पीपल के top 25 चमत्कारी फायदे Top 25 benifts of Peepal in Hindi

 

पीपल का पेड़ औषधीय गुणों से युक्त होने के कारण केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। यह कई बीमारियों के उपचार में काफी सहायक होता है।
आज का ब्लॉग पोस्ट पीपल के उपचार पर आधारित है। आज हम जानेंगे कि पीपल किन बीमारियों के घरेलू उपचार में काम आता है, वह कौन सी बीमारियां हैं जिनके इलाज में पीपल काफी सहायक होता है।
सबसे पहले हम यह जान लें कि पीपल आखिर है क्या
पीपल क्या है Peepal kya hai in Hindi 
Peepal ke ped se  fayde in Hindi 
पीपल का पेड़ सामान्य तौर पर हर जगह देखने को मिलता है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसने पीपल को अभी तक नहीं देखा होगा।
 क्योंकि पीपल का पेड़ हर जगह सड़कों पर, मंदिरों में, बाग- बगीचों में आसानी से देखने को मिल जाता है।
इसके अलावा जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पीपल के पेड़ की पूजा भी होती है।
 ज्यादातर लोग शायद यह नहीं जानते हैं कि पीपल का पेड़ पूजा के अलावा स्वास्थ्य लाभ में भी काफी राहत देता है।
यहां पर हम आपको बता दें कि इसके औषधीय लाभ बहुत हैं।
top benifts of Peepal in Hindi

 

पीपल के पेड़ का न केवल एक धार्मिक महत्त्व है, बल्कि या कई रोगों के उपचार में काफी सहायक होता है।

 इसके साथ ही स्वास्थ्य के लिए अति उपयोगी माना जाता है। वैसे तो पीपल का पेड़ ऑक्सीजन का चेंबर माना जाता है। वजह यह है कि इस पेड़ में पत्ते बहुत अधिक होते हैं।

 

    इस पेड़ के पत्ते, छाल और फल कई बीमारियों के इलाज में राहत देते हैं और इस पेड़ में पत्ते बहुत अधिक होते हैं।
आइए अब जानते हैं कि पीपल के औषधीय गुण क्या है
 
औषधीय गुणों का खान है पीपल Hindi mein Peepal ke fayde पीपल के औषधीय गुण
 
 
पीपल जैसा कि हम जानते हैं इसका धार्मिक गुणों के साथ औषधीय गुण भी है। पीपल का पत्ता और छाल औषधीय गुणों से युक्त होता है। इसका पत्ता और छाल ठंडा होता है।
यह ऑक्सीजन छोड़ता है और कार्बन डाइऑक्साइड लेता है। पीपल की छाया स्वास्थ्यवर्धक होती है। इसके अलावा यह कई बीमारियों में काफी सहायक होता है।
इसके औषधीय गुण तो बहुत हैं जो निम्न है
 
1 यह हृदय की बीमारी में सहायक है।
2 यह कृमि रोगों का नाशक है।
3 यह पेशाब में जलन की समस्या को दूर करता है।
 
4 जी मिचलाना और उल्टी की समस्या में पीपल का सेवन सहायक है।
5 पीपल की छाल का लेप किसी भी प्रकार की सूजन को मिटाने में सहायक होता है।
 
6 यह पेशाब में जलन की समस्या को दूर करता है।
7 मासिक धर्म को यह नियमित रखता है
8 इसके सेवन से खांसी जुकाम दूर होता है।
 
10 बुखार, बवासीर, पेट खराब होने पर वात
 कफ नाशक आदि रोगों में लाभकारी है।
 
11 पीपल टीबी रोगों को दूर करने में सहायक है।
 
12 यह त्वचा की समस्या को काफी आसानी से दूर करता है।
इसके अलावा भी इसके बहुत सारे औषधीय गुण हैं, जिनको हम आगे जानेंगे कि किन- किन बीमारियों में यह सहायक है।
उससे पहले हम जानते हैं कि पीपल का कौन सा भाग उपयोगी होता है।
पीपल का कौन सा भाग उपयोगी होता है जानें Peepal ka kon sa bhag upyogi hota hai jane in Hindi, Peepal ki chhal ke fayde

