फंगस जिसे फफूंद या कवक के नाम से भी जानते हैं यह एक प्रकार का सूक्ष्म जीव होता है जो कि हमारे चारों ओर नमी वाले स्थानों पर आसानी से दिख जाता है।
ऐसे में हम आसानी से फंगस की चपेट में आ जाते हैं और जरूरी हो जाता है कि हम फंगस के लक्षणों को जानें जिससे हम पहचान करें कि हमें फंगस की शिकायत हुई है
साथ में हम यहां यह भी बात करेंगे के फंगस क्या है इसके कारण क्या हैं कितने प्रकार का होता है और किस तरह से इसे ठीक किया जा सकता है यानी कि उपचार के बारे में आप जानेंगे सबसे पहले हम जानेंगे कि फंगस आखिर है क्या
फंगस आखिर है क्या
फंगस क्या है यह आप सभी ने देखा होगा, नहीं देखा है तो आइए हम आपको बताते हैं कि फंगस है क्या
आपने अपने घर में, अपने बाथरूम में, गार्डन में, छत पर यानी कहीं भी जहां भी नमी रहती है वहां पर फंगस आपको आसानी से दिख जाता है।
यहां तक कि आपको सब्जियों में भी, जो हरी सब्जियां होती है उसमें आसानी से फंगस आपको लगे हुए दिख जाते हैं।
कहीं-कहीं आपको ब्लैक फंगस दिख जाता है तो कहीं कहीं आपको white फंगस देखने को मिलता है
यहां पर विशेष रूप से यह बात जान लें कि फंगस वहीं दिखता है जहां पर नमी रहती है।
आप अपने घर में कोई भी कपड़ा को अगर आप ऐसे गिला छोड़ देंगे तो उस पर भी फफूंद लग जाते हैं जिसे हम कवक भी कहते हैं।
विशेष रुप से आपको हम यह बता दे कि फंगस हवा में आसानी से फैलता है अगर आपके परिवार में किसी को भी सांस लेने की समस्या है या फिर सांस से संबंधित कोई भी बीमारी अगर किसी को है तो उनको फंगस होने की संभावना ज्यादा रहती है।
फंगस होने की स्थिति में साइनस की समस्या, निमोनिया की समस्या, सर दर्द, खांसी, आंखों में खुजली आसानी से दिख जाते हैं।
जहां भी नमी पाई जाती है वहां पर फंगस आसानी से दिख जाते हैं और इसके अलावा आपके नाखून और त्वचा में भी या प्रवेश कर जाते हैं
समस्या तब हो जाती है जब वह फंगस के बारे में नहीं जानते हैं और अपने घरों की अच्छे से साफ सफाई नहीं कर पाते हैं तब यह समस्या और बढ़ जाती है।
आजकल हर घरों में आपने देखा होगा कि फ्रिज का इस्तेमाल होता है और फ्रिज में जो रबड़ बैंड लगी होती है उस रबड़ बैंड में भी फंगस लगा होता है
वहां पर जो फंगस है अगर हम फ्रिज में खाद्य पदार्थ रखते हैं तो उस खाद्य पदार्थ के द्वारा वह हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और फिर हम फंगस का शिकार हो जाते हैं
प्याज को आपने देखा होगा प्याज में काले फंगस लग जाता हैं जो कि काफी नुकसानदायक होते हैं तो ऐसे में जरूरी हो जाता है कि जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है वो फंगस से बचें।
नहीं तो फंगस उसी तरह से फैलता है जिस तरह से बाहर दिखता है उसी तरह से आपके शरीर में भी फैल जाता है और जानलेवा हो जाता है।
यहां तक बहुत सारे इंसानों की मौत भी हो जाती है इसलिए बहुत ही जरूरी हो जाता है कि फंगस को समझें
जानें फंगस है क्या, उसे हम कैसे बचे रह सकते हैं यह सब जानना और जरूरी हो जाता है
फंगस इतना खतरनाक है कि यह किसी भी चीज को खत्म कर सकता है और इस पर कुछ भी कह पाना मुश्किल है
