अंजनहारी वैसे तो कोई रोग नहीं है लेकिन जब यह हो जाता है तो बहुत परेशानी होती है, आंखों के दोनों पलकों के किनारों पर पलकों की जड़ों में छोटी फुंसियां निकल आती हैं, जिसे हम अंजनहारी के नाम से जानते हैं या गुहेरी भी कहते हैं, स्टाई भी कहा जाता है। अंजनहारी संक्रमण के कारण फैलता है आज के ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि अंजनहारी क्या है, यह क्यों होता है, अंजनहारी से बचने के उपचार क्या है तो सबसे पहले जानते हैं कि अंजनहारी आखिर है क्या
अंजनहारी क्या है Stye in Hindi
आंखों के ऊपर पलकों के नीचे दानों के रूप में उभर जाता है लेकिन यह कोई रोग नहीं होता है।
इसके होने पर परेशानी तो होती है इसके बहुत सारे घरेलू नुस्खे हैं जिनसे कि हम अंजनहारी का इलाज कर सकते हैं।
आंखों में अंजनहारी संक्रमण के कारण होता है, इसमें संक्रमित पलकों के बालों में छोटी सी तेल श्रावक ग्रंथियां होती है।
जब अंजनहारी हो जाता है तो इससे आंखों में खुजली और जलन होती है जो कि बाद में दानों का रूप ले लेती है।
अंजनहारी या गुहेरी विटामिन डी की कमी जब शरीर में हो जाती है तब निकलने लगता है।
लेकिन इससे ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है इसके घरेलू उपचार हैं जिसके द्वारा आप आसानी से ठीक कर सकते हैं।
अंजनहारी आखिर क्यों होता है
आंखों में अंजनहारी होने का क्या कारण है|¶§ stye causes, symptoms and Home remedies in Hindi
आंख में गुहेरी क्यों होता है
आंख की गुहेरी
अंजनहारी होने का कारण हमारे आहार में विटामिन ए और विटामिन डी की कमी का होना है इसके अलावा अन्य कारण भी है जिसकी चर्चा हम नीचे कर रहे हैं
आंखों के अंदर फुंसी होना
आंखों की देखभाल न करने पर आंखों में फुंसी हो सकती है | Anjanhari hone ka Karan aankhon Ki dekhbhal nahin Karna hai
जब हम अपनी आंखों के सही से देखभाल नहीं करते हैं तो ऐसे में होता क्या है कि हम आंखों का केयर नहीं कर रहे होते हैं
हमारी आंखें संक्रमण का शिकार हो रही होती है। इसके लिए आंखों के नियमित रूप से सफाई करनी चाहिए, उसे ताजे पानी से धोना चाहिए ताकि किसी तरह का संक्रमण न होने पाए।
धूल भरी स्थानों पर रहना इस कारण से बिलनी होता है | Anjanhari, guheri dhul Bhari sthanon per Rahane se Hota hai
अंजनहारी होने का एक कारण यह भी होता है कि हम किस स्थान पर रह रहे हैं कहीं धूल भरी स्थानों पर तो नहीं रह रहे हैं।
अगर धूल भरे स्थानों पर रह रहे हैं या वहां जाते हैं तो उससे भी हमारी आंखों में संक्रमण हो जाता है
और आगे चलकर के आंखों की बिलनी, आंखों में गुहेरी रोग या फिर आंखों में अंजनहारी हो जाता है।
और पढ़ें-
फटे होंठों के लक्षण. कारण और घरेलू उपाय||Home remedies for cracked lips in Hindi
बिलनी होने का कारण गंदगी का आंखों में जाना AnjanHari guheri, Bilni kyon Hota hai kaise hota hai
अगर किसी तरह की भी गंदगी हमारे आंखों में जाती है तो उसका भी असर हमारी आंखों पर पड़ने लगता है और हम अंजनहारी के शिकार हो जाते हैं।