 

जैसा कि अब तक हम जान चुके हैं कि पीपल औषधीय गुणों का खान है और इसका हर भाग चाहे जड़ हो, तना हो, छाल हो, पत्ता हो सभी फायदेमंद है।
 पीपल का हर भाग किसी न किसी रोग के उपचार में सहायक होता है। इसलिए इसका हर भाग बहुत ही उपयोगी है।
 आइए जानते हैं पीपल के उन औषधीय भागों को जिनका प्रयोग हम घरेलू उपचार में करते हैं और जो हमारे बीमारियों को दूर भगाकर हमें आराम पहुंचाते हैं।
1  तना
 
2 पत्ते जो ( कली रूप में छोटे कोमल पत्ते होते हैं)
 
3 जड़
 
4 दूध

 

आइए अब जानते हैं कि आखिर पीपल के उपचार क्या है
पीपल के पेड़ से होता है कई घरेलू उपचार इन बीमारियों के उपचार में राहत देंगे पीपल के पत्ते और फल 
Best benifts of Peepal in Hindi
 
पीपल औषधीय गुणों से युक्त है। इसके पत्ते कई स्वास्थ्य लाभ देते हैं। इसके अलावा पीपल का पेड़ ऑक्सीजन का अच्छा स्रोत होता है।
यह कई बीमारियों को ठीक करने में सहायक होता है।
Peepal ke labh in Hindi
 पीपल के पत्ते के क्या लाभ हैं,
पीपल के पत्ते के फायदे peepal Ke patte ke fayde 
 
Peepal ke fayde
 आयुर्वेद के अनुसार पीपल के पेड़ का प्रत्येक हिस्सा चाहे पत्ता हो, छाल हो, बीज हो या फल हो सभी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं।
यही वजह है कि पीपल के पेड़ को औषधीय पेड़ भी कहा जाता है।
आइए अब जानते हैं कि किन बीमारियों के उपचार में राहत देंगे पीपल के पत्ते और फल
 
1 आंखों की बीमारी के उपचार में पीपल सहायक Aankho ki bimari ke upchar mein Peepal shahayak Hindi mein
 
 
पीपल का पेड़, छाल, पत्ते और फल सभी औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। अगर आंखों में किसी को दर्द है तो पीपल के पत्ते का दूध लगाने से यह ठीक हो जाता है।
 आयुर्वेद के अनुसार पीपल के पत्ते के सेवन से आंखों के रोग को ठीक किए है।
यह भी पढ़ें
  
2 दांतों के रोग में पीपल के पत्ते से लाभ 
Danto ke rog me Peepal shahayak Hindi mein
 
पीपल का उपचार दांतों के रोग में बहुत ही अधिक राहत देता है। अगर दांत हिलते हैं या दांतों में सड़न है या बदबू है। किसी भी तरह की समस्या है
 
तो इसके लिए पीपल की 10 ग्राम छाल, कत्था और 2 ग्राम काली मिर्च को बारीक पीसकर पाउडर बना लीजिए और इस पाउडर से नियमित रूप से मंजन कीजिए।
 
इसका सबसे बड़ा फायदा मसूढ़ो के रोग को दूर भगाता है और दांतों के रोगों को दूर रखता है।
इसके अलावा पीपल दांतो के आसपास मौजूद जीवाणुओं को मारने में भी मदद करता है।
यह भी पढ़ें-
👇👇👇
3 फटी एड़ियों के लिए लाभकारी Phati aediyo ke upchar me Peepal ke fayde Hindi mein
अगर किसी व्यक्ति की एड़ियां फट रही हो और वह जल्द ठीक भी नहीं हो रहा हो तो ऐसे में पैर की फटी एड़ियों पर पीपल के पत्ते से दूध निकालकर लगाना चाहिए।
तो कुछ ही दिनों में इसके अच्छे परिणाम दिखने लगेंगे और पैरों की फटी एड़ियां सामान्य हो जाएंगी।
4  पीपल के पत्ते के फायदे कब्ज दूर करने में सहायक  Kabj door krne mein shahayak Hindi mein
 
