बवासीर आज के समय में एक आम समस्या के रूप में उभर कर सामने आ रहा है जैसा आजकल लोगों का जीवन शैली हो गया है उस हिसाब से इसकी समस्या भी बढ़ती जा रही है और यह काफी कष्टकारी होती है इस समस्या में गुदा और मलाशय की नसों में सूजन आ जाता है जिसके कारण दर्द खुजली या गुदा से खून भी आने लगता है ऐसे में बवासीर का घरेलू इलाज(नुस्खे, उपचार) जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए।
अगर इस तरह की समस्या दिखाई देती है तो यह समस्या आमतौर पर उन लोगों में ज्यादा देखने को मिलती है जिन्हें कब्ज की शिकायत रहती है या फिर लंबे समय तक बैठकर वह कार्य करते हैं।
हालांकि इस समस्या के समाधान के लिए कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिनको अमल में लाकर हम इस समस्या से निजात पा सकते हैं।
सबसे पहले हम जानेंगे कि आखिर बवासीर होता क्या है किन कारणों से बवासीर होता है तो पहले जानेंगे कि बवासीर किन कारणों से होता है फिर उसके बारे में हम उपचार की चर्चा करेंगे
बवासीर होने का कारण| Piles hone ke karan
Bavaseer kyon Hota hai
आज के समय में लोगों की जो दिनचर्या है न तो खाने का समय है इनके पास और न ही किसी तरह की योग एक्सरसाइज करते हैं जिसके वजह है सिर्फ बीमारियों को दावत देते रहते हैं।
आए दिन किसी न किसी बीमारी के शिकार होते रहते हैं उन्हीं बीमारियों में से एक गंभीर बीमारी है पाइल्स जिसको लेकर के बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।
पाइल्स यानी कि बवासीर एक ऐसी समस्या है कि जल्दी यह ठीक नहीं होती है इसलिए जितनी जल्दी हो सके बवासीर का इलाज शुरू कर देना चाहिए।
बवासीर से पीड़ित जो भी रोगी हैं या जो भी लोग हैं उन्हें बेहतर और अच्छे परिणामों के लिए बवासीर के घरेलू उपचारों का सहारा लेना चाहिए।
पाइल्स के बारे में जैसा कि आप सभी ने सुना होगा कि काफी दर्दनाक और शर्मनाक होता है लोग बताने में भी शर्म करते हैं कि मुझे पाइल्स की समस्या है
उन कारणों को जान लें जिनकी वजह से पाइल्स piles होता है उसके बाद बवासीर दूर करने के घरेलू इलाज क्या है उसको जानेंगे
बवासीर होने का कारण कब्ज है bavaseer ka ilaaj in Hindi
बवासीर उन लोगों को होता है जिनको कब्ज की समस्या रहती है उन लोगों में बवासीर की समस्या देखने को ज्यादा मिलता है
इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि कब्ज न हो हमेशा पेट को साफ रखने के लिए उपाय करने चाहिए।
बवासीर होता है गलत खानपान से bavaseer hone ka Karan
इसके बाद हमारा जो आधुनिक जीवन शैली है जो गलत खानपान है जिसकी वजह से हम कब्ज के शिकार होते हैं
साथ में अन्य बीमारियों को भी दावत देते हैं फास्ट फूड, जंक फूड का सेवन करते हैं जो कि हमें पाइल्स के रूप तक पहुंचाता है।
बवासीर का कारण योग एक्सरसाइज नहीं करना है piles ka Karan exercise nahin karna hai
योग एक्सरसाइज पर जो लोग ध्यान नहीं देते हैं उनमें भी बवासीर होने की समस्या मिलती है जिन्हें ज्यादा बैठ कर काम करना पड़ता है उनमें भी इस तरह के रूप देखने को मिलते है।
उनको हर आधे घंटे के बाद 5 मिनट के लिए खड़े हो जाना चाहिए जिससे इस तरह की समस्या से निजात मिल सके।
क्योंकि एक बार अगर बवासीर हो जाता है तो फिर बहुत जल्दी ठीक नहीं होता है इसलिए कोशिश यही करना चाहिए कि पाइल्स की समस्या हो ही न।
बवासीर होने का लक्षण piles ka lakshan
कैसे हम जानेंगे कि हमें बवासीर की समस्या हो चुकी है तो इस को जानना बहुत ही आसान है
यहां पर हम आपको बता दें कि अगर लगातार आपको कब्ज की शिकायत रहती है, आपका पेट साफ नहीं रहता है तो आपको समझ लेना चाहिए कि यह बवासीर का लक्षण है।
और जब भी आप लैट्रिन करने जाते हैं तो आपको काफी दर्द महसूस करता है तो ऐसे में आपको समझ लेना चाहिए कि बवासीर की शुरुआत हो चुकी है।
जल्द से जल्द बवासीर का घरेलू नुस्खा अपनाना चाहिए। बवासीर होने का एक लक्षण और भी है जो यहां पर हम आपको बता दें कि अगर आप ज्यादा देर तक बैठकर काम करते हैं
तो उसमें भी आपको बवासीर होने के चांसेस बढ़ जाते हैं ऐसे में आप को बवासीर के घरेलू इलाज पर ध्यान देना चाहिए।
अब हम बात करते हैं बवासीर का घरेलू इलाज को लेकर कैसे निजात पाएं तो आइए जानते हैं बवासीर के घरेलू इलाज
बवासीर का घरेलू उपाय| Piles ke ghrelu upay
पाइल्स piles का घरेलू उपाय है मूली
मूली पाइल्स के लिए अच्छे घरेलू उपाय के रूप में जाना जाता है और जिसको भी बवासीर होता है उसके लिए मूली बहुत ही फायदेमंद होता है।
इसके लिए आपको मूली लेना होगा और मूली का रस में चुटकी भर नमक डालें इसे दिन में दो बार सेवन करें।
यह बवासीर के रोग में बहुत ही फायदा करता है इसके नियमित इस्तेमाल से दर्द और सूजन में काफी आराम मिलता है।
काला जीरा बवासीर दूर करता है Bawaseer ke gharelu ilaj kala jeera
काला जीरा बवासीर के घरेलू नुस्खे में बहुत ही उपयोगी है इसे ज्यादातर भारत में इस्तेमाल किया जाता है।
जीरा पाउडर का पानी के साथ पेस्ट बनाएं, 15 मिनट के लिए इसे सूजन वाली जगह पर लगाएं यह पाइल्स के लक्षणों को कम करने में सहायक है।
लहसुन के फायदे पाइल्स में लहसुन के फायदे
बवासीर से बचने के घरेलू उपाय करें लहसुन से| Bawaseer ka gharelu upchar hai garlic in Hindi
लहसुन बवासीर से बचने के घरेलू उपाय के रूप में जाना जाता है यह दर्द और सूजन में राहत देता है।
क्योंकि इसमें बैक्टीरियल और एंटीबैक्टीरियल\\ गुण होते हैं यह दर्द और सूजन में काफी राहत देता है और शौच की प्रक्रिया को आसान कर देता है।
इसके लिए कच्चे लहसुन का आप इस्तेमाल कर सकते हैं यह दानों को तो नष्ट करता ही है इसके साथ ही लैट्रिन के रास्ते मल त्याग की प्रक्रिया आसान हो जाती है। इस तरह से हमने जाना कि बवासीर में लहसुन के बहुत ही फायदे हैं।
पाइल्स piles का घरेलू उपचार है पपीता piles ke upay karen Papaya se
पपीता के बारे में तो आप सभी जानते हैं और खनिज प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं।
जो कब्ज को दूर करने बवासीर का इलाज करने के लिए एक शक्तिशाली आयुर्वेद फल माना जाता हैै।
आप अपने नाश्ते में पपीते का सेवन करें सलाद के रूप में कच्चा पपीता भी आप शामिल कर सकते हैं।
अगर ज्यादा आपको दिक्कत है तो गुदा के क्षेत्र पर इसका रस निकाल करके लगा लें आपको फायदा मिलेगा।
