मस्सा जिसको लेकर के आज सभी परेशान हैं मस्सा होना तो आम बात हो गई है और इससे लगभग सभी ग्रसित है।
चाहे पुरुष है या फिर महिला वर्ग है लेकिन यहां पर हम आपको बताना चाहेंगे कि सबसे ज्यादा अगर मस्से से कोई परेशान रहता है तो वह है महिलाएं।
मस्सा आमतौर पर किसी को भी कहीं भी हो सकता है और यह ज्यादातर हाथ, पैर या फिर चेहरे पर हो जाता है।
और जब मस्से का निकलना शुरू होता है तो वहां पर यह स्थिति रहती है कि त्वचा की जो बाहरी परत रहती है उसमें तेजी से वृद्धि होने लगता है और इसी का परिणाम होता है कि मस्सा हो जाता है।
अगर आपको मस्सा है घबराए नहीं, बहुत से ऐसे आसान घरेलू नुस्खे है, जिन्हें अपनाकर आप मस्से से निजात पा सकते हैं।
मस्सा को लेकर आप सबके मन में बहुत से सवाल उठते हैं । उन्हीं सब सवालों की चर्चा हम इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से करेंगे ,साथ ही समाधान भी जानेगे ।
अब हम आपको बताएंगे कि मस्सा क्या है
मस्सा क्या है ?। मस्सा संक्रामक क्यों है?
मस्सा त्वचा में वृद्धि या उभार होता है।मस्सा में कहीं भी हो सकता है। यह ह्मूमेन पेपिलोमा वायरस (HPV) के कारण होता है।
मस्सा काले या भूरे रंग के होते हैं। अगर मस्से को फोड़ दिया जाए तो उनका पूरा वायरस हमारे शरीर में जाकर शरीर के कुछ हिस्सों पर प्रभाव डालता है।
कुछ मस्से अपने आप ठीक हो जाते हैं और कुछ मस्से ऐसे होते हैं जिनका इलाज करवाना पड़ता है।
मस्सा के बारे में यह बात आप अच्छी तरह जान लें कि मस्सा नुकसान रहित होता है।
मस्सा होने से आपको कोई नुकसान नहीं होता है और दूसरी तरफ यह एक वायरस के कारण होता है और यह वायरस नॉन कैंसर होता है
यानी कैंसर रहित होता है। जहां की त्वचा कटी- फटी रहती है वहां पर यह आसानी से जगह बना लेता है।
मस्सा के बारे में जहां तक कहा जाता है कि मस्सा एक ही प्रकार का होता है तो हम आपको यहां पर बताना चाहेंगे कि मस्सा कई प्रकार का होता है।
कुछ मस्से ऐसे होते हैं जो हाथों पर निकलते हैं वह काफी खुरदुरे मस्से होते हैं इसको सामान्य मस्सा कहा जाता है।
दूसरी तरफ कुछ मस्से पैर के तलवों में पाए जाते हैं और यह छोटे – छोटे काले बिंदु होते हैंं, जो कि मस्से के रूप में ही होते हैं।
और कुछ मस्से ऐसे होते हैं जो नाखूनों के नीचे बनते हैं और इससे होता क्या है कि वहां की त्वचा काफी खुरदूरी हो जाती है।
और कुछ मस्से ऐसे होते हैं जो कि शरीर के अंदरूनी भागों में निकलते हैं और यह त्वचा के संपर्क से फैलते हैं।
अब हम यह जानेंगे कि मस्से होते क्यों है
मस्से क्यों होते हैं मस्सा होने का कारण causes of warts in Hindi
क्या मस्से संक्रामक होते हैं?
