अब तक जितने भी नमक पाए जाते हैं उनमें सेंधा नमक सबसे ज्यादा लाभकारी होता है।
सेंधा नमक जिसे सोडियम क्लोराइड के नाम से भी जाना जाता है।सेंधा नमक में अन्य उपयोगी खनिज तत्व भी शामिल होते हैं जिसमें आयोडीन और इसके अलावा मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, क्रोमियम मैंगनीज, आयरन, जस्ता यह सभी चीजें पाई जाती है और इसे इतना शुद्ध रूप में माना जाता है कि जो व्रत रखते हैं वह भी अपने खाने में इसका इस्तेमाल करते हैं।
यह नमक अशुद्धियों से भरा होता है इसमें जो अशुद्धियां मौजूद होती है उसके कारण यह कभी हल्का नीला, गहरा नीला, लाल या पीला रंग का भी हो सकता है।
यह नमक देखने में रंगहीन होता है या फिर सफेद होता है जितने भी प्रकार के नमक हैं उसमें सेंधा नमक सबसे सर्वोत्तम माना जाता है।
क्योंकि इसमें अद्भुत गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे सेहत के लिए काफी लाभप्रद होते हैं।
यही वजह है कि आर्युवेद भी कहता है कि इसे हमें अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाना चाहिए क्योंकि सेंधा नमक अपने उपयोग गुण और सेहत के लिए काफी लाभप्रद माना गया है।
सेंधा नमक को नदेया के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह नदियों के किनारे पाया जाता है यही वजह है कि इसे नदेया के नाम से भी जानते हैं।
हम आपको बता दें कि इस संस्कृत भाषा में दुआ या शीत शिवा के नाम से जाना जाता है। वजह यह है कि यह पंजाब के क्षेत्र में पाया जाता है जो सिंद्ध क्षेत्र में आता है।
इसकी तासीर ठंडी होती है यह काफी शीतल होता है और यह नदियों के किनारे ही पाया जाता है।
इसके अनेकों बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ पाए जाते हैं आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम उन्हीं लाभों को जानेंगे कि इसके कौन से चमत्कारी गुण है, साथ में हम यह भी जानेंगे कि इसके उपयोग क्या है इसके खाने का सही तरीका क्या है और अंत में हम इसके नुकसान के बारे में भी जानेंगे।
आइए अब हम जानते हैं कि सेंधा नमक के बेहतरीन फायदे कौन से हैं इसको जानने से पहले हम सेंधा नमक को खाने का सही तरीका क्या है
इसके प्रकार क्या है, सेंधा नमक की तासीर कैसी होती है इन सब बातों को जान लेते हैं फिर हम इसके टॉप 9 फायदे के बारे में भी जानेंगे
और पढ़ें-
मासिक धर्म रुकने का कारण, लक्षण और घरेलू उपचार | Ruke huye Masik dhram ko lane ke gharelu upchar
Sendha namak ki photo
अब तक जितने भी नमक पाए जाते हैं उनमें सेंधा नमक सबसे ज्यादा लाभकारी होता है।
सेंधा नमक में क्या पाया जाता है
सेंधा नमक जिसे सोडियम क्लोराइड के नाम से भी जाना जाता है।सेंधा नमक में अन्य उपयोगी खनिज तत्व भी शामिल होते हैं।
जिसमें आयोडीन और इसके अलावा मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, क्रोमियम मैंगनीज, आयरन,जस्ता यह सभी चीजें पाई जाती है।
और इसे इतना शुद्ध रूप में माना जाता है कि जो व्रत रखते हैं वह भी अपने खाने में इसका इस्तेमाल करते हैं।
यह नमक अशुद्धियों से भरा होता है इसमें जो अशुद्धियां मौजूद होती है उसके कारण यह कभी हल्का नीला, गहरा नीला, लाल या पीले रंग का भी हो सकता है।
सेंधा नमक के गुण
यह नमक देखने में रंगहीन होता है या फिर सफेद होता है जितने भी प्रकार के नमक हुए हैं उसमें सेंधा नमक सबसे सर्वोत्तम माना जाता है।
क्योंकि इसमें अद्भुत गुण पाए जाते हैं जो कि हमारे सेहत के लिए काफी लाभप्रद होते हैंं।
