होमगार्ड की नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी

होमगार्ड की नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी

छतरपुर 

राजनगर के थाना क्षेत्र में एक युवक ने लाखों बेरोजगारों के साथ छल किया है। कई लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी किए जाने का मामला निकलकर सामने आया है।

आपको बता दें कि बेरोजगार युवा नौकरी का इंतजार करते हैं और जब ऐसे में कोई नौकरी का पता चलता है तो वह उसे तरफ दौड़ पड़ते हैं।

युवक की बातों में आकर बेरोजगार युवा उसे पैसे देते हैं ताकि होमगार्ड की नौकरी मिल सके। जब लोगों को नौकरी नहीं मिलती है और पैसा मांगते हैं तब युवक के द्वारा धमकी दी जाती है।

तब उनके द्वारा थाने में संबंधित युवक की शिकायत की गई इस पर बेरोजगार युवाओं ने थाने में तहरीर दी है कि किस तरह से उनसे पैसे लिए गए हैं नौकरी के नाम पर और अभी तक नौकरी नहीं मिली है।

पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित युवक के विरुद्ध धारा 336 (3), 319 (2), 318 (4),351 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी है।

जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ठगी करने वाले युवक का नाम बंटी उर्फ अरबाज खान पुत्र जमील खान निवासी रामबाग राजनगर है।जिसके द्वारा होमगार्ड में नौकरी लगवाने का खेल किया गया।

खजुराहो थाना क्षेत्र के ग्राम हकीमपुरा निवासी महेश पुत्र धूराम रैकवार उम्र 26 साल और देवीदीन विश्वकर्मा के साथ रोजगार देने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है।

फरियादी महेश और देवीदीन के मुताबिक बंटी उनके पास होमगार्ड की वर्दी पहनकर पहुंचा था और उसके पास विभाग का आईडी कार्ड था, जिस पर उसका फोटो लगा हुआ था।

यही आईडी कार्ड दिखाकर बंटी ने विभाग में उसकी नौकरी लगाने का दावा किया और कहा था कि वह महेश और देवीदीन की भी नौकरी लगवा सकता है।

जब महेश और देवीदीन ने इनकी बातों पर विश्वास किया और विश्वास करने के उपरांत इन दोनों ने बंटी को पैसे दिए।

पैसे लेने के बाद न तो बंटी ने नौकरी लगवाई और न ही उनके पैसे ही वापस किए। महेश और देवीदीन का कहना है कि पैसे वापस मांगने पर बंटी द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है।

सूत्रों की माने तो बंटी और अरबाज ने इसी तरह के कई क्षेत्र में अन्य लोगों से लाखों रुपए ठग लिए हैं।

राजनगर थाना प्रभारी सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अरबाज खान के घर गई थी लेकिन वह अभी भी फरार है

 उन्होंने ठगी का शिकार हुए अन्य लोगों से  थाने में आकर शिकायत करने की अपील की है।

 

 

 

नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।

#होमगार्ड खबर, होगा ताजा न्यूज, होमगार्ड समाचार

Leave a Comment