बाल सफेद होने से बचाने के घरेलू नुस्खे क्या है | White Hair (Safed Baal) Treatment health vishesh

बाल सफेद होने से बचाने के घरेलू नुस्खे क्या है | White Hair (Safed Baal) Treatment in Hindi

 

आज के लेख से हम यह जानेंगे की बाल सफेद क्यों होते हैं बालों को पकाने से बचाने के लिए हमें क्या करना चाहिए

आमतौर पर जैसे उम्र बढ़ती है वैसे वैसे हमारे शरीर में मेलानिन नामक तत्व कम बनने लगता है और ऐसे में होता क्या है कि जैसे एज बढ़ती है तो बालों का सफेद होना शुरू हो जाता है और ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि एज बढ़ने के साथ ही बाल सफेद हो आज के समय में तो देखा जा रहा है कि कम उम्र में ही बाल सफेद हो रहे हैं अगर आपके आहार में पोषक तत्वों की कमी होती है या किसी बीमारी से ग्रसित हैं या फिर दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो उसका असर बालों पर भी दिखने लगता है आज के ब्लाग के माध्यम से हम जानेंगे कि सफेद बालों को काला करने के घरेलू उपाय क्या है तो सबसे पहले जानते हैं कि हमारे बाल आखिर सफेद होते हैं क्यों 

 

 

बालों के सफेद होने के पीछे 12 कारण है | क्यों होते हैं बाल सफेद |Bal safed hone ka karan

 

बालों का सफेद होना आज के समय में आम बात हो गया है ज्यादातर लोगों में बालों के सफेद होने की समस्या देखने को मिल रही है।

समय से पहले ही बाल सफेद हो रहे हैं और दूसरी तरफ इसका कारण आनुवंशिक भी होता है  अनुवांशिकता के कारण भी बाल सफेद होते हैं।

 

 इसके अलावा हमारे आहार में पोषक तत्वों की कमी होती है तो उसका भी असर हमारे बालों पर पड़ता है इसके लिए तनाव और प्रदूषण भी जिम्मेदार होते हैं तो जानते हैं किन कारणों से बाल सफेद होते हैं

और पढ़ें-

अगर आप प्रतिदिन एवोकाडो खाते हैं तो क्या होता है/Benefits of Avocado in Hindi

1 विटामिन बी की कमी

अगर आहार में विटामिन बी की कमी है तो विटामिन बी की कमी के कारण शरीर में मेलानिन नहीं बन पाता है इसलिए जरूरी है अगर बालों को पकने से बचाना है तो विटामिन बी का सेवन जरूर करें।

और पढ़ें-

क्या ब्लैक बींस पौष्टिक होते हैं लाभ उपयोग और नुकसान/ black beans benefits,uses and side effects 

 

2 तनाव के कारण बाल होते हैं सफेद

अगर किसी तरह का तनाव है आपको तो उसका भी असर आपके बालों पर पड़ता है और आपके बाल सफेद होने लगते हैं इसलिए कोशिश करें कि तनाव से दूर ही रहे

और पढ़ें-

क्या किडनी के रोगी को अजवाइन खाना चाहिए/Ajwain (carom seeds) ke fayde in kidney 

3 आहार में पोषक तत्वों की कमी

अपने आहार में प्रोटीन आयरन कैल्शियम और विटामिन का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें। आहार में अगर पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो उसका भी  असर हमारे बालों पर दिखने लगता है।

और पढ़ें-

खट्टी छाछ पीने के क्या फायदे होते हैं/Great benefits of Buttermilk in Hindi 

4 हरी सब्जी और फलों का करें सेवन

हरी सब्जी और फलों का सेवन नहीं करने से शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है जिसके कारण समय से पहले बाल सफेद होने लगते हैं।

यह भी पढ़े –  

 

5 मेलानिन का शरीर में कम बनना

अगर आपके शरीर में मेलानिन की कमी हो जाती है तो उसका भी असर आपके बालों पर दिखने लगता है।

Read more-

हरा धनिया सूखा धनिया में क्या अंतर है सूखा धनिया के 10 फायदे /Coriander(sukha Dhaniya khane ke 10 fayde in Hindi

6 थायराइड ग्रंथि से अधिक स्राव होना

युवाओं में थायराइड ग्रंथि के स्राव की अधिकता और कमी के कारण भी बाल सफेद होने लगते हैं।

 

7 दवाओं का असर

अगर आप नित्य दवाओं का सेवन करते हैं तो उसका भी असर आपके बालों पर दिखता है।

 

