बच्चों की उल्टी करने का घरेलू उपाय|home remedies for vomiting in children
Bacchon ki ulti rokane ka gharelu upay
बच्चों का उल्टी होना वैसे तो सामान्य बात है कोई गंभीर परेशानी नहीं होती है। कभी- कभी पेट में बच्चों के ज्यादातर गैस हो जाता है, खाना अच्छे से डाइजेस्ट नहीं होता है इस वजह से भी बच्चे उल्टी करने लगते हैं। लेकिन कभी कभार या उल्टी करते हैं तो ठीक है लगातार उल्टी करने लगे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और आज कुछ घरेलू उपचारों के बारे में जानेंगे जिनसे आपके बच्चे अगर उल्टी कर रहे हैं तो उन्हें इससे राहत मिल सकती है आइए जानते हैं बच्चों के उल्टी रोकने का घरेलू उपाय
बच्चों की उल्टी रोकने का घरेलू उपाय bacchon ki ulti rokane ka gharelu upay
बच्चों की उल्टी रोकने का घरेलू उपाय में लिक्विड भोजन ज्यादा
अगर आपका बच्चा उल्टी कर रहा है तो फलों का रस, सब्जियों की सूप, चावल का पानी इन सब चीजों को दिया जा सकता है।
उल्टी बंद होने के 12 घंटे बाद भी ठोस आहार न दें, लिक्विड भोजन देना चाहिए।
और पढ़ें-
बार-बार बच्चा आपका उल्टी कर रहा है तो घरेलू इलाज में पुदीने का रस दें
पुदीना जैसा कि हम सभी जानते हैं औषधि गुणों से युक्त होता है पुदीने का रस उल्टी से निजात दिलाने में बेहद लाभदायक है।
पुदीने की पत्तियों को पीसकर एक चम्मच के बराबर रस निकाल ले़ें जिसमें स्वाद के लिए एक चम्मच नींबू का रस और इतना ही शहद मिला दीजिए।
और फिर बच्चों को दीजिए अगर ऐसा करते हैं तो इससे उल्टी में तुरंत राहत मिलेगा।
इसके साथ पुदीने की जो सबूत पत्तियां होती है उसको बच्चों को चबाने दें, अगर वह चबाते हैं तो उनको बहुत ज्यादा लाभ मिलने वाला है।
Read more
मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein
अगर आपका बच्चा उल्टी करता है तो करें अदरक से घर पर इलाज
बच्चों की उल्टी का घरेलू नुस्खा अदरक है। इसमें करना क्या है कि अदरक का रस निचोड़ कर निकाल ले।
इस रस में थोड़ा सा शहद मिला कर दें इसे बच्चों को दीजिए जिन को उल्टी हो रही है।
इसको पीने में आनाकानी न करें और आराम से पी लें। अदरक और शहद का यह मिश्रण बेहद असरकारक है इसको लेने से उल्टी नहीं होती है।
और पढ़ें-
पेट में सूजन के घरेलू उपाय/Pet mein sujan ke gharelu upay
बच्चों की उल्टी रोकने का घरेलू नुस्खा जीरे से करें
बच्चों की उल्टी रोकने के घरेलू नुस्खे के अंतर्गत जीरा को भून लें और उसे पीस लें फिर उसे गुनगुने पानी में मिलाकर के बच्चों को दें।
जीरा पाउडर में इलायची पाउडर और शहद मिलाकर के बच्चे को चटा सकते हैं इसका तुरंत आराम मिलता है।
Read more
पिंपल्स (मुंहासे) के दाग हटाने के घरेलू उपाय/pimples (muhase) Ke daag hatane ke gharelu nuskhe
बच्चों की उल्टी का घरेलू उपचार सौंफ से करें
अगर आपका बच्चा उल्टी करता है और उल्टी ठीक नहीं हो रहा है तो उल्टी को कम करने के लिए प्राकृतिक उपचारों में सौंफ एक अच्छा उपाय है।
उल्टी रोकने के प्राकृतिक उपचारों में एक अच्छा उपाय है। सौंफ को पानी में 10 मिनट तक उबालें फिर इसे छानकर बच्चे को पिलाइए बहुत लाभ मिलेगा।दिन में तीन से चार बार इस पानी को बच्चे को देना है।
और पढ़ें-
बच्चों की उल्टी रोकने का घरेलू नुस्खा एप्पल साइडर विनेगर ऐसे करें सेवन
बच्चों के उल्टी से वाकई हम परेशान हो जाते हैं जब बच्चा बार-बार उल्टी करने लगता है तो ऐसे ही हमारा दिमाग काम नहीं करता है और हम इसे लेकर काफी परेशान होते हैं कि अब क्या करें।
इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर लें इसमें एंटीमाइक्रोबियल्स गुण पाया जाता है। यह मतली,उल्टी रोकने में मदद करता है।
एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर ले लीजिए और उसे एक चम्मच शहद के साथ मिला दीजिए।
फिर इसमें गुनगुना पानी डालिए और बच्चे को पिला दीजिए बहुत ही जल्द आराम मिल जाएगा।
Read more
क्या आप पेट के गैस से परेशान हैं तो राहत देंगे घरेलू उपचार, जानें क्यों बनती है पेट में गैस
बच्चों की उल्टी रोकने के लिए लौंग का करें इस्तेमाल
अगर आपका बच्चा बड़ा है और उसे उल्टी आ रही है तो ऐसे में आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। उसे एक लौंग चबाने को दे दें।
इसके साथ ही एक कप पानी में कुछ लौंग डाल कर के उबाल दीजिए। इस पानी में एक चम्मच शहद डालकर के बच्चे को पिलाइए। इससे आती उल्टी रुक जाती है, पाचन सुधार और उल्टी को रोकने के लिए लौंग को बेहतर माना गया है।
read more
।महिलाओं में कमर दर्द का कारण और कमर दर्द का घरेलू उपचार |mahilaon mein kamar dard ka gharelu upchar
बच्चों में उल्टी की समस्या को रोकने के लिए इलायची है फायदेमंद
अगर आपके बच्चे को उल्टी आती है तो छोटी इलायची ले लीजिए और उसे बारीक पीस लीजिए और उसके पाउडर को थोड़ी-थोड़ी देर पर बच्चों को चटाते रहिए। इससे बच्चों को उल्टी आना बंद हो जाएगा।
बच्चों की उल्टी रोकने में कारगर है चावल का पानी
अगर आपके बच्चे को बार- बार उल्टी होती है, बच्चों में उल्टी की समस्या से आप परेशान हैं तो इसके लिए पानी वाला चावल बनाएं।
जिसको कि माड़ वाला चावल कहते हैं और चावल बन जाए तो माड़ को निकाल लें और उस माड़ बच्चे को पिलाएं। बहुत ही फायदा करता है और उल्टी की समस्या खत्म हो जाती है।
यह भी पढ़े –
बाल झड़ने का कारण और निवारण ।How to stop hair fall ?
इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि अगर हमारा बच्चा बार-बार उल्टी कर रहा है तो बच्चों की उल्टी को रोकने का घरेलू नुस्खा क्या है, उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आपके लिए स्वास्थ्यवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख जाते रहेंगे पोस्ट को पूरा करने के लिए धन्यवाद।