यही वजह है कि आर्युवेद भी कहता है कि इसे हमें अपने दैनिक जीवन में उपयोग में लाना चाहिए क्योंकि सेंधा नमक अपने उपयोग, गुण और सेहत के लिए काफी लाभप्रद माना गया है।
सेंधा नमक के नाम
सेंधा नमक को नादेया के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह नदियों के किनारे पाया जाता है यही वजह है कि कुछ लोग इसे नादेया के नाम से भी जानते हैं।
हम आपको बता दें कि इस संस्कृत भाषा में दुआ या शीत शिवा के नाम से जाना जाता है। वजह यह है कि यह पंजाब के क्षेत्र में पाया जाता है जिसमें सिंद्ध क्षेत्र आता है।
सेंधा नमक की तासीर
इसकी तासीर ठंडी होती है यह काफी शीतल होता है और ज्यादातर यह नदियों के किनारे ही पाया जाता है।
इसके अनेकों बेहतरीन स्वास्थ्य लाभ पाए जाते हैं आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम उन्हीं लाभों को जानेंगे कि इसके कौन से चमत्कारी गुण है।
साथ में हम यह भी जानेंगे कि इसके उपयोग क्या है इसके खाने का सही तरीका क्या है और अंत में हम इसके नुकसान के बारे में भी जानेंगे।
आइए अब हम जानते हैं कि सेंधा नमक के बेहतरीन फायदे कौन-कौन से हैं इसको जानने से पहले हम सेंधा नमक को खाने का सही तरीका क्या है,
इसके प्रकार क्या है, सेंधा नमक की तासीर कैसी होती है इन सब बातों को जान लेते हैं फिर हम टॉप 9 फायदे के बारे में भी जानेंगे
Contents
1 सेंधा नमक कितने प्रकार का होता है आइए जानें how many types of rock salt in Hindi
2 सेंधा नमक किस तरीके से खाएं जानें इन हिंदी kis tarike se khae Himalayan rock salt ko in Hindi
3सेंधा नमक की तासीर कैसी होती है आइए जानें sendha namak ki taseer kaisi hoti hai jaane in Hindi
4 सेंधा नमक के चमत्कारी फायदे जानें इन हिंदी top most benefits of rock salt in Hindi
सेंधा नमक कितने प्रकार का होता है आइए जानें how many types of Rock salt in Hindi
सेंधा नमक कैसा होता है
जहां तक सेंधा नमक के प्रकार की बात है तो यह दो प्रकार का होता है पहला श्वेत सेंधवा यानी कि सफेद रंग का सेंधवा
और दूसरा जो होता है वह होता है लाल रंग का सेंधवा जिसे हम रक्त सेंधवा भी कहते हैं।
यह दोनों सेंधा नमक के जो प्रकार हैं वह हमारे सेहत के लिए काफी लाभप्रद हैं।
इसके साथ ही साथ इसका प्रयोग बहुत सारे दवा में भी किया जाता है। जिन्हें हम आयुर्वेदिक दवा में शामिल करते हैं।
काला नमक की भी चर्चा सेंधा नमक के रूप में भी की जाती है। यह भी सेंधा नमक का ही एक प्रकार माना जाता है।
इसमें आपको हम बता दें कि सोडियम क्लोराइड के साथ-साथ सल्फर भी मिश्रित होता है।
आयुर्वेद कहता है कि सेंधा नमक हमारे सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभप्रद है इसलिए इसे अपने खाने में जरूर प्रयोग करें।
नियमित रूप से इसका प्रयोग करना हमारे सेहत को लाभ पहुंचाता है। इसलिए सेंधा नमक का प्रयोग अपने दैनिक जीवन में जरूर करना चाहिए।
अब हम जानते हैं कि सेंधा नमक को खाने का सही तरीका क्या होता है।
और पढ़ें-
नींद नहीं आने का कारण, लक्षण, सेहत पर असर और उपचार|Nind nahi aane ka karan, lakshan ur Upchar
सेंधा नमक किस तरीके से खाएं
Himalayan rock salt ko khane ka sahi tarika in Hindi
उसी तरह से अगर हम सेंधा नमक का प्रयोग दैनिक जीवन में नियमित रूप से अपने भोजन में करते हैं तो वह हमारे स्वास्थ्य को काफी लाभ देता हैं।
इसलिए अपने खाने में सेंधा नमक का सेवन करें। सेंधा नमक को हमेशा साफ और शुद्ध माना गया है।
इसलिए इसका प्रयोग आयुर्वेद के अनुसार दवा में भी किया जाता है।
यहां पर हम आपको बता दें कि सेंधा नमक का सेवन अगर आप करने जा रहे हैं तो सेंधा नमक को अपने स्वाद के अनुसार खाने में आप मिला सकते हैं।
