोते समय इस बात का ध्यान रखें कि आंखों में जलन न हो अगर आंखों में जलन की समस्या होती है तो नीम का प्रयोग बंद कर दें।
नीम के प्रयोग को करते समय यह सारे बातें हैं जो आप ध्यान में रख कर के अगर नीम का उपयोग करते हैं तो आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में लाभ मिल सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
नीम से कौन सा रोग ठीक हो सकता है
नीम से त्वचा रोग आंतों में अल्सर दर्द और बुखार ठीक करने में फायदेमंद होता है।
नीम किसे नहीं लेना चाहिए
नीम ज्यादातर छोटे बच्चों को नहीं लेना चाहिए क्योंकि इसको लेने से उल्टी दस्त और कई समस्या बच्चों में हो सकती है
नीम कब नहीं खाना चाहिए
जो लोग लो ब्लड शुगर की समस्या से ग्रसित है उन्हें नीम की पत्तियां नहीं खानी चाहिए वर्ना उनकी परेशानी बढ़ सकती है
क्या हम नीम के पत्ते रोज खा सकते हैं
रोजाना खाली पेट चार-पांच नीम की पत्तियों का सेवन करना सुरक्षित है लेकिन बीच-बीच में गैप लेना चाहिए क्योंकि लंबे समय तक अगर आप ऐसा करते हैं तो किडनी और लीवर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
नीम के पत्ते किसके लिए अच्छे होते हैं
नीम त्वचा रोग में बहुत ही फायदेमंद है फोड़ा अल्सर और एक्जिमा रोग है तो उसमें नीम बहुत फायदेमंद है नीम के पत्तों को खाना चाहिए तो त्वचा रोग बहुत जल्दी ठीक हो जाते हैं।
नीम की तासीर कैसी होती है
नीम की तासीर ठंडी होती है
क्या खाली पेट नीम खा सकते हैं
नीम के पत्ते खा सकते हैं खाली पेट नीम के पत्ते का सेवन करने से पाचन तन्त्र को फायदा पहुंचता है।
Disclaimer
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें धन्यवाद।
टॉप 24 नीम के औषधीय फायदे,लाभ, उपयोग, गुण और नुकसान | Top benifts and side effects of Neem in Hindi
और जाने :-