शरीर में होने वाले मस्से भले ही तकलीफ देह नहीं होते हैं ।लेकिन देखने में अजीब लगते हैं।
कुछ मस्से आनुवंशिक होते हैं और कुछ धूप में रहने के कारण भी हो जाते हैं।कुछ मस्से ऐसे भी होते हैं जो अपने आप समाप्त हो जाते हैं। मस्से ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के कारण उत्पन्न होता है।
आज की भागदौड़ जिंदगी का असर भी मस्सों पर पड़ता है। इम्यून सिस्टम की मजबूती के अनुसार यह प्रतिक्रिया करता है।
मस्सा के बारे में ऐसा कहा गया है कि अगर शरीर में कहीं भी मस्सा हुआ है तो उसको छूने भर से खुद नए जगह पर मस्सा हो जाता है।
यानी जो संक्रमण कि प्रक्रिया है मस्से की, वह चलती रहती है। यहां पर हम कह सकते हैं कि मस्सा संक्रामक होता है।
दूसरी तरफ अगर किसी को भी अगर मस्सा हुआ है तो उसका तौलिया है या फिर उसके उपयोग की कोई भी वस्तु है,
उसका इस्तेमाल अगर करते हैं तो मस्सा आसानी से दूसरे व्यक्ति में पहुंच जाता है यानी दूसरे व्यक्ति में संक्रमण हो जाता है।
इस तरह से मस्से को संक्रामक कहा गया है कुछ लोगों में मस्से की संभावना ज्यादा होती है।
अगर आप मस्सों को काटते हैं या फोड़ते हैं तो इनमें से शरीर के अन्य हिस्सों पर होने की भी संभावना होती है।
निजी उपयोग की चीजों को इस्तेमाल करने से भी एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में मस्से का संक्रमण पहुंच जाता है।
मस्सा तो संक्रामक होता है लेकिन यहां पर हम आपको यह बताना चाहेंगे कि जिनका इम्यून सिस्टम यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छा होता है उनको मस्सा के वायरस का असर इफेक्ट नहीं करता है।
लेकिन कुछ लोगों में जिनकाकि इम्यून सिस्टम कमजोर होता है उन पर मस्से का संक्रमण तेजी से होता है।
यहां हम आपको बता दें कि मस्सा होने के वह कौन से लक्षण हैं जिनसे कि हम जान सकते हैं कि हमें मस्सा हुआ है और हमें उसका उपाय करना चाहिए।
उसे दूर करने का उपाय करना चाहिए तो आइए अब हम बात करते हैं वह कौन से लक्षण हैं जिनसे कि हम जानते हैं कि हमें मस्सा हो चुका है।
मस्सा का क्या पहचान है|क्या लक्षण है
symptoms of warts in Hindi
मस्सा जैसा कि अभी तक हम जान चुके हैं कि यह एक संक्रामक वायरस के द्वारा होता है।
मस्सा शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है इसके अलावा इसके बहुत सारे लक्षण भी हैं। पैपिलोमा का घरेलू इलाज
आइए जानते हैंमस्साका पहचान कैसे कर सकते हैं कि अगर कहीं भी त्वचा में उभार है तो उस उभार को ध्यान से देखें।
अगर वह खुरदूरा है या मुलायम महसूस होता है तो समझ जाएं कि आपको मस्सा हो चुका है। दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि मस्सा विभिन्न प्रकार के रंगों का भी हो सकता है।
कई जगह हमने देखा है काले रंग का मस्सा, किसी में भूरे रंग का मस्सा, किसी में हल्के भूरे रंग का मस्सा, यानी उसके रंग भिन्न-भन्न हो सकते हैं।यह इस कारण कभी-कभी सफेद या गुलाबी भी देखने को मिला है।
हालांकि मस्से में जैसा कि बताया गया है कोई दर्द नहीं होता है लेकिन यदि उस जगह पर जहां पर मस्सा है वहां पर अगर दबाव लगातार पड़ता है।
जैसे पैर के तालू में मस्सा है तो वहां पर अगर लगातार दबाव पड़ता है तो वह आपको कष्ट दे सकता है।
मस्से के अंदर और पोषक तत्वों की जो सप्लाई होती है वह रक्त वाहिनी द्वारा होती है।
अब हम यह जानेंगे कि अगर मस्से हैं तो वह कौन से खाद्य पदार्थ है, जिनको अपने आहार में हम शामिल कर सकते हैं।
मस्सा होने पर क्या खाएं Massa hone par kya khana chahiye in Hindi
1 सब्जियां – हरी सब्जियों का प्रयोग ज्यादा मात्रा में करें क्योंकि सब्जियों में विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं जो इम्यून सिस्टम को वायरस से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं।
