सर्दी की परेशानी का सुपर इलाज है तेल मालिश

  तेल मालिश बहुत सारी दवाओं का विकल्प है यह हमारे शरीर को सुंदर तो बनाता ही है, इसके साथ ही शरीर को नमी भी प्रदान करता है।

 

 तेल मालिश शरीर को सॉफ्ट रखने और मांसपेशियों को मजबूती बनाने के लिए बहुत जरूरी है सर्दियों में तो और भी जरूरी हो जाता है कि हम प्रतिदिन अपने शरीर की तेल मालिश करें।

 

 

 क्योंकि सर्दियों में सर्द हवाएं त्वचा को रूखा बना देती है, जिसका सुपर इलाज अगर कुछ है तो वह है तेल मालिश

 जहां तक तेल मालिश का सवाल है इसके लिए आप किसी भी तरह का मालिश कर सकते हैं चाहे आप तो सरसों का तेल बादाम का तेल, जैतून का तेल या अन्य कोई भी तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में बहुत कम समय मिल पाता है कि लोग अपनी सेहत के लिए समय निकाल पाएं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अपने सेहत के लिए समय जरूर निकालें क्योंकि सेहत से बढ़कर कुछ भी नहीं होता।

 

 इसे हमें समझना होगा और अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा अपने लिए समय निकालना होगा तभी हम चुस्त और दुरुस्त रह सकेंगे और अपने शरीर का उचित रखरखाव भी कर सकेंगे।

 

 सर्दी का मौसम आते ही हमारी त्वचा और बालों के साथ हमारे शरीर को एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। तेल मालिश के साथ आप भी अपने सेहत को अच्छा बना सकते हैं। तेल मालिश से हमारे शरीर का जो रूखापन होता है वह चला जाता है।

 

 शरीर हमारा खूबसूरत और स्वास्थ्य दिखने लगता है इसलिए जरूरी है कि अपने लिए समय निकालें इसके अलावा अन्य भी इसके स्वास्थ्य लाभ है

 

 जहां तक अन्य मौसम की अपेक्षा सर्दियों के मौसम की बात है तो वहां पर हम आपको बताना चाहेंगे कि इस मौसम में शरीर काफी रूखा हो जाता है, बेजान हो जाता है और हमारे शरीर में ठंड से दर्द भी बना रहता है तो इन सभी को दूर करने का सबसे बेहतर तरीका है कि हम अपने शरीर की तेल मालिश करें।

 

 इसके लिए धीरे-धीरे पूरे शरीर पर धूप में बैठकर अगर तेल मालिश करते हैं तो इसके दो फायदे मिलते हैं आपको एक तो आपकी त्वचा का रूखापन दूर होता है और दूसरी तरफ जो मांसपेशियां है वह भी मजबूत बनती है।

 

वैसे तो हर मौसम में तेल मालिश करना जरूरी होता है चाहे आप इसके लिए कोई सा भी तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 लेकिन अब इन बातों में काफी कुछ परिवर्तन आ गया है आधुनिक जीवन शैली में लोगों के पास इतना समय नहीं है कि लोग अपनी सेहत के लिए टाइम निकाल पाए।

 

लेकिन यहीं पर हम आपको यह बताना चाहेंगे कि अपनी सेहत के लिए आपको इस पर ध्यान देना होगा अपने लिए समय निकालना होगा। तभी आपका सेहत चुस्त-दुरुस्त रह सकेगा।

 

 बेशक वह अन्य कामों में मशरूफ रहते हैं लेकिन सेहत के प्रति उनके ख्याल अलग होते हैं। आपके पास अपने कार्यों के लिए समय न हो लेकिन इसके लिए आपको समय निकालना ही पड़ेगा, तभी आप सेहतमंद रह पाएंगे।

 

 जो लोग सेहत के लिए समय निकालते हैं वही आज के समय में सेहतमंद रहते हैं। अगर सेहतमंद रहना है तो आपको अपने दिनचर्या में से कुछ समय अपने सेहत के लिए देना ही होगा।

 

