Basil seeds|सब्जा बीज खाने से क्या होता है- 21 फायदे और 6 नुकसान|Sabja seeds in Hindi
आज के लेख में हम जानेंगे सब्जा बीज क्या होता है sabja seeds in Hindi तुलसी के बीज Basil seeds सब्जा बीज के फायदे और नुकसान तथा इससे जुड़ी हुई सभी जानकारियां उपयोग और लाभ क्या है इसको भी जानेंगे
सब्जा बीज हमारे खाने में बहुत ही अच्छा स्वाद देते हैं सब्जा बीज का उपयोग कई तरीकों से किया जाता है इसकी तासीर ठंडा होने के कारण सब्जा बीज को ठंडे शरबतों और मीठे शरबतों में उपयोग किया जाता है।
सब्जा बीज में विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं जिसकी वजह से डॉक्टर इसके सेवन की राय भी देते हैं।
सब्जा का बीज दुनिया भर में फायदेमंद है यह हमारे स्वास्थ्य को बूस्ट करता है दैनिक आहार में सब्जा बीज का उपयोग तेजी से होने लगा है।
इसके फायदों को देखते हुए अब हर घरों में सब्जा बीज का प्रयोग होने लगा है आइए जानते हैं सब्जा बीज ओर किस तरह से हमारे लिए फायदेमंद है उससे पहले हम आपको यह बताएंगे कि सब्जा बीज क्या होता है सब्जा बीज का उपयोग क्या है सब्जा बीज के फायदे क्या है आइए सब्जा बीज के बारे में जानते हैं
और पढ़ें-
पोषण आहार क्या होता है/what is nutrition food in Hindi
सब्जा बीज क्या होते है | Sabja Beej Kya hota hai
सब्जा बीज को ही तुलसी बीज कहा जाता है तुलसी के पौधे की एक खास प्रजाति में यह पाया जाता है इसलिए इसे स्वीट बेसिल अर्थात तुलसी का बीज भी कहा जाता है।
सब्जा सीड्स क्या होता है सब्जा सीड्स मसालों के अलावा स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसके पौधों को खाने में शामिल किया जाता है सब्जा बीज का प्रयोग फालूदा बनाने में ज्यादातर किया जाता है।
इसमें फाइबर की ज्यादा मात्रा पाई जाती है ओमेगा 3 फैटी एसिड का अच्छा स्रोत होता है।
इसमें पोटेशियम मैग्नीशियम कैल्शियम और मैग्नीशियम विटामिन सी और फाइबर पाया जाता है यह हमारी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है।
इस बीच की खास विशेषता यह है कि यह न केवलधं खाने में स्वादिष्ट होता है बल्कि आप विभिन्न तरीकों से इसका फायदा ले सकते हैं।
सब्जा बीज हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है कुछ लोग इसे सलाद के रूप में भी खाना पसंद करते हैं तो इसे भिगोकर कच्चा खा सकते हैं।
इसके साथ ही इसे दूध के साथ मिलाकर या शहद के साथ खाने की सलाह दी जाती है।
यह बहुत ही पौष्टिक आहार होता है बहुत से लोग सब्जा बीज के साथ चिया बीज भी मिलाकर खाते हैं।
सब्जा बीज और तुलसी का बीज अनेक औषधीय गुण पाए जाते हैं एंटीऑक्सीडेंट विटामिन खनिज और फाइबर यह काफी फायदेमंद होता है।
सब्जा बीज अधिकतर आपके खाने में शामिल किया जाता है और ठंडे पानी के साथ भिगोकर भी खा सकते हैं इसके बचे हुए पानी को पी जाना चाहिए।
खाने से आधे घंटे पहले सब्जा बीज को भिगोना चाहिए। इसमें विटामिन ए और विटामिन ई विटामिन सी पोटैशियम मैग्निशियम कैलशियम इत्यादि पोषक तत्व भरपूर पाया जाता है।
जो हमारे शरीर के लिए बहुत लाभदायक होता है इस बीज का सेवन वजन को कम करने में किया जाता है।
इसके साथ ही एंटी एजिंग के लक्षणों को कम करता है पाचन को बढ़ाता है और मूत्र विसर्जन में काफी योगदान करता है।
और पढ़ें-
