बाइक सवार होमगार्ड और उसके दोस्त की कार सवारों ने ले ली जान
उत्तर प्रदेश, शाहजहांपुर
कार ने बाइक सवार को ऐसी जोरदार टक्कर मारी जिससे मौके पर होमगार्ड और उनके दोस्त की मौत हो गई।
बाइक सवार होमगार्ड कृष्ण पाल और पूर्व होमगार्ड जितेंद्र कुमार किसी काम से जा रहे थे घटना उस समय घटित हुई जब वह मृतक होमगार्ड 10:30 बजे बुधवार की रात को जा रहे थे टक्कर इतना जोरदार था की बाइक सवार होमगार्ड कृष्ण पाल और पूर्व होमगार्ड जितेंद्र की मौके पर मौत हो गई।
कार चालक पकड़ा गया मृतक होमगार्ड किसी काम से बाहर गए थे दावत में गए थे जब दावत निपट गया तो दोनों लोग बाइक से घर आ रहे थे
लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था इन बाइक सवार को कार सवारों ने टक्कर मार दी जिससे स्थिति बिगड़ गई और मौके पर ही दोनों होमगार्ड की मौत हो गई।
बाइक सवार होमगार्ड कृष्ण पाल और पूर्व होमगार्ड जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई है
आपको बता दें कि बुधवार की रात होमगार्ड कृष्ण कुमार और पूर्व होमगार्ड जितेंद्र दावत खाने जा रहे थे लेकिन रास्ते में कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड और उनके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई।
कार की टक्कर से बाइक सवार होमगार्ड और उनके दोस्त की मौत हो गई। निगोही के संडाखास गांव के पास बुधवार को रात 10:30 बजे लाल कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिसकी वजह से आज दो होमगार्ड जवान हमारे बीच नहीं है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड खबर, होमगार्ड अपडेट