अंजनहारी होने का कारण आहार में विटामिन ए और विटामिन डी की कमी aankhon mein funsi hone ka Karan✓
आपके आहार में विटामिन ए और विटामिन डी कम है तो यह भी कारण होता है अंजनहारी होने का।
आंखों में फुंसी होने का एक कारण पेट साफ न होना Aankh mein guheri kyon hoti hai
जिनको कब्ज की शिकायत रहती है, पेट साफ नहीं रहता है उन्हें अंजनहारी होने का संभावना ज्यादा होता है।
अंजनहारी हुए व्यक्ति के संपर्क करने से anjanhari kyon Hota hai
अगर किसी को अंजनहारी हुआ है,आंखों में बिलनी हुआ है या गुहेरी हुआ है, अगर उसके हम पास में रहते हैं तो हमें भी अंजनहारी होने की संभावना हो जाती है।
और पढ़ें
कैसे दूर करें मास्क से होने वाली एलर्जी
आंखों को गंदे हाथों से छूने से बिलनी हो सकता है Bilni kaise hota hai stye hone ka Karan
अगर आंखों को बिना हैंडवाश किए हम बार-बार छूते हैं तो इसका नतीजा यह होता है कि हमारी आंखों में संक्रमण होने लगता है जिसका नतीजा अंजनहारी के रूप में हमें झेलना पड़ता है।
नियमित रूप से स्नान न करना गुहेरी होने का कारण है Guheri kyon Hota hai
लोग साफ- सफाई का ध्यान नहीं देते हैं, नियमित रूप से स्नान नहीं करते हैं उन्हें भी अंजनहारी होने का खतरा रहता है।
और पढ़ें-
अंजनहारी होने पर क्या सावधानी बरतें anjanhari hone per kya karna chahie kya nahin karna chahie
अगर आपको अंजनहारी की शिकायत है तो हमें कुछ सावधानियों को बरतना चाहिए।
घर में किसी को भी अंजनहारी हो जाए, चाहे बच्चे को, बुजुर्गों को या बड़े बच्चे को तो कुछ सावधानियां हैं जिनको कि करके हम अंजनहारी की समस्या में राहत पा सकते हैं।
अंजनहारी होने पर आंखों को न रगड़े guheri hone per aankhon Ko Na Ragaden और हम संक्रमण के शिकार हो जाते हैं
अगर अंजनहारी की शिकायत है, आंखों में बिलनी हो गई है या गुहेरी हो गया है तो हाथों से आंखों को न छुएं
इससे जहां पर अंजनहारी है वहां पर रगड़ पैदा होती है। और हम संक्रमण के शिकार हो जाते हैं इसलिए आंखों को बिना हाथ धोए नहीं छूएं।
बिलनी होने पर आंखों में काजल का इस्तेमाल न करें anjanhari hone per aankhon per Kajal nahin lagaen
अगर आपको अंजनहारी की शिकायत है तो आंखों में काजल बिल्कुल मत लगाइए इससे संक्रमण और फैलता है।
जब तक आप की आंखों में बिलनी या गुहेरी की शिकायत है तब तक आपको अपने आंखों में काजल मसखरा नहीं लगाना चाहिए।
क्योंकि अंजनहारी भी एक प्रकार का संक्रमण का ही परिणाम है।
आंखों में फुंसी होने पर मोबाइल आदि से दूर रहें
अगर आपके बच्चे को या आपको या किसी को भी अंजनहारी हुआ है तो उस व्यक्ति को कंप्यूटर और मोबाइल से दूरी बनाना चाहिए।
अंजनहारी की समस्या होने पर गर्म तासीर की वस्तु और मीठा फल न खाएं anjanhari ke gharelu upay
अंजनहारी होने पर गर्म तासीर की चीजें न खाएं ज्यादा लाभकारी रहेगा और दूसरी बात जो मीठे फल होते हैं उनको भी सेवन करने से बचें।
गुहेरी होने पर आंखों के लिए साफ सुथरे टावल और रुमाल का प्रयोग करें aankh mein guheri ka gharelu ilaaj
अगर अंजनहारी के समय आंखों से पानी आता है, दर्द होता है तो ऐसे में साफ टावल और रुमाल का प्रयोग करें।
इस टावल और रुमाल को घर पर किसी अन्य सदस्य को न दें इससे भी अंजनहारी होने का खतरा रहता है अन्य लोगों में अंजनहारी का संक्रमण हो सकता है।
अंजनहारी होने की अवस्था में सावधानियों को अमल में लाना चाहिए अगर यह सावधानियां अमल में लाया जाता है तो इसके खतरे को कम किया जा सकता है।
इसकी परेशानियों को कम कर सकते हैं और फिर भी ज्यादा परेशानी है तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
गुहेरी आंखों की या अंजनहारी या आंखों की बिलनी के 20 घरेलू उपचार Anjanhari के टॉप 20 gharelu upay
अब हम घरेलू नुस्खे पर बात करेंगे जिनसे हम अंजनहारी का उपचार कर सकते हैं और आसानी से अंजनहारी की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं अंजनहारी को दूर करने के क्या घरेलू उपाय हैं
अंजनहारी से छुटकारा पाने की 20 घरेलू उपचार
1 अंजनहारी का इलाज छुहारे के बीजों का प्रयोग aankhon mein funsi ka ilaaj छुहारे ke bij se
छुहारे के बीज को घिसकर बच्चों के आंखों पर या जिसको भी अंजनहारी हुआ है, फुंसी वाली जगह पर अगर लगाया जाता है तो उससे भी आपको काफी राहत मिलेगा।
2 गुहेरी से छुटकारा पाने का इलाज नीम की पत्ती का प्रयोग Guheri se chhutkara payen Neem ke patton se Karen ilaaj
नीम की पत्ती को पानी में उबाल लें, फिर उसे दो से तीन बार धुलें ठंडा करें, जब पानी ठंडा हो जाए तो उससे अंजनहारी वाली आंखों को धुलें।
3 आंखों में फुंसी से छुटकारा पाने के लिए अपने आहार में विटामिन ए और डी से पूर्ण आहार का प्रयोग करें Bilni dur karne ke liye kya khaye
अगर आपको अंजनहारी की शिकायत है तो इसके लिए आपको अपने आहार पर विशेष ध्यान देना होगा आपके आहार में विटामिन ए और डी को शामिल करना होगा।
जिसकी वजह से अंजनहारी होता है तो इसलिए अपने आहार में उन पोषक तत्वों को शामिल करें ।
जिनमें विटामिन ए और डी की अधिकता पाई जाती है इससे आप अंजनहारी को आसानी से दूर कर सकते हैं।
4 आंख के अंदर फुंसी होने पर घरेलू इलाज अंजनहारी में लहसुन का उपचार Aankh mein bilani ka gharelu upay
लहसुन की पांच कलियों को ले लें और उसे जहां पर फुंसी वाली जगह है उस स्थान पर लहसुन की कलियों से छुआ दें।
और उसमें सीक लगा दें, सीक लगा कर के उसे कहीं ख़ोंस दें।
सीक लगा कर के इन पांचों लहसुन को एक ही स्थान पर खोंसे। जैसे-जैसे लहसून की कलियां सुुखेंगी, वैसे आपके आंखों में राहत मिलने लगेगा।
और पढ़ें-
बिलनी का इलाज
5 गुहेरी का घरेलू नुस्खा आम के डंठल का उपचार Bilni ki ganth ka ilaaj
अंजनहारी के घरेलू नुस्खे में आम का डंठल काफी फायदेमंद होता है, अगर आम के डंठल को डाल से तोड़ते हैं
तो उससे जो रस निकलता है, उसको फुंसी पर अगर लगाते हैं तो वह जल्दी ठीक हो जाता है।
6 आंखों में फुंसी का घरेलू उपचार गर्म कपड़े से सिकाई का उपचार aankhon mein ka gharelu upay
आंखों में बिलनी का घरेलू उपाय
अंजनहारी होने पर फुंसी वाले स्थान को गर्म कपड़े से अगर सिकाई करते हैं तो उसके दाने आसानी से फूट जाते हैं।
और फिर उसे रुई से साफ कर देना चाहिए, इससे अंजनहारी से आसानी से छुटकारा मिल जाता है।
7 अंजनहारी होने पर काले चश्मे का प्रयोग करें anjanhari Ki samasya hone per Kale chashme ka Karen istemal
अगर आपको अंजनहारी की शिकायत है तो ऐसी स्थिति में आंखों पर काला चश्मा प्रयोग करें, धंधंधधं
काला चश्मा से संक्रमण से आप धूल और संक्रमण से बचे रहेंगे।
Guheri treatment in Hindi
8 अंजनहारी से छुटकारा पाने के लिए चंदन के घरेलू नुस्खे anjanhari se chhutkara pane ke liye Chandan Ka gharelu nuskha
आंखों की बिलनी, आंखों में खुजली होने पर चंदन के चूर्ण को पानी में मिलाकर लेप को तैयार कर लें।
और फिर उसे दिन भर में 2 से 4 बार फुंसी वाली जगह पर लगाएं इससे अंजनहारी में काफी राहत मिलता है।
और पढ़ें-
9 तुलसी के पत्तों से इलाज
तुलसी के पत्तों से अंजनहारी का इलाज anjanhari guheri bilni ka ilaaj Tulsi Ke patton se Karen
अगर अंजनहारी की समस्या हो गई है तो ऐसे में तुलसी के पत्तों का रस बना लें और उसके बाद उसमें घिसा हुआ लौंग मिला दें।
और फिर उस लेप को अंजनहारी वाले आंख पर लगाएं इससे बहुत जल्दी राहत मिलता है।
10 अंजनहारी से जल्द छुटकारा पाना है तो इस्तेमाल करें लौंग Anjanhari se Guheri se chhutkara pane ka upay
लौंग मिक्सर करके तैयार कर लें और उसके लिए अंजनहारी वाले आंख पर लगाएं जहां पर फुंसी हुई है वहां पर। इससे 2 दिनों में आपको आराम मिल जाएगा।
11 आंखों की बिलनी का घरेलू उपचार में त्रिफला का करें इस्तेमाल aankhon Ki Billi jad se khatam karne ka gharelu upchar
जिनको अंजनहारी की शिकायत है उन्हें सिर्फ ला का पानी पिलाना चाहिए इसके लिए त्रिफला को भिगो दें और उसे उसके पानी को पिलाने से भी अंजनहारी जैसे रोगों में काफी राहत मिलती है।
12 आंखों के अंदर फुंसी होने पर गुलाब जल का प्रयोग aankhon Ki Billi mein faydemand hai Gulab jal
आप चाहे तो अंजनहारी होने पर गुलाब जल अपनी आंखों में डाल सकते हैं।
इससे आंखों की गुहेरी और बिलनी में आराम मिलता है यह आंखों की गुहेरी का अच्छा उपचार है।
13 अंजनहारी होने पर आंखों के दर्द को कम कैसे करें, कम करने के उपाय aankhon mein bilni hone par dard ko kam karne ka upay
Anjanhari ki dawai
आंखों में बिलनी हो जाती है तो काफी तकलीफ देता है, चाहे फुंसी किसी भी अंग में हो तकलीफ तो होता ही है।
और जब यह आंखों के आसपास हो जाता है तो यह समस्या और भी तकलीफ देह हो जाता है।
ऐसे में पलक झपकना भी बहुत मुश्किल लगता है और हम ढंग से सो भी नहीं पाते हैं।
आंखें बंद करना भी बहुत कठिन हो जाता है, सारा दिमाग अंजनहारी में ही लगा रहता है।
यह काफी कष्टदायक होती है, इसके लिए बहुत सारी दवाएं भी हैं जिनसे कि हमें काफी राहत मिलता है।
लेकिन यहां पर हम सिर्फ घरेलू उपचार की ही बात करेंगे अगर अंजनहारी की ज्यादा समस्या है तो इसके लिए आप चाहे तो डॉक्टर से भी कंसल्ट कर सकते हैं।
14 Anjanhari dur karne ka gharelu upchar आंख के अंदर फुंसी होने पर साफ सफाई का विशेष ध्यान देना
जैसा कि आप जानते हैं कि अंजनहारी एक जीवाणु जनित रोग है इसलिए इससे जल्द निजात पाने के लिए साफ सफाई का विशेष ध्यान दें।
15 Aankhon mein funsi hone ka ilaj गंदी हाथों से आंखों को न स्पर्श करें
हाथों से आंखों को आंखों को नहीं छूएं, हाथ धो कर ही आंखों को स्पर्श करें नहीं तो इससे संक्रमण फैल सकता है।
16 Aankhon mein Bilni hone ke gharelu nuskhe ठंडे पानी से आंखों को धोना
अंजनहारी होने पर आंखों को दिन में दो से तीन बार ठंडे पानी से धोना चाहिए।
17 Aankhon mein Anjani hone per pair Dard ko kam karne ka upay संक्रमित हिस्से को हाथों से न दबाएं
अगर आपको अंजनहारी हुआ है तो उससे वह तो एक संक्रमण के कारण हुआ है ऐसे में उस संक्रमित हिस्से को अपने हाथों से न छुएं।
और पढ़ें-
बालों को पकने से बचाने का घरेलू उपाय||home remedies for grey hair|| health vishesh
18 Aankhon Ki funsi ko dur karne ka gharelu upchar गर्म पानी का करें इस्तेमाल
जब सिकाई करना हो तो गर्म पानी में रुई को भिगो कर के सिकाई करना चाहिए।
इसका फायदा यह होगा कि आपका सूजन कम होगा और इससे आपको राहत भी बहुत जल्दी मिलेगा।
और इससे जो फुंसी होती है वह तेजी से बढ़ जाता है और तेजी से बढ़ कर के पक जाता है।
19 बिलनी की गांठ का घरेलू इलाज, अमरूद के पत्तों का करें इस्तेमाल amrud ke patte se Karen aankhon Ki bimari ka ilaaj
गुहेरी रोग होने पर आंखों में बिलनी होने पर आप अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे आपको काफी राहत मिलेगा इससे आपके सूजन में कमी आएगी और लाली में भी कमी आती है।
इसके लिए आपको करना क्या है दो से तीन अमरूद के पत्तों को धो लें और फिर आप कोई साफ कपड़ा ले लें।
और उस कपड़े को गर्म पानी में डुबो दें है और अतिरिक्त पानी को निचोड़ लें।
फिर उस अमरूद के पत्ते को धुले हुए गर्म कपड़े में रखकर अच्छी तरह से लपेट लें और जब वह ठंडा हो जाए तो एक पत्ता बाहर निकालें और प्रभावित हिस्से पर इसे लगा दें।
और ऐसा ही अन्य पतियों के साथ भी क्रम से करें दिन में दो बार कम से कम ऐसा करें जिससे बहुत जल्दी निजात मिलेगा।
20 गुहेरी का इलाज है लौंग aankh mein guheri ka gharelu ilaj
गुहेरी का इलाज में लौंग अच्छा माना जाता है या गुहेरी के लिए कारगर उपाय है।
लौंग में चुकी एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं और इसी एंटीबैक्टीरियल गुण के कारण ये आंखों के संक्रमण को रोकने में मददगार साबित होता है।
इसके लिए अगर आपको गुहेरी रोग है, आंखों में बिलनी की समस्या है आंखों में संक्रमण है तो लौंग को पीस लें
और उसको पानी के साथ उसका लेप बना लें और उसे फूंसी वाले स्थान पर लगाएं।
थोड़ी सी जलन होगी लेकिन इसके बाद आपको आराम आने लगेगा। इस उपाय को दिन में दो से तीन बार करें जल्द ही आपको राहत मिलेगा।
आंखों की गुहेरी कैसे होती है, क्यों होती है aankhon Ki guheri kaise hoti hai, kyon hoti hai
आंखों की गुहेरी होने के कई कारण है पर्याप्त मात्रा साफ-सफाई नहीं हो पाती है तो आंखों की बीमारी होती है।
आंखों में लगातार ड्राइनेस रहता है तो भी आंखों की गुहेरी होती है।
बैक्टीरियल इंफेक्शन के कारण भी आंखों की बिलनी होती है। आई मेकअप के कारण भी आंखों की बिलनी हो जाते हैं।
आंखें शुष्क हो जाती हैं, सामान्य रूप में यह एक संक्रमण के कारण ही होता है।
दूसरी वजह इसकी यह रहती है कि आपके आहार में विटामिन ए और डी की कमी हो जाती है, जिसके कारण आंखों में गुहेरी हो जाता है।
आंखों को कैसे सही करें aankhon Ke liye kya fayde mand hai
आंखों को स्वस्थ कैसे रखें इसके लिए विटामिन ए की प्रचुर मात्रा वाली चीजें आपको खाना चाहिए।
इसके साथ विटामिन सी और कॉपर और जिंक आदि वाले चीजों को आप को अपने आहार में शामिल करना चाहिए।
इसके साथ ही अंडे, कद्दू पत्ते वाली हरी सब्जियां, शकरकंद आप खा सकते हैं।
अगर आपको नॉनवेज खाने की आदत है तो मछली का सेवन कर सकते हैं।
क्योंकि मछली आपके आंखों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
इसके अलावा दूध का भी आपको प्रयोग करना चाहिए क्योंकि दूध में विटामिन ए पाया जाता है जो कि आपकी आंखों के लिए काफी अच्छा है।
आंख में अंजनी क्यों होती है, आंखों में जलन क्यों होती है aankhon mein Anjani hone ka Karan
आंखों में अंजनी होने का एक बड़ा कारण शरीर में विटामिन का कम होना है।
जिससे कि आंखों में लाली बना जाता है, सूजन हो जाता है आंखों के पलकों के कोने पर फूंसी हो जाता है और यह काफी कष्टदायक होता है।
और पढ़ें-
गर्दन का कालापन दूर करने के घरेलू नुस्खे||Home remedies for dark neck in Hindi||Health Vishesh
आंख में सूजन आ जाए तो क्या करें aankhon Ki Sujan dur karne ke gharelu upay
अगर आपके आंखों पर सूजन हो जाता है तो आप अपनी आंखों पर आलू काट कर के रखें इससे आपको आराम मिलेगा।
ठंडा दूध का इस्तेमाल करें, गर्म चीजों का इस्तेमाल न करें गुलाब जल आंखों में डालें, आंखों पर खीरे को काट कर के रखें यह आपको काफी आराम देगा।
आंखों का कचरा कैसे साफ करें aankhon ka kachra kaise saaf Karen
आंखों में कचरा होने पर गर्म पानी में रुई भिगो दें और उसे आंखों पर रखें, पानी ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए।
बस इतना हो कि इसकी गर्मी आंखों के अंदर पहुंच जाए और किरकिरी इससे बाहर निकल आएगी।
दूसरा उपाय यह भी है कि आंखों में अगर कोई कचरा चला गया है तो एक जग ले लें और उसमें एक ऊपरी लेवल तक पानी भर लें।
पानी ठंडा होना चाहिए उस पानी को जग समेत अपने आंखों के पास सटाएं।
अपनी आंखों से उस जग वाले पानी में देखें जो भी किरकिरी होगी वह आसानी से निकल जाएगा।
बिलनी की गांठ का इलाज कैसे करें Bilni ki ganth ka ilaaj kaise karen
आंखों में बिलनी होने पर काफी कष्टदायक होता है, इसके लिए आपको गर्म पानी ले लेना है
और गर्म पानी से चार से पांच बार आपको अपने आंखों की सिकाई करनी है।
सूती कपड़ा ले लें उसे गर्म पानी में भिगो दें फिर आंखों पर सिकाई करें ऐसा करने से गांठ में मौजूद इंफेक्शन हट जाता है और आपको बहुत राहत भी मिलता है।
आंख की पलकों पर गांठ बनना aankhon Ki palakon per ganth kyon banta hai