2 फल – फलों के प्रयोग से हम इम्यून सिस्टम को मजबूत कर के मस्से जैसी परेशानी से निजात पा सकते हैं।
3 लहसुन- अगर आप मस्सों से परेशान हैं तो खाने में लहसुन की मात्रा बढ़ा दें क्योंकि लहसुन प्रति रक्षा प्रणाली को मजबूत बनाते हैं।
4 प्रोटीन – अपने आहार में प्रोटीन की मात्रा बढ़ा दें, इसके अलावा साबुत अनाज भी इम्यून सिस्टम को बढ़ाते हैं इसलिए साबूत अनाज का भी प्रयोग करें।
5 रिफाइन ब्रेड – रिफाइन, वाह्यइट ब्रेड न खाएं।
6 फास्ट फूड- अधिक फास्ट फूड जैसे कुकीज, डोनेट फ्री के खाने से बचें।
अब हम जानेंगे कि मस्सा होने पर क्या नहीं करना चाहिए वह कौन सी परहेज है जिसको हमें पालन करना चाहिए
मस्सा होने पर क्या नहीं करना चाहिए Massa hone par kya nhi karna chahiye in Hindi
1 नमी वाले स्थानों पर न रहें। क्योंकि इससे वायरस को सक्रिय होने में मदद मिलती है।
2 मस्से को काटे या फोड़े नहीं
3 ज्यादा फास्ट फूड का सेवन न करें
अब हम उन तरीकों को जानेंगे जिनसे मस्से से निजात पाई जा सकती है।
मस्से से निजात पाने के घरेलू नुस्खे precaution tips for warts in Hindi
मस्से को लेकर के जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बहुत से लोग परेशान रहते हैं तो बिल्कुल परेशान न हों।
मस्से से कैसे निजात पाने के बहुत सारे उपाय हैं और जो आसान और घरेलू उपाय हैं उनको हम यहां पर जानेंगे।
क्योंकि इन उपायों को आप घर पर आसानी से अपना सकते हैं और यह घरेलू उपाय सभी प्राकृतिक तौर पर होते हैं जिनको कि अपना करके आप मस्से के समस्या पर कुछ हद तक काबू पा सकते हैं।
1 प्याज का रस मस्सेेे को हटाने में काफी सहायक होता है Onion juice help to remove warts in Hindi
मस्से परेशान है तो न हो परेशान, प्याज का रस इस्तेमाल करें मस्से की समस्या पर पा सकेंगे आप आसानी से काबू।
इसके लिए प्याज का रस निकालें और उसको मस्से वाले स्थान पर नियमित रूप से लगाएं। प्याज का रस मस्से को हटाने में काफी सहायक होता है।
प्याज का रस निकाल कर सुबह-शाम नियमित रूप से मस्सों पर लगाने से मस्से गायब हो जाते हैं।
लगभग एक हफ्ते में मस्से नहीं दिखाई देते हैं। ऐसा लगातार करने से होता क्या है कि मस्से सूखकर के गिर जाते हैं।
2 अगरबत्ती के इस्तेमाल से मस्सा दूर होता है Kare Agarbatti ka estemal
ऐसा बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि अगरबत्ती के इस्तेमाल से मस्से को दूर किया जा सकता है।
अगरबत्ती से जलाकर हम मस्सों को दूर कर सकते हैं। सावधानी यह रखें कि अगरबत्ती का स्पर्श केवल मस्से पर हो।
इससे जो दाग होता है, कुछ दिनों में खत्म हो जाता है और आप आसानी से मस्से वाली जगह को धीरे-धीरे अगरबत्ती से जला कर के उसे एकदम जड़ से खत्म कर सकते हैं।
3 बरगद के पत्ते का रस मस्सा दूर करने में करें इस्तेमाल Banyan leaf remove warts in Hindi
बरगद का पेड़ आपके आसपास आसानी से उपलब्ध हो जाता है ऐसा बहुत कम ही जानते हैं कि बरगद का पत्ता आप के मस्सों को दूर करने में काफी सहायक होता है।
और यह काफी असरदार भी साबित हुआ है
बरगद के पत्तों का रस भी लगाने से मस्से झड़ जाते हैं।
यह भी पढ़े –
4 आलू कैसेेेेे दूर करता है मस्सा
Potato benefits for remove warts
आलू आप की रसोई में आसानी से उपलब्ध हो जाता है और इसका एक औषधीय गुण भी है जिससे हम सभी अनजान हैं।
एक तो वह सब्जी का काम आता है और दूसरी तरफ अगर मस्से वाली जगह पर तुरंत कटा हुआ आलू भी मस्सों पर लगाने से मस्से सूखकर गिर जाते हैं।
इस प्रकार आलू से हम मस्सों की समस्या दूर कर सकते हैं।