ऐसे कौन से पौष्टिक आहार हैं जिनको रोज लेना जरूरी है/Paushtik aahar( nutritious food) in Hindi
तुकमारिया सीड्स इन हिंदी
Tukmaria seeds in Hindi |Tukmlanga seeds in Hindi
तुकमल़ंगा सीड्स इन हिंदी
सब्जा सीड्स सब्जा बीज को कई नामों से जाना जाता है जिसमें तुकमारिया तुलसी के बीज अंग्रेजी में बेसिल सीड्स भी कहा जाता है।
सब्जियों में इसका इस्तेमाल करें यह सेहत के लिए सब्जियों का और स्वाद और रंग दोनों बढ़ा देते हैं। इसलिए इसे सुपर फूड कहा जाता है।
तुकमारिया बीज को सब्जा बीज के नाम से जाना जाता है यह भारत में स्वीट बेसिल सीड्स चिया सीड आदि नामों से जाना जाता है।
इसके फायदे को देखते हुए इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाने लगा है यह काले सफेद रंग का होता है।
तुकमारिया सीड्स तुलसी प्रजाति के पौधे के बीज की तरह होते हैं लेकिन इसका स्वाद और गुण अलग होता है इस बीज के सेवन से हमारे स्वास्थ्य और इम्यूनिटी दोनों बूस्ट होता है।
इस सीड्स को पानी में आधा घंटा भिगोकर रखने से या फूल जाता है और इसका रंग काला और सफेद हो जाता है।
और पढ़ें-
मुंहासे से कैसे बचें जिससे चेहरे को रखें साफ सुंदर/how to get rid of pimples/health vishesh
सब्जा बीज को हिंदी में क्या कहते हैं|
Sabja seeds in Hindi name|sabja seeds meaning in hindi|Besil seeds meaning in hindi
सब्जा बीज को कई नामों से जाना जाता है। तुलसी के बीज को सब्जा सीड्स के नाम से अंग्रेजी में बेसिल सीड्स Basil seeds in Hindi के नाम से जाना जाता है।
इसे तुकमलंगा तुकमारिया और स्वीट बेसिल सीड्स कहते हैं। इन बीजों का लाभ गर्मियों में पेय पदार्थ शरबत और फालूदा बनाने के लिए किया जाता है।
सब्जा बीज हमारे सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। इसका उपयोग ज्यादातर सब्जियों में स्वाद और रंगत बढ़ाने के लिए बहुत से लोग करते हैं।
यह सीड्स पहले भी इस्तेमाल होता था लेकिन आज के समय में बहुत लोग सेहत को लेकर के जागरूक हो रहे हैं इसलिए सब्जा बीज आज के समय ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है।
इसके इतने सारे फायदे हमारी सेहत को मिलते हैं इसलिए इसे सुपर फूड के नाम से भी जाना जाता है। आज के समय में सब्जा बीज का ज्यादा इस्तेमाल होने लगा है।
और पढ़ें-
पूर्ण जीवन स्वस्थ रहने के टॉप 5 नियम पानी पीने का तरीका बनाएगा हेल्दी/top 5 key for building health
सब्जा के बीज का पौधा
सब्जा जो कि तुलसी के नाम से भी जाना जाता है यह नाजुक पौधा होता है। पश्चिमी देशों मीठी तुलसी के नाम से जानते हैं यह खाना बनाने में उपयोग में लाया जाता है।
सब्जा मूल रूप से उष्णकटिबंधीय क्षेत्र मध्य अफ्रीका से दक्षिण पूर्व एशिया तक में उगाया जाता है
आमतौर पर समशीतोष्ण जलवायु का पैदावार है इसकी पैदावार वर्ष भर चाहे तो कर सकते हैं।
Read more-
तुलसी का बीज
तुलसी का बीज ज्यादातर भारत में पाया जाता है और कुछ क्षेत्रों में हिंद महासागर क्षेत्र में भी इसे हम आसानी से देख सकते हैं।
इसके कई औषधीय गुण है इसके अलावा इसका उपयोग कई पेय पदार्थ को बनाने में किया जाता है। तुलसी का बीज दक्षिण अमेरिका में भी उगाया जाता है।
तुलसी का बीज चिया बीज के समान काले रंग के होते हैं। तुलसी के बीज को अंग्रेजी में Basil seeds कहते हैं इसमें बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं जो हमारी सेहत के लिए लाभकारी होते हैं।
तुलसी के बारे में बता दें कि तुलसी भारत का पवित्र पौधा है जिस तुलसी के बीज की चर्चा की जा रही है यह पवित्र तुलसी से अलग होता है।
इसे तुलसी के नाम से ही जाना जाता है तुलसी के बीज में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं इसमें प्रोटीन फाइबर और अच्छे वसा ज्यादा मात्रा में पाया जाता है इसमें कैलोरी बहुत ज्यादा होता है।
सब्जा का बीज को उपयोग करने का तरीका अच्छा यह होता है इसे पानी में भिगोकर रख दीजिए और उसके बाद इसको खा सकते हैं क्योंकि यह बहुत कड़क होता है।
सब्जा बीज कच्चे रूप में नहीं खाना चाहिए यह काफी कठोर होता है उसके सेवन करने का सही तरीका यह है इसे पानी में भिगोकर खाना चाहिए यह ज्यादा लाभ देता है।
सब्जा बीज बहुत ही कठोर होता है इसलिए इसे कच्चे रूप में खाना बहुत मुश्किल होता है।
इसको भिगोकर खाया जा सकता है सब्जा का सीड्स मीठी तुलसी के पौधे से आता है इसलिए इसे मीठी तुलसी का बीज भी कहते हैं।
सब्जा के लिए आमतौर पर मीठी तुलसी बीज का इस्तेमाल करते हैं लोग मीठी तुलसी बीज का सेवन करें उसकी जगह सब्जा बीज का इस्तेमाल होने लगा है।
सब्जा बीज मीठी तुलसी के पौधे से आते हैं इसलिए इसे मीठी तुलसी भी कहते हैं।
सब्जा के बीज का उपयोग
सब्जा के बीज में प्रोटीन फाइबर विटामिन ए विटामिन के कार्बोहाइड्रेट ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसका तासीर ठंडा होता है।
इसे गर्मियों में फालूदा बनाने में और ठंडी ड्रिंक बनाने में शामिल किया जाता है
सब्जा बीज का उपयोग कई तरह की परेशानी दिमागी टेंशन डिप्रेशन थकान माइग्रेन जैसी बीमारियों को दूर करने में किया जाता है।
इससे मूड हमेशा सही रहता है सब्जा के बीज के उपयोग करके बाल को खूबसूरत बनाया जा सकता है।
क्योंकि इसमें प्रोटीन आयरन प्रचुर मात्रा में शामिल होते हैं जो कि बाल को मजबूत लंबे घने तेजी से बढ़ने में काफी सहायक होते हैं।
सब्जा के बीज का सेवन करके वजन को कम किया जाता है क्योंकि उनमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है।
और पढ़ें-
खट्टी छाछ पीने के क्या फायदे होते हैं/Great benefits of Buttermilk in Hindi
सब्जा बीज में पाए जाने वाले पोषक तत्व
सब्जा बीज में कार्बोहाइड्रेट फाइबर शुगर कैल्शियम आयरन पोटेशियम विटामिन सी नियासिन कापर मैग्निशियम मैग्नीज विटामिन ए विटामिन बी विटामिन के ज्यादा मात्रा में पाया जाता है।
इसके साथ में सब्जा बीज में कैलोरी टोटल फैट प्रोटीन सोडियम की भी मात्रा पाई जाती है सब्जा बीज इन्हीं पोषक तत्वों के कारण हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है।
और पढ़ें-
क्या किडनी के रोगी को अजवाइन खाना चाहिए/Ajwain (carom seeds) ke fayde in kidney
सब्जा बीज को खाने का तरीका |
Sabja seeds benefits in Hindi
सब्जा बीज को खाने के लिए उपयोग में लाना चाहते हैं तो आपको इन्हें पानी में भिगोना होगा इसके बाद आप चाहे तो इसे 1 घंटे के लिए भी भिगो सकते हैं।
फिर इस भिगोएं पानी को फेंकना नहीं है। इसके लिए आप ऐसा कर सकते हैं कि एक बोतल पानी में एक चम्मच सब्जा बीज मिलाकर आधे घंटे के लिए भिगो दें
उसके बाद उस पानी को पी जाएं और जो बीज है उसको सलाद में डालकर खाइए बहुत फायदा करेगा ऐसे भी खा सकते हैं।
और पढ़ें-