8 अनुवांशिकता

अगर घर में असमय बाल लोगों के सफेद हुए हैं तो उसका भी असर बालों पर दिखता है अनुवांशिक कारणों से भी बाल सफेद होने लगते हैं।

 

9 अनिद्रा की शिकायत होना

अगर किसी को अनिद्रा की शिकायत है नींद कम आता है तो इस वजह से भी बाल पकने लगते हैं।

 

10 एनीमिया

अगर किसी को एनीमिया की शिकायत है खून की कमी है तो असमय बाल सफेद होने का यह भी एक बड़ा कारण है।

 

11 बालों में ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करना

अगर आप बालों में ज्यादा केमिकल का इस्तेमाल करते हैं जैसे शैंपू का प्रयोग करते हैं साबुन लगाते हैं कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं इसके अलावा बाल कलर करने के लिए रंगों का प्रयोग करते हैं तो इसका भी असर आपकी बालों पर पड़ता है इसके अलावा बहुत सारे अन्य कारण भी हैं जिसकी वजह से बाल सफेद होते हैं इनको भी जान लें

 

12 वात पित्त और कफ की अधिकता के कारण भी बाल सफेद होते हैं

 जब वात पित्त और कफ का दोष बढ़ता है तो इसका हमारे शरीर पर असर दिखने लगता है असमय बालों का सफेद होना यह बताता है कि आपके शरीर में पित्त की अधिकता हो गई है। पित्त का जब दोष बढ़ता है तो बाल आपके पकने लगते हैं कोशिश यही करें कि अपने शरीर में वात  पित्त और कफ का संतुलन बिल्कुल बिल्कुल न बढ़ने दें।

और पढ़ें-

पूर्ण जीवन स्वस्थ रहने के टॉप 5 नियम पानी पीने का तरीका बनाएगा हेल्दी/top 5 key for building health 

सफेद बालों को अगर काला करना चाहते हैं तो इन कारणों को दूर करें

 

1 अपने खानपान में परिवर्तन करें

अगर आप नमकीन खट्टा गर्म आहार का अधिक सेवन करते हैं तो उसमें परिवर्तन लाएं नमक का अधिक सेवन करना भी बालों के सफेद होने का कारण होता है तो अपने आहार पर विशेष ध्यान दें।

 

2 रहन सहन एक बड़ा कारण है बाल सफेद होने का

आप किस तरह से रहते हैं क्या करते हैं यह भी आपके सफेद बालों पर असर डालता है असमय बालों के सफेद होने के पीछे यह भी एक प्रमुख कारण है।

 

3 मानसिक तनाव 

अगर आपको किसी तरह की मानसिक समस्या है आप ज्यादा क्रोध करते हैं या बहुत ज्यादा आपको दुख है भय हैं तो आप मानसिक तनाव से ग्रस्त रहते हैं इसका मतलब है कि आप अपने बालों को नुकसान पहुंचा रहे हैं सफेद बालों को अगर काला करना चाहते हैं तो जीवनशैली में आपको बदलाव लाना होगा।

 

4 आनुवांशिकता है एक बड़ा कारण

 

अनुवांशिकता एक बड़ा कारण है बाल सफेद होने की समस्या आप की पीढ़ी दर पीढ़ी चलती रहती है तो इस वजह से भी बाल पकने लगते हैं।

 

5 बच्चों में बाल सफेद क्यों होते हैं

जब कोशिकाओं के द्वारा पर्याप्त मात्रा में मेलानिन का निर्माण नहीं बन पाता है तो ऐसे परिणाम स्वरूप होता क्या है कि आपके बच्चों के बाल सफेद होने लगते हैं

 इसके अलावा आहार में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है विटामिन बी की कमी हो जाती है जिससे बच्चों के बाल सफेद होने लगते हैं इसके पीछे कुछ अन्य कारण भी हैं जिसकी चर्चा हम नीचे कर रहे हैं

 

6 बच्चों के बाल पकने के कारण

बच्चों के बाल सफेद क्यों होते हैं इसके अन्य क्या कारण हैं आइए जानते हैं

 

7 आहार में विटामिन बी की कमी

अगर आहार में विटामिन बी की कमी है तो निश्चित रूप से बच्चों के बाल सफेद होंगे।

 

8 आनुवांशिक कारण

आनुवांशिकता बालों के पकने के पीछे एक बड़ा कारण है।

 

9 किसी बड़ी बीमारी के कारण

बच्चों को कोई बड़ी बीमारी हुई है तो इसका असर उनके बालों पर भी पड़ता है उनके काले बाल सफेद होने लगते हैं।

 

10 दवाओं का असर

अगर बच्चों को कोई गंभीर बीमारी है और उसकी दवाई चल रही है तो ऐसी अवस्था में इसका असर पाचन पर पड़ता है और विटामिन बी का अवशोषण ठीक से नहीं हो पाता है इस कारण बालों के सफेद होने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।

और पढ़ें-

मुंहासे से कैसे बचें जिससे चेहरे को रखें साफ सुंदर/how to get rid of pimples/health vishesh 

11 गर्भावस्था में पोषक आहार माता द्वारा ग्रहण नहीं करना

अगर माताएं गर्भावस्था में पोषक तत्वों का सेवन नहीं करती हैं या किसी कारणवश उन्हें उस वक्त पौष्टिक आहार नहीं मिल पाता है तो इसका असर बच्चों के बालों पर भी दिखता है।

 

 सफेद बालों को काला करने का प्राकृतिक तरीका |Safed balon ko kala karne ka gharelu upchar

 | Home remedies for white hair in Hindi

 

आज के समय में ज्यादातर लोग सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं और वह चाहते हैं कि कोई ऐसा उपाय जो नेचुरल तरीके से सफेद बालों को काला कर सके तो इसके लिए आयुर्वेदिक उपाय हैं जिनसे बालों को प्राकृतिक तरीके से हम काला कर सकते हैं।

 

1 सफेद बालों को काला करने के लिए इंद्रायण के बीजों के तेल का इस्तेमाल करें

सफेद बालों को नेचुरल तरीके से अगर काला करना चाहते हैं तो इंद्रायण के बीजों के तेल से प्रतिदिन सिर पर मालिश करें इससे बालों का आपका एक तो गिरना कम हो जाएगा और दूसरी तरफ सफेद बालों से आपको छुटकारा मिलेगा बालों को काला करने का यह एक अच्छा तरीका है इससे बाल काले होने लगते हैं

 

2 सफेद बालों को काला करने के लिए नींबू का इस्तेमाल करें

बालों को पकने से बचाने के लिए घरेलू नुस्खे के रूप में नींबू का इस्तेमाल करें इसके लिए आंवले के चूर्ण को नींबू के रस में मिलाकर तैयार करें इसे सिर पर लगाएं और 1 घंटे के बाद धो लिया करें ऐसा करने से आपके बाल काले होने लगते हैं।

 

3 बालों को पकने से बचाने के लिए बाल काला के लिए लौंग और मेहंदी का उपयोग करें

लौंग और मेहंदी बराबर भाग में लेकर बालों पर लगाएं इसका पेस्ट बनाकर के बालों पर लगाएं इससे बाल काले होने लगते हैं।

और पढ़ें-

ऐसे कौन से पौष्टिक आहार हैं जिनको रोज लेना जरूरी है/Paushtik aahar( nutritious food) in Hindi  

4 आंवले का चूर्ण बालों को पकने से बचाता है

 आंवले के चूर्ण को मेहंदी के साथ मिलाकर के लगाया करें इससे बालों का सफेद होना और गिरना दोनों बंद होने लगता है।

 

5 बाल काला करने का तरीका के रूप में नारियल के तेल का करें इस्तेमाल

अगर आप नारियल के तेल का इस्तेमाल करते हैं तो नारियल के तेल में कड़ी पत्ते को पकाएं और उस तेल का रंग जब बदलने लगे तो उस तेल से अपने बालों में मालिश करें बाल काला करने का यह एक अच्छा तरीका है।

 

6 भृंगराज तेल बाल काला करने का तरीका है

सफेद बाल को काला करने की दवा के रूप में भृंगराज तेल जाना जाता है भृंगराज तेल से बालों की मसाज करें इसमें बालों के काला करने की क्षमता होती है।

 

7 बालों को काला करने का तरीका है चाय का पानी

सफेद बाल को काला करने की दवा के रूप में चाय का पानी का इस्तेमाल होता है इसके लिए चाय के पानी को बालों में लगा दें 1 घंटे बाद सादे पानी से धो लें और इसे नियमित रूप से प्रयोग करें आपके बाल काले होने लगेंगे।

 

8 बाल को काला करने के लिए अपने आहार में पोषक तत्वों का करें इस्तेमाल

 