बादाम है खूनी बवासीर का घरेलू नुस्खा khooni bawaseer ka ilaaj
piles se chutkara paye Almund se in Hindi
Khooni bavasir ka gharelu ilaaj
Bawaseer mein badam khana chahie ya nahin
बादाम खूनी बवासीर का घरेलू उपाय के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसमें फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है और फाइबर का कार्य होता है कि उस हं आंतों की अच्छी तरीके से सफाई करता है। Khooni bawaseer ka gharelu ilaj
इसके लिए आपको रोज सुबह 3 बादाम खाने होंगे यह बेहतर इलाज जाना जाता है। बवासीर के लिए यह काफी डं होता है।
इसके साथ अगर सूजन है और खुजली है तो उस जगह पर आप चाहे तो बदाम का तेल भी लगा सकते हैं।
यह त्वचा की खुजली को शांत करता है, कोई भी बवासीर के घरेलू नुस्खे के रूप में बादाम एक अच्छा उपाय माना जाता है।
आम के बीज का उपयोग करके बवासीर को करें दूर| piles se chutkara paye Mango seeds se in Hindi
आम के बीज के बारे में शायद ही आप जानते होंगे कि आम का बीज बवासीर को दूर करता है यह सबसे प्रभावी बवासीर का घरेलू नुस्खा के रूप में जाना जाता है।
इसका बीज दर्द, सूजन और खुजली और उत्तेजना से राहत देता है
इसके लिए आपको आम के बीज का पाउडर बना लेना है और उसके बाद दो बार शहद के साथ उसका सेवन करें इससे बवासीर से जल्द छुटकारा मिलेगा।
बवासीर की समस्या में सूखे अंजीर का करें सेवन piles se bachane ke gharelu nuskhe hai dried figs
अगर आपको इसकी समस्या है या हो रही है तो अंजीर एक प्रभावी उपाय के रूप में जाना जा सकता है।
बस इसके लिए आपको करना क्या है कि कुछ सूखे अंजीर ले लीजिए और उसे रात में पानी में भिगो करके रख दीजिए।
अगली सुबह उसे आप खा लें दो-तीन सप्ताह आप अगर इस प्रक्रिया को दोहराते रहते हैं तो पाइल्स समस्या से आपको काफी राहत मिल सकती है।
बर्फ से पाइल्स का करें उपचार| piles ka gharelu upchar
अगर किसी को बवासीर की समस्या में काफी खुजली है सूजन है तो उस क्षेत्र पर कुछ देर बर्फ को रगड़ने से दर्द, खुजली और सूजन में आराम मिलता है साथ ही अगर खूनी बवासीर है तो रक्त को भी यह धीमा कर देता है।
बेल फल पाइल्स का घरेलू नुस्खा है|
Piles se chutkara pane ka ghrelu nuskha hai bel phal
बेल फल कब्ज का इलाज करने और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए काफी अच्छा माना जाता है। बेल फल टेनिन का एक अच्छा भंडार है या एक यह बिना दर्द के मल निकालता है। रोजाना बेल का पानी बवासीर के लिए बहुत ही फायदेमंद हैै।
बवासीर से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं तिल Bawaseer se hone wali paresani dur karata hai desame seeds
बवासीर से छुटकारा पाने के लिए तिल को अच्छा इलाज बताया गया है आयुर्वेद में या पाचन की प्रक्रिया को तो सुधारता ही है साथ में दस्त को नरम बना देता है।
जिससे कि शौच की प्रक्रिया आसान हो जाती है यह सूजन और दर्द को भी कम करता है और गुदा क्षेत्र में जलन होता है।