क्या ब्लैक बींस पौष्टिक होते हैं लाभ उपयोग और नुकसान/ black beans benefits,uses and side effects
सब्जा बीज के फायदे |Sabja ke fayde|Sabja seeds benefits in Hindi
सब्जा का बीज पोषक तत्वों का खजाना होता है इसलिए यह हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है सब्जा बीज हमारे लिए किस तरह से लाभकारी है आइए हम इसको विस्तार से जानते हैं
और पढ़ें-
अगर आप प्रतिदिन एवोकाडो खाते हैं तो क्या होता है/Benefits of Avocado in Hindi
1 मोटापा कम करने में सहायक
सब्जा बीज मोटापा कम करने में लाभ पहुंचाता है इसमें फाइबर को शामिल पाया जाता है इसके साथ ही इसमें प्रोटीन और कैलोरी नहीं होती है।
जिस कारण या वजन घटाने में काफी सहायक होता है जिस किसी व्यक्ति को काफी मात्रा में भूख लगती है वह हेल्दी तरीके से सब्जा बीज को खा सकता है। इसको खाने से भूख नहीं लगेगी हमेशा पेट भरा हुआ महसूस होगा।
और पढ़ें-
2 बॉडी डिटॉक्स करने में सहायक
सब्जा बीज के फायदे बॉडी को डिटॉक्स करता है हानिकारक विषैले पदार्थों को शरीर से बाहर निकालता है सब्जा बीज शारीरिक क्षमता को भी बढ़ाता करता है।
3 सब्जा बीज के सेवन से इम्यूनिटी बढ़ती है
सब्जा बीज के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो जाती है क्योंकि यह पोषक तत्वों का खजाना होता है जो कि हमारे इम्यूनिटी को बूस्ट करता है।
4 यह किडनी के लिए अच्छा है
सब्जा बीज किडनी के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है इसके अलावा यौन संक्रमण वगैरह को भी यह ठीक करता है।
5 पेट की जलन और एसिडिटी को शांत करता है
सब्जा बीज का उपयोग पेट की जलन को शांत करता है जिनको एसिडिटी गैस ज्यादा बनता है उन्हें सब्जा सीड्स सेवन करना चाहिए।
Read more
मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein
6 त्वचा रोग में सब्जा बीज के फायदे
जिनको स्कीन की प्रॉब्लम है त्वचा संबंधी दिक्कतें हैं उन्हें सब्जा बीज खाना चाहिए। त्वचा रोग सब डं परेशानी में सब्जा बीज काफी लाभ पहुंचाता है।
जो लोग त्वचा रोग से परेशान होते हैं उन्हें सब्जा के बीज को नारियल के तेल में मिलाकर के त्वचा पर लगाना चाहिए।
जिससे एग्जिमा सोरायसिस जैसी रनहीं होती है इस लेप को लगाने से तुरंत ही राहत मिलता है।
इसके नियमित रूप से प्रयोग करने से त्वचा संबंधी बीमारी धीरे-धीरे अपने आप दूर हो जाती है।
और पढ़ें-
7 सब्जा बीज ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है
सब्जा बीज का उपयोग करके ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है। डायबिटीज के रोगियों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद होता है।
8 सब्जा बीज के फायदे कब्ज होता है दूर
कब्ज की समस्या से छुटकारा पाना है तो सब्जा बीज का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से कब्ज दूर होता है।
क्योंकि इसमें फाइबर की अधिक मात्रा पाई जाती है जिस कारण पाचन आपका सही जाता है।
Read more –
9 सब्जा बीज के सेवन से पेट में जलन और एसिडिटी होती है दूर
सब्जा बीज का सेवन करने से एसिडिटी और पेट में जलन की समस्या दूर हो जाती है।
सब्जा बीज शरीर में जाकर अम्लीय प्रभाव को कम करता है जिससे एसिडिटी और पेट में जलन से राहत मिलता है।
और पढ़ें-
प्रतिदिन कितना कच्चा प्याज खा सकते हैं/Raw onion Health Benefits in Hindi
10 सब्जा बीज बालों के लिए है लाभकारी है
सब्जा बीज बालों के लिए बहुत ही लाभकारी है इसके सेवन से बालों को स्वस्थ रखता है जो लोग लंबे और मजबूत बाल चाहते हैं उन्हें सब्जा बीज का सेवन करना चाहिए।
बालों को स्वस्थ बनाता है क्योंकि सब्जा में आयरन विटामिन के प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है जिससे बाल आपके स्वस्थ रहते हैं।
और पढ़ें-
रोज दो केले खाने से हमें क्या लाभ होता है/Banana(kela)Benifits uses and side effects in Hindi
11 सब्जा बीज के फायदे सर्दी और खांसी में
सर्दी खांसी में सब्जा बीज ला्र है सब्जा बीज के सेवन से सर्दी खांसी में अपने आप को ठीक कर सकते हैं।
सब्जा के बीज में एंटी वायरस ो भरपूर पाया जाता है जो खांसी को सर्दी को ठीक करने में झ् करता है।
Read more
हृदय रोग में सब्जा बीज के फायदे
दिल के रोगियों के लिए सब्जा बीज फायदेमंद है यह हृदय रोग के जोखिम को कम करता है।
सब्जा के बीज में ओमेगा लिनोलेनिक एसिड वसा बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं।जो हमारे दिल के लिए काफी लाभकारी होते हैं।
स्ट्रोक जैसे जटिल बीमारियों के जोखिम को कम करने में भी यह फायदेमंद होता है।
Read more
13 सब्जा बीज कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करता है
सब्जा बीज कोलेस्ट्रोल के स्तर को कम करने में सहायक है इसमें मौजूद पेक्टिन एक प्रकार का घुलनशील फाइबर होता है जो कि शरीर के कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है।
Read more-
बोतलबंद पानी कितने दिनों तक पीया जा सकता है/botal band pani kitne dino tak pi skte hai
14 तनाव और चिंता को दूर करने में सब्जा बीज के फायदे
अगर आप सब्जा बीज का सेवन करते हैं तो आपको तनाव और चिंता की समस्या नहीं होगी यह आपके दिमाग को सही रखता है शरीर का अन्दूरूनी तापमान को भी कम करता है।
बल्कि दिमाग के भी शांत रखता है जिससे शरीर में तनाव की समस्या अपने आप खत्म हो जाती है।
Read more-
क्या अच्छी सेहत के लिए बोतलबंद पानी पीना चाहिए/botal bnd pani kyu nhi pina chahiye in Hindi
15 याददाश्त की क्षमता को बढ़ाता है सब्जा बीज
सब्जा बीज का नियमित रूप से सेवन करते हैं तो इससे याददाश्त की क्षमता में वृद्धि होती है
क्योंकि सब्जा में एंटीऑक्सीडेंट होता है और टेरपेनोइड्स स्लोवेनिया फ्लोवेनोइड्स प्रचुर मात्रा में होता है जो याददाश्त की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है।
Read more-
16 शरीर की गर्मी को कम करने के लिए सब्जा बीज का सेवन करें
शरीर की तासीर को ठंडा करने के लिए सब्जा बीज का प्रयोग कर सकते हैं सब्जा बीज शरीर के तापमान को कम करता है पेट को शांत रखता है।
क्योंकि सब्जा बीज की तासीर ठंडी होती है और यह गर्मी को शांत करने में काफी मदद करता है।
Read more-
17 सूजन को कम करने में सब्जा बीज के फायदे
सूजन को कम करने में सब्जा बीज बहुत ही फायदेमंद है सब्जा बीज में एंटीऑक्सीडेंट का गुण पाया जाता है जो सूजन को कम करने का काम करता है।
गठिया के रोगों में सूजन को कम करने में सब्जा बीज का शामिल किया जाता है।
Read more
18 डायबिटीज में सब्जा बीज के फायदे
शुगर के मरीजों के लिए सब्जा बीज अच्छा उपाय है इससे शुगर नियंत्रित रखता है भीगे हुए सब्जा बीज को दूध के साथ सेवन करने से शुगर कंट्रोल रहता है।
Read more
19 गैस से छुटकारा पाने में सब्जा बीज है लाभकारी
जिनको गैस की समस्या रहती है उन्हें सब्जा बीज का प्रयोग करना चाहिए।
सब्जा बीज पेट में जलन अपच गैस की समस्या नहीं होने देता है इसे दूध के साथ आप सेवन कर सकते हैं।
Read more-
20 संक्रमण में सब्जा बीज के फायदे
संक्रमण का इलाज के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच शहद और सब्जा बीज को मिलाकर पीने से किडनी, योनि में इन्फेक्शन, मूत्र मार्ग में संक्रमण की समस्या ठीक हो जाती है।
Read more-
एनीमिया होने पर काली किशमिश कैसे खाएं/How to Consum Black Raisins in Anemia in Hindi
21 पेट को रखता है ठंडा
सब्जा बीज के सेवन से पेट पर शीतल प्रभाव होता है सब्जा बीज में प्रोटीन फाइबर विटामिन ए विटामिन के कार्बोहाइड्रेट ओमेगा 3 खनिज पाए जाते हैं।
जो शरीर पर शीतल प्रभाव डालते हैं ज्यादातर इसका निर्माण फालूदा बनाने में किया जाता है।
Read more
जीभ में घाव/मुंह के अंदर घाव (ओरल इंजरी) का इलाज/Jeev mein ghaw ka illaj
सब्जा बीज के नुकसान| Sabaja seeds ke nuksan|side effects of Sabja seeds in Hindi
Basil seeds side effects in Hindi
सब्जा के बीजों का सेवन करने से कुछ नुकसान भी होते हैं इसलिए इसके सेवन करते समय कुछ सावधानियां बरतें।
हालांकि इसके बीजों के सेवन से कुछ खास खतरा नहीं है लेकिन इसके इस्तेमाल से कुछ साइड इफेक्ट होते हैं आप इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में करते हैं तो कोई खतरा नहीं होता है।
लेकिन जब अधिक मात्रा में करते हैं तो इसका कुछ दुष्प्रभाव भी होता है दैनिक निर्धारित खुराक में आपको एक चम्मच से ज्यादा इसका सेवन नहीं करना चाहिए।
हालांकि एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति का खुराक अलग हो सकता है सबके शरीर के लिए अलग है इसलिए किसी पर किसी चीज का नुकसान भी होता है तो आइए जानते हैं क्या नुकसान हो सकते हैं
1 गर्भवती महिलाओं के लिए सब्जा बीज के नुकसान
जो गर्भवती महिलाएं होती हैं बच्चे होते हैं वो सब्जा बीज का सेवन करने से बचें इससे उनको नुकसान हो सकता है।
गर्भवती महिलाओं को इसके सेवन से बचना चाहिए क्योंकि इसका सेवन करने से एस्ट्रोजन नामक हार्मोन का स्तर काफी गिर जाता है इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखना है।
Read more
कूल्हों में दर्द के 17 कारण और इलाज/kulhe mein dard ka karan aur ilaj health vishesh
2 सब्जा बीज का ज्यादा सेवन से इम्यूनिटी पर असर पड़ता है
इसका ज्यादा अगर सेवन करते हैं तो आप की इम्यूनिटी खराब हो सकती है आपको डायरिया की शिकायत हो सकती है इसलिए इसे सीमित मात्रा में सेवन करें।
Read more
खजूर खाने की बढ़ी मांग जानें 27 फायदे उपयोग लाभ और नुकसान/khjur ke fayde nuksan labh upyog
3 जिनकी सर्जरी हुई है उन्हें सब्जा बीज का सेवन नहीं करना चाहिए
जिनकी हाल में सर्जरी हुई है उन्हें सब्जा बीज के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि इसका अगर सेवन करते हैं तो इसके सेवन से खून जमने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है।
सब्जा बीज को किसी फूड में मिक्स करके खाते हैं तो ध्यान दें कि उसको ज्यादा तीखा न बनाएं नहीं तो इसके गुण खत्म हो जाते हैं।
Read more-