सफेद बालों से छुटकारा पाने में आसानी होगी अगर आप पोषक तत्वों का इस्तेमाल करते हैं उसके लिए अपने आहार में काले बालों को बनाए रखने के लिए विटामिन सी का प्रयोग करें। आंवला का प्रयोग करें और सफेद बालों की कोशिकाओं में जान डाल देते हैं और मजबूती से बाल काले होते हैं बालों में मजबूती आती है मिनरल्स का प्रयोग करें

जिंक स्वस्थ बालों के लिए जरूरी होता है सूखे मेवे का इस्तेमाल करें बादाम किसमिस अंजीर पिस्ता इन सब चीजों का इस्तेमाल करें कढ़ी पत्ते का इस्तेमाल करें

 करी पत्ते में विटामिन b 1 विटामिन b 6 होता है इसके अलावा इसमें आयरन कैल्शियम और फास्फोरस पाया जाता है इसके अलावा इसमें एंटी आक्सीडेंट पाया जाता है।

 इसके सेवन से बालों को काला करने और सफेद बालों से छुटकारा पाने में काफी राहत मिलेगा

 

9 सफेद बालों को काला करना है तो अपने जीवन शैली में लाएं बदलाव

बालों को काला करने के लिए कई परिवर्तन आपको करने होंगे एक उसमें जीवनशैली भी आता है इसके लिए आप को नियमित रूप से योगासन करना होगा। यह बाल काला करने का अच्छा तरीका है इससे असमय बाल आपके सफेद नहीं होंगे।

कम से कम प्रतिदिन 30 मिनट खुली हवा में आपको टहलना होगा रात में जागने की आदत छोड़नी होगी अत्यधिक धूप और धूल के वातावरण से बचें जितना हो सके तनावमुक्त रहें और पोषक तत्वों का अपने आहार में सेवन करें जिससे  बाल काले रह सकें।

 

 

10 बालों को सफेद होने से रोकने के लिए क्या करना चाहिए

 

बालों को सफेद होने से रोकने के लिए प्राकृतिक कलर का इस्तेमाल करें मेहंदी का इस्तेमाल आप कर सकते हैं चाय की पत्ती का इस्तेमाल करें। तील और बादाम के तेल से भी बाल काले होते हैं

आंवला का इस्तेमाल करें और मेथी दाना आपके बालों को काला करने में काफी मददगार साबित होगा अपने आहार में परिवर्तन करें पोषक तत्वों से युक्त भोजन ग्रहण करें।

 

बालों के सफेद होने का क्या कारण है

जहां तक बालों के पकने का कारण की बात आती है तो वहां पर हम आपको बताना चाहेंगे कि नामक तत्व बालों को सफेद होने से रोकता है जब मेलेनिन हमारे शरीर में कमी होने लगता है तो उसका असर हमारे बालों पर भी दिखने लगता है जिससे बाल असमय सफेद होने लगते हैं।

 

बालों को काला करने के लिए किस तेल का इस्तेमाल करना चाहिए

 

बालों को पकने से रोकने के लिए या बालों को काला करने के लिए अरंडी और जैतून का तेल अपने बालों में लगाएं अरंडी के तेल में प्रोटीन ज्यादा पाया जाता है और यह बालों को टूटने से बचाता है

 वहीं सरसों तेल भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आयरन मैग्नीशियम सेलेनियम जिंक और कैल्शियम होता है जो बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है।

 

बाल सफेद कौन सी विटामिन की कमी से होते हैं

बाल सफेद विटामिन बी विटामिन b 12 सेलेनियम की कमी से होते हैं और विटामिन b 12 और फोलिक एसिड की कमी से भी हमारे बाल सफेद होते हैं यह सारे तत्व हमारे आहार में शामिल करना जरूरी हो जाते हैं।

आयरन विटामिन डी फोलेट विटामिन b 12 और सेलेनियम अपने आहार में शामिल करें जिन लोगों के बाल सफेद होते हैं उनमें विटामिन K विटामिन b 12 और फोलिक एसिड की कमी पाई गई है।

 

बाल कितनी उम्र में सफेद होते हैं

बाल सफेद होने की आज के जीवन शैली में कोई उम्र नहीं रह गई है क्योंकि खानपान का इस पर असर पड़ता है और आहार आजकल लोगों का सही नहीं है सभी फास्ट फूड जंक फूड का इस्तेमाल करते हैं जिससे असमय बाल सफेद होते हैं।

कम उम्र में बाल सफेद होने की समस्या से कई तरह की समस्याएं आ जाती है  जिससे उनके कॉन्फिडेंस में भी कमी आती है और अगर सही आहार का सेवन करते हैं तो एक उम्र के बाद आपके बाल सफेद होंगे।

