चोरों ने होमगार्ड को पिकअप रुकवाने पर पिकप चढ़ा दी
बड़हलगंज, गोरखपुर
बड़हलगंज जिला के चैनपुर के पास पीआरवी चालक होमगार्ड घनश्याम मिश्र को बृहस्पतिवार की रात को 2:30 बजे इसलिए कुचल दिया गया क्योंकि वह बड़हलगंज जिला के चैनपुर के पास पिकअप सवार चोरों को रोकने की कोशिश किए जिससे वह घायल हो गए।
उनके साथी पुलिस उन्हें पास के सीएचसी ले गए उन्हें बड़हलगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस घटना में होमगार्ड घनश्याम मिश्रा का बाएं हाथ और कंधे की हड्डी टूट गई है।
जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई उसमें चोर बैठे हुए थे और पीछे से ग्रामीण उनका पीछा कर रहे थे पीआरवी के दरोगा सूर्यभान यादव की तस्वीर पर बड़हलगंज पुलिस में शुक्रवार को अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।
मामला यह था कि बृहस्पतिवार की रात डायल 112 को पिड़हनी के दुबौली में चोर के पकड़े जाने की सूचना मिली थी इसके बाद पीआरवी पुलिस भी वहां पहुंच गई
फिर पीआरवी की गाड़ी वहां से गश्त करते हुए मधुपुर होते हुए साऊखोर की तरफ आ रही थी इस बीच कुछ ग्रामीण लाठी डंडा के साथ बाइक लेकर चोर चोर का शोर करते हुए पिकअप व बोलेरो खोज रहे थे।
पीआरवी पुलिस चैनपुर के पास पहुंची थी कि ग्रामीणों का शोर है सुनाई देने लगा। पीआरवी के दरोगा सूर्यभान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह और घनश्याम मिश्र गाड़ी रोक कर नीचे उतरे
ग्रामीण से बात कर रहे थे तभी तेज रफ्तार पिकअप रोकने पर घनश्याम को टक्कर मारते हुए फरार हो गई जिससे होमगार्ड घनश्याम की हालत गंभीर हो गई और उन्हें पास के सीएचसी लाया गया उसके बाद उनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है
पुलिस ने ग्रामीणों के साथ चोरी की घटनाओं को लेकर बैठक की। टांडा गांव स्थित ब्रह्मस्थान पर पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि सभी लोग अपने घरों का मुख्य छत का दरवाजा बंद करके सोया करें।
रात में जब भी उठें घर के चारों तरफ निरीक्षण कर लें टोली बनाकर गांव में घूम कर सबको सचेत करें
जागरूक करें पोहिला गांव के प्रधान समेत तीन के घरों में चोरों ने खंगाला। बड़हल गंज इलाके के पोहिला गांव के प्रधान उमेश यादव, चचेरे भाई रमेश यादव सहित ओझौली गांव के प्रताप प्रजापति के घर में बृहस्पतिवार की रात घुसे चोरों ने जेवर और नगदी ले गये।
ओझौली में एक जगह लोगों के जागने से चोर फरार हो गए।
शुक्रवार को जानकारी के बाद बड़हलगंज पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचकर जांच का साक्ष्य जुटाई।
सीओ गोला रत्नेश्वर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश की जा रही है।
चोरी की घटनाओं से ग्रामीण टोलियां बनाकर रखवाली कर रहे हैं इस समय चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है
बड़हलगंज, गोला, सिकरीगंज, खजनी, हरपुर, बुदहट में इन दिनों चोरी सुनाई दे रहा है बड़हलगंज में अकेले चोरी की 25 से अधिक वारदात हो चुकी है।
यह वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में आसपास के जो भी इलाके हैं टांडा है, कोलवा है, चैनपुर, छपिया, शाहपुर, लखनपार गांव में लोग दहशत में जीवन बिता रहे हैं।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को सामने प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड अपडेट