कहने में तो यह एक सूक्ष्म जीवाणु है लेकिन जब यह लगता है तो यह बहुत तेजी से फैलता है इसलिए फंगस के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है
फंगस को किन- किन नामों से जानते हैं
फंगस को आमतौर पर फफूंद या कवक कहा जाता है लेकिन सामान्य तौर पर इसको कई अन्य नामों से भी जाना जाता है।
1 आजकल इस समय जो बीमारी चल पड़ी है ब्लैक फंगस की तो एक ब्लैक फंगस के नाम से जाना जाता है जिसको कि मयुकरमीकोसिस के नाम से जानते हैं।
2 दूसरे नंबर पर आता है white फंगस जिसे kadidi आसीीस कहते हैं
3 तीसरे नंबर पर आता है यल्लो फंगस जिसे एस्पेरजिलोसिस कहते हैं
आइए अब हम बात करते हैं फंगस कितने प्रकार का होता है फंगस के प्रकार को अब हम जानेंगे
फंगस कई प्रकार का होता है जिसे फंगस इन्फेक्शन भी हम कह सकते हैं फंगस आपको कहीं भी हो सकता है
लेकिन यहां पर विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उनमें यह फंगस होने की संभावना ज्यादा रहती है
आसानी से उनके शरीर में फंगस प्रवेश कर जाते हैं और वह काफी जानलेवा होते हैं
फंगस इंफेक्शन के प्रकार
जिस तरह से बाहरी चीजों पर फंगस फैलता है ठीक उसी तरह से बॉडी के अंदर भी फंगस का विकास होता है तो फंगल इंफेक्शन की जब हम बात करते हैं तो वहां पर हम आपको बता दें कि फंगल इनफेक्शन मुख्य रूप से पांच प्रकार के होते हैं
1 सिर का फंगल इनफेक्शन
यह हमारे सिर में हो जाता है और उस में बहुत खुजली होती है और हम काफी परेशान हो जाते हैं।
2 जांघों का फंगल इनफेक्शन
जांघों में फंगल इन्फेक्शन ज्यादातर नमी के कारण हो जाता है क्योंकि जांघ नमी वाला स्थान है और यह दिक्कत पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं में और भी देखने को मिलती है।
3 मूंह का फंगल इनफेक्शन
बहुत से लोगों के मुंह में फंगल इंफेक्शन देखने को मिलता है यह तो बहुत ही जानलेवा होता है समय रहते अगर इसका उपचार न हुआ तो यह हमारी जान भी ले सकता है
4, पेनिस फंगल इनफेक्शन
पेनिस का फंगल इंफेक्शन काफी कष्टदायक होता है
5 स्किन का फंगल इनफेक्शन
स्किन का फंगल इन्फेक्शन आमतौर पर देखा जाता है और इसमें खुजली भी बहुत ज्यादा होती है
और भी बहुत से फंगल इन्फेक्शन हमारे शरीर को बहुत ही हानि प्रदान करते हैं ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हमें फंगल इंफेक्शन से कैसे बचना है उन लक्षणों को भी जानना जरूरी है जो फंगस के लक्षण है
Fungal infection ki kya pahchan hai फंगल इंफेक्शन की क्या पहचान है
fungal infection kya hai
फंगस के लक्षण
अगर हम फंगस के लक्षणों को जान लेते हैं तो हम आसानी से समझ पाएंगे कि कहीं हम हम फंगस के शिकार तो नहीं हो रहे हैं और टाइम रहते इसका उपचार करा सकें आइए जानते हैं फंगस के लक्षण को
इन् 9 लक्षणों से पहचानें फंगस को foungs ka lakshan
1 नाक बंद होना फंगस की पहचान है
अगर आपको नाक बंद होने की समस्या नहीं है और आपकी नाक बंद हो रही है तो आपको सतर्क रहना चाहिए
फंगस को लेकर के जरूरी नहीं कि या फंगस ही हो लेकिन ज्यादातर संभावना रहती है फंगस होने की