 

बालों को काला करने के लिए क्या खाना चाहिए

बालों को काला करना चाहते हैं तो अपने आहार में परिवर्तन करें इसके लिए एक गाजर का इस्तेमाल करें बालों को काला बनाने में काफी सहायक है और नारियल का तेल बालों के लिए अच्छा माना जाता है।

 

क्या सफेद बाल फिर से काले हो सकते हैं

बालों को काला करने के लिए अगर आप अपने आहार में परिवर्तन करते हैं तो सफेद बाल फिर से काले हो सकते हैं

 क्योंकि बालों को काला करना पिगमेंटेशन पर निर्भर करता है और पिगमेंटेशन का निर्माण आपके आहार के ऊपर निर्भर करता है अगर अपने आहार में आप पोषक तत्वों का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित रूप से आपके बाल सफेद नहीं होंगे।

 

किस विटामिन की कमी के कारण बाल सफेद होते हैं

विटामिन b 12, विटामिन बी, फोलेट आयरन सेलेनियम की कमी से बाल सफेद होते हैं 

इसके अलावा विटामिन b 12 फोलिक एसिड बहुत ही जरूरी होता है बालों को काला करने के लिए  अपने आहार में इन चीजों को शामिल करके बालों को पकने से आप बचा सकते हैं।

 

सफेद बालों को रोकने के लिए हम क्या खा सकते हैं

बालों को अगर आप सफेद होने से रोकना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने आहार में विटामिन b 12 की कमी को पूरा करिए विटामिन b 12 सोया मिल्क अंडा चिकन में पाया जाता है।

बालों के सफेद होने का यह मुख्य रूप से जिम्मेदार होता है तो जिस विटामिन की आपको ज्यादा जरूरत है वह है विटामिन b 12 जो कि आपके बालों को काला रखने के लिए बहुत ही जरूरी है।

 

क्या खाने से बाल सफेद होते हैं

ड्राई फ्रूट्स जैसे कि बादाम किसमिस मैग्नीशियम काजू और स्वस्थ फैट की जरूरत होती है आपके बालों को काला करने के लिए आहार में आप कद्दू का बीज इस्तेमाल कर सकते हैं चिया सीड्स सूरजमुखी का सेवन करें।

इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं और बालों को काला और घना बनाने में काफी मददगार साबित होते हैं।

 

  क्या खाने से बाल सफेद नहीं होता है  

जिन लोगों के बाल सफेद हो रहे हैं उनको विटामिन बी विटामिन बी 6, विटामिन b 12 की ज्यादा जरूरत है इसकी कमी से बाल सफेद होते हैं।

दूध से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके भी आप विटामिन बी की कमी को दूर कर सकते हैं विटामिन बी 6  और विटामिन b 12 के लिए आपको साबुत अनाज मछली चिकन मीट अंडा और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करना चाहिए।

 

सफेद बाल जड़ से काला कैसे करें

सफेद बालों को जड़ से काला करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने बालों का सही देखभाल करना होगा और इसके लिए आप चाहे तो सरसों के तेल में मेहंदी डाल कर अगर लगाते हैं तो इससे न तो आपके बाल मजबूत बनेंगे।

 बल्कि आपके बाल जड़ से मजबूत बन जाएंगे और काले भी होने लगेंगे अगर बालों को काला बनाना है झड़ने से रोकना है तो उसके लिए आप अपने बालों में सरसों तेल में मेहंदी मिलाकर के लगाइए।

 

सफेद बालों को काला करने से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल

 

 

बालों को पकाने से कैसे रोका जा सकता है

बालों को पकाने से बचने के लिए अपने आहार में विटामिन बी 12 इस्तेमाल करें।

 

क्या सफेद बालों को तोड़ना चाहिए क्या सफेद बालों को तोड़ना चाहिए

नहीं सफेद बालों को तोड़ने से बाल कमजोर होने लगते हैं।

 

कौन सा तेल लगाने से बाल सफेद नहीं होता है

 नारियल का तेल और आंवला का तेल इस्तेमाल करना चाहिए।

 

 

समापन

इस प्रकार आज के माध्यम से हमने जाना कि बाल पकने से कैसे बचाएं बाल सफेद होने से कैसे बचाएं इस पर लिखा गया यह लेख उम्मीद है कि आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इस तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा करने के लिए धन्यवाद

 

Disclaimer

यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें धन्यवाद

 

 

Leave a Comment