बोतलबंद पानी कितने दिनों तक पीया जा सकता है/botal band pani kitne dino tak pi skte hai 

बोतलबंद पानी कितने दिनों तक पीया जा सकता है/botal band pani kitne dino tak pi skte hai 

 

बोतल बंद पीने का पानी कितने दिनों तक पिया जा सकता है जिस तरह से अन्य चीजों की एक्सपायरी डेट होती है उसी तरह पीने के पानी की भी एक्सपायरी डेट होती है खासतौर से बोतल बंद पानी कितने दिनों के बाद खराब हो सकता है आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि बोतलबंद पानी कितने दिनों तक पीया जा सकता है 

बोतलबंद पानी कितने दिनों तक पीने योग्य रहता है इस बात पर निर्भर करता है उसे किस तरह से स्टोर किया गया है

 

पानी कितने दिनों तक पीने योग्य रहता है वह स्टोर करने के तरीकों पर भी निर्भर करता है

 

बोतल बंद पानी या पीने का पानी कितने दिनों तक पीने योग्य रहता है उसको रखने के तरीके पर निर्भर करता है जैसे आप एक गिलास पानी खुले में रखते हैं तो उसे 1 घंटे बाद भी पीना हानिकारक हो जाता है।

क्योंकि उसमें धूल के कणों के साथ कई तरह के गंदगी पड़ जाती है अगर उसको पीते हैं तो हमारे पेट में चली जाती है

 यह आप समझ गए होंगे पीने का पानी कितने दिनों तक पीने योग्य है इस बात पर निर्भर करता है कि उसके स्टोर करने का तरीका कैसा है।

और पढ़ें-

नल का पानी अगर आपने स्टोर करके रखा तो नल का पानी एक से दो दिन में खराब हो जाता है 

क्योंकि इसमें शैवाल और मच्छर के लार्वा का प्रजनन स्थल बन जाता है यह पानी पानी बहुत असुरक्षित होता है। इसलिए नल का पानी हमेशा ताजा इस्तेमाल करें

इसी तरह से सप्लाई का जो पानी आता है वह क्लोरिनेटेड होता है ऐसे में 1 से 2 दिन का चल जाता है क्योंकि इस पानी में जो केमिकल है वह बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है

 लेकिन एक या 2 दिन के बाद यह भी खराब हो जाता है  इसमें मच्छर के लार्वा और बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाते हैं इसलिए सप्लाई के पानी को एक-दो दिन के बाद नहीं पीना चाहिए।

इसी तरह बोतलबंद पानी जो आता है जिसे हम स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा समझते हैं वह भी हमारे लिए कितना सेहतमंद है आज के लेख के माध्यम से आप अच्छी तरह जान जायेंगे

 बोतलबंद पानी के बोतल पर एक्सपायरी डेट की मोहर लगी होती है लेबलिंग कानून के तहत यह मोहर लगाएं जाना जरूरी होता है।

बोतल पर एक्सपायरी डेट बेस्ट बिफोर लिखना बहुत जरूरी है लेकिन बहुत सारी आजकल कंपनियां आ रही है जो सभी मानक पर खड़ी नहीं उतरती है।

बहुत से पानी की कंपनियां बोतलबंद पानी बना रही है लेकिन सभी कंपनियