होमगार्ड जवानों की प्रमुख मांग एक्ट में संशोधन, नियमितीकरण को लेकर होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का अगला कदम
असम
होमगार्ड संगठन एवं असम होमगार्ड वालंटियर वेलफेयर एसोसिएशन की संयुक्त समिति की ओर से कहा गया है कि होमगार्ड जवानों ने पिछले काफी दिनों से सरकार से मांग कर रहे हैं कि इनको एक्ट में संशोधन दिया जाए, सेवानिवृत्ति लाभ दिया जाए, आश्रितों को नौकरी दी जाए, सेवानिवृत्ति उम्र में बढ़ोतरी हो।
लेकिन स्वयंसेवक के समाज हित में कार्य करने के बावजूद उनकी मांगों पर राज्य सरकार ने स्थाई समाधान पर कोई ध्यान नहीं दिया है।
समय-समय पर विभिन्न समस्याओं से हमारे भविष्य को अंधकार में कर दिया है इसलिए होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन इन समस्याओं के समाधान के लिए ग्रीष्मकालीन बजट सत्र 2024 के संयोजन में 27, 28, 29 और 30 अगस्त के गुवाहाटी के चोचल में एक लोकतांत्रिक धरना का आयोजन कर रहा है।
इसलिए इसमें सभी होमगार्ड साथियों से भाग लेने की अपील की गई है इनकी प्रमुख मांगे हैं 2015 में संशोधित असम होमगार्ड अधिनियम 1947 के नियमों को संशोधित किया जाना चाहिए और गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार नौकरियां को नियमित किया जाना चाहिए।
होमगार्ड की अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष को बढ़ाकर 60 वर्ष किया जाए।
असम में होमगार्ड के अनुपात में जब तक ड्यूटी भर्ती के पदों की संख्या असम और असम के बराबर न हो जाए तब तक होमगार्ड अधिनियम में दोबारा संशोधन नहीं हो जाता तब तक होमगार्ड परिनियोजन सॉफ्टवेयर सिस्टम को निलंबित करें।
मृतक होमगार्ड परिवार के उचित सदस्य की होमगार्ड प्रशिक्षण और भर्ती की व्यवस्था की जाए आश्रितों को जल्द से जल्द नौकरी दी जाए।
इसके लिए होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन तत्पर है।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।
#होमगार्ड खबर, होमगार्ड ताजा समाचार, होमगार्ड न्यूज टुडे, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड लेटेस्ट न्यूज, होमगार्ड ब्रेकिंग न्यूज