खुजली की समस्या अगर होती है उसमें तिल से काफी राहत मिलता है इसके लिए आपको तिल के बीज लेने होंगे और थोड़े से तील के बीज को पानी में उबाल लें
फिर इसका आपको बारीक पेस्ट बनाना है और उस पोस्ट में मक्खन का एक छोटी सी मात्रा उसमें मिक्स कर दें और उसके बाद उसका सेवन करें बहुत फायदा मिलेगा।
एलोवेरा किस तरह से है फायदेमंद बवासीर के लिए जाने piles se bachane ke upaye hai aloevera
एलोवेरा काफी रोगों में लाभदायक माना गया है एलोवेरा आंतरिक और बाहरी बवासीर के लिए बहुत ही शक्तिशाली जड़ी- बूटी है। बवासीर का इलाज एलोवेरा से करने पर इस समस्या से तुरंत छुटकारा देता है।
इसके नियमित प्रयोग से गुदा क्षेत्र में दर्द, सूजन और जलन कम होता है इसलिए इसका नियमित प्रयोग अगर आप करते हैं तो आपका बवासीर की समस्या होगी ही नहीं।
कब्ज बहुत आसानी से दूर करता है और आंत का जो कार्य है उसको आसान बनाने में बहुत ही सहायता करता है।
इसके लिए आप चाहे तो ताजे एलोवेरा की पत्तियां तोड़कर के सीधे खा भी सकते हैं अगर आपको एलोवेरा की पत्तियां नहीं मिलती है तो एलोवेरा का रस आपको मार्केट में मिल जाता है।
दो या तीन चम्मच एलोवेरा के जूस को दिन- भर में सेवन करें। इससे आपको बवासीर के दर्द में काफी आराम भी मिलेगा और बवासीर की समस्या धीरे-धीरे खत्म होती रहेंगी।
ईसबगोल है बवासीर का रामबाण इलाज piles se bachane ka upay karta hai isabgol
सभी बवासीर रोगियों के लिए बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि इसमें फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है गरम पानी या दूध के एक गिलास में ईसबगोल भूसी का एक चम्मच मिलाना चाहिए। Piles Ke Dard ko kam Karta hai ईसबगोल
सोते समय रोजाना इसे पीना चाहिए यह शौच की प्रक्रिया को आसान करता है और साथ में मल को निकालते समय दर्द को कम करता है।
बवासीर से बचना चाहते हैं तो घरेलू उपाय के रूप में लहसुन का प्रयोग करें
Bawaseer se chutkara paye garlic se
अगर आप बवासीर से बचना चाहते हैं तो लहसुन आपके लिए काफी फायदेमंद होगा यह दर्दनाक बवासीर के लिए अच्छा उपाय है
और पढ़ें –
हीमोग्लोबिन बढ़ाने के आसान घरेलू उपाय| शरीर में खून की कमी के लक्षण और उपचार
बवासीर का घरेलू उपचार है छाछ Bawaseer ka upay hai buttermilk
बवासीर का घरेलु उपाय जाना जाता है इसके लिए एक चुटकी नमक और एक चौथाई चम्मच अजवायन को एक गिलास मिलाइए। बवासीर का घरेलू इलाज इन हिंदी
उसके बाद इसको नियमित रूप से पीजिए आपके किसी भी तरह के पाइल्स को दूर करने में काफी सहायक होता है।
बवासीर से छुटकारा पाएं जिमीकंद से
Bawaseer ka gharelu upaye hai jimikand
जिमीकन्द बवासीर की देसी दवा के रूप में जाना जाता है यह बवासीर के लिए दुश्मन का काम करता है।
पाचन की प्रक्रिया को सुधार करता है और साथ ही कब्ज को मुक्त करता है इसे आयुर्वेद की जड़ी बूटी के रूप में भी जाना जाता है।
जिमीकन्द पाउडर को बवासीर के इलाज के लिए सेवन कर सकते हैं इसका काफी अच्छा असर पड़ता है।
पानी की मात्रा का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें bavasir se bachana hai to jyada se jyada pani piyen