आपने सुना होगा कि जो लोग व्रत रहते हैं वह भी फलाहार के रूप में सेंधा नमक को खाते हैं।
यही वजह है कि सेंधा नमक का प्रयोग धार्मिक पूजा-पाठ में जो व्रती होते हैं वह ज्यादातर करते हैं।
सेंधा नमक की तासीर कैसी होती है आइए जानें Sendha namak ki taseer kaisi hoti hai jaane in Hindi
सेंधा नमक जैसा कि नाम से ही अब तक हम जान चुके हैं कि सोडियम क्लोराइड का सबसे प्रमुख घटक है।
इसमें लगभग 98 परसेंट सोडियम क्लोराइड पाया जाता है। इसकी तासीर के बारे में कहा गया है कि इसकी तासीर ठंडी होती है।
इसके साथ ही यह हमारे शरीर का जो त्रिदोष होते हैं उसको भी दूर करता है।
इसके अलावा यह शरीर की जो गर्मी होती है उसको भी दूर करने में सेंधा नमक काफी सहायक होता है।
इसका जो स्वाद होता है उसकी वजह से यह हमारी वात को संतुलित करता है यह कफ दोष में भी राहत देता है।
यानी कि जो त्रिदोष होते हैं हमारे शरीर के वात, पित्त और कफ इन सभी में सेंधा नमक काफी लाभप्रद है।
Sendha Namak khane ke fayde aur nuksan
सेंधा नमक के चमत्कारी फायदे जानें Top most benefits of rock salt in Hindi
Sendha namak ke fayde
सेंधा नमक के बहुत सारे फायदे हैं हमारे सेहत के लिए इसके नियमित सेवन से हमें काफी स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
एक तो हमारा वात, पित्त और कफ दोष दूर हो जाता है।दूसरी तरफ इस की तासीर ठंडी होती है
जिसकी वजह से हमें अन्य स्वास्थ्य लाभ भी मिलता है यह गुणों का खान है आइए अब हम जानते हैं कि इसके कौन-कौन से फायदे हैं
Contens
1 वजन घटाने में सहायक है सेंधा नमक benefits of rock salt in weight loss in Hindi
2 पेट के कीड़ों को नष्ट करने में सेंधा नमक है सहायक pet ke kidon ko nasht karta hai sendha namak in Hindi
3 सांस की बीमारियों को दूर करने में है सहायक sans ki bimariyon ko dur karne mein hai sahayak in Hindi
4 मांसपेशियों के ऐंठन को दूर करें सेंधा नमक [tips] lmanspeshiyon ke yethan ko dur karta hai sendha namak in Hindi
5 दांतो के लिए है सेंधा नमक लाभकारी benefits of Himalayan rock salt for teeth in Hindi
6 लो ब्लड प्रेशर के लिए है फायदेमंद benefits for low blood pressure in Hindi
7 सेंधा नमक गैस की समस्या को करता है दूर sendha namak dur Karen gas problem in Hindi
8 नींद लाने में सहायक rock salt helpful for anidra in Hindi
9 सेंधा नमक फायदेमंद है हमारे मसूड़ों के लिए sendha namak ke fayde masudon ke liye in Hindi
1 वजन घटाने में सहायक है सेंधा नमक Benefits of rock salt in weight loss in Hindi
सेंधा नमक हमारी मोटापे को कम करने में सहायक है क्योंकि वसा जो हमारे शरीर में एकत्रित होता है उसको सेंधा नमक आसानी से जला देता है।
इसके साथ ही साथ यह शरीर में जो चयापचय की जो क्रिया होती है उस क्रिया को भी यह बेहतर बनाता है।
इसके साथ ही जो हमारी भूख होती है उसको काफी हद तक रोकने में यह सहायक होता है।
और पढ़ें-
बवासीर का घरेलू इलाज( कारण,नुस्खे, उपचार) |Bawaseer ka(karan, nuskhe,ilaj) gharelu upchar
2 पेट के कीड़ों को नष्ट करने में सेंधा नमक है सहायक
सेंधा नमक में नींबू का रस मिलाकर पीने के फायदे
पेट में कीड़े पड़ गए हैं तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसमें सेंधा नमक काफी सहायक होता है ।
बता दे कि पेट के कीड़ों के इलाज के लिए नींबू के रस में अगर सेंधा नमक को मिलाकर के सेवन किया जाए तो इससे पेट के कीड़े मारने में मदद मिलती है।