अगर ऐसा कुछ होता है तो कुछ उपाय बताए गए हैं उनको करिए उसके बाद लगातार समस्या बनी रहती है तो उसके लिए आपको डॉक्टर से जरूर संपर्क करना चाहिए।
2 फंगस होने पर ठंड लगता है
बहुत से लोगों को ठंड लगता है अचानक से कंपकंपी होने लगता है तो उसी स्थिति में भी संभावना होती है कहीं आपके शरीर में फंगस तो नहीं फैल चुका है।
3 फंगस की पहचान सीने में दर्द बने रहना
अगर सीने में दर्द बना रहता है तो फंगस का यह भी एक पहचान है संभावना होती है कि फंगस हो सकता है
4 फंगस का लक्षण साइनस की समस्या
अगर किसी को साइनस की समस्या हमेशा रहती है तो उन लोगों को भी फंगस होने की संभावना ज्यादा रहती है।
अचानक से उनको फंगस के लक्षण दिखने लगते हैं अगर नाक से काले मवाद आने लगते हैं तो उस स्थिति में हमें जान जाना चाहिए कि हमने फंगस हो चुका है और फौरन डॉक्टरी संपर्क करना चाहिए।
5 मुंह और नाक के हिस्से में काले धब्बे फंगस के लक्षण है
अगर मुंह और नाक के हिस्से में काले धब्बे दिखते हैं तो यह भी फंगस का एक लक्षण होता है
उल्टी होना फंगस का लक्षण है
उल्टी होना अगर किसी को लगातार उल्टी हो रही है और उसमें नियंत्रण नहीं हो रहा है तो इसका मतलब है कि शरीर के अंदर फंगस फैल चुका है।
7 फंगस होने पर शरीर में हमेशा बुखार महसूस होता है
फंगस के लक्षणों में यह भी एक लक्षण माना जाता है क्यों फंगस के मरीजों को बुखार बना रहता है हमेशा।
8 एक साइड से चेहरा सूज जाना/ फंगस को पहचानने का तरीका
अगर किसी का चेहरा एक साइड से सूज जाता है तो फंगस की संभावना हंड्रेड परसेंट कहीं जाती है।
9 सिरदर्द बने रहना होने का संकेत है
अगर सिर दर्द बना रहता है हमेशा तो भी फंगस होने की संभावना रहती है
यहां पर हमने उन लक्षणों को जाना जिनके आधार पर हम पहचान कर सकते हैं कि हमें फंगस हुआ है या नहीं जैसा कि इस समय फंगस की बीमारी देखने को मिल रही है
किसी को ब्लैक फंगस तो किसी को वाइट फंगस यहां तक कि कहीं कहीं यलो फंगस भी दिखाई दे रहा है तो यह लक्षण है जिनके आधार पर हम समझ सकते हैं कि हमें फंगस हुआ है या नहीं
कमजोर प्रतीक्षा तंत्र वालों को फंगस की बीमारी या कोई अन्य बीमारी भी आसानी से हो सकती है
इन सब बातों के साथी हम यह भी आपको बताएंगे कि जरूरी नहीं है कि यह सारे लक्षण जिनमें मिलते है उनमें फंगस की भी संभावना हो
अगर आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी है तो इन लक्षणों के बाद भी आपको फंगस नहीं दिखेगा
और जिनको भी ऐसे लक्षण दिखते हैं जो कमजोर प्रतीक्षा प्रणाली के हैं उन्हें फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
अब हम कुछ विशेष फंगस जो कि इस समय वातावरण में फैला हुआ है उस पर बात कर लेते हैं पहले नंबर पर आता है ब्लैक फंगस और दूसरे नंबर पर आता है white fungus तो आइए इन दोनों फंगस की चर्चा करते हैं
ब्लैक फंगस क्या होता है black fungs kya hota hai
फंगस हमारे वातावरण में उपलब्ध होता है और जिसकी प्रतीक्षा प्रणाली कमजोर होती है उस पर आसानी से अटैक करता है
दूसरी तरफ हम यह भी कह सकते हैं कि जिनको कोरोना हो चुका है उनको भी इसके होने का ज्यादातर डर रहता है
