पैसे के लेनदेन के लिए और पुरानी रंजिश में भतीजे ने की होमगार्ड की हत्या
इकौना
17 अप्रैल 2024 न्यूज टुडे
इकौना के रामपुर बनकट निवासी होमगार्ड के हत्या का आरोपी भतीजा रजत शुक्ला को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
आरोपी के पास हत्या का कारण पुरानी रंजिश और पैसा बताया गया है। इकौना थाने में तैनात होमगार्ड बुद्धि सागर शुक्ला पुत्र सदानंद शुक्ला का शव कंजड़वा गांव के पास बरामद किया गया।
होमगार्ड के सिर को आरोपी ने पत्थर से कुचला था। मृतक होमगार्ड का आरोपी उसका चचेरा भाई का लड़का था।
पुलिस के अनुसार यह हत्या पुरानी रंजिश व पैसों के लिए हुई है। मृतक होमगार्ड गोविंदपुर का मूल निवासी बताया गया है।
लेकिन कुछ संपत्ति हो जाने पर रामपुर में बस गया था सोमवार को दोनों लोगों ने एक साथ शराब पी और फिर आरोपी ने होमगार्ड को ले जाकर नहर में फेंक दिया और ऊपर से पत्थर भी फेंका गया था जिससे होमगार्ड का सिर कुचला गया था।
पुलिस ने आरोपी को लेकर पूछताछ की है। इसके आधार पर आरोपी से खून से सने कपड़े वह हत्या में प्रयोग किया गया पत्थर पुलिस ने बरामद किया।
मृतक के पुत्र राजेश कुमार ने चचेरे भाई रजत शुक्ला पुत्र राकेश कुमार शुक्ला उर्फ बाबू निवासी गोविंदपुर दाखिला जयचंदपुर कटघरा पर हत्या का मामला दर्ज कराया है।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर का प्रयोग करने से पहले इसकी औपबंधिक पुष्टि अवश्य कर ले किसी भी खबर के लिए ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा।
#होमगार्ड बिग बेकिंग न्यूज, होमगार्ड समाचार, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड खबर, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड ताजा खबर, लोकसभा चुनाव 2024