यानी कि पेट के कीड़े नष्ट होते हैं सेंधा नमक के सेवन से। इसलिए अगर पेट के कीड़ों से है आप परेशान तो इसके लिए सेंधा नमक है सहायक तो अपने नियमित जीवन में सेंधा नमक का सेवन जरूर करें।
3 सांस की बीमारियों को दूर करने में है सेंधा नमक के फायदे Sans ki bimariyon ko dur karne mein hai sahayak/health vishesh
अगर आप सांस की बीमारी से परेशान है तो सेंधा नमक का सेवन करें क्योंकि सेंधा नमक सांस की बीमारी को दूर करने में सहायक होता है
4 सेंधा नमक के फायदे मांस पेशियों की ऐंठन होती है दूर
सेंधा नमक का एक चमत्कारी जो लाभ होता है वह यह है कि अगर किसी को मांस पेशियों में ऐठन हो रही है तो ऐसे में उसे सेंधा नमक का सेवन करना चाहिए।
इसके लिए एक गिलास गर्म पानी लीजिए और उसमें थोड़ा सा या एक चम्मच आप सेंधा नमक मिलाकर पीते हैं।
कुछ देर के बाद आपको मांसपेशियों की जो ऐठन हो रही है उसमें काफी राहत मिलती है।
5 दांतो के लिए है सेंधा नमक लाभकारी benefits of Himalayan rock salt for teeth in Hindi
आपको बता दें कि सेंधा नमक हमारे दांतो के लिए काफी लाभकारी होता है।
इसका उपयोग माउथ फ्रेशनर के रूप में भी किया जाता है इसके अलावा जो मुंह से सांस निकलती है बदबूदार उसको भी यह नियंत्रित करता है।
6 सेंधा नमक -लो ब्लड प्रेशर के लिए है लाभकारी Benefits for low blood pressure in Hindi
यह भी पढ़ें
किसी को लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो उसके लिए सेंधा नमक काफी फायदेमंद है।
इसके लिए एक गिलास पानी में आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाकर आप ले सकते हैं इसे दिन में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसका फायदा यह होता है कि जो लो ब्लड प्रेशर की समस्या है वह काफी हद तक नियंत्रित हो जाती है।
7 सेंधा नमक के फायदे -गैस की समस्या को करता है दूर Sendha namak dur karen gas problem in Hindi
सेंधा नमक गैस की समस्या को दूर करने में सहायक है। इसकी तासीर चुकी ठंडी होती है।
ऐसे में यह हमारे पेट में जलन या फिर जो गैस की समस्या होती है उसको दूर करने में काफी सहायक होता है।
आयुर्वेद में सेंधा नमक से उपयोगी उत्पाद भी बनाए जाते हैं जबकि पेट की समस्या को दूर करने में काफी सहायक होते हैं।
8 सेंधा नमक के फायदे- नींद लाने में सहायक Rock salt helpful for Anidra in Hindi
जिन्हें नींद की शिकायत है उसे सेंधा नमक का प्रयोग जरूर करना चाहिए। क्योंकि सेंधा नमक हमारी सेहत के लिए काफी लाभदायक है।
इसके साथ ही सेंधा नमक मेलाटेनिन के स्तर को बढ़ाता है और जो नींद की प्रक्रिया है उसको काफी हद तक कंट्रोल करता है यानी उस पर नियंत्रण रखता है।
अगर कोई कम नींद में सोता है यानी अनिद्रा की किसी को शिकायत है तो नींद के चक्र को नियंत्रित कर देता है।
अगर अनिद्रा की शिकायत है तो उसको दूर करने में सेंधा नमक काफी सहायक होता है।
यह भी पढ़ें –
दूध पीने के [top]10 अद्भुत फायदे लेना है तो दूध पीने का सही समय जान लें, वर्ना हो सकता है नुकसान
9 सेंधा नमक फायदेमंद है हमारे मसूड़ों के लिए Sendha namak ke fayde Masudon ke liye in Hindi
अगर मसूड़ों से खून आता है तो यह बहुत कष्टदायक है तो ऐसे में बिल्कुल परेशान न हो आप सेंधा नमक का प्रयोग कर सकते हैं।
इसके लिए एक चम्मच सेंधा नमक लीजिए उसमें त्रिफला पाउडर और नींबू पाउडर को भी मिलाइए।
इसके मिश्रण से मसूड़ों की मसाज करिए और थोड़ी देर के बाद पानी से कुल्ला कर लीजिए आपको काफी फायदा मिलेगा।
आइए अब हम जानते हैं कि सेंधा नमक के आखिर नुकसान क्या है