पानी की मात्रा का ज्यादा से ज्यादा सेवन करके बवासीर की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ऐसे तो पानी काफी रोगों में फायदेमंद है।
लेकिन अगर पर्याप्त पानी पीते हैं तो कब्ज की समस्या दूर रहेगी एक दिन में आपको आठ से 10 गिलास पानी पीना है।
इससे पाचन तंत्र आपका बहुत ही अच्छा रहता है और कई रोगों के इलाज इससे होते रहते हैं, इसलिए आप अपने पानी पीने की प्रक्रिया पर ध्यान रखें।
प्रतिदिन 8 से 10 गिलास पानी जरूर पिएं बवासीर की समस्या में बहुत हद तक राहत मिलेगा।
हरीतकी है बवासीर से छुटकारा पाने का उपाय bavasir se chhutkara pane ka gharelu upay
हरीतकी मंसं को आयुर्वेदिक जड़ी बूटी के रूप में जाना जाता है या सुखी और वादी दोनों बवासीर के लिए काफी राहत देता है।
इससे शौच की प्रक्रिया आसान हो जाती है रक्तस्राव अगर हो रहा है तो उसमें भी रोक लगाता है।
इसके लिए आपको हरीतकी पाउडर लेना होगा एक चम्मच और रोजाना तीन बार दिन में दूध के साथ इसका सेवन करेंं।
दो चम्मच हल्दी पाउडर भी डाल दी सकते हैं जिससे दर्द और सूजन को दूर करने में या काफी आरामदायक होता है।
सनाय चाय है पाइल्स की घरेलू दवा piles ki gharelu dawa
बहुत कम लोग जानते हैं सनाय चाय आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है यह कब्ज का इलाज करता है।
सनाय में बहुत सारे सक्रिय तत्व होते हैं जो पाचन तंत्र को शुद्ध करने और उत्तेजक करने में काफी मदद करते हैं।
इसके लिए कम दर्द के साथ यह दस्त को भी साफ करते हैं 2 सप्ताह के लिए दैनिक रूप में इसका चाय पीना चाहिए।
2 सप्ताह से अधिक समय तक हमें इसका सेवन करना चाहिए। इसके काफी असरदार उपाय हमारे शरीर पर देखने को मिलता है, यह बवासीर को दूर करने में काफी सहायक होता है।
इसके साथ कुछ ऐसे प्रश्न हैं जो बवासीर से संबंधित हैं उन प्रश्नों पर भी हम बात कर लेते हैं
Faq
बवासीर की समस्या को जड़ से कैसे खत्म करें bawaseer ki samasya ko jad se kaise khatm karen
पाइल्स की समस्या को जड़ से कैसे खत्म करें इस प्रश्न के जवाब में हम आपको यह बताना चाहेंगे कि पाइल्स की समस्या से अगर आप निजात पाना चाहते हैंतो इसके लिए आपको तीन चार पत्तों को 100 ग्राम त्रिफला का पाउडर, सौ ग्राम बकायन, सौ ग्राम नीम की निंबोली को मिक्स करके पाउडर बना लें।
इसका सेवन नियमित रूप से करें, इसका फायदा आपको मिलेगा और पाइल्स की समस्या आपकी धीरे-धीरे जड़ से खत्म हो जाएगी।
बवासीर में केला कैसे खाएं bavasir mein kela khane ke fayde
केला से बवासीर का इलाज
बवासीर की समस्या में केला फायदा करता है रोजाना अगर आप केला खाते हैं तो इससे आपका डाइजेशन यानी पाचन तंत्र सही रहता है।क्योंकि केला में फाइबर पाया जाता है और फाइबर की मदद से बवासीर की समस्या आसानी से दूर होती है।
केले में नेचुरल शुगर एंटीबायोटिक क्वालिटी से भरपूर होती है जो कि इफेक्टेड एरिया के बैक्टीरिया के ग्रोथ को कम करने में काफी हद तक सहायक होती है।
इसलिए रोज आप बवासीर में केला खा सकते हैं, केला बवासीर की समस्या में काफी फायदेमंद होता है।
बवासीर में एलोवेरा का प्रयोग कैसे करते हैं Bawaseer me aloe vera ka sevan karen
बवासीर की समस्या में एलोवेरा बहुत ही फायदेमंद है यह खूनी और बादी दोनों बवासीर के लिए लाभदायक होता है। खुजली और जलन की समस्या में इसके सेवन से तुरंत राहत मिलती है।इसके लिए आपको करना यह होगा कि एलोवेरा की पत्तियों को रोजाना चाहे तो आप खा सकते हैं और नहीं तो एलोवेरा का जूस मार्केट में मिलता है।इसका रोजाना सेवन करें सुबह शाम आपको बहुत ही फायदा मिलेगा।
उसी तरह एलोवेरा के पेस्ट को आप जहां खुजली हो रही है वहां पर अगर लगाते हैं तो बहुत ही आपको राहत मिलेगा।
बवासीर की समस्या होने पर क्या नहीं खाना चाहिए bawaseer ki samasya mein kya nahin khana chahie
बवासीर की समस्या होने पर किन चीजों से परहेज करना चाहिए आइए उसको जानते हैं सबसे पहले जंक फूड, फास्ट फूड का अगर आप सेवन करते हैं तो उसको खाने से बचें।मैदे से संबंधित किसी भी चीज को न खाएं चिप्स वगैरह का अगर सेवन करते हैं तला समान खाते हैं तो उस से दूरी बनाएं।
बवासीर ग्रस्त जो भी लोग होते हैं उन्हें पनीर का सेवन भूल कर के भी नहीं करना चाहिए। यदि किसी को बवासीर की समस्या है तो उसे आइसक्रीम भी नहीं खाना चाहिए।
बवासीर में घी खाना चाहिए क्या bavasir ka upchar
अगर आप इस प्रश्न का उत्तर चाहते हैं कि पाइल्स की समस्या में घी खाना चाहिए या नहीं खाना चाहिए। इस पर हम आपको यह बताना चाहेंगे कि बवासीर की समस्या या पाइल्स की समस्या में घी और तेल का ज्यादा सेवन से बचना चाहिए।
यह आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है और पाइल्स को और अधिक दर्दनाक बना सकता है इसलिए कोशिश यह करें कि घी और तेल का बहुत कम मात्रा में सेवन करें।
मस्से वाली बवासीर में क्या करना चाहिए
Masse wali bawaseer ka gharelu nuskha
Masse wali bavasir ka ilaaj in Hindi
मस्से वाली बवासीर की समस्या में केमिकल वाली शुद्ध एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा मस्से वाली बवासीर में बहुत ही फायदेमंद है।आप चाहे तो ताजी एलोवेरा के पत्ते का पेस्ट लेकर के भी मस्से वाली जगह पर लगाएं तो बहुत ही आपको मदद मिलेगा
हां यहां पर एक बात का जरूर ध्यान रखें कि अगर आप एलोवेरा का पेस्ट लगाने जा रहे हैं तो अपने नाखून को अच्छी तरह से काट ले तब एलोवेरा का पेस्ट लगाएं।
अगर आप का समस्या सही नहीं हो रहा है पाइल्स की समस्या लगातार बनी रह रही है तो इसके लिए आपको फौरन डॉक्टरी सलाह लेना चाहिए।
क्योंकि आज के समय में बावासीर बड़े स्तर पर समस्या के रूप में उभर रही है जो की आधुनिक जीवन शैली का परिणाम है।
इसलिए अपने खाने में सादा भोजन, फाइबर युक्त चीजों का इस्तेमाल करें, बैठ कर के काम कम करें खड़ा ज्यादा रहें।
खड़े होकर के काम ज्यादा करें हर आधे घंटे पर खड़े हो जाएं 5 मिनट के लिए खड़े हो जाए करें जिससे कि आपको बवासीर की समस्या न हो।
और पढ़ें–
क्या बवासीर की समस्या में दूध पीना चाहिए bawaseer ki samasya mein dudh ke fayde
यहां पर हम बताना चाहेंगे कि बवासीर की समस्या आप दूध पी सकते हैं क्योंकि दूध वात और पित्त की अधिकता को कम करता है।
