मतगणना ड्यूटी पर आए होमगार्ड जवान को डंपर ने कुचला हुई मौत

मतगणना ड्यूटी पर आए होमगार्ड जवान को डंपर ने कुचला हुई मौत

 

बैतूल 

बैतूल में मतगणना ड्यूटी के दौरान आए होमगार्ड को  आ रही डंपर ने टक्कर मार दिया। जिससे होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद डंपर पेड़ से टकरा गया जिससे डंपर चालक घायल हो गया।

मतगणना ड्यूटी में आए होमगार्ड जवान बैतूल के होमगार्ड कार्यालय से प्रशिक्षण केंद्र जा रहे थे। होमगार्ड सैनिक सोना घाटी के पास अभी वह रास्ते में ही कुछ पर पहुंचे थे तभी बेकाबू डंपर ने उनको कुचल दिया।

यह घटना सोना घाटी के पास हुई जिससे होमगार्ड जवान की मौके पर ही मौत हो गई। होमगार्ड सैनिक के शव को जिला अस्पताल लाया गया वहीं डंपर चालक को भी चोट आई है।

क्योंकि इस घटना के बाद वह एक पेड़ से टकरा गया जिससे डंपर चालक को चोट आई।

होमगार्ड जवान बाइक से जा रहे थे उनकी मतगणना में ड्यूटी लगाई गई थी।

होमगार्ड जवान रामजी लाल सूर्यवंशी की ड्यूटी मतगणना में लगाई गई थी इसीलिए वह बाइक से होमगार्ड कार्यालय से निकलकर जा रहे थे।

 उन्हें सोना घाटी स्थित होमगार्ड के प्रशिक्षण कार्यालय पर जाना था होमगार्ड जवान रामजी लाल सूर्यवंशी जैसे ही प्रशिक्षण कार्यालय के पास पहुंचे तो बेकाबू डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया।

 डंपर के टक्कर से होमगार्ड जवान को दूर घसीटते हुए ले गया उसके बाद एक पेड़ से टकरा गया जिससे ड्राइवर को भी चोट आई और आसपास लोगों ने ड्राइवर को पकड़ कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।

बहुत ही दुखद खबर है मृतक होमगार्ड जवान के शव को जिला अस्पताल में रखा गया है जिसका गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

मृतक होमगार्ड जवान रामजी लाल की तीन बेटियां हैं और एक बेटा है।

होमगार्ड कमांडेंट आइके उबनारे ने बताया कि होमगार्ड जवान ड्यूटी पर कार्यरत था वह प्रशिक्षण केंद्र जाते हुए हादसे का शिकार हुआ है विभाग की ओर से उनके परिवार को जो भी आर्थिक सहायता होगी वह दे दी जाएगी।

उनकी बड़ी बेटी इंदौर में पढ़ रही है जबकि छोटा बेटा उनका 5 साल का है। हादसे के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

 

 नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर के प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें किसी भी खबर के लिए ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा।

 

 

 

बैतूल डंपर हिट होमगार्ड बाइक, होमगार्ड समाचार होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड अपडेट

Leave a Comment