अंजीर को किस ढंग (कैसे) से खाना चाहिए कि ज्यादा फायदा मिले/What is the best way to eat Anjeer(Fig)for best result in Hindi
अंजीर हमारे लिए बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक फल है यह सूखने के बाद और भी स्वादिष्ट और पौष्टिक हो जाता है अंजीर रोजाना खाने से हमें बहुत से लाभ मिलते हैं अगर ज्यादा फायदा लेना है तो अंजीर को हम कैसे खाएं आज के लेख से हम जानेंगे कि अंजीर को किस ढंग (कैसे) खाना चाहिए कि ज्यादा फायदा मिले
अंजीर (Fig) परिचय |Anjeer kya hota hai
अंजीर हमारी सेहत health के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है इसका फल और फूल दोनों ही स्वास्थ्यवर्धक है। इसलिए आपको अपने आहार में इसको जरूर शामिल करना चाहिए।
अंजीर खाने से आपको ऊर्जा मिलती है मन शांत रहता है दिमाग ठंडा रहता है और शरीर हमेशा फिट और स्वस्थ रहता है।
अंजीर के सेवन से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहता है अंजीर फल को अंग्रेजी में Fig Fruit और विज्ञान में ficus carica वृक्ष का फल कहा जाता है।
यह फल नाशपाती के आकार का होता है और इस कारण इसका रंग पकने पर हरा से बैगनी या काले रंग का हो सकता है।
अंजीर का फल काफी स्वास्थ्यवर्धक healthy होता है यह हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
अंजीर को सबसे पुराना फल fruit कहा जाता है इसे पका कर खा सकते हैं और कच्चा भी खा सकते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट विटामिन और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है।
अंजीर में विटामिन के विटामिन बी 6 फाइबर और पोटैशियम मैग्निशियम के लिए अच्छा माना जाता है यह एंटीऑक्सीडेंट का भी अच्छा प्रदर्शन करता है।
अंजीर वात पित्त को संतुलित करने में मदद करता है इसमें मूत्र वर्धक गुण पाए जाते हैं।
सूखे अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट विटामिन ए पाया जाता है। सूखे अंजीर अन्य भिन्न स्थितियों में इलाज के लिए लाभकारी है।
Read more –
अंजीर में पाए जाने वाले पोषक तत्व| Anjeer (Fig) in Hindi
अंजीर में विटामिन ए विटामिन सी विटामिन के विटामिन बी के साथ-साथ पोटैशियम मैग्निशियम जिंक कॉपर मैग्नीज आयरन और कैल्शियम पाया जाता है।
यह हमारे सेहत के लिए काफी लाभप्रद है हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है इसके बहुत सारे फायदे हैं स्वस्थ रहना चाहते हैं तो अंजीर को जरूर खाएं।
इसमें विटामिन बी 6 विटामिन सी और विटामिन के प्रचुर मात्रा में होता है।
इसके साथ ही अंजीर में थायमिन राइबोफ्लेविन नियासीन पाया जाता है इसलिए अंजीर खाना काफी फायदेमंद होता है।
अंजीर खाने के 13 फायदे| Anjeer (Fig) khane ke 13 fayde|Anjeer (Fig) in Hindi
अंजीर बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक और पौष्टिकता से युक्त फल है अंजीर सूखने के बाद बहुत ही स्वादिष्ट हो जाता है।
इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। अंजीर को अगर रोजाना आप खाते हैं इसके लाभ आपको अपने सेहत पर दिखाई देंगे।
अंजीर खाने के बहुत सारे फायदे हमें अपनी सेहत पर दिखाई देंगे इसलिए अंजीर का सेवन जरूर करें।
क्योंकि अंजीर पोषक तत्व से युक्त फल है इसमें ढ़ेर सारे विटामिन और पोषक तत्व पाए जाते हैं।
जिसमें कैल्शियम पोटैशियम मैग्निशियम विटामिन डी के साथ थायमिन राइबोफ्लेविन नियासीन विटामिन सी विटामिन के विटामिन बी 6 पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए यह काफी लाभदायक होता है।
और पढ़ें-
1 कोलेस्ट्रॉल को कम करता है अंजीर
अंजीर में पेक्टिन नाम का तत्व पाया जाता है यह शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को कंट्रोल करता है। इसके साथ हमारे हृदय के लिए भी बहुत ही फायदेमंद है। इससे हाई बीपी को भी दूर करने में मदद मिलता है।
2 अंजीर को खाने से बुढ़ापे में कमजोर हड्डियों को मजबूती मिलती है
अंजीर में इतने सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं कमजोर हड्डियों को मजबूती मिलती है और बुढ़ापे में भी बहुत से लाभकारी होता है।
बुढापे में हड्डियों में जब कमजोरी आ जाती है तो ऐसे में अंजीर बहुत ही ताकत देता है इसलिए उम्र दराज लोगों को अंजीर जरूर खाना चाहिए।
Read more
मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein
3 कब्ज को दूर करता है अंजीर
पेट में कब्ज होने पर अंजीर का सेवन करना चाहिए क्योंकि जब पेट सही नहीं रहता है तो ऐसे में आपको कब्ज की परेशानी हो सकती है।
ऐसे में आप अंजीर खाइए आपको लाभ मिलेगा इसके लिए आपको अंजीर भिगो कर खाना चाहिए सुखा अंजीर नहीं खाना चाहिए। सुखा अंजीर मल को टाइट कर देता है इसलिए अंजीर भिगोकर खाना चाहिए।
4 मोटापे को करता है दूर
मोटापे से परेशान है बढ़े हुए वजन से परेशान है तो अंजीर को खाया करिए यह मोटापे को दूर करने में सहायक होता है।
इसमें पेक्टिन पाया जाता है वजन को और नियंत्रित करने में मदद करता है और आप का पाचन भी सही रहता है।
5 अंजीर के फायदे दिल के लिए
अंजीर खाने से हृदय रोग में लाभ मिलता है इसमें एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो कि हृदय को स्वस्थ रखता है।
अंजीर में पोटैशियम पाया जाता है जो कि हृदय की गति को कंट्रोल करता है ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और हार्ट अटैक से बचाव करता है।
और पढ़ें-
6 अंजीर कैंसर के लिए है लाभकारी है
अंजीर कैंसर के लिए भी फायदेमंद है क्योंकि यह हमारी कोशिकाओं को मजबूत करता है। जिससे कैंसर से नहीं पनप पाते हैं।
इसमें बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है जो शरीर के लिए जरूरी है
यह रोगों से लड़ने की शक्ति को भी बढ़ाता है इसमें पाया जाने वाला मैग्नीशियम शरीर के मेटाबॉलिज्म को सही करता है इसलिए अंजीर को खाना चाहिए।
और पढ़ें-
अगर आप प्रतिदिन एवोकाडो खाते हैं तो क्या होता है/Benefits of Avocado in Hindi
7 इम्यूनिटी को बूस्ट करता है अंजीर
अंजीर इम्यूनिटी को बूस्ट करता है इसमें पाए जाने वाला विटामिन सी हमारे शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करता है
और इसके साथ ही अंजीर में आयरन पाया जाता है इससे भी रोग प्रतिरोधक क्षमता तेजी से बढ़ाता है।
और पढ़ें-
क्या ब्लैक बींस पौष्टिक होते हैं लाभ उपयोग और नुकसान/ black beans benefits,uses and side effects
8 डायबिटीज के लिए अंजीर है लाभकारी
जो डायबिटीज के मरीज है उनके लिए अंजीर बहुत ही लाभकारी है उनको अंजीर जरूर खाना चाहिए
क्योंकि इसमें पोटेशियम पाया जाता है जो इंसुलिन के लेवल को नियंत्रित रखता है।
इसलिए अंजीर शुगर के रोगियों के लिए फायदेमंद कहा गया है।
और पढ़ें-
क्या किडनी के रोगी को अजवाइन खाना चाहिए/Ajwain (carom seeds) ke fayde in kidney
9 कैंसर के लिए अंजीर है गुणकारी
जिनको कैंसर की शिकायत है या चाहते हैं कि कैंसर की बीमारी न हो उन्हें अंजीर खाना चाहिए यह कैंसर से होने वाले खतरों को भी कम करता है।
और शरीर को भी स्वस्थ बनाता है इसमें भी एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाता है जो कैंसर के खतरे को कम करता है।
और पढ़ें-
खट्टी छाछ पीने के क्या फायदे होते हैं/Great benefits of Buttermilk in Hindi
10 अंजीर आंखों के लिए है लाभकारी
अंजीर में विटामिन ए पाया जाता है यह आंखों के लिए बहुत जरूरी है यह हमारी आंखों को स्वस्थ healthy रखने में मदद करता है।
इसके साथ ही इसके सेवन से आंखों की रोशनी में वृद्धि होती रहती है।
12 अंजीर बालों को स्वस्थ बनाता है Benefits of Anjeer
अंजीर बालों को स्वस्थ बनाता है अंजीर में पोषक तत्व पाया जाता है।
बालों के लिए अंजीर बहुत ही फायदेमंद है इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो बालों को झड़ने से रोकने में मदद करता है।
Read more-
13 अंजीर वेट लॉस में सहायक है
इसमें फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है इसको खाने से पेट में भारीपन का अहसास होता है और लंबे समय तक पेट भरे रहने में भी मदद करता है।
अंजीर में पाए जाने वाला फाइबर वजन घटाने के लिए बहुत ही सहायक होता है।
और पढ़ें-
पूर्ण जीवन स्वस्थ रहने के टॉप 5 नियम पानी पीने का तरीका बनाएगा हेल्दी/top 5 key for building health
अंजीर को किस ढंग(कैसे) खाना चाहिए कि ज्यादा फायदा मिले
How should eat Anjeer for more benefits in Hindi
जब बात आती है अंजीर को खाने की तब यह प्रश्न उठता है कि अंजीर को किस ढंग से खाना चाहिए अगर ज्यादा लाभ लेना है तो अंजीर को कैसे खाएं इसके तरीके जानना जरूरी है
अंजीर खाने का सही तरीका क्या है उसको जान लेते हैं अंजीर को खाना बहुत ही आसान है इसको मुंह में डालकर चबा कर खा सकते हैं।
इसके साथ ही अंजीर का शेक बना करके भी पिया जा सकता है जैसे मैंगो शेक हम पीते हैं इसके साथ ही अंजीर को खजूर और बादाम के साथ भी खाया जा सकता है।
अंजीर को किसी भी रूप में अगर खाते हैं तो बहुत सारे फायदे मिलते है
लेकिन जब हम अंजीर को कैसे खाए कि बात करते हैं ज्यादा लाभ लेने की तो उस समय इसके खाने का सही तरीका कुछ अलग हो जाता है।
और पढ़ें-
मुंहासे से कैसे बचें जिससे चेहरे को रखें साफ सुंदर/how to get rid of pimples/health vishesh
अंजीर से ज्यादा फायदा लेना है तो उसके खाने के तरीके बदलने होंगे अंजीर खाने का सही तरीका क्या है
अंजीर Fig खाने का सही तरीका सुबह खाली पेट आप अंजीर को खाइए
जब हम सुबह खाली पेट अंजीर को खाते हैं तो इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व सुबह आपके शरीर को स्वस्थ बनाते हैं पूरे दिन आप अपने को स्वस्थ महसूस करते हैं।
इसमें विटामिन सी विटामिन बी विटामिन के पोटेशियम के साथ मैग्निशियम जिंक कॉपर मैग्नीज आयरन और कैल्शियम से भरपूर पाया जाता है अंजीर सुबह के समय खाना चाहिए।
अंजीर खाने से आपके शरीर को मिनरल्स मिलता है जो आपकी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है।
दूध के साथ अंजीर को खाइए आपको लाभ मिलेगा दूध के साथ अंजीर खाने से आपक हड्डियां मजबूत होंगी।
आपकी सेहत के लिए अंजीर को खाना बेहद ही अच्छी बात होगा आपके शरीर को ऊर्जा मिलेगा दूध के साथ अंजीर अगर खाते हैं तो यह बहुत ही हमारे सेहत के लिए लाभकारी है।
अगर कमजोरी से आप परेशान रहते हैं तो अंजीर भिगोकर आपको खाना चाहिए
कोशिश करिए कि सुबह खाली पेट इसे खाइए बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा।
इससे आपके शरीर को पोषण मिलेगा महिला पुरुष दोनों इसको खा सकते हैं।
अंजीर में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं विटामिंस आयरन फाइबर पोटैशियम कैल्शियम प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट मैग्निशियम यह सारे पोषक तत्व हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
इसको खाने से डायबिटीज कब्ज में राहत मिलता है और हड्डियां मजबूत होती है।
और पढ़ें-
ऐसे कौन से पौष्टिक आहार हैं जिनको रोज लेना जरूरी है/Paushtik aahar( nutritious food) in Hindi
अंजीर को भिगोकर खाना चाहिए यह ज्यादा लाभकारी है