Side effects of Sendha namak
सेंधा नमक के नुकसान Side effects of Himalayan rock salt in Hindi
Sendha namak ke nuksan in Hindi
अब तक हमने सेंधा नमक के बहुत सारे फायदों को जाना है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जिसका सीधा प्रभाव हमारी सेहत पर पड़ता है।
इसके बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि अगर आप सेंधा नमक का सेवन करने जा रहे हैं
तो उसके नुकसान क्या हो सकते हैं उसको जानना बेहद जरूरी हो जाता है आइए जानते हैं
सेंधा नमक का नुकसान छोटे बच्चों के लिए Chhote bacchon ke liye Sendha namak ke nuksan
1 छोटे बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए जो कि 5 साल के नीचे के बच्चे हैं यानी 5 साल के कम उम्र के बच्चों को इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
सेंधा नमक है नुकसानदायक गर्भवती महिलाओं के लिए Pregnancy mein sendha namak nahin khana chahie in Hindi
2 गर्भवती महिलाएं होती है उनको भी सेंधा नमक के सेवन से बचना चाहिए उन्हें इसके सेवन से नुकसान हो सकता है।
3 सेंधा नमक शुगर के मरीजों को नहीं लेना चाहिए Sendha Namak Sugar ke marijon ke liye nuksan dayak hai
इसके साथ ही अगर शुगर के मरीज है जिन्हें किडनी की समस्या है उनको भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए यह फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।
यह भी पढ़ें-
कुछ ऐसे लोगों को आपने अपने आसपास देखा होगा जो अगर सेंधा नमक का इस्तेमाल करते हैं तो उससे उनको पेट दर्द की समस्या आ गई होगी या फिर उल्टी दस्त की समस्या आई होगी
इसलिए अगर आप को नियमित रूप से सेवन करना है तो इससे पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
सेंधा नमक के बारे में जो भी टिप्स बताई गई है इसके अलावा जो इसके फायदे हैं उन सब में जहां तक नुकसान की बात है वह बहुत ही कम है
यानी इसके फायदे बहुत है और नुकसान बहुत कम है इसलिए इसको लेकर ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है।
फिर भी अगर आप किसी बीमारी के इलाज के लिए सेंधा नमक का सेवन करने जा रहे हैं तो इसके लिए आपको डॉक्टरी सलाह जरूर लेना चाहिए।
बहुत से लोगों का यह प्रश्न होता है कि काला नमक और सेंधा नमक में क्या अंतर होता है
इसमें से कौन सा नमक खाना ज्यादा लाभकारी होता है तो आइए जानते हैं कि काला नमक और सेंधा नमक में क्या अंतर होता है।
असली सेंधा नमक की पहचान
असली सेंधा नमक की पहचान करने के लिए आप एक बड़ा सा आलू ले लीजिए और इस आलू को दो बराबर भागों में काट दीजिए।
उस पर सेंधा नमक डाल दीजिए नमक के ऊपर नींबू का रस डालिए और आप यह देखेंगे कि नमक रंग तो नहीं छोड़ रहा है
अगर सेंधा नमक कोई रंग नहीं छोड़ रहा है तो इसका मतलब है कि में सेंधा नमक में मिलावट है।
काला नमक और सेंधा नमक का प्रमुख अंतर Kala Namak aur sendha Namak ka antar in Hindi
Sendha namak aur kala namak difference between in Hindi
काला नमक के बारे में आप जानते हैं कि यह क्रिस्टल के रूप में होता है इसका रंग काला या भुरा होता है।
जबकि आपने सेंधा नमक के बारे में जाना कि सेंधा नमक का रंग हल्का गुलाबी होता है और यह क्रिस्टल के रूप में पाया जाता है।
इसमें जहां तक सबसे अधिक फायदे वाली बात जो कही जाती है वह यह है कि सेंधा नमक ज्यादा लाभकारी होता है
हमारी सेहत के लिए बजाय काला नमक के इसीलिए सेंधा नमक को बहुत ही गुणकारी माना गया है।
इसके साथ ही साथ सेंधा नमक काफी अधिक शुद्ध होता है।जबकि काला नमक में यह गुण नहीं होते हैं।