इसके साथ ही जिनको ऑक्सीजन की कमी हो गई है और जो साफ सफाई नहीं रखते हैं उनको भी फंगस होने का खतरा रहता है
मास्क की अगर साफ सफाई नहीं होती है तो उससे भी फंगस होने का खतरा मंडराता रहता है
इसलिए जरूरी हो जाता कि मास्क की साफ सफाई करते रहे और इसके साथ ही अपने आसपास की भी सफाई रखें जहां रह रहे हैं
हवादार घरों में रहें जहां धूप का प्रकाश आता है, नमी वाले जगह से में रहने से बचें।
अब यहां पर हम आपको संक्षेप में बताना चाहेंगे कि ब्लैक फंगस होता किसे है
उन लोगों को ज्यादा होता है जो डायबिटीज के मरीज होते हैं जिन की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है जिन्हें हार्ट की समस्या होती है
एचआईवी वाले अगर कोई है तो उन्हें भी होने की संभावना होती है
इसके साथ ही जिन्होंने स्ट्राइड का सेवन अधिक किया है उन्हें भी होने की संभावना रहती है
या फिर जो लंबे समय से बीमार हैं तो उनको भी इस का खतरा ज्यादा रहता है।
ब्लैक फंगस का घरेलू उपचार fungs ka deshi ilaj
देशी घी, मुल्तानी मिट्टी, दही, लहसुन, हल्दी, प्याज इन सब चीजों को मिलाकर के पेस्ट बना लें और इसे फंगस वाले स्थान पर लगाएं काफी राहत मिलता है।
क्योंकि इन सब चीजों में एंटी इन्फ्लेमेटरी एंटी स्कीन रेड एविलिटि के गुण पाए जाते हैं इसी गुण के कारण यह फंगस को आसानी से हरा देता है
इसलिए जरूरी हो जाता है कि शरीर पर लगे फंगस को खत्म करने के लिए आप इन सब चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेकिन यहीं पर हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि अगर फंगस की समस्या शरीर के अंदर फैल रही है तो आप को अधिक से अधिक अलर्ट होने की जरूरत है
किसी भी तरह का लापरवाही करने की बजाय आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि यह फंगस जानलेवा हो सकता है
अगर समय से आप अपना इलाज करवाते हैं तो आप की जान बच सकती है आपके शरीर को किसी तरह की कोई हानि नहीं होगी
लेकिन अगर आप ने लापरवाही किया तो आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है
आप को भारी नुकसान हो सकता है आपकी आंखों को निकाल दिया जा रहा है फैलने पर कहीं-कहीं साइनस को भी बाहर दिया जा रहा है
कई तरह की समस्याएं देखने को मिल रही है इन सब चीजों से बचने के लिए अच्छा है कि आप सतर्क रहें पहले से और इस पर काफी ध्यान दें जहां से शुरुआत होती है
अगर रोग प्रतिरोधक क्षमता की कमी है तो आप अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं।
फंगस इंफेक्शन होने पर क्या खाना चाहिए fungal me kya khayen kya nahin khae
अब हम बात कर लेते हैं फंगस इन्फेक्शन में खाने वाले खाद्य पदार्थ को लेकर के किन चीजों को हमें खाना चाहिए किन चीजों से हमें परहेज करना चाहिए इस पर भी हमें जानकारी रखना जरूरी है तो आइए जानते हैं सबसे पहले कि हमें फंगस इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए
फंगल बीमारी होने पर नारियल तेल का सेवन करें
सरसों तेल या रिफाइन की जगह आप नारियल तेल का सेवन करें, नारियल तेल फंगस होने में काफी असरदार होता है।
क्योंकि नारियल तेल एक एंटीमाइक्रोबियल्स आहार है इसलिए नारियल तेल का इस्तेमाल करके आप फंगस इंफेक्शन से दूर रह सकते हैं।