पाइल्स की समस्या में वात और पित्त की अधिकता होती है दूध इसे शांत करता है और इसके साथ ही दवाओं की जो गर्मी होती है उसको भी कम करने में दूध सहायक होता है।
इसके साथ ही अगर आपको सामान्य बुखार है, मलेरिया है, सूखी खांसी है, निमोनिया है शारीरिक दुर्बलता है या फिर हृदय संबंधी रोग है, जलन है तो इसके लिए दूध काहं जरूरी हो जाता है।
बवासीर हड्डी और जोड़ों का दर्द है तो इन सब चीजों में मरीज के लिए दूध जरूरी हो जाता है
क्योंकि जो दवाएं चलती हैं वह काफी हार्ड होती हैं और दवाओं की गर्मी को शांत करने के लिए दूध बहुत ही जरूरी है।
Piles mein लैट्रिन की जगह पर अगर दर्द होता है तो क्या करना चाहिए piles ka gharelu upchar
लैट्रिन की जगह पर अगर दर्द होता है तो इससे बचने के लिए गर्म पानी का सिकाई बेहतर उपाय हैै।
गर्म पानी में थोड़ी फिटकरी डाल कर के आप सिकाई कर सकते हैं। सिकाई के लिए आप बाथ टब का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
वैसे मेडिकल स्टोर पर बाथ टब मिल भी जाता है और उसमें फिटकरी डाल दें और कुछ देर बैठे जिससे की जलन, सूजन और दर्द में आपको काफी मदद मिलेगा।
बवासीर के मस्सों पर क्या लगाएं masse wali bawaseer ki dava, bavasir ke masson ka ilaaj
बवासीर के मस्सों पर नीम का तेल लगाने से फायदा मिलता है इस तेल की 4-5 बूंद अगर आप पी भी जाते हैं तो और भी आपको लाभ मिलता है।
इसके अलावा बहुत सारे क्रीम बाजार में उपलब्ध हैं जो कि आपके पीड़ा और खुजली को कम करने में सहायक होते हैं।
अरंडी का तेल अगर आपको मिल जाता है तो उसे भी आप बवासीर वाले जगह पर लगाएं इसका फायदा आपको मिलेगा।हरड का सेवन करने से आराम मिलता है।
यह भी पढ़ें-
बवासीर के दर्द को कैसे ठीक करें piles Ke Dard ko thik karne ka Tarika
बवासीर के दर्द को ठीक करने के लिए एक गिलास गर्म पानी या दूध में एक चम्मच ईसबगोल की भूसी को मिक्स कर लें और इसे रात में सोते समय पी लें।
जब आप सुबह उठेंगे तो तो मल त्याग करते समय आपको दर्द कम होगा यह एक रामबाण इलाज के तौर पर जाना जाता है।
इसके अलावा हरीतकी जड़ी बूटी है जो कि सूखी और खूनी दोनों बवासीर में काफी फायदेमंद है तो आप हरीतकी का भी सेवन प्रतिदिन कर सकते है।
Final word
बवासीर का घरेलू इलाज कैसे करें इस पर लिखा गया इस ब्लॉग से आपको काफी जानकारी मिली होगी बवासीर के घरेलू इलाज कैसे करें इस पर लिखा गया यह ब्लॉग आपके लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के स्वास्थ्य वर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Desclaimer
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले आपसे विनम्र निवेदन है कि डाक्टर से संपर्क जरूर करें धन्यवाद।
बवासीर का घरेलू इलाज( कारण,नुस्खे, उपचार) |Bawaseer ka(karan, nuskhe,ilaj) gharelu upchar
#piles ka gharelu ilaaj
#bavasir ka gharelu upchar
Bavasir mein lahsun ke fayde, bawaseer ka gharelu nuskha, bavasir ka gharelu ilaaj, bavasir kyon Hota hai, bavasir hone ka lakshan kya hai, khooni bawaseer, मस्से वाली बवासीर, bavaseer ke dard ka ilaaj
और जाने :-