पुरुषों के शुक्राणु बढ़ाने के लिए अंजीर के फायदे और लाभ क्या है|12+FIGS benefits for male in Hindi
4 डायरिया की शिकायत होना
सब्जा बीज के ज्यादा सेवन से डायरिया की शिकायत हो सकती है उल्टी, जी मिचलाना, मुंहासे, सिरदर्द परेशानी भूख न लगना यह सब समस्या आपको हो सकती है।
Read more-
किनोवा (क्विनोआ) क्या होता है/Health benefits of quinoa in Hindi Healthvishesh.com
5 गले में अटक ने की समस्या
सब्जा बीज अच्छी तरह भिगोकर खाना चाहिए नहीं तो गले में अटक ने की समस्या हो सकती है यह काफी कठोर होता है और अग्रसेन कच्चा खाते हैं बिना भिगोए खाते हैं तो गले से निगलने में परेशानी होती है।
6 खून को पतला कर देता है
सब्जा बीज के नुकसान खून को पतला कर देता है अगर किसी की किसी प्रकार की सर्जरी हुई है तो उसे सब्जा बीज के सेवन के करने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें
यदि आपकी कोई खून पतला करने की दवा चल रही है तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
सब्जा बीज से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल
1 दिन में कितना सब्जा बीज खाना चाहिए
1 दिन में कम से कम एक कप सब्जा बीज को खाया जा सकता है इसमें ऊर्जा विटामिन खनिज और फाइबर होते हैं जो बहुत ही लाभकारी होते हैं।
कब्ज के लिए सब्जा बीज कैसे सेवन करें
कब्ज के लिए सब्जा बीज आप सलाद के रूप में ले सकते हैं। खाली पेट भी आप इसे ले सकते हैं और भोजन के कुछ समय बाद भी आप ले सकते हैं।यह कब्ज के लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि इसमें फाइबर ज्यादा मात्रा में पाया जाता है।रात को भोजन से कुछ देर पहले ले करके अगर आप सोते हैं तो आपका पेट साफ रहेगा।जिनको भी कब्ज की परेशानी होती है उन्हें अधिक फाइबर वाली चीजों को खाना चाहिए पानी ज्यादा से ज्यादा पीना चाहिए।
सब्जा कैसे खाते हैं सब्जी खाने का तरीका क्या है
सब्जा को भिगोकर के खाया जा सकता है क्योंकि यह काफी कठोर होता है यह गले में अटक सकता है।इसलिए इसको खाने से आधा घंटा पहले भिगो देना चाहिए।उसके बाद खाइए इसे आप उबाल कर के भी खा सकते हैं इसे चटनी और सलाद में डाल कर खा सकते हैं।
क्या खाली पेट सब्जा के बीज को पी सकते हैं
खाली पेट सब्जा के बीज को पीने की सलाह तो नहीं दी जाती है क्योंकि इससे उल्टी वगैरह की समस्या हो सकती है सबका शरीर अलग-अलग होता है कुछ लोगों को उल्टी नहीं होगी तो कुछ लोगों को हो सकती हैं इसलिए सब्जा बीज को खाने से पहले आप को भोजन जरूर कर लेना चाहिए।
क्या चिया सीड्स और सब्जा बीज एक ही है
जी नहीं चिया सीड्स और सब्जा बीज अलग अलग होता है आमतौर पर चिया सीड्स प्रोटीन और फाइबर का अच्छा स्रोत होता है जबकि सब्जा बीज आमतौर पर विटामिन सी और फाइबर का सीमित होता है।
आज के लेख से हमने जाना कि सब्जा सीड्स के फायदे क्या है सब्जा सब्जा सीड्स के उपयोग क्या है सब्जा सीड्स क्या है सब्जा बीज के फायदे क्या हैं उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आप लोगों के लिए काफी लाभकारी रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
ध्यान दें
यह आर्टिकल आपकी जानकारी के लिए बनाई गई है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी उपाय को अपनाने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें धन्यवाद।