 जहां तक समय की बात है यहां पर हम आपको बता दें कि तेल मालिश जब आप करते हैं तो उसमें कोई खास समय नहीं लगता है अगर आप चाहे तो 5 से 10 मिनट में आप तेल मालिश पूरे शरीर का कर सकते हैं और इसका संपूर्ण लाभ आप ले सकते हैं।

 

 क्योंकि यह जरूरी हो जाता है आपके लिए ऐसा करना। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी त्वचा का रूखापन नहीं जाएगा इसके अलावा आपके शरीर से नमी जाती रहती है।

 

 शरीर में खुजली होने लगती है तो इन सब परेशानियों से बचने के लिए आपको अपने लिए टाइम निकालना होगा और अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा।

 

 तेल मालिश में ज्यादा समय नहीं लगता है, अगर आप 5 से 10 मिनट अपने ऊपर टाइम देते हैं तो भी आप अपने शरीर में तेल मालिश अच्छे से कर सकते हैं क्योंकि सर्दी के मौसम में एक तो त्वचा रूखी रहती है ऐसे में अगर आप तेल मालिश करते हैं तो आपके लिए काफी कारगर होती है।

 

 त्वचा पर तेल लगाने से चिकनापन आता है और आपकी त्वचा नर्म और मुलायम बनती है। अगर तेल नहीं लगाते हैं तो त्वचा में रूखापन आ जाता है। आइए अब जानते हैं कि तेल से वह कौन से फायदे हैं जिनसे आप अपरिचित हैं और तेल मालिश के नियमों को अपना करके आप सर्दियों की परेशानी को गुडबाय कह सकते हैं।

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

Contents

 1  तेल मालिश कैसे करें tel malish kaise kare

2 तेल मालिश के कितनी देर बाद नहाया जा सकता है जानें tel malish ke kitni der bad nahana chahiye jaane in Hindi

3 तेल मालिश के बेमिसाल फायदे tel malish ke bemisal fayde in Hindi

3.1 मालिश से त्वचा लंबे समय तक चमकदार बनी रहती है benefits for skin

3.2 तेल मालिश से शरीर के बंद रोम छिद्र खुलते हैं tel malish se sharir ke band rom chidra khulte Hain in Hindi 

3.3 तेल मालिश अच्छी सेहत का परिचायक  है tel malish ke fayde for good health

3.4 सर्दी के मौसम में किस तरह के तेल से मालिश करना चाहिए Sardi Ke mausam mein kis Tarah Ke Tel se malish karna chahie jaane in Hindi

3.5 थकान मिटाने में सहायक thakan mitane mein sahayak

3.6 तेल मालिश से शरीर बनता है ऊर्जावान tel malish se sarir banta hai urjavan

3.7  पिंपल से मिलता है छुटकारा pimples se milta hai chutkara

3.8 बालों में डैंड्रफ की समस्या balo me dandruff ki samsya

3.9 चेहरे पर आता है प्राकृतिक निखार chehre par aata hai prakrutik nikhar in Hindi

 

3.10 सिर दर्द है तो बिल्कुल न हो परेशान sirf dard hai to bilkul Na ho pareshan in Hindi
 

 

 

तेल मालिश करने का सही तरीका  

 

तेल मालिश की जहां तक बात है तो इसको आप झटपट नहीं कर सकते समय निकाल कर आराम से तेल मालिश करना पूरी शरीर को पोषण देता है।

 

जहां तक तेल मालिश का सवाल है वहां पर हम आपको यह बता दे कि तेल मालिश के लिए आपको समय देना ही होगा और यह एक सुपर तरीका है।

 

 सर्दी की परेशानियों से बचने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और समय निकालकर आप तेल मालिश करें जिससे कि आपके पूरे शरीर को पोषण मिलेगा।

 

 तेल मालिश सेहत बनाए रखने में काफी कारगर है। सर्दी के मौसम में सूखी त्वचा रूखी होती है ऐसे में तेल मालिश और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।

 

 शरीर की तेल मालिश हल्के हाथों से आपको करना चाहिए और जहां तक हो सके आप इसके लिए गुनगुने तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और मालिश आपको हमेशा हल्के हाथों से करना चाहिए।

 

 जहां तक मालिश की बात है कि मालिश कैसे करना चाहिए तो यहां पर हम आपको बता दें कि टांग पर मालिश जांघ से पैरों की ओर करना चाहिए। घुटनों पर गोल-गोल मालिश करें, तलवों पर एड़ी से उंगलियों की ओर मालिश की जा सकती है।

 

 सिर की मसाज करना है तो इसके लिए कमरे के तापमान का ध्यान रखें और शरीर के बाकी हिस्सों के लिए सर्दियों में खासतौर से गुनगुने तेल का इस्तेमाल करें। इसका बहुत ही जबरदस्त फायदा आपको मिलेगा।

 

 

यह भी पढ़ें-
 

 

तेल मालिश के कितनी देर बाद नहाया जा सकता है जानें  

 

 

 
 
 

 

 

 

जहां तक यह प्रश्न आता है कि तेल मालिश का तो हमने कर लिया, समय भी निकाल लिया, मालिश भी हो गई अब हमें नहाना है तो हम कितनी देर बाद नहाएंगे।

 

 एक अच्छा सवाल यहां पर हम कह सकते हैं इसके लिए हम आपको यह बताएंगे कि मालिश करने के कितनी देर बाद आप नहा सकते हैं 

मालिश करने के करीब 15 मिनट बाद नहाया जा सकता है नहाने के लिए भी गुनगुने पानी का ही इस्तेमाल करें और साबुन की जगह उबटन का इस्तेमाल करना चाहिए।

तेल मालिश क्यों है जरूरी

 

तेल मालिश के बेमिसाल फायदे आज हम जानेंगे तेल मालिश पुराने समय में ही हमारी दिनचर्या में शामिल था। धूप में बैठकर लोग सर्दियों में तेल मालिश किया करते थे और तेल मालिश से अपने मांसपेशियों को मजबूत बनाए रखते थे।

 

 आज के समय में हम इसे भूलते जा रहे हैं और भागम भाग कि जीवन शैली अपनाए हुए हैं जो कि हमारे सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है। 

 

इसलिए तेल मालिश आज के दौर में भी उतना ही फायदेमंद है जितना कि कल था इसके बेमिसाल फायदे हैं आइए उसको जानते हैं

 

 

1 त्वचा को चमकदार बनाने के लिए तेल मालिश है लाभदायक

 

तेल मालिश से लंबे समय तक हमारी त्वचा पर चमक बरकरार बनी रहती है अगर त्वचा को चमकदार बनाना है तो तेल मालिश बहुत ही जरूरी है।

 

 जहां तक जानकारों की बात करें तो तेल मालिश को एक अचूक उपाय बताएं गया है इससे हमारे त्वचा काफी खूबसूरत लगती है और त्वचा पर तेज भी आता है साथ ही त्वचा संबंधी जो बीमारियां हैं वह भी दूर होती है।

 

 

2 बंद रोम छिद्र को खोलना है तो करें तेल मालिश 

 

आपको बता दें कि हमारे शरीर पर इतने सारे रोम छिद्र होते हैं और यह सारे रोम छिद्र हमारे शरीर की जो गंदगी होती है उसको बाहर निकालते हैं।

 

 लेकिन होता क्या है कि प्रतिदिन सफाई के अभाव में यह रोम छिद्र बंद हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आप को बराबर तेल मालिश करना चाहिए।

 

और नहाना चाहिए जिससे कि रोम छिद्र जो बंद है वह खुल सके और दूसरी तरफ तेल मालिश से हमारे शरीर का रक्त संचार भी सही रहता है इसलिए तेल मालिश बहुत ही जरूरी हो जाता है।

 

3 अच्छी सेहत को बनाए रखने में तेल मालिश है सहायक

 

 तेल मालिश अगर नियमित रूप से करते हैं तो इसके बहुत सारे फायदे मिलते हैं। लेकिन इसके अन्य भी फायदे हैं जिनको हम यूं कहें कि इससे हमारे आंखों की रोशनी भी तेज होती है, नींद आपको अच्छी आती है।

 

 त्वचा भी स्वस्थ रहने से शरीर में निखार आता है मन प्रसन्न चित्त रहता है और त्वचा नर्म और मुलायम बनी रहती है।

 

4 सर्दी के मौसम में किस तरह के तेल से मालिश करना चाहिए 

 

सर्दी के मौसम में तेल को गुनगुना करके मालिश करें हो सके तो उसमें दालचीनी, लहसुन, अजवाइन डालकर पका करके इस्तेमाल करना चाहिए।अगर ज्यादा कुछ न हो सके तो सरसों का गुनगुना तेल भी ले करके आप उस से मालिश करेंगे तो आपको काफी लाभ मिलेगा।

 

 यह काफी फायदा देता है इस तेल को सभी इस्तेमाल कर सकते हैं इस तेल के इस्तेमाल से तुरंत गर्माहट का एहसास होता है जिनमें इसके साथ ही सिर, पीठ, हाथ और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है ठंड से भी सुरक्षा प्रदान करता है।

 

 

5 तेल मालिश से दूर होता है थकान

 

तेल मालिश थकान मिटाने में काफी सहायक है यानी कि थकान की समस्या में काफी राहत देता है तेल मालिश।

 

 अगर आपको थकान महसूस हो रहा है तो ऐसे में पूरे बदन में तेल मालिश करें फिर उसका फायदा बहुत ही असरदार होता है और इससे शरीर को तुरंत आराम हो जाता है किसी भी प्रकार का अगर शरीर में दर्द है तो वहां मालिश करें आपको बहुत ज्यादा राहत मिलेगा।

 

 

6 तेल मालिश से शरीर रहता है स्फूर्तिवान

 

अपनी शरीर को चुस्त-दुरुस्त रखना है ऊर्जावान बनाना है तो इसके लिए सुपर तरीका है तेल मालिश क्योंकि तेल मालिश से आपका थकान खत्म होगा।
 इसके साथ ही साथ अगर तेल मालिश हमेशा आप करते हैं सर्दियों में खासतौर से तो आपके शरीर की जो थकान है वह कम होती है तो हफ्ते में कम से कम 2 बार तेल मालिश जरूर करना चाहिए। जिससे न सिर्फ आपको अन्य रोगों से छुटकारा मिलेगा।

 बल्कि आपके शरीर में ऊर्जा का संचार भी होता रहेगा। इसलिए तेल मालिश जरूर करें। शरीर को स्फूर्तिवान बनाने के लिए तेल मालिश बहुत ही जरूरी है।

 

 

7  पिंपल से छुटकारा पाना है तो करें तेल मालिश

 

तेल मालिश के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि इससे मृत कोशिकाएं भी हटती हैं जब हम मालिश कर रहे होते हैं तो जो त्वचा की मृत कोशिकाएं हैं वह हटती रहती हैं जिससे त्वचा को काफी लाभ मिलता है।

 

मालिश से होता क्या है कि जो त्वचा की मृत कोशिकाएं हैं वह साफ होती रहती है और त्वचा को जरूरी पोषक तत्व मिलते रहते हैं।

 

 जिससे त्वचा हमारी चमकदार हो जाती हैं और इसके अलावा इस पर से जो विषाक्त पदार्थ हैं वह भी बाहर निकलते जाते हैं।

 

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी त्वचा तेल मालिश नर्म और मुलायम हो जाती है इसलिए मालिश जरूर करें। यानी कि मालिश के फायदे ही फायदे हैं।

 

 

8 रूसी की समस्या को दूर करने में सहायक है तेल मालिश

 

ऐसा सुनने को मिलता है अक्सर मेरी बालों में रूसी कि समस्या हो गई है और वह जा नहीं रहा है तो इससे आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

 

अगर बालों में रूसी की समस्या है और आपके बाल झड़ रहे हैं तो इसके लिए आपको जरूरी हो जाता है कि आप अपने बालों में तेल मालिश करें

 

सर्दियों के मौसम में अक्सर बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ जाती है जिससे बहुत से लोगों के बाल झड़ने भी लगते हैं और इतने बाल बेरुखे हो जाते हैं।

 

 जिसका कोई हिसाब ही नहीं होता है। देखने में भी बाल साफ नहीं दिखता है और डैंड्रफ जो है गर्दन पर कपड़ों पर गिर जाते हैं और हमारे बालों में खुजली भी करते हैं।

 

 ऐसे में जरूरी हो जाता है कि आप तेल की मसाज करें जिससे बालों में रूखापन होने की  समस्या से मुक्ति पा सकते हैं। इसके साथ ही बालों में रूसी की जो समस्या है वह भी कम होगी।

 

 इसके लिए आपको सिर में तेल का मसाज करना होगा जिससे इस तरह की समस्या नहीं आए।

 

9 तेल मालिश करने से चेहरे पर आता है चमक

 

जब हम तेल मालिश करते हैं तो हमारी त्वचा पर प्राकृतिक निखार आता है। हमारा चेहरा चमकने के साथ ही बंद रोम छिद्र होते हैं वह खुल जाते हैं।

 

  प्रतिदिन मालिश करने से चेहरे में भी चमक भी आ जाती है और सबसे बड़ा असर यह होता है कि फिर मालिश करने का आपको सही तरीका आना चाहिए जिससे कि आप मालिश सही तरीके से कर सकें।

 

 

मालिश करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

 

इस समय मालिश करते समय जरूरी हो जाता है कुछ बातों का हम ध्यान रखें जैसे जब आप मालिश कर रहे हैं तो उस समय मालिश आपको हल्के हाथों से करना चाहिए और कोशिश यही करनी चाहिए कि तेल हल्का गर्म कर लें।

 

 यानी कि तेल गुनगुना होना चाहिए और मालिश हमेशा फिर से शुरू करते हुए नीचे की तरफ करना चाहिए। इसके अलावा चेहरे और गर्दन की भी मालिश आप करिए।

 

 फिर हाथ और उंगलियों की मालिश आपको करना चाहिए। घुटने हैं, कोहनी है यहां पर आप गोल-गोल मसाज कर सकते हैं इसका फायदा आपको देखने को मिलेगा। 

 

 अगर कमर में दर्द रहता है तो इसके लिए आपको क्या चाहिए  इसके लिए कमर की मालिश नीचे से ऊपर की ओर थोड़ा दम लगा कर के करना चाहिए इससे आपको कमर मालिश में कमर दर्द में आराम मिलेगा।

 

 

तेल मालिश करते समय कौन सा तेल इस्तेमाल करें

 

जहां तक तेल का प्रश्न है कि कौन सा तेल से हमें अपने शरीर की तेल मालिश करनी चाहिए तो वहां पर हम आपको यह बता देना चाहेंगे कि विभिन्न बीमारियों के लिए या विभिन्न समस्याओं के लिए विभिन्न प्रकार के तेल इस समय बाजार में उपलब्ध है।

 

 लेकिन यहां पर हम कुछ कारगर तेल को ही बताएंगे जिससे आपके शरीर को मालिश करने में ज्यादा लाभ मिलेगा ऐसे भी तेल मालिश के तो बहुत सारे लाभ हैं

 

 इससे आपकी मांसपेशियों को मजबूती मिलती है और बहुत सारी बीमारियों में आराम भी मिलता है इसलिए जरूरी हो जाता है कि सही तेल का चुनाव करें।

 

 क्योंकि जो भी तेल है उसके अलग-अलग गुण होते हैं और उन्हीं गुणों के कारण वह आपके लिए कारगर होता है अगर आपको हल्की मालिश करनी है अपने शरीर की तो इसके लिए ऑलिव आयल सही है।

 

 यह यह आपकी त्वचा को नर्म तो रखता ही है और साथ में धीरे-धीरे अवशोषित होता है यह तेल आपकी जो मांसपेशियां हैं उसकी नमी को बरकरार रखता है और बहुत ही परफेक्ट है अगर मांस पेशियों में ऐठन होती है किसी भी प्रकार का दर्द या सूजन होता है तो नियमित रूप से इस तेल को आप लगा सकते हैं

 

दूसरे नंबर पर जो तेल आता है वह तेल है तिल का। इससे आप की हड्डियां मजबूत होती है क्योंकि तिल के तेल में कैल्शियम, कॉपर, प्रोटीन, ओमेगा 3 आदि पाया जाता है और इसमें मौजूद विटामिन होता है।

 

 वह आपकी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है तिल के तेल का अगर आप मालिश करते हैं तो जो आपकी त्वचा पर अधिक उम्र के निशान पड़ते हैं, झुर्रियां पड़ती हैं उसमें भी कमी आती है।

 

जिस तेल की बात हम कर रहे हैं घर घर में प्रयोग होने वाला नारियल तेल। नारियल तेल इसे एंटीफंगल तेल भी कहा गया है

 

 इसके साथ ही इसमें त्वचा आसानी से हाइड्रेट हो जाती है अगर अपने शरीर पर हम रोजाना नारियल तेल इस्तेमाल करते हैं तो उससे हमारी त्वचा खूबसूरत लगती है।

 

त्वचा को अगर बुढ़ा होने से बचाना है और असमय उम्र दराज होने से बचाना है तो इसके लिए विटामिन ई युक्त अलमंड आयल आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

 इसमें पावरफुल एंटीफंगल गुण पाया जाता है इसके अलावा एग्जिमा, सोरायसिस जैसे फंगल इन्फेक्शन को भी बचाने में अलमंड आयल काफी मदद करता है।

 

सरसों का तेल इसका उपयोग ज्यादातर सर्दियों के मौसम में मालिश करने में किया जाता है। इसके साथ ही हेल्दी स्किन के लिए भी हम इसका प्रयोग करते हैं।

 

 सरसों के तेल में खास बात यह होती है कि यह थोड़ा चिपचिपा होता है लेकिन अगर किसी तरह का बॉडी में दर्द की समस्या होती है या फिर सूजन की समस्या होती है तो वहां पर सरसों के तेल का अगर इस्तेमाल करते हैं तो यह काफी राहत देता है।

 

 विशेष रूप से आपको यहां पर हम जानकारी दे दें कि सर्दियों के मौसम में जो रूखापन रहता है त्वचा में उसके लिए सरसों के तेल की मालिश काफी लाभप्रद रहती है इसे आंखों के आसपास लगाने से बचना चाहिए इससे जलन हो सकता है।

 

 

तेल मालिश के हैं विशेष लाभ

 

तेल मालिश एक अच्छा विकल्प है हमारी सेहत के लिए कई बीमारियों को दूर करता है या तेल मालिश कई बीमारियों को दूर करने का एक अच्छा विकल्प माना गया है।

 

  खास तौर से सर्दियों के मौसम में तो यह बहुत जरूरी हो जाता है कि हम अपने दिनचर्या में से कुछ समय अपने लिए निकालें और अपने शरीर पर नियमित रूप से तेल मालिश करें।

 

 तेल मालिश करने से हमारी त्वचा मुलायम बनती है और हमारी त्वचा पर चमक भी बना रहता है। इसके साथ ही साथ हमारा जो फैट है उसमें भी कमी आती है।

 

 इसके अलावा तेल मालिश से जो हमारी रोम क्षिद्र हैं वह खुल जाते हैं। रूखी त्वचा पर जमी हुई जो डेड स्किन होती है वह मालिश के द्वारा हट जाती है और हमारी त्वचा मुलायम बनती है।

 

 इसके साथ ही दाद, खाज, खुजली आदि की जो समस्या होती है वह तेल मालिश से खत्म होने लगती है। अगर ब्लड प्रेशर की आपको समस्या है तो आपको जरूरी हो जाता है कि इसके लिए आप तेल मालिश करें जिससे आपके शरीर में ब्लड सरकुलेशन यानी कि रक्त संचार नियंत्रित बना रहे और आप चुस्त-दुरुस्त रहेंगे।

 

 इसके साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि अगर आप सर्दी के मौसम में प्रतिदिन नियमित रूप से तेल मालिश करवाते हैं तो आपको ठंड लगने का खतरा भी कम रहता है इसके साथ ही सर्दी जुकाम की जो समस्या होती है उसमें काफी राहत मिलता है।