आंख की पलकों पर गांठ बनना एक तरह का इंफेक्शन है जो कि गांठ के रूप में नजर आता है यह गांठ पलक के ऊपर नीचे कहीं भी हो सकता है।
और यह गांठ आयल ग्लैंड में जब ब्लॉकेज हो जाता है तो उस वजह से बनता है।
आंखों की गांठ को ठीक कैसे करें aankhon Ki ganth ko kaise theek Karen
आंखों की गांठ को ठीक करने के लिए रोजाना खाली पेट ताजी हल्दी खाएं। कम से कम खाली पेट 2 ग्राम हल्दी पाउडर आपको खाना चाहिए।
आप चाहे तो इसे पानी में मिला करके भी खा सकते हैं। यानी गर्म पानी में हल्दी खा सकते हैं।
कचनार की पेड़ का छाल किसी भी गांठ के लिए लाभदायक होता है। गिलोय का सेवन करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
आंखों में बिलनी निकलने से क्या होता है
आंखों में बिलनी निकलने से आँखें भारी भारी सी लगती है। बिलनी बैक्टीरिया की वजह से बनता है। जब आंखों के तेल ग्रंथियां रोम छिद्र धूल गंदगी की वजह से बंद हो जाते हैं तो उसमें बैक्टीरिया फंसे रह जाते हैं और संक्रमण की वजह से बिलनी हो जाता है।
आंखों में अंदर फुंसी (गुहेरी) का क्या मतलब होता है
आंख के अंदर फुंसी तेल ग्रंथियों के सूख जाने से और आंख की पलकों की सतह पर बैक्टीरिया के आ जाने से हो जाता है। इसमें पलकें लाल होकर फूल जाती है पलकों के मृत त्वचा को हटाना चाहिए इसके लिए नरमी से आंखों को साफ पानी से धोना चाहिए।
आंख की पलक पर फुंसी हो जाए तो क्या करें
आंख के पलक पर फुंसी हो जाए तो हल्के गर्म पानी में थोड़ी सी हल्दी डालकर सूती कपड़े से आंख की सिकाई करें। ऐसा तीन से चार बार आपको करना है। ऐसा करने से आंखों में खुजली पानी आना सूजन होना यह सब समस्या खत्म हो जाती है।
अंजनहारी कैसे ठीक होती है
अंजनहारी अगर आपको हो गया है तो इसके लिए हल्की गर्म पानी में थोड़ी सी हल्दी डाल दीजिए और उसमें सूती कपड़ा डालकर आंखों की सिकाई करें इससे आपके आंखों का सूजन खुजली यह सब समस्या खत्म हो जाएगा तीन से चार बार ऐसा करना है।
गुहेरी का मतलब क्या होता है
गुहेरी का मतलब आपकी आंखों की पलकों पर दाना निकल आता है जिसे आंखों का फूल से या गुहेरी कहा जाता है
Final word
इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि अंजनहारी क्यों होता है। बिलनी रोग क्या है, आंखों में गुहेरी होने का कारण क्या है,
आंखों में बिलनी क समस्या होने पर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए। आंखों में अंजनहारी होने पर उसके घरेलू नुस्खे क्या है इन सब बातों को हमने आज जाना उम्मीद है कि यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के लेख आपके लिए लाते रहेंगे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद।
डिस्क्लेमर
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कोई घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें धन्यवाद।
अंजनहारी क्यों होता है||गुहेरी (आंखों में फुंसी)||Palkon ki Funsi Dur karne ke Upay
Tags
guheri kyon hoti hai, bilni ki ganth ka ilaaj, anjanhari, aankh me bilni ka gharelu upay, aankh ke andar funsi hona