डायबिटीज रोगी भूल कर के भी न खाएं यह पांच फल/diabetes rogi ko ine falon ko nahin khana chahie
बदलती खानपन और बदलती जीवन शैली मधुमेह रोगियों की संख्या को बढ़ा रही है। इस रोग में खानपन पर विशेष ध्यान देना पड़ता है। आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि मधुमेह रोगी को किन चीजों को नहीं खाना चाहिए आइए जानते हैं
यदि डायबिटीज के रोगी खानपन पर ध्यान नहीं देते हैं तो उनका शुगर लेवल हाई हो सकता है कौन-कौन से फलों को डायबिटीज के मरीजों को नहीं खाना चाहिए।
डायबिटीज में इन पांच फलों को खाने से करें परहेज diabetes main panch falon ko khane se karen parhez
अगर आप मधुमेह daibetes से परेशान हैं तो ऐसे में आपको फलों को खाने से पहले सोचना चाहिए कि आप कौन सा फल खा रहे हैं।
आपको ऐसा कोई भी फल नहीं खाना है जिससे आपका शुगर लेवल बढ़ जाए और आप बिस्तर पर पड़ जाएं।
इसलिए जरूरी है यह जानना कि मधुमेह के रोगी है तो आपको किन फलों को खाना चाहिए और किन फलों को नहीं खाना चाहिए तो आइए जानते हैं
read more
।महिलाओं में कमर दर्द का कारण और कमर दर्द का घरेलू उपचार |mahilaon mein kamar dard ka gharelu upchar
डायबिटीज में आम नहीं खाना चाहिए diabetes mein aam nahin khana chahie
अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं तो आम खाने से परहेज करें।
क्योंकि अगर आप आम खाते हैं तो आपका शुगर लेवल हाई हो सकता है। 40 से 50 ग्राम शुगर की मात्रा एक मध्यम आकार के आम में पाई जाती है।
शुगर के मरीज को केला नहीं खाना चाहिए diabetes ke marij ko kela nahin khana chahie
अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं तो केला खाना बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे डायबिटीज वालों का शुगर हाई हो सकता है।
क्योंकि एक मध्यम आकार के केले में लगभग 15 ग्राम शक्कर की मात्रा होती है जिससे इनका शुगर लेवल हाई हो सकता है।
डायबिटीज में अंगूर grapes का सेवन बिल्कुल नहीं करना चाहिए। अगर आप डायबिटीज के पेशेंट हैं अंगूर का सेवन करते हैं तो इससे ब्लड शुगर लेवल आपका असंतुलित हो सकता है।
डायबिटीज के रोगी को अंगूर खाने से परहेज करना चाहिए दो कप अंगूर में 50 ग्राम शक्कर की मात्रा पाई जाती है।
read more
।महिलाओं में कमर दर्द का कारण और कमर दर्द का घरेलू उपचार |mahilaon mein kamar dard ka gharelu upchar
डायबिटीज रोगियों को तरबूज खाना लाभदायक नहीं होता diabetes rogiyon ko tarbuj khana labhdayak nahin hota
डायबिटीज के रोगियों के लिए तरबूज खाना मना होता है। क्योंकि एक मध्यम medium आकार के तरबूज में 7 ग्राम शक्कर की मात्रा पाई जाती है जो कि डायबिटीज रोगियों के लिए लाभदायक नहीं होता है।
Read more
मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein
डायबिटीज के मरीज अनानास का सेवन नहीं करें diabetes ke marij bananas ka sevan nahin karen
डायबिटीज वालों को अनानास का सेवन नहीं करना चाहिए अगर आप अनानास खाते हैं तो इससे आपका शुगर लेवल हाई हो सकता है।
शोध के अनुसार एक कप अनानास के टुकड़े में 16.3 ग्राम शक्कर की मात्रा पाई जाती है।
शुगर के मरीज को क्या खाना चाहिए sugar ke patient ko kya khana chahie
अगर आप शुगर के मरीज हैं तो आप फलों के खाने की जगह एवोकेडो को खा सकते हैं। इसके साथ ही डायबिटीज के मरीज कीवी का सेवन करें।
जामुन का सेवन आप कर सकते हैं इसके साथ ही साथ नाशपाती, बेर खा सकते हैं।
यह शुगर sugar लेवल को सही रखने में मदद करता है और आप कभी भी अमरूद का सेवन कर सकते हैं। अमरुद भी डायबिटीज वालों के लिए फायदेमंद होता है।
डायबिटीज के मरीजों को किन चीजों को नहीं खाना चाहिए इसके लिए यह वीडियो जरूर देखें
और पढ़ें-ए
पेट में सूजन के घरेलू उपाय/Pet mein sujan ke gharelu upay
डायबिटीज रोगी भूल कर के भी न खाएं यह पांच फल/diabetes rogi Ko ine falon Ko nahin khana chahie
इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि डायबिटीज के मरीजों को क्या खाना चाहिए और किन चीजों से परहेज करना चाहिए उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।