 

 

अक्सर यह सुनने को मिलता है कि जोड़ों में दर्द हो गया या फिर बदन में, कहीं भी दर्द हो रहा है, कहीं सूजन हो गया है खासतौर से सर्दी के मौसम में तो इसके लिए नियमित रूप से अगर सरसों के तेल की मालिश करते हैं तो हमें जोड़ों के दर्द और सूजन में काफी राहत मिल सकती है।

 

मालिश का जो सबसे बड़ा फायदा हमको दिखता है वह यह दिखता है कि इससे मांस पेशियों में जो दर्द होता है उसमें काफी आराम मिलता है।

 

 नींद आपको अच्छी आती है तनाव कम होता है। इसके साथ ही जब नींद आएगी तनाव कम होगा तो जाहिर सी बात है इन सब बातों का असर पाचन तंत्र पर पड़ेगा।

 

जब  पाचन तंत्र आपका सही रहेगा तो आप स्वस्थ रहेंगे तो यह एक बड़ा फायदा हम यहां पर कह सकते हैं कि तेल मालिश करवाने का जो बेहतर फायदा है वही यही है।

 

तेल मालिश का एक विशेष फायदा ऐसे यह भी देखने को मिलता है कि जो बंद रोम छिद्र होते हैं वह खुल जाते हैं और जिससे कि जो विषैले पदार्थ है शरीर के बाहर निकलने लगते हैं और इससे आपकी त्वचा में चमक आ जाती है।

 

 इसलिए जरूरी है कि आप अपने नियमित दिनचर्या में तेल मालिश को अगर शामिल नहीं किए हैं तो शामिल करें और इसके बेहतर प्रणाम आपको देखने को मिलेंगे आप स्वस्थ रहेंगे।

 

यह भी पढ़े – 

 

 

10 सिर दर्द है तो बिल्कुल न हो परेशान 

 

 

 

 

 

 

सिर दर्द की आपको समस्या है इसमें परेशान होने की ज्यादा जरूरत नहीं है इसके लिए अगर आपके सिर में हल्का दर्द है तो आप तेल मालिश कर सकते हैं।

 

 आपको काफी आराम मिलेगा, अगर हल्का दर्द है तो उसमें मालिश करें। यह सिर दर्द के इलाज के लिए काफी लाभकारी है आयुर्वेद के अनुसार सर्दियों में विभिन्न रोगों से मालिश करने से मिलती है छुट्टी।

 

तिल का तेल रोगों से देता है छुटकारा

 

सर्दी के मौसम में अगर मालिश नियमित रूप से करते हैं तो आपको बहुत सारे रोगों से छुटकारा मिल सकता है। सुबह के समय तिल के तेल का भी मालिश कर सकते हैं।

 

 तिल के तेल के मालिश को सेहत के लिए कारगर उपाय बताया गया है।नियमित रूप से अगर आप तेल मालिश करते हैं तो बहुत सारी समस्याओं से आप मुक्त रहेंगे।

 

 एक तो आपको बॉडी पेन बहुत कम होगा दूसरे आपके शरीर में जो रूखापन की समस्या है वह भी जाती रहेगी और तीसरी आपकी त्वचा खूबसूरत दिखेगी।

 

अगर तिल के तेल का हफ्ते में दो बार भी मालिश करते हैं तो हमारी त्वचा काफी सेहतमंद बनी रह सकती है। तिल के तेल से मालिश करने से पित्त, कफ  से सर्दियों में मिलती है छुट्टी।

 

तो आपको सर्दियों में विभिन्न रोगों से छुट्टी मिल सकती है अगर नियमित रूप से तेल  मालिश करते हैं। सर्दियों में मालिश करने के लिए तिल के तेल का भी इस्तेमाल करना बताया गया है।

 

रोगों के अनुसार करें तेल मालिश

 

सर्दियों में तेल मालिश के तो बहुत सारे फायदे आपने जाने इसके साथ ही हम यहां पर यह भी जानेंगे कि कौन से तेल का प्रयोग हम मालिश करने में कर सकते हैं किस रूप के लिए कौन से तेल का इस्तेमाल करें जिससे कि हमें ज्यादा लाभ मिल सके।

 

 

नारियल का तेल

 

नारियल का तेल हमारी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। अगर इसमें कपूर मिलाकर के हम लगाते हैं तो कहीं भी त्वचा में अगर खुजली की समस्या है, दाद खाज की समस्या है तो उसमें काफी आराम मिलता है।

 

 इसके साथ ही नारियल के तेल का एक फायदा यह भी होता है की अगर कहीं आपकी त्वचा जल गई है तो उस पर नारियल का तेल उपलब्ध है तो आप लगा सकते हैं अगर नारियल का तेल नहीं है तो आपके घर में उपलब्ध टूथपेस्ट भी आप लगा सकते हैं उस पर आप को फौरन आराम मिलेगा।

 

 

सरसों का तेल

 सरसों का तेल हमें बहुत ही लाभ पहुंचाता है। अगर आपको शरीर में थकान महसूस हो रहा है तो इसके लिए सरसों के तेल में लहसुन मिलाकर के और उसे त्वचा पर थकान वाली जगह पर लगाएं। अपने हाथ पैरों की मालिश करें और फिर किसी कपड़े से ढक दें बहुत ही आराम मिलता है।

 

 

जैतून का तेल

 

सर्दियों के मौसम में सरसों के तेल की मालिश करने से तो बहुत ही आराम मिलता ही है हम सर्दी से भी बचे रह सकते हैं शरीर में गर्मी लाता है और साथ में हम गुनगुना धूप ले लेते हैं तो यह और भी फायदा करता है।

लेकिन वहीं पर अगर हम जैतून का तेल लगाते हैं तो जैतून का तेल हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होता है हमारा स्कीन चिकना रहता है नर्म बना रहता है अगर जैतून का तेल चेहरे पर लगाएं तो चेहरे में निखार भी आता है।

 

 

अलसी का तेल

 

अलसी का तेल बहुत ही लाभकारी होता है क्योंकि यह औषधीय गुणों से युक्त होता है ।आयुर्वेद में इसके बहुत सारे फायदे बताए गए हैं यह विटामिन ई कि प्रचुर मात्रा पाई जाती है स्किन के लिए यह काफी लाभप्रद है अगर इसकी मालिश हम करते हैं अलसी के तेल से तो आपको दर्द है कहीं परेशानी है या फिर जलन है तो उसमें फौरन राहत मिलती है।

 

 

 

तेल मालिश से संबंधित पूछे गए सवाल

 

 तेल मालिश करने का सही समय क्या होता है

 

 तेल मालिश करने का सही समय सुबह का होता है नहाने से 30 मिनट पहले मालिश करना चाहिए।

एक हफ्ते में कितनी बार तेल मालिश करना चाहिए

 एक हफ्ते में कम से कम दो बार तेल लगाना चाहिए।

 

मसाज से पहले खाना खाना चाहिए या बाद में

मसाज से कुछ पहले खाने की कोशिश करें मसाज के लगभग आधा घंटा बाद तेल मालिश करना चाहिए।

 

 

समापन

 

सर्दी की परेशानी का सुपर इलाज है तेल मालिश, उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा। इसके साथ ही आज आपने यह भी जाना कि तेल मालिश करने का सही समय क्या है, तेल मालिश करने का सही तरीका क्या है और तेल मालिश के लाभ और फायदे के बारे में आपको पूरी जानकारी हुई। साथ में हमने यह भी जाना कि कौन सा तेल तेल मालिश के लिए बेहतर है इससे संबंधित कोई भी सवाल आपके मन में है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
 धन्यवाद।
Disclaimer
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें धन्यवाद।

और पढ़ें-

Smlbaee( kala moti-ya,glukoma) ke pahchan,Karan, upchar Hindi me समलबाई( ग्लूकोमा) के घरेलू उपचार

इम्यूनिटी कैसे बढ़ाए, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अपने आहार में शामिल करें इन 19 चीजों को how to increase immunity, simple remedies to boost immune system in Hindi

Leave a Comment