कब्ज की समस्या में पीपल काफी राहत देता है। इसकी पत्तियों को बराबर मात्रा में सौंफ और गुड़ के साथ मिक्स करें।
फिर जब आप सोने जाते हैं तो उस समय सोने से पहले दूध के साथ इसका सेवन करें। इससे आपका पेट साफ रहेगा और कब्ज की समस्या भी दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें-
👇👇👇
 
5 पीपल के पत्ते का रस पीने का फायदा बुखार को ठीक करने में सहायक Bukhar thik krne mein Peepal ke fayde  Hindi mein
 
अगर किसी को साधारण बुखार है तो ऐसे में पीपल के पत्ते के काढ़े का सेवन करना चाहिए।
यहां आपको बता दें कि पीपल के पत्तों का काढ़ा बना लें। उसके बाद केवल 10, 20 मिलीलीटर काढ़े का सेवन ही बुखार में करें।अगर आप इसका सेवन करते हैं तो इसका विशेष लाभ बुखार में मिलता है और काफी आराम मिलता है।
6 हकलाहट दूर करने में पीपल के फायदे Haklahat door krne mein Peepal ke upchar Hindi mein
 
 
हकलाहट एक ऐसी समस्या है जिससे दूसरे के सामने बात करने में की आत्मविश्वास की कमी महसूस होती है। ऐसे में हकलाहट को दूर करने में पीपल का सेवन काफी राहत प्रदान करता है।
इसके लिए पीपल के फल के चूर्ण में शहद मिलाकर मिश्रण बना लें, फिर उसका सुबह शाम सेवन करें इससे हकलाहट की समस्या शीघ्र दूर हो जाएगी।
।7 पीपल के पेड़ के फायदे खांसी जुकाम होने पर का ‌Peepal ka upchar Hindi mein
 
 
यदि किसी को खांसी की समस्या है और जुकाम भी साथ में है तो ऐसे में पीपल का सेवन काफी लाभकारी होगा। पीपल के 5 पत्तों को दूध में उबाल लें और चीनी स्वादानुसार डालें।
 फिर इसे सुबह और शाम सेवन करें तो इससे खांसी जुकाम में काफी आराम मिलता है।
8 पीपल के पेड़ के फायदे पेट खराब होने पर लाभकारी ‌‌Pet kharab hone par Peepal ke gharelu upay Hindi mein
 
अगर बार- बार दस्त आ रहा है या फिर दस्त में खून आ रहा है तो ऐसे में इसके पत्तों के नर्म डंठल को शक्कर के साथ चबाना चाहिए।
इसका सीधा असर यह होगा कि धीरे-धीरे इसका रस मुंह के अंदर जाएगा और इसका विशेष लाभ पेट खराब होने पर काफी आराम देगा।
 इसलिए अगर किसी को पेट खराब की समस्या है तो उसे इसका सेवन जरूर करना चाहिए।
9 पीपल के पेड़ के फल के फायदे दमा रोग में सहायक Dama rog mein shahayak Hindi mein
 
पीपल दमा रोग में काफी सहायक होता है। पीपल की छाल और पके हुए फल को मिलाकर चूर्ण बना लें।
 इस चूर्ण का सेवन तीन चार बार शहद के साथ नियमित रूप से करें।ऐसा करने से दमा के उपचार में काफी राहत मिलता है।
10 पीपल के पत्ते का रस पीने का फायदा पेशाब में जलन होने पर पीपल का उपचार Peepal in Hindi
 
 इसके लिए पीपल की छाल का काढ़ा बना लें। बनाए हुए काढ़े की आधी मात्रा को दिन में दो बार पीएं।
  इस काढ़े को पीने से पेशाब में जलन की समस्या के साथ पेशाब रोग में भी काफी आराम मिलता है।
11 गैस की समस्या में सहायक Gas ki samasya mein rahat Hindi mein
 
पेट में गैस होना आम बात है। ऐसे में अगर किसी को गैस की समस्या हो तो उसे पीपल के चूर्ण में काला नमक मिलाकर सेवन करना चाहिए।
इसके अलावा पीपल के 4 सूखे पत्ते का चूर्ण बना लें, इसमें बराबर मात्रा में काला नमक मिला लें।फिर इसका सेवन गर्म पानी के साथ करें। इससे पेट में गैस की समस्या दूर हो जाएगी।
12 पीपल के पत्ते का फायदा याददाश्त बढ़ाने में सहायक Yaddast bdhane mein Peepal ke gharelu upchar Hindi mein
 
अगर किसी को यादाश्त की कमी है तो लगभग 10 पीपल के पत्ते को पीसकर दूध में उबाल लें।
 इसमें एक चम्मच पिसी मिश्री मिलाकर इसका सेवन प्रत्येक दिन सुबह शाम करें। इसका सेवन इसका फायदा आपको यादाश्त बढ़ाने में अधिक मिलेगा। अगर यादाश्त की कमी है तो इसका सेवन नियमित रूप से करें।
13 घाव को ठीक करने में सहायक Ghaw ko theek krne mein पीपल की छाल के फायदे 
अगर शरीर में कहीं भी फोड़ा- फुंसी की समस्या है तो इसके लिए पीपल का उपचार सर्वोत्तम है।
इसके लिए पीपल की छाल के चूर्ण में घी को मिला लें। फिर उसे घाव वाले स्थान पर लगाएं। इसके अलावा पीपल की छाल के और भी फायदे हैं।
पीपल की छाल के चूर्ण के सेवन से एक तो रक्त स्राव बंद होगा और दूसरी तरफ घाव जल्दी भरने लगता है।
14 पीपल का फायदा डायबिटीज में लाभकारी Dayabitij mein labhkari Hindi mein
 
 
पीपल डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण औषधि है।अगर इसका सेवन नियमित रूप से करते हैं तो डायबिटीज के रोगी को बहुत लाभ मिलता है।
पीपल के पेड़ की छाल का 40 मिलीलीटर काढ़ा का सेवन नियमित रूप से डायबिटीज के पेशेंट को करना चाहिए। शीघ्र ही इसके सेवन से डायबिटीज दूर हो जाती है।
15 भूख नहीं लगने की समस्या Peepal ka upchar Hindi mein
 
 
 
कई लोगों को आपने देखा होगा कि वह यह शिकायत करते हैं कि उन्हें भूख नहीं लगती है
ऐसे में अगर पीपल के पके फलों का सेवन किया जाए तो कफ, पित्त, जलन, उल्टी, भूख की कमी इत्यादि की समस्या दूर हो जाती है।
16 झुर्रियों से बचाव में सहायक 
सर्वप्रथम आपको बता दें कि पीपल में एंटीऑक्सीडेंट   ज्यादा पाए जाते हैं इसी गुण के कारण यह झुर्रियों को दूर भगाने में पीपल काफी सहायक होता है।
इसके लिए इसके ताजी जड़ों के सिरों को काटकर पानी में भिगोकर मिक्स करें।
 फिर उसका पेस्ट चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा मिलता है। धीरे-धीरे हम देखते हैं कि चेहरे की झुर्रियां पीपल के पेस्ट को लगाने से खत्म हो जाते हैं।
17 नकसीर की समस्या होने पर Naksir ka upchar Hindi mein
 
अगर किसी को नकसीर की समस्या होती है या नाक से खून आने की समस्या है ऐसे में पीपल के ताजे पत्तों के रस को नाक में टपकाएं।
इसका सीधा असर नाक से खून आना बंद हो जाता है और नकसीर की समस्या में काफी राहत मिलती है।
18 पीपल का उपचार पीलिया रोग में piliya rog me shahayak Hindi me
 
 
पीलिया रोग में पीपल का सेवन काफी लाभकारी है।पीपल को दूर भगाने के लिए पीपल की पत्तियों के मिश्रण को बनाएं
 इससे जो रस तैयार होगा, उसे दिन में दो या तीन बार पी लें इससे पीलिया रोग दूर होता है।
19 हृदय को स्वस्थ रखने में सहायक 
 
 अगर दिल की धड़कन तेज हैं और दिल की कमजोरी हो तो ऐसे में पीपल का सेवन काफी आराम देता है।
इसके लिए पीपल की कुछ ताजी पत्तियां ले और उसे रात भर पानी से भरे बर्तन में डुबो दें।
फिर सुबह इस पानी को छानकर इसका सेवन दो या तीन बार करें। इसका सीधा लाभ हृदय को स्वस्थ रखने में मिलेगा।
20 विष का प्रभाव कम करने में पीपल के फायदे 
अगर कोई भी जहरीला जीव जंतु काट ले और ऐसे में समय पर कोई चिकित्सक मौजूद न हो तो पीपल के पत्ते थोड़ी- थोड़ी देर में पिलाने पर विष का असर कम होने लगता है। ‌‌
 
यहां आपको बता दें कि ऐसी स्थिति में चिकित्सीय परामर्श शीघ्र करना चाहिए।
 
 
21 सर्प के काटने पर पीपल का उपचार sarp ke katne pr peepal se rahat Hindi mein
 
अगर किसी को सांप ने काट लिया हो तो जब तक चिकित्सीय उपचार उपलब्ध न हो
तब तक पीपल के पत्तों का रस दो- दो चम्मच की मात्रा तीन- चार बार पिलाएं।मुंह में पत्तों को चबाने के लिए भी देना चाहिए।
ऐसा करने से विष का प्रभाव कम होता है लेकिन चिकित्सीय संपर्क करें। डॉक्टर के यहां लेकर मरीज को फौरन भागें। 
22 टीबी रोग में पीपल का उपचार Hindi mein Peepal ki jad ke fayde 
 
अगर किसी को टीबी रोग की समस्या है तो ऐसे में पीपल का उपचार बहुत ही राहत देता है।
टीबी के रोग में पीपल के जड़ का लड्डू बनाकर सेवन करें, शीघ्र लाभ मिलेगा।
23 चर्म रोग में सहायक Peepal upchar se rahat Hindi mein
 
  चाहे खुजली हो या किसी भी तरह का चर्म रोग है तो पीपल के कोमल पत्तों को खाना चाहिए। इससे चर्म रोग शीघ्र दूर होता है।
 चर्म रोग की समस्या होने पर पीपल के कोमल पत्तों को खाना चाहिए, इससे काफी राहत मिलता है।
24 पेशाब रुक- रुक कर आना Peepal ke jbardast faydey in Hindi
अगर किसी को पेशाब रुक- रुक कर आता है तो पीपल की छाल का काढ़ा पीना चाहिए।
इसके सेवन से पेशाब रुक- रुक कर आने की समस्या सही हो जाती है।
25 शारीरिक कमजोरी दूर करने में सहायक 
अगर कोई शारीरिक रूप से कमजोर हो, स्वस्थ नहीं महसूस करता हो तो ऐसे में पीपल के फल के चूर्ण को दिन में तीन बार दूध के साथ सेवन करना चाहिए।
आइए अब जानते है कि पीपल के जड़ के क्या फायदे हैं
 