काला नमक हमेशा क्रिस्टल के रूप में ही पाया जाता है और यह हमारे खाने को काफी चटपटा बना देता है।
हाथ पैरों की मांसपेशियों में ऐंठन होना
बहुत से लोगों को रात को या दिन में सोते समय हाथ पैर की मांसपेशियों में ऐंठन होता है
ऐसे में अगर सेंधा नमक को गर्म पानी में मिलाकर पीते हैं तो इससे हाथ पैरों की ऐठन की समस्या दूर हो जाती है।
पाचन तंत्र के लिए सेंधा नमक के फायदे
सेंधा नमक पाचन तंत्र के लिए बहुत ही अच्छा जाना जाता है क्योंकि इससे बदहजमी एसिडिटी और फूड प्वाइजनिंग की समस्या नहीं होती है।
इसलिए यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप सेंधा नमक को अपने आहार में शामिल करें
गले की खराश को दूर करने में सेंधा नमक के फायदे
गले की खराश को सेंधा नमक दूर करता है गले में बैक्टीरिया के पनपने और कफ के कारण ऐसा होता है कि गले में खराश हो जाती है
और अगर हम गर्म पानी में सेंधा नमक डालकर गरारे करते हैं तो यह बैक्टीरिया नष्ट हो जाता है और गले में अगर सूजन है तो उसको भी यह कम करता है।
सबसे शुद्ध नमक कौन सा होता है
सबसे शुद्ध नमक सेंधा नमक को कहा जाता है क्योंकि इसमें रासायनिक प्रक्रिया शामिल नहीं होती है।
यह प्राकृतिक नमक कहा जाता है क्योंकि यह झील या खारे पानी से तैयार होता है ।
इसमें सोडियम क्लोराइड कम मात्रा में होता है सेंधा नमक को सेंधवा लवना हलाइट सेंधा नमक के नाम से भी जाना जाता है।
सेंधा नमक खाने से क्या लाभ होता है
सेंधा नमक खाने से पेट में दर्द डाइजेशन की समस्या आराम मिलता है भूख बढ़ने लगती है।
सेंधा नमक खाने से ब्लड प्रेशर कम रहता है पेट में एसिड की समस्या को भी सेंधा नमक कम करता है।
FAQ
सेंधा नमक और साधारण नमक में क्या अंतर होता है sendha namak aur sadharan Namak mein antar
सेंधा नमक को अगर आप हाथ से छुते हैं वह आपको दरदरा लगता है यही वजह है कि यह भोजन में पूर्ण रूप से मिश्रित नहीं हो पाता है।दरदरा का मतलब यही है कि इसको रिफाइंड नहीं किया गया है यानी कि इसकी जो प्रकृति है वह नेचुरल है। जब किसी भी नमक को रिफाइंड कर दिया जाता है तो उसके महत्वपूर्ण खनिज खत्म हो जाते हैं।सेंधा नमक इसीलिए हम सभी के लिए सभी नमक में बेहतर कहा गया है।
हाई बीपी में कौन सा नमक खाना चाहिए High BP mein kaun sa Namak khana chahie
जिनको भी हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है उनको सेंधा नमक खाना चाहिए।क्योंकि यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल बनाए रखने में काफी मदद करता है।इसलिए सलाह दी जाती है कि जिनको भी ब्लड प्रेशर की शिकायत है यानी जिनका ब्लड प्रेशर हाई रहता है उन्हें साधारण नमक की जगह सेंधा नमक का प्रयोग करना चाहिए।
सेंधा नमक में सोडियम की कितनी मात्रा होती है Sendha Namak mein sodium ki kitni matra hoti hai
सेंधा नमक में सोडियम की 38 .758 mg सोडियम की मात्रा होती है और जब साधारण नमक की बात करते हैं तो नमक में सोडियम की मात्रा सौ ग्राम होती है।
सेंधा नमक और आयोडीन नमक में क्या अंतर होता है Sendha namak aur Iodine Namak mein kya antar hai
सेंधा नमक और आयोडीन नमक में जब हम अंतर की बात करते हैं तो यहां पर हम आपको बता दें कि नमक में 97% सोडियम क्लोराइड होता है जबकि रिफाइंड 3% होता है। आयोडीन नमक में आयोडीन प्रमुख है आयोडीन इसलिए मिलाया जाता है ग्वाएटर बीमारी न हो।
सेंधा नमक कहां पाया जाता है
इसके साथ ही हम आपको बता दें कि सेंधा नमक जो धरती के नीचे मिलता है यह काफी दरदरा होता है क्योंकि इसमें सोडियम की मात्रा 38.758 होता है।
क्या सेंधा नमक खाना चाहिए kya sendha Namak khana chahie
हां सेंधा नमक हमें खाना चाहिए। सेंधा नमक हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है।खासतौर से हमारे पाचन के लिए बहुत ही लाभकारी माना गया है।आयुर्वेद में सेंधा नमक के बहुत सारे फायदे बताए गए हैं और सबसे बड़ा फायदा हमारे पाचन के लिए है।साथ में कई बीमारियों से दूर रखने में सेंधा नमक काफी सहायक होता है।
सेंधा नमक की तासीर कैसी होती है Sendha Namak ki taseer kaisi hoti hai
सेंधा नमक की तासीर ठंडी होती है यह हमारे शरीर के गर्मी को दूर करने में काफी सहायक होता है।और इसके साथ ही पाचन और भूख में सुधार करता है इसलिए सेंधा नमक की तासीर हमारे लिए काफी फायदेमंद होती है।
क्या सेंधा नमक खाने से बीपी बढ़ता है Kya Sendha Namak khane se BP badhta hai
और पढ़ें-
सेंधा नमक खाने से बीपी नहीं बढ़ता है सेंधा नमक खाने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है।अगर आप सेंधा नमक का बराबर प्रयोग करते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी भी boost होती है।इसमें पोटेशियम की ज्यादा मात्रा पाई जाती है और विटामिन से भरपूर होता है।इसलिए सेंधा नमक का सेवन कर सकते हैं सेंधा नमक आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में सहायक होता है।
सेंधा नमक का उपयोग कैसे करें
सेंधा नमक खाने का सही तरीका
सेंधा नमक का उपयोग खाना पकाने के लिए कर सकते हैं अपने स्वाद के अनुसार सेंधा नमक को खाने में मिलाइए सेंधा नमक को काफी लाभप्रद माना गया है।
इसके साथ ही यह काफी साफ स्वच्छ होता है इसलिए इसका प्रयोग कई धार्मिक कार्यों में किया जाता है।
और इसके साथ ही खाना पकाने में भी सेंधा नमक का इस्तेमाल किया जाता है।
यह हमारे इम्यूनिटी को बूस्ट करता है और इसके अलावा इसमें पोटेशियम प्रचुर मात्रा पा जाती है जो हमारे लिए काफी लाभप्रद है।
Sendha Namak ke nuksan
सेंधा नमक खाने से क्या नुकसान होता है sendha namak khane se kya nuksan hota hai
सेंधा नमक का अगर ज्यादा सेवन करते हैं तो यह आपके ब्लड प्रेशर को हाई कर सकता है।इसके साथ ही सेंधा नमक अगर अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते हैं तो यह सूजन का कारण भी बन सकता है।जो गर्भवती महिलाएं होती है उन्हें नमक का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें-
सेंधा नमक खाने से क्या फायदा होता है Sendha Namak khane se kya fayda hota hai
सेंधा नमक खाने से बहुत फायदा होता है यह हमारे पाचन में सुधार करता है।इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है। अगर ब्लड प्रेशर पहले से बढ़ा हुआ है तो उसे नियंत्रित करने में सहायता करता है।नींद नहीं आने की समस्या में भी यह काफी लाभकारी होता है।
Final word
इस प्रकार उम्मीद है कि सेंधा नमक के ऊपर लिखा गया यह ब्लॉग आप को बहुत पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के शैक्षिक ब्लॉग लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद
Disclaimer
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें धन्यवाद।
सेंधा नमक है चमत्कारी नमक, जानिए बेहतरीन [top] 9 फायदे , उपयोग और नुकसान | Sendha namak hai chamatkari namak, top 9 fayde upyog aur nuksan in Hindi
Tags
#sendhanamak,sendha namak ke nuksan,sendha namak ke fayde aur nuksan,
यह भी पढ़ें –
Smlbaee( kala moti-ya,glukoma) ke pahchan,Karan, upchar Hindi me समलबाई( ग्लूकोमा) के घरेलू उपचार