होमगार्ड ने कैबिनेट मंत्री से चुनाव ड्यूटी बहिष्कार करने की बात कही
सुमेरपुर
14 अप्रैल 2024 न्यूज़ टुडे
प्रशिक्षण केंद्र पाली के उपकेंद्र सुमेरपुर में डिप्टी कमांडेंट एचपीसी के खिलाफ बिना रोटेशन के व रुपए लेकर ड्यूटी लगाने की शिकायत होमगार्ड जवानों ने की।
इस आरोप में करवाई जब नहीं हुआ तो होमगार्ड जवानों ने काफी रोष जताया। शनिवार को होमगार्ड सिपाहियों ने कैबिनेट मंत्री से मुलाकात किया और उसके बाद अपनी इन्होंने समस्या बताया साथ में लोकसभा चुनाव में ड्यूटी का बहिष्कार करने की भी बात कही
ऐसे में कैबिनेट मंत्री कुमावत ने होमगार्ड आईजी विष्णु दत्त से बात कर पैसे देकर ड्यूटी लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि भ्रष्ट लोग जो पैसे देकर लगातार ड्यूटी ले रहे हैं और कुछ सिपाहियों को ड्यूटी नसीब नहीं हो रही है वह पैसे देकर ड्यूटी करने वाले व पैसे लेकर ड्यूटी पर लगाने वाले जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया।
कैबिनेट मंत्री का साफ-साफ कहा है कि सभी को बराबर ड्यूटी मिले कुछ होमगार्ड सिपाहियों ने मंत्री के सामने बात जब रखी तो उन्होंने कहा कि कुछ होमगार्ड लगातार रात की ड्यूटी ले रहे हैं कुछ कर्मचारियों को लगातार ड्यूटी लग रहा कुछ का साल भर में नंबर नहीं आ रहा है ऐसे में सबको रोजगार मिले यह भी मांग किया गया।
नोट इस इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर के प्रयोग करने से पहले वैधानिक पुष्टि अवश्य करने किसी भी खबर के लिए ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा पाठक किसी भी खबर का प्रयोग करने के लिए स्वयं जिम्मेदार होगा।
#होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड खबर, होमगार्ड लेटेस्ट न्यूज, होमगार्ड समाचार, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड न्यूज़ टुडे