पीपल के जड़ के फायदे Peepal ke jad ke phaydey Hindi mein
पीपल अपने आप में औषधीय गुणों से युक्त है इसका पत्ता, फल, छाल या फिर जड़ हो सभी काफी उपयोगी होता है।
 यहां आपको बता दें कि पीपल के जड़ के कई लाभ हैं।
जिनमें से एक त्वचा संबंधी भी है।
यह त्वचा की झुर्रियों को दूर करने के साथ-साथ त्वचा से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को भी दूर करता है।
इसके लिए पीपल की ताजी जड़ को भिगोकर इसका लेप करने से झुर्रियां कम होने लगती है।
 
 इसके साथ ही फोड़े, फुंसी, दाद, खाज होने पर पीपल की छाल को पीसकर लगाना चाहिए।
 
 इससे काफी आराम मिलता है और त्वचा संबंधी समस्या दूर हो जाती है।
पीपल के पत्ते को खाने के अन्य फायदे
 
 
अब तक आपने पीपल के पत्ते, पीपल के जड़ के फायदों के बारे में जाना है इसके साथ ही पीपल के छाल के क्या फायदे हैं उसके बारे में आपने अच्छी तरह जान लिया।
 अब आप पीपल के अन्य जो फायदे हैं उसको भी जान लेते हैं अगर पीपल की पत्तियों को दूध में उबालकर कर हम पीते हैं तो इसके पीने का जबरदस्त लाभ हमारे सेहत पर होता है।
 अगर हमें दमा रोग है तो वह आसानी से दूर हो जाता है। इसके अलावा पीपल के पत्तों का रस अगर पीते हैं तो गैस और कब्ज की समस्या है उसमें हम को काफी लाभ मिलता है।
 अगर मानसिक तनाव की समस्या लगातार बनी रहती है तो पीपल का एक पत्ता तोड़ करके उसको चबाना चाहिए।
 
 इससे मानसिक तनाव की समस्या में राहत मिलता है इस तरह से पीपल के पत्तों को खाने से बहुत सारे लाभ होते हैं। इनके औषधीय गुण को देखते हुए इनका इस्तेमाल हमें नियमित रूप से करना चाहिए।
 
इस प्रकार उम्मीद है कि यह लेख आपको पीपल का उपचार क्या है जानने में मददगार साबित होगा।
आज हमने जाना कि पीपल से होता है कई बीमारियों का उपचार, इन बीमारियों के उपचार में राहत देंगे पीपल के पत्ते और फल।
पीपल के पत्ते का नुकसान side effects of people tree in Hindi
पीपल के पत्ते का नुकसान यह हो सकता है कि पीपल के पत्ते का जब हम अधिक सेवन करते हैं तो इसका स्वाद कड़वा होता है जिससे उल्टी हो सकती है।
पीपल के पत्ते में कैल्शियम पाया जाता है और इसके अधिक सेवन से प्रोस्टेट कैंसर और हृदय रोग का खतरा बढ़ सकता है।
पीपल के पत्ते में फाइबर की अधिक मात्रा पाई जाती है और ज्यादा मात्रा में अगर इसका उपयोग करते हैं तो इससे पेट में गैस और मरोड़ की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
पीपल का त्वचा के लिए उपयोग
 पीपल का त्वचा के लिए उपयोग बहुत ही अच्छा माना जाता है पीपल त्वचा रोगों में भी काफी लाभकारी होता है
 
 
त्वचा में निखार लाने के लिए पीपल किस तरह से सहायक है
त्वचा में निखार लाने के लिए पीपल में गुलाब जल मिलाने इसके लिए पीपल के पत्तों का पेस्ट बना लें
 और उसमें गुलाब जल मिलाकर इस लेप को चेहरे पर लगाना है
सूख जाने के बाद उसको धो लीजिए सप्ताह में दो बार ऐसा करें तो जा पर जमी गंदगी बाहर आ जाएगी और इससे चेहरे का रंग निखर जाएगा
 चर्म रोगों में पीपल का उपयोग
चर्म रोग होने पर दाद खाज खुजली एलर्जी की समस्या अगर है तो पीपल का पत्ता खा सकते हैं या  काढ़ा नियमित रूप से पीते हैं तो शरीर की दाद खाज खुजली एलर्जी की समस्या सही होने लगती है।
फोड़े फुंसी की समस्या में पीपल है लाभकारी
जिनको फोड़ा फुंसी ज्यादा होता है उसके लिए पीपल के पत्ते को पीपल की छाल को पीसकर के फुंसियों पर लगाने बहुत फायदा होगा
 
 स्वस्थ हृदय के लिए पीपल का पत्ता का उपयोग
 यदि आप अपने हृदय को स्वस्थ रखना चाहते हैं इसके लिए पीपल के पत्तों को खाया करें बहुत ही अच्छा है
 पीपल के पत्तों का पानी पीने का भी आप आदत डाल सकते हैं रात को सोते समय पीपल के पत्तों को पानी में भिगोकर रख दीजिए
 और सुबह इस पानी को छानकर थोड़ा-थोड़ा पीने की आदत डालेंगे तो बहुत सी बीमारियों से आपको छुटकारा मिलेगा
 
बार-बार पेशाब आने की समस्या में पीपल है फायदेमंद
 जिन को बार बार पेशाब आता है उन्हें पीपल का सेवन करना चाहिए पीपल की छाल का काढ़ा बनाकर के आप पी सकते हैं।
कुछ ही दिनों में इस समस्या से छुटकारा मिलेगा बार-बार पेशाब आने की समस्या अगर है तो यह ठीक हो जाता है।
Faq
 
कौन सा पेड़ रात को ऑक्सीजन छोड़ता है
 
पीपल के फायदे आपने बहुत जाने यह हमारे लिए बहुत ही लाभप्रद है पीपल ही एक ऐसा पेड़ है जो कि रात को ऑक्सीजन छोड़ता है।
क्या पीपल के फल को खाया जा सकता है
 
पीपल के फल को खाया जा सकता है इसके लिए 2 से 3 ग्राम पीपल के सूखे फलों को पीसकर पेस्ट बना लें या चूर्ण बना लें और फिर इस चूर्ण को सुबह शाम जल के साथ ले सकते हैं।
पीपल को कैसे खाया जाता है
 
पीपल को खाने के लिए इसके पत्तों का चूर्ण बना लें पत्तों का चूर्ण दांतो के पेस्ट में भी इस्तेमाल होता है।पीपल के पत्तों का चूर्ण पानी के साथ आप ले सकते हैं
 
 
पीपल के फल कैसे होते हैं
 
पीपल के फल मूंगफली के छोटे दानों जैसे होते हैं बहुत छोटे फल होते हैं जैसे बरगद में होता है।
पीपल के पत्ते का काढ़ा बनाकर पीने से क्या फायदा मिलता है
 
पीपल के पत्ते का काढ़ा बनाकर पीने से शुगर लेवल कंट्रोल रहता है साथ में हृदय के लिए भी अच्छा है।
पीपल के पत्ते में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं
 
पीपल के पत्ते में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन मैग्नीज anti-diabetic एंटी इन्फ्लेमेटरी, एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। 
पीपल के पत्ते की तासीर कैसी होती है
 
पीपल के पत्ते की तासीर पित्त नाशक होती है कब्ज और गैस की समस्या का उपचार करने में सहायक होता है।इसके साथ ही त्वचा के लिए भी लाभप्रद है।
 पीपल के कितने पत्ते खाने चाहिए
 
पीपल कच्चा चबाने के लिए पीपल की केवल दो से तीन पत्ती खाना चाहिए।
इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि पीपल के पत्ते के क्या फायदे हैं पीपल के जड़ के क्या फायदे हैं पीपल की छाल के क्या फायदे हैं उम्मीद है इस पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञान वर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
यह लेख आपके जानकारी के लिए दी गई है कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
              
               
 
पीपल के top 25 चमत्कारी फायदे Top 25 benifts of Peepal in Hindi
 
 
यह भी पढ़ें-
👇👇👇