होमगार्ड एसोसिएशन के महासचिव के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई
रांची
होमगार्ड संगठन के महासचिव राजीव कुमार तिवारी को होमगार्ड मुख्यालय द्वारा बिना किसी जांच पड़ताल के सेवा मुक्त करने के खिलाफ सुनवाई सोमवार को हुई।
कोर्ट में सुनवाई के समय अदालत ने सरकार से इस पर जवाब मांगा।इसके लिए एक सप्ताह का समय दिया है।
इस मामले में सुनवाई हाई कोर्ट के जस्टिस दीपक रौशन की कोर्ट में हुई। इस समय से पहले भी राजीव कुमार तिवारी को बिना किसी स्पष्टीकरण पूछे बिना किसी जांच किये एक तरफा कार्रवाई कर सेवा मुक्त करने का प्रयास किया गया था।
इस सेवा मुक्ति के खिलाफ राजीव तिवारी ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिसके बाद अदालत ने राजीव कुमार तिवारी के विरूद्ध होमगार्ड मुख्यालय द्वारा पारित सेवा मुक्त संबंधी सभी आदेश रद्द कर दिए थे। एक बार फिर से होमगार्ड संगठन के महासचिव को सेवा मुक्त करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड खबर, होमगार्ड ब्रेकिंग न्यूज, होमगार्ड न्यूज टुडे, झारखंड होमगार्ड खबर, यूपी होमगार्ड खबर
नोट इस ब्लॉग कि सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई हैं किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।