5 लहसुन है फायदेमंद मस्सा हटाने के लिए Garlic pad help to remove warts in Hindi
मस्सा हटाने के लिए घरेलू उपायों में अगला जो घरेलू उपाय है यह लहसुन है।
जो कि आसानी से आपके रसोई में उपलब्ध हो जाता है इसके लिए तीन चार कली लें।
आप और उसको छील करके उसका पेस्ट बना लें। मस्सों को हटाने के लिए लहसुन का पेस्ट मस्से पर लगाएं।
थोड़ी देर बाद इसे पानी से धो दें, ऐसा करने से लगभग एक हफ्ते के बाद आपके मस्से सूखकर गिरने लगेंगे।
6 सोडा के द्वारा भी हम मस्से से पा सकते हैं निजात Soda benefits for warts
एक चम्मच बेकिंग सोडा में कुछ बूंदे कैस्टर ऑयल डालकर इस पेस्ट को मस्से पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करने से कुछ ही दिनों में मस्सों से छुटकारा पाया जा सकता है। इस प्रकार सोडा भी मस्से को हटाने में काफी सहायक है।
7 पपीता मस्सों को निकालने में फायदेमंद Papaya beneficial in Hindi
पपीता एक अच्छा विकल्प है मस्से को हटाने के लिए इसके लिए आप कच्चे पपीते को लेकर के इस्तेमाल करें सबसे पहले कच्चे पपीते का दूध निकाल लें।
कच्चे पपीते के दूध को पानी में मिलाकर मस्सों पर लगाना चाहिए, जिससे मस्सों से छुटकारा पाने में राहत मिलता है।
8 मस्सों को दूर भगाने में एलोवेरा है सहायक Alorea Benefits for warts
घर- घर में एलोवेरा का पौधा आपको देखने को मिल जाएगा।
आप उसमें से एलोवेरा के पेस्ट को निकाल कर के और उस जेल को रूई में लेकर मस्से पर थोड़ी देर के लिए रखें।
कुछ सप्ताह में मस्से के आकार छोटा होता दिखाई देगा और फिर खत्म हो जाएगा।
9 सेब का सिरका मस्सों निकालने मेंं है सहायक Apple cider help to remove warts in Hindi
सेब के सिरके के प्रयोग से हम मस्से को खत्म कर सकते हैं क्योंकि सेब के सिरके में मस्सों के जीवाणु को मारने की शक्ति होती है।
10 चूने से मस्से से निजात-Chune se masse se payen rahat
मस्से को पूर्ण रूप से हटाने के लिए घी और चूना समान मात्रा में लेकर मिलाने के बाद इसे मस्से पर तीन-चार दिनों तक लगाएं, इससे मस्सा झड़कर गिर जाएगा।
11 केले के छिलके से चेहरे के मस्सों को हटाए – Banana peel to remove wart
मस्से पर केले के छिलके को बांधे, इस उपाय से कुछ दिन में मस्से दूर हो जाते हैं।
क्योंकि केले के छिलके में ऑक्सीकरण रोधी तत्व पाए जाते हैं।
12 मौसम्मी का रस मस्सों से निजात पाने में है सहायक sweet Lime help to remove warts in Hindi
मौसमी के रस को पहले निकालें और उसके बाद मस्से वाली जगह पर नियमित रूप से इसको लगाएं।
इसका फायदा आपको बहुत जल्द देखने को मिलेगा कि आपके मस्से धीरे-धीरे गायब हो जाएंगे।
अगर आप इसका नियमित रूप से सेवन करते रहें तो यानी कि नियमित रूप से इससे मस्से वाली जगह पर लगाते रहें तो आपको यह फायदा देखने को मिलेगा।
13 गर्म पानी से कैसे निकलेंगे मस्से आइए जानें Hot water benefits for warts in Hindi
ऐसे लोगों को पैरों में मस्से हो जाते हैं पैर के तालू में मस्से हो जाते हैं।
इसके लिए ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है इसका भी एक प्राकृतिक उपाय घरेलू उपाय है जो कि आसानी से आप घर पर कर सकते हैं।
क्योंकि जब इस पर दबाव पड़ता है तो यह काफी कष्टदायक होता है इसके लिए आपको करना यह होगा कि अपने पैरों को प्रतिदिन 15 मिनट तक गर्म पानी में रखिए।
नियमित रूप से ऐसा आप करते रहिए तो इसका फायदा आपको यह देखने को मिलेगा कि कुछ दिनों के बाद आपके पैर के तालू में जो मस्से हैं वह गायब हो जाएंगे।
14 मस्से से छुटकारा पाना है तो करें अनानास का इस्तेमाल Pineapple beneficial to remove warts in Hindi
मस्से से छुटकारा पाने के लिए आप ताजे अनानास ले लें और उसके टुकड़े को काट लें।
