मेहंदी पर नाचते हुए दुल्हन की मौत, डोली की जगह उठी अर्थी

मेहंदी पर नाचते हुए दुल्हन की मौत, डोली की जगह उठी अर्थी

 उत्तराखंड

उत्तराखंड के नैनीताल स्थित नौकुचिया ताल के रिजार्ट में शनिवार की रात विवाह समारोह के दौरान एक घटना घटित हो गई।

वैवाहिक समारोह चल रहा था दुल्हन दिल्ली की थी डांस करते वक्त मौत हो गई घटना से परिजन और मेहमान सभी सदमे में है

पुलिस को कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने के प्रार्थना पत्र के बाद परिजन रात को शव लेकर दिल्ली लौट गए।

भीमताल थाना अध्यक्ष जगदीश नेगी ने बताया कि डॉक्टर संजय कुमार जैन यह निवासी बी 28 आदर्श आर्या अपार्टमेंट में सेक्टर 6 द्वारका नई दिल्ली में अपनी बेटी श्रेया जैन 28 के लिए खास परिचितों के साथ में आए हुए थे।

शनिवार को देर शाम मेहंदी की रस्म चल रही थी और श्रेया स्टेज पर डांस करते समय अचानक बेहोश हो गई।

उसे भीमताल सीएचसी लाया गया जहां  डॉक्टर रशीद ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया डॉक्टर ने बताया कि  युवती को बचाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

 डॉक्टर ने कहा कि हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई है इधर बेटी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।

 सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन डॉक्टर संजय कुमार जैन की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं किए जाने का प्रार्थना पत्र भीमताल पुलिस को सोपा गया इसके बाद परिजन देर रात में ही शव को लेकर दिल्ली चले गए।

 

नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।

Leave a Comment