क्योंकि सूखे अंजीर खाने से मल कठोर हो जाता है बवासीर हो सकता है।इसलिए अंजीर को भिगोकर ही खाएं
अंजीर को खाने की मात्रा कि जब बात करते हैं तो आपको बता दें कि 2 से 3 अंजीर पानी में भिगो कर आप खा सकते हैं।
इस पानी को फेंकना नहीं है अंजीर के साथ-साथ पानी को भी पी सकते हैं।
और पढ़ें-
प्रतिदिन कितना कच्चा प्याज खा सकते हैं/Raw onion Health Benefits in Hindi
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
अंजीर कब नहीं खाना चाहिए
जो लोग रक्त को पतला करने वाली दवाई लेते हैं उन्हें अंजीर के सेवन से बचना चाहिए।
क्या सूखे अंजीर पेट की चर्बी जलाते हैं
अंजीर वजन घटाने में मदद करते हैं अंजीर एक ऐसा विकल्प है जिसमें अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है जो भूख को कम करने में मदद करता है और इसे खाने से आपका पेट भरा हुआ महसूस करता है।इससे आप खाना कब खाते हैं जिससे वजन आपका घटता है।
क्या अंजीर खाने के बाद पानी पीना चाहिए
अंजीर खाने के बाद ठंडा पानी पीने से बचना चाहिए पेट संबंधी समस्याओं में काफी आराम है नहीं तो पेट संबंधी समस्याएं हो सकती हैं पेट आपका भारी हो सकता है।
क्या अंजीर आंखों के लिए अच्छा है
अंजीर आंखों के लिए फायदेमंद होता है यह विटामिन ए का स्रोत है जो कि हमारी आंखों के लिए जरूरी विटामिन है।
भीगे हुए अंजीर का पानी पी सकते हैं क्या
भीगे हुए अंजीर के पानी को पिया जा सकता है यह आपके शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है। इसलिए आप भीगे हुए अंजीर के पानी का सेवन कर सकते हैं।
अंजीर लेने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है
अंजीर लेने का सबसे अच्छा तरीका है कि अगर बात करें तो आप रात को आधा कप पानी में एक या दो अंजीर भिगो दीजिये रात भर उसे भीगा रहने दीजिए इस अगली सुबह खाली पेट खाने से बहुत ही फायदा मिलता है।
सूखा अंजीर खाने का सबसे सही समय क्या है
सूखा अंजीर खाने का सबसे सही समय सुबह का है खाली पेट अगर अंजीर का सेवन करते हैं तो यह वजन को घटाता है। स्वास्थ्य पर लाभ पहुंचाता है इसके अलावा इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है।खाली पेट अंजीर का सेवन करने से सेहत हमारी बूस्ट होती है कब्ज से निपटने में सहायता करता है क्योंकि इसमें फाइबर पाया जाता है।
क्या हमें अंजीर को रात भर पानी में भिगोना चाहिए
अंजीर को रात भर पानी में आप भी हो सकते हैं यह खाने में काफी मुलायम हो जाता हैं अंजीर में न तो वसा ज्यादा होती है नहीं कोलेस्ट्रॉल होता है। इसमें बहुत कम सोडियम और संतुलित मात्रा में फाइबर कार्बोहाइड्रेट और चीनी होता है।रात भर भिगोए हुए अंजीर को नियमित रूप से अगर कहते हैं तो स्वास्थ्य लाभ मिल सकता है।
क्या अंजीर को कच्चा खा सकते हैं
अंजीर को कच्चा या पका कर खा सकते हैं और इसे गर्म दूध के साथ भी आप खा सकते हैं पाचन की जो प्रक्रिया है उसमें सुधार करता है हड्डियों और दातों के विकास के लिए भी बहुत ही सहायक है।
अंजीर आयुर्वेद के लिए लाभकारी है
अंजीर आयुर्वेद के लिए लाभकारी होता है क्योंकि इसका तासीर ठंडा होता है रक्त की कोशिकाओं को संकुचित करता है और रक्तस्राव को नियंत्रित करने में मदद करता है इसके उपयोग से जिसको रक्तस्राव सर्वाधिक हो रहा है उसे रोका जा सकता है।
अंजीर के फायदे क्या है
अंजीर भूख न लगना हृदय संबंधी विकार पीठ का दर्द खांसी गले की खराश इलाज के लिए सेवन किया जाता है।
इस प्रकार हमने जाना कि अंजीर को किस ढंग (कैसे) से खाना चाहिए कि ज्यादा फायदा मिले उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Desclaimer
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर धन्यवाद।
और पढ़ें-