लहसुन का सेवन फंगस को दूर करता है
लहसुन एंटीबैक्टीरियल होता है अपने इसी गुण के कारण लहसुन किसी भी तरह के फंगस में काफी लाभदायक होता है और फंगस को आसानी से दूर करने में काफी सहायक है।
आप खाने में लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां फंगस हुआ है वहां आप इसको लगा भी सकते हैं
इसका पेस्ट बनाकर के नारियल के तेल में मिलाकर आप उसको लगा सकते हैं यह काफी असरदार होता है
फंगल इंफेक्शन होने पर प्याज का सेवन करें
बहुत से लोगों को प्याज की महक बर्दाश्त नहीं होती है प्याज चुकी अपने महक के कारण जाना जाता है और स्वाद के कारण भी प्याज को लोग जानते हैं
अगर खाने में इसका इस्तेमाल ना हो तो खाना स्वादिष्ट नहीं बनता है वहीं पर प्याज में बहुत सारे गुण होते हैं
उसी गुण के कारण अगर हम प्याज का सेवन करते हैं तो हम फंगस से काफी हद तक दूर रह सकते हैं क्योंकि प्याज फंगस को आसानी से दूर भगाता है।
फंगल में अदरक का करें सेवन
अगर आपको फंगस की समस्या हो रही है तो आप अपने खाने में लहसुन के साथ-साथ अदरक का इस्तेमाल करें अदरक काफी फायदेमंद होता है और फंगस की समस्या में आपको काफी राहत देगा।
कद्दू के बीज किस तरह से दूर करता है फंगस
कद्दू का बीज शायद ही आपने कभी खाया होगा इसको कैसे खाया जाता है या अभी मैं आपको यहां पर आज बता दूं कि इस कद्दू के बीज को हल्का सा तेल में तवे पर भून सकते हैं
भून करके इसका सेवन कर सकते हैं यह काफी लाभकारी होता है किसी भी तरह के फंगस में बहुत ही फायदा देता है
दालचीनी दूर करता है फंगस
दालचीनी किसी भी तरह के फंगस को दूर करने में सहायक होता है इसलिए जरूरी हो जाता है कि दालचीनी का इस्तेमाल अपने खाने में जहां तक हो सके ज्यादा से ज्यादा करें
आइए अब हम बात करते हैं फंगल इंफेक्शन के समय क्या नहीं खाना चाहिए इस पर भी चर्चा कर लें
फंगस इंफेक्शन किया अगर शिकायत होती है किसी को तो यहां पर हम आपको बता दें कि फंगस इंफेक्शन होने पर सबसे पहला चीज जो होता है वह है बासी खाना
बासी खाना अगर आप खाते हैं तो बिल्कुल इस्तेमाल बंद कर दे फंगस इंफेक्शन होने पर बासी खाना सबसे बड़ा दुष्प्रभाव डालता है
उसके बाद आता है अधिक चीनी का सेवन कम से कम करना चाहिए क्योंकि अधिक चीनी के इस्तेमाल से शरीर को काफी नुकसान होता है फंगस ग्रोथ तेजी से देखने को मिलता है
ब्लैक फंगस किस तरह से हमारे शरीर पर प्रभाव डालता है आइए उसको जानते हैं फंगस का मजबूती से सामना करें फंगस हारेगा हम जीतेंगे
फंगस किस तरह से हमारे शरीर पर प्रभाव डालता हैआइए उसको जानते हैं
ब्लैक फंगस का हमारे शरीर पर असर
फंगस अगर हमारे शरीर में फैल जाता है तो वह अंदर ही अंदर आंख के साथ-साथ हमारे दिमाग छाती और जबड़ा तक आसानी से अपना घर बना लेता है।
बहुत तेजी से फैलता है इसलिए इससे सतर्क रहने की बहुत ही जरूरत है जागरूकता ही सावधानी है इसलिए ब्लैक फंगस की जो भी बातें आपको जानकारी दी जा रही हैं उन बातों का जरूर ख्याल रखें
ब्लैक फंगस हमारी कोशिकाओं पर असर डालता है और यह हमारे शरीर को काफी नुक्सान पहुंचाता है यहां पर हम आपको यह भी बता दें कि इसका इलाज काफी महंगा है इसलिए जरूरी है कि आप ब्लैक फंगस से सावधान रहें्
ब्लैक फंगस को कैसे पहचानें black fungus kya hai
इसके पहचानने का सबसे आसान तरीका है कि अगर आपको सांस लेने में कहीं भी परेशानी है, दांतों में दर्द हो रहा है या फिर सिर में दर्द हो रहा है इसके साथ ही आंखों में परेशानी होती है
जबड़े में दर्द होती है जीभ का स्वाद चेंज हो जाता है तो आपको तुरंत डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए।
इनमें से कोई भी एक लक्षण अगर दिखाई देता है और साथ में आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
फंगस की जांच करवाना चाहिए
फंगस से डरने की कोई जरूरत नहीं है अगर फंगस होता भी है तो तुरंत सतर्क रहने की जरूरत है कि फंगस आसानी से फैल रहा है आइए अब बात करते हैं वाइट फंगस को लेकर के
व्हाइट फंगस क्या है
व्हाइट फंगस यह भी ब्लैक फंगस की तरह ही होता है लेकिन यह ब्लैक फंगस से कई गुना ज्यादा हमारे लिए हानिकारक होता है
हमारे शरीर पर इसके कोशिकाओं पर ही बहुत ही ज्यादा प्रभाव डालता है यह हमारे शरीर के अंगों पर प्रभाव डालता है जो कि हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी है
जैसे त्वचा पर काफी तेजी से फैलता है इसलिए बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है चाहे हमें ब्लैक फंगस हो या फिर white fungus हो
यह भी रोग प्रतिरोधक क्षमता जिनकी कमजोर होती है उन पर आसानी से अटैक करता है और ज्यादातर कोरोना के मरीज इसके शिकार होते हैं
व्हाइट फंगस होने पर हमें किस तरह की सावधानी करनी चाहिए किस तरह से हम वाइट फंगस से बचे रह सकते हैं इस पर भी बात कर लेते हैं
इन सावधानियों को करें व्हाइट फंगस होने पर
गर्म पानी का आपको सेवन करना होगा इसके लिए और उसके बाद योग एक्सरसाइज की मात्रा बढ़ा दीजिए ज्यादा से ज्यादा समय उसमें दीजिए भरपूर नींद आपको जरूरत है विटामिन और मिनरल्स आपको ज्यादा लेना चाहिए
अपनी साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें इम्यूनिटी को बढ़ाएं आपकी जो रोग प्रतिरोधक क्षमता है उसमें वृद्धि करें
हल्दी,शहद और आंवला का आप सेवन कर सकते हैं लेकिन यहीं पर हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर कोई शुगर का मरीज है तो उसे लगातार नीम का सेवन नहीं करना चाहिए
या फिर कोई गर्भवती महिला है या गर्भधारण करना चाहती है तो उसे भी नीम के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि नीम जो है गर्भपात का कारण बन सकता है
अपने आसपास जहां आप रह रहे हैं वहां पर विशेष रूप से साफ सफाई का ध्यान दें रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं और अपना जांच और दवाई दोनों कराते रहें
जिससे कि आगे अन्य कोई भी बीमारी न हो और आप ब्लैक फंगस, व्हाइट फंगस, यलो फंगस से बचे रह सकते हैं
फंगस पर एक छोटी सी यह जानकारी थी जिसे आप तक पहुंचाना हमने जरूरी समझा आगे भी हम इसी तरह के पोस्ट आपके लिए उपलब्ध कराते रहेंगे उम्मीद है की फंगस के ऊपर लिखा गया यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा।