पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के घरेलू उपाय/pathri ke dard se turant rahat pane ke gharelu upay

पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के घरेलू उपाय/Pathri ke dard se turant rahat pane ke gharelu upay 

 

पथरी का दर्द यानी कि किडनी का दर्द, किडनी स्टोन की समस्या बहुत ही असहनीय होती है और गंभीर होती है, ऐसे में लोग किडनी स्टोन से तुरंत राहत पाने के लिए बहुत सारे घरेलू उपाय ढूंढते हैं। किडनी स्टोन का सबसे बड़ा कारण कम पानी पीना है आज हम चर्चा करने वाले हैं कि अगर आपको पथरी का दर्द है तो इससे तुरंत राहत पाने के क्या घरेलू उपाय कर सकते हैं आइए जानते हैं

 

पथरी क्या है

पथरी एक पत्थर जैसा शरीर के विभिन्न भागों में विकसित होने वाला संरचना है पथरी हमारे शरीर में कहीं भी हो सकता है।

यह ज्यादातर किडनी में ग्लैड में पेनक्रियाज में पित्ताशय की थैली में टांसिल में शामिल है।

पथरी आज के समय में कामन समस्या हो गया है और पथरी की समस्या जिस किसी को भी हो जाती है उसे गंभीर दर्द झेलना पड़ता है।

कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिनका परहेज करते हैं तो पथरी को रोका जा सकता है इसलिए शुरू से ही पथरी पर ध्यान देना चाहिए कि कहीं हमारे शरीर में पथरी का विकास न होने पाए।

 

पथरी के लक्षण क्या है

पथरी होने पर धीरे धीरे शरीर को इसके संकेत मिलने लगते हैं पथरी जहां होता है वहां उस शरीर के हिस्से से संबंधित दर्द उत्पन्न होता है

जैसे किडनी में अगर पथरी होता है तो पेट कमर या पीठ में गंभीर दर्द हो जाता है साथ में और भी समस्याएं हो जाती हैं

जैसे पेशाब करने में दिक्कत संक्रमण ब्लॉकेज किडनी डैमेज तक की समस्या हो जाती है। किडनी में अगर पथरी हो जाता है तो उल्टी और मतली भी आती है।

इसके साथ ही अगर पेनक्रियाज में जिनको पथरी होता है तो और भी कठिन हैै।

 लेकिन कम लोगों को यह होता है यह काफी गंभीर स्थिति है इसमें पेट दर्द होता है सूजन हो जाता है जो कि पैंक्रियाटाइटिस का कारण बनता है।

जिनको टान्सिल में स्टोन/पथरी हो जाता है उनको बहुत ही परेशानी होती है

गले में दर्द होता है इसके साथ ही गले में खराश होगा निगलने में कठिनाई होती है सांसों से बदबू आता है बहुत सारी समस्याएं हो जाती है।

 जिनको यूरिनरी ट्रैक्ट में पथरी होता है उनको बार-बार यूरिन आता है यूरिन में खून आने के लक्षण दिखाई देते हैं

 पित्ताशय की थैली में कुछ लोगों को पथरी हो जाता है यह बहुत परेशानी का सबब बनता है।

 

पथरी के लक्षण क्या है

 पथरी कठोर पत्थर जैसा होता है ज्यादातर यह पित्ताशय के अंदर बनता है

पेट की पथरी जिनको हो जाती है उसमें निम्न लक्षण शामिल होते हैं पेट दर्द होने लगता है दायें बायें नीचे ऊपर कहीं भी पेट में दर्द होने लगता है।

दाहिने कंधे में भी दर्द होता है पीठ में दर्द होगा मतली और उल्टी की समस्या बनी रहेगी।

पथरी हो जाता है तो पीलिया रोग हो जाता है अगर इसमें पथरी बनती है तो उसे आंखों में पीलापन हो जाता है जिसे पीलिया भी कहते हैं।

 बुखार और ठंड लगता है पथरी बनने पर और जो मल बनता है आपका उसका कलर बदल जाता है यह भी एक खास पहचान होती है कि आपको पथरी की शिकायत हो गई है।

 

क्या पथरी जानलेवा होता है

नहीं पथरी जानलेवा नहीं होता है हालांकि काफी परेशान करता है पथरी होने पर अगर आपको पथरी से संबंधित कोई भी लक्षण है तो चिकित्सीय सलाह तुरंत लेना चाहिए

क्योंकि इसमें कई तरह की समस्याएं आती हैं जैसे किडनी फेल्योर की समस्या हो सकती है यूरिनरी ट्रैक्ट में ब्लॉकेज हो सकता है संक्रमण की समस्या हो सकती है।

  जैसे ही इसके लक्षण दिखाई दें आपको डॉक्टरी सलाह जरूर लेंना चाहिए।

 

पथरी में गर्म पानी पीने के फायदे

जिनको भी पथरी की शिकायत है उनको गर्म पानी पीना चाहिए खासतौर से किडनी की पथरी में बहुत ही लाभदायक होता है।

इससे विषाक्त पदार्थ और अवशिष्ट पदार्थ शरीर से बाहर निकलने में मदद मिलता है इसके साथ ही खनिज भी शामिल है जो किडनी की पथरी का कारण बनते हैं।

यह सभी चीजें आसानी से बाहर निकलता है गर्म पानी पत्थर को तोड़ने में मदद करता है

किडनी की पथरी को कम करता है गर्म पानी यूरिनरी ट्रैक्ट के भी के सूजन को कम करने में मदद करता है।

 गर्म पानी पथरी के जोखिम को कम करने में सहायक होता है

 

पथरी का दर्द कहां होता है

पथरी का दर्द आमतौर पर पीठ के निचले हिस्से में दर्द के स्थान पर पत्थर के आकार का ऐसा कुछ महसूस होता है

 

पथरी होने पर कितना पानी पीएं

पथरी होने पर 3 से 4 लीटर पानी जरूर पिएं। 

 ़़

किडनी स्टोन क्या है kidney stone kya hai in Hindi

 

हमारे शरीर में किडनी एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य होता है। किडनी पानी के स्तर को और अन्य तरल पदार्थों को केमिकल और मिनरल के स्तर को सही बनाए रखता है।

 

 इसके साथ ही जो नुकसानदायक टॉक्सिंस है उसको बाहर निकाल देता है।

हम जो कुछ भी खाते हैं उसी से हमारे शरीर को ताकत मिलती है। खाने से जरूरी पोषक तत्वों को किडनी खून तक पहुंचाने का कार्य करता है।

कई बार हम लोग करते क्या है कि गलत खानपान इस्तेमाल करते हैं।

इस वजह से किडनी को बहुत ही नुकसान होता है और किडनी से जुड़ी बहुत सारी समस्याएं हमें देखने को मिलती है।

किडनी स्टोन यानी गुर्दे की पथरी इन्हीं परेशानियों में से एक है। कई बार इस स्टोन को निकालने के लिए ऑपरेशन कराना पर जाता हैं।

 हालांकि कुछ घरेलू नुस्खे से किडनी स्टोन में आसानी से राहत पाई जा सकती है।

 

 

और पढ़ें-…

घुटनों में दर्द क्यों होता है, जानें कारण और उपचार (घरेलू नुस्खे, इलाज)|knee pain | Ghutnon mein dard kyon hota hai, jaane Karan aur upchar

 

 

किडनी स्टोन(पथरी) से होने वाली समस्या kidney stone se hone wali samasya/health vishesh

 

कई बार होता क्या है कि किडनी स्टोन के दर्द को हम पीठ का दर्द समझने की भूल करते हैं। चुकी इसका दर्द भी पीठ के दर्द जैसा महसूस होता है।

लेकिन इन दोनों दर्द में थोड़ा सा अंतर होता है, किडनी स्टोन तेज और काफी गंभीर होता है और इसमें मरीज की हालत ज्यादा खराब होने लगती है।

बताया जाता है कि अगर आपको किडनी स्टोन की समस्या आ गई है तो उठना, बैठना,चलना, फिरना सब कुछ बहुत मुश्किल हो जाता है।

 

और पढ़ें-

पेट में सूजन के घरेलू उपाय/Pet mein sujan ke gharelu upay

 

जबकि पीठ दर्द में इतना समस्या नहीं होता है। किडनी का दर्द दोनों तरफ हो सकता है और यह काफी तकलीफ देता है।

आइए इसके घरेलू उपचार पर बात कर लेते हैं किडनी स्टोन या गुर्दे की पथरी के क्या घरेलू इलाज है आइए जानते हैं

 

 

किडनी स्टोन या पथरी से होने वाले दर्द का घरेलू उपचार Pathri  ke dard ka gharelu nuskhe in Hindi 

पथरी से होने वाले दर्द का क्या घरेलू उपचार है, किडनी में अगर स्टोन है, गुर्दे में अगर पथरी है तो इसका इलाज क्या है आइए जानते हैं

 

1 किडनी स्टोन का घरेलू इलाज नारियल पानी से करें

नारियल पानी गुर्दे की पथरी के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इससे किडनी स्टोन के मरीजों को काफी मदद मिलता है।

किडनी में पथरी होने पर आप प्रतिदिन नारियल पानी पिया करिए यह किडनी के घरेलू इलाज का अच्छा तरीका है।

 

नारियल पानी में चुकी फाइबर की बहुत ज्यादा मात्रा पाया जाता है किडनी स्टोन/किडनी की पथरी के लिए बहुत ही लाभदायक होता है।

इसमें एंटी लिथेजेनिक नामक एक खास तत्व पाया जाता है जो किडनी स्टोन के दर्द से निजात दिलाने में काफी सहायक होता है।

 

 

यह भी पढ़े –

बाल झड़ने का कारण और निवारण ।How to stop hair fall ?

 

किडनी में पथरी की समस्या होने पर पानी से करें घरेलू उपचार

किडनी में अगर पथरी की परेशानी है तो पथरी के दर्द से राहत पाने के लिए घरेलू उपचार आसानी से कर सकते हैं

इसके लिए आपको 8 से 10 गिलास दिन में कम से कम पानी पीना है।

पानी पीने से किडनी में पथरी टूटने में काफी मददगार होता है और यह आसानी से बाहर ही निकल जाता है।

 

 

और पढ़ें-

बवासीर का घरेलू इलाज( कारण,नुस्खे, उपचार) |Bawaseer ka(karan, nuskhe,ilaj) gharelu upchar

 

गुर्दे की पथरी में तुलसी की पत्तियों से करें इलाज

 

अगर किसी को गुर्दे की पथरी है तो उस स्थिति में तुलसी की पत्तियां ले लीजिए क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं।

इसका करना क्या है कि आप प्रतिदिन तुलसी की पत्तियों का सेवन करना हैं आप चाहे तो इसका काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।

यहां पर एक विशेष बात मैं आपको बता दूं कि तुलसी की पत्तियों को कभी भी डायरेक्ट कच्चा नहीं खाना चाहिए।

क्योंकि इसमें ऐसे तत्व पाए जाते है जो कि आपके दांतो के लिए बहुत हानिकारक होता है।

अगर डायरेक्ट आप तुलसी की पत्तियां खाते हैं तो यह आपके दांतो के एनेमल को काफी नुकसान पहुंचाता है।

इसलिए आप तुलसी के पत्तों का काढ़ा बनाकर  इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह किडनी स्टोन की समस्या में बहुत मददगार होता है तुलसी में एसिटिक एसिड होता है जो आपके पथरी के उपचार लिए काफी लाभदायक होता है।

 

 

और पढ़ें-

99.9 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं अखरोट खाने का सही तरीका 99% log Nahin jante Hain Ki Akharot kaise khayen in Hindi

 

पथरी के दर्द से राहत पाने के लिए गर्म सिकाई करें

पथरी के दर्द का घरेलू नुस्खा गर्म सिकाई से कर सकते हैं।

अगर आपको कमर के निचले हिस्से में बहुत अधिक दर्द हो रहा है तो आप गर्म सिकाई कर सकते हैं।

इस समय आपको ध्यान देना है कि थोड़ी थोड़ी देर तक गर्म पानी से सिकाई कर सकते हैं।

इसके लिए एक बोतल में आपको गर्म पानी भर लेना है जो बोतल सीसे का हो उसमें गर्म पानी भर लीजिए

 और उस बोतल से दर्द वाले स्थान पर सिकाई करें आपको बहुत जल्दी राहत मिलेगा।

 

 

और पढ़ें-

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का कारण और घरेलू नुस्खे/pet ke upri hisse mein Dard hone per gharelu upay/health vishesh

 

 

पथरी की समस्या में हर्बल चाय लाभकारी

 

पथरी के दर्द की समस्या में राहत पाने के लिए हर्बल चाय का करें इस्तेमाल

पथरी के दर्द की समस्या से राहत पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हर्बल चाय का इस्तेमाल करना चाहिए।

हालांकि हर्बल चाय बॉडी को डिटॉक्स करने के काम भी आता है।

 ऐसे में किडनी स्टोन जैसी गंभीर समस्या अगर है तो उसको कम करने के लिए हर्बल चाय काफी मददगार साबित हो सकता है।

 

 

 

Read more 

क्या आप पेट के गैस से परेशान हैं तो राहत देंगे घरेलू उपचार, जानें क्यों बनती है पेट में गैस

 

किडनी स्टोन (पथरी) को बाहर निकालने के लिए जैतून का तेल और नींबू का रस है घरेलू उपाय

 

अगर आप चाहते हैं कि आपके किडनी स्टोन को बिना किसी ऑपरेशन के बाहर निकाला जाए

तो इसके लिए आपको जैतून का तेल और नींबू के रस का इस्तेमाल करना होगा।

यह बहुत ही प्रभावी नुस्खा है और यह काफी कारगर भी है।

करना क्या है आपको कि नींबू के रस में जैतून का तेल मिलाकर रोजाना इसे पीना है इससे स्टोन की समस्या खत्म हो सकती है

रोजाना आपको ऐसा करना होगा। नींबू का रस स्टोन को तोड़ता है और जैतून का तेल उसे बाहर निकालने में सहायक होता है।

ध्यान रखिए नींबू और जैतून का तेल दोनों मिलाकर आपको पीना है।

 

 

read more 

महिलाओं में कमर दर्द का कारण और कमर दर्द का घरेलू उपचार |mahilaon mein kamar dard ka gharelu upchar

 

पथरी के दर्द से राहत पाने में सेब का सिरका है कारगर

पथरी के दर्द से राहत पाने का घरेलू तरीका सेब का सिरका है। सेब के सिरके से पथरी को छोटे छोटे कणों में तोड़ा जा सकता है।

क्योंकि सेब में सिट्रिक एसिड पाया जाता है। सेब के इस्तेमाल से किडनी स्टोन को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

सेब का सिरका शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालने में काफी सहायक होता है।

हालांकि इसे लेते समय यह ध्यान रखना है इसे दो छोटे चम्मच गर्म पानी के साथ ले सकते हैं।

 

पथरी के दर्द में तुरंत मिलेगा राहत ऐसे करें अनार का सेवन

 

पथरी के दर्द से अगर आप परेशान है तो अनार का सेवन कर सकते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।यह आपकी इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम करता है।

 

साथ ही अनार का जूस शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में सहयोग करता है।

 

किडनी स्टोन की समस्या है या पथरी को बाहर निकालना चाहते हैं तो आंवला का करें इस्तेमाल

 

आंवला पथरी के इलाज में काफी कारगर बताया गया है इसके अलावा आपको बता दें कि जामुन भी काफी सहायक है पथरी के इलाज में और पथरी को निकालने में मददगार होता है।

रोजाना आपको इसके लिए सुबह शाम एक-एक चम्मच आंवले का पाउडर खाना होगा, पथरी आपका बाहर निकल आएगा।

 

 

Read more

पिंपल्स (मुंहासे) के दाग हटाने के घरेलू उपाय/pimples (muhase) Ke daag hatane ke gharelu nuskhe

 

पथरी के दर्द से परेशान है तो क्या खाना चाहिए

पथरी के दर्द में क्या खाएं

 

पथरी से के दर्द से परेशान हैं तो आपको कैल्शियम का पर्याप्त मात्रा में सेवन करना चाहिए।

सोडियम का सेवन कम से कम करें पानी ज्यादा लें ।एनिमल फूड नहीं खाना है आपको, प्रोटीन कम खाइए

 

हरी साग सब्जियों को अपने आहार में शामिल करिए नारियल पानी का सेवन बढ़ा दीजिए पानी भरपूर पीजिए।

 

 ऐसा नियमित करने से पथरी दर्द में आपको राहत मिलेगा जल्द ही पथरी भी बाहर निकल जाएगी।

 

 

Read more 

मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi

 

पथरी के रोग में किन चीजों से परहेज करना चाहिए

 

पथरी की बीमारी हो गई है उन्हें टमाटर नहीं खाना चाहिए चॉकलेट, चाय, पालक से आपको परहेज करना चाहिए।

सीफूड और मीट आपको भले पसंद है लेकिन अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए इससे आपको दूरी बनानी चाहिए

 

किस सब्जी को पथरी में खाने से बचना चाहिए

 

जिनको भी पथरी की शिकायत है उन्हें पालक नहीं खाना है फूलगोभी नहीं खाना है।

 इसके साथ ही चार्डी एक प्रकार का सब्जी होता है उसे भी नहीं खाना है।

क्योंकि इन सब चीजों में आक्सलेट पाया जाता है।अगर आप इन सब्जियों को ज्यादा खाते हैं तो आपकी गुर्दे की पथरी की स्थिति खराब हो सकती है।

क्योंकि इसके खाने से आयरन, कैल्शियम के अवशोषण पर रोक लगता है। पथरी बनने की प्रक्रिया तेज हो जाती है।

 

किडनी स्टोन में खट्टे फल आपको खाना चाहिए या नहीं 

 

किडनी स्टोन में खट्टे फलों को खाना चाहिए क्योंकि यह साइट्रेट गुर्दे की पथरी के निर्माण को रोकता है।

यानी जो लोग खट्टे फलों का सेवन करते हैं उनमें पथरी बनने की संभावना कम होती है।

खट्टे फलों में संतरा, नींबू और अंगूर का सेवन कर सकते हैं।

 

 

पथरी के इलाज में केला खाना चाहिए या नहीं

 

जिन लोगों को केला बहुत पसंद है अगर उन्हें किडनी में पथरी की शिकायत है या शरीर में कहीं भी पथरी की शिकायत है तो आप इसे खा सकते हैं।

क्योंकि यह शरीर में पत्थर बनने की प्रक्रिया को कम करता है वजह इसके पीछे यह है कि केले में विटामिन बी 6 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

इससे पथरी बनने की समस्या पर रोक लगती है। अगर किडनी के मरीज विटामिन बी 6 का सेवन करते हैं तो  किडनी की पथरी कभी नहीं होती है किडनी स्टोन में केला खा सकते हैं।

 

अगर किडनी में पथरी है तो इन सभी घरेलू प्राकृतिक उपायों से धीरे-धीरे पथरी बाहर आ जाती है।

 

किडनी स्टोन में कौन से फल आपको नहीं खाना चाहिए

जिन लोगों को किडनी में पथरी की शिकायत है या गुर्दे की बीमारी है ऐसी स्थिति में खुबानी, खरबूज और खजूर पोटैशियम से प्रचुर फल को सीमित मात्रा में सेवन करें।

 

सूखा मेवा पोटेशियम और कार्बोहाइड्रेट उच्च मात्रा में पाया जाता है। इसलिए इसको बड़ी मात्रा में सेवन नहीं करें क्योंकि यह रक्त में शर्करा की मात्रा को बढ़ाता है।

 

पथरी वाले मरीज को खीरा खाना चाहिए या नहीं

 

जिन लोगों को पथरी की शिकायत है उन्हें खीरा खाना चाहिए या नहीं

तो यहां हम बताना चाहेंगे कि जिन्हें भी पथरी की शिकायत है खीरा खा सकते हैं।

खीरा खाने से शरीर को बहुत से फायदे हैं पथरी को पिघलाने में मदद करता है और वही दर्द को भी कम करने में खीरा सहायक है

 

पथरी होने पर क्या खाना चाहिए

पथरी होने पर अपने आहार पर आपको विशेष ध्यान देना चाहिए दाल,फलिया,मटर,मूंगफली आदि का सेवन कर सकते हैं।

इसके साथ ही बादाम, अखरोट, काजू, पिस्ता भी आप खा सकते हैं

इसके साथ ही सोया मिल्क, सूरजमुखी का बीज सोया बटर का सेवन पथरी वालों के लिए फायदेमंद होता है।

 

किडनी में पथरी होने पर कौन सी सब्जी खानी चाहिए

किडनी में पथरी होने पर कैल्शियम, प्रोटीन, आयरन मैग्नीशियम, फास्फोरस, सोडियम और जिंक जैसे तत्वों का आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

जिन सब्जियों में यह पोषक तत्व पाए जाते हैं उन्हें आप आसानी से खाएं।

मटर और बीन्स आप खाइए बहुत ही फायदा करेगा। मटर का सेवन बॉडी डिटॉक्स करने में सहायक होता है।

 

पथरी के दर्द में तुरंत आराम पाने के लिए आपको क्या करना चाहिए

पथरी के दर्द में तुरंत आराम पाने के लिए आप अधिक से अधिक पानी पीजिए।इसके साथ ही नींबू का रस आप ले सकते हैं।

किडनी में अगर आपके स्टोन हैं आप चाहते हैं बिना ऑपरेशन के यह बाहर निकल जाए तो आप नींबू का रस अपने आहार में इस्तेमाल करिए बहुत ही फायदा मिलेगा।

 

पथरी किसी को अगर है तो क्या उसे चावल खाना चाहिए या नहीं

 

पथरी की शिकायत है उन्हें चावल या रोटी का प्रयोग अधिक नहीं करना चाहिए

ऐसा इसलिए क्योंकि रोटी व चावल में फास्फोरस की मात्रा अधिक होती है जो पथरी के लिए नुकसानदायक है। इसलिए सीमित मात्रा में रोटी या चावल खाएं

कोशिश यही करिए कि अगर किडनी में पथरी की शिकायत है या शरीर में कहीं भी पथरी की शिकायत है तो ऐसे में पानी का मात्रा बढ़ा दीजिए पेय पदार्थ ज्यादा से ज्यादा लीजिए आपको बहुत ही राहत मिलेगा।

 

पथरी होने पर कौन सी सब्जी नहीं खाना चाहिए

शरीर में पथरी होने पर पालक आलू चुकंदर और गाजर जैसी सब्जियों को नहीं खाना चाहिए।

अगर खा भी रहे हैं तो बहुत सीमित मात्रा में खाएं। हो सके तो इन सब्जियों से दूरी बना लें। 

 

कौन सी सब्जी खाने से पथरी की शिकायत हो सकती है

जिन्हें पथरी की शिकायत है उन्हें ऑक्जेलिक एसिड वाली सब्जियां नहीं खाना चाहिए जैसे पालक, टमाटर, अरबी और सूरन इसे अपने आहार से बाहर करें।

क्योंकि इसमें कैल्शियम ऑक्सलेट पाया जाता है जिससे पथरी होने की संभावना रहती है। इन चीजों को खाने से शरीर में आक्सलेट एसीड की मात्रा बढ़ती है।

आक्सलेट एसिड की सीधे मात्रा यूरिन में बढ़ती है इस वजह से पथरी की शिकायत होती है।

 

पथरी होने पर चाय पीना चाहिए या नहीं

जिनको भी पथरी की शिकायत है उन्हें बहुत ज्यादा चाय नहीं पीना चाहिए।

 इसके साथ ही कोल्डड्रिंक भी पीना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इससे डिहाइड्रेशन होता है यह चीजें पथरी में काफी नुकसानदायक है।

 

 

पथरी में दही खाना चाहिए या नहीं

पथरी वाले मरीजों को कैल्शियम, दूध, दही पनीर खा सकते हैं

क्योंकि किडनी स्टोन से बचने के लिए आपको अपने आहार में कैल्शियम युक्त चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए।

और विटामिन डी की कमी कभी न हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए जी हां पथरी में दही खा सकते हैं।

 

 

 

FAQ

 

पथरी के दर्द की क्या पहचान होती है

पथरी के दर्द की पहचान होती है कि पथरी का दर्द पेट के निचले हिस्से से होते हुए कमर तक जाता है। यह बहुत असहनीय दर्द होता है इसके साथ ही पेशाब करने में भी बहुत कठिनाई होती है उल्टी करने का मन करता है और पेशाब में रक्त भी आता है।

 

कैसे पता चलता है कि पेट में पथरी है

पेट में पथरी पेशाब के रंग में बदलाव से भी पता चल जाता है पेशाब बहुत ही दुर्गंध युक्त होता है। पेशाब करते समय जलन महसूस होता है। पेट और पीठ के एक हिस्से में काफी दर्द रहता है।

 

क्या किडनी में पथरी होने की वजह से गैस बनता है

जी हां किडनी में पथरी होने की वजह से भी गैस बनता है।

 

कितने एमएम की पथरी बाहर आसानी से निकल सकती है

5 एमएम तक की पथरी बिना ऑपरेशन के बाहर निकल सकती है। पानी का खूब सेवन करिए 6.5 एमएम से ज्यादा बड़ी पथरी बिना ऑपरेशन के बाहर नहीं निकल पाती है।

 

पथरी होने का मुख्य कारण क्या है

पथरी होने का मुख्य कारण यूरिन बनाने वाले खनिज लवण और अन्य पदार्थों में असंतुलन होना होता है जब यह पदार्थ असंतुलित होते हैं तो वह क्रिस्टल बना सकते हैं और धीरे-धीरे यही क्रिस्टल पथरी कहा जाता है।पानी कम पीने से भी पथरी की शिकायत हो जाती है।

 

पथरी में चावल खा सकते हैं क्या

पथरी में चावल को खाया जा सकता है लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए।

 

 

किस भोजन से पथरी होती है

पथरी ऐसे आहार से होती है जिसमें ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है जैसा लाल मांस अंडे समुद्री भोजन सोडियम नमकीन खाद्य पदार्थ या जिसमें चीनी अधिक होता है ऐसी चीजों से पथरी होती है।

 

 

समापन

इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि अगर हमारे शरीर में पथरी की समस्या है, किडनी स्टोन की परेशानी है, गुर्दे की पथरी की शिकायत है तो ऐसे में हमें किन घरेलू उपचार को अपनाना चाहिए जिससे हमें तुरंत राहत मिल सके।पथरी के दर्द को दूर करने में कौन से घरेलू उपचार सहायक है उम्मीद है इस पर लिखा हुआ यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद ।

 

Disclaimer

यहलेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है कोई उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

 

 

Leave a Comment