उसके बाद उस काटे हुए टुकड़े को मस्से वाले स्थान पर धीरे-धीरे लगाएं इससे होगा क्या कि जो मस्सा है वह सूख कर के नीचे गिर जाएगा। पैपिलोमा वायरस का घरेलू इलाज
15 अलसी के बीज मस्सों के
लिए है फायदेमंद
Flaxseed benefits for warts in Hindi
मस्से से छुटकारा पाने में अलसी के बीज है सहायक।
इसके लिए अलसी के बीजों को पीसकर उसमें थोड़ा सा तेल मिलाकर साथ में शहद मिलाकर मस्से वाले स्थान पर लगाएं। हफ्ते भर में मस्सा गायब हो जाएगा।
इस तरह से हमने जाना कि मस्सों से हम कैसे निजात पा सकते हैं। कुछ घरेलू तरीकों को अपनाकर के हम आसानी से मस्सों से निजात पा सकते हैं।
लेकिन यहां पर हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि अगर मस्सा बार-बार निकल रहा है
या फिर सारे उपायों के बाद भी इससे आपको निजात नहीं मिल रहा है तो उस समय आपको क्या करना चाहिए कि डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए।
इसके अलावा बहुत से ऐसे प्रश्न हैं मस्से को लेकर जो लोगों के मन में आते हैं। हम उन प्रश्नों को जानेंगे और उसके साथ में उसके समाधान को भी जानेंगे
Faq
किन कारणों से चेहरे के ऊपर मस्सा होते हैं
मस्सा जहां तक अब तक आप समझ चुके हैं कि यह एक वायरस जनित रोग है। हालांकि यह कैंसर लेस होता है फिर भी इसको लेकर हम सभी परेशान होते हैं।
यहां पर जो प्रश्न है कि हमारी त्वचा पर या फिर चेहरे पर मस्से क्यों आते हैं
तो मस्से पैपिलोमा वायरस नामक विषाणु के कारण होते हैं और यह वायरस आपके शरीर में प्रवेश करता है।
जहां कटी- फटी जगह हैं,वहीं से आपके शरीर में इस वायरस का प्रवेश होता है।
फिर मस्से आपके शरीर पर आने लगते हैं। चेहरे पर या फिर हाथ में स्कीन में कहीं भी मस्से आपको हो सकते हैं।
प्याज के रस से मस्सों से कितने दिनों में छुटकारा पाया जा सकता है
प्याज का रस मस्सा से छुटकारा पाने के लिए जबरदस्त उपायों में से एक है। प्याज को काट कर उसमें नमक मिलाकर एक कटोरे में रात भर रख दें।
फिर सुबह में आप इसका रस निकालने के बाद इसे अपने मस्सों के ऊपर लगाएं जहां भी आपको मस्से हैं उस पर थोड़ा -थोड़ा लगाएं।
लगभग ऐसा आप नियमित रूप से करते रहें 1 से 2 हफ्ते तक तो कुछ हफ्तों में आप देखेंगे कि मस्सा आपका गायब होने लगेगा और आपको मालूम भी नहीं चलेगा।
इस तरह से अनचाहे मस्सों को आप हटा सकते हैं। प्याज आपके किचन में आसानी से उपलब्ध हो जाता है तो इसका इस्तेमाल करके आप अपने मस्से से निजात पा सकते हैं।
मस्से के बारे में हम आपको बता दें कि मस्सा संक्रमण से पैदा होता है। यह संक्रमण विषाणु के द्वारा उत्पन्न होता है।
मस्से को हम संक्रामक रूप में भी जान सकते हैं इसका सबसे बड़ा कारण के ह्यूमन पेपिलोमा नामक विषाणु के कारण होता है।
इसलिए अगर किसी को भी मस्सा है तो उसके तौलिए, चादर को नहीं इस्तेमाल करना चाहिए इससे अन्य व्यक्ति को ही मस्सा होने की संभावना बढ़ जाती है।
Final word
इस प्रकार आज के ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने यह जाना कि मस्सा होता क्या है, इसके लक्षण क्या है।
इसके अलावा हमने यह भी जाना कि मस्सा संक्रामक क्यों होता है और इससे कैसे हम निजात पा सकते हैं।
उम्मीद है कि मस्से पर लिखा गया यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। इससे संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।
Desclaimer
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें धन्यवाद।
यह भी पढ़े –
1 thought on “मस्सा (warts) संक्रामक क्यों है, निजात पाने के top 15 घरेलू उपाय Massa(warts) sankramk kyo hai chutakara pane ke top 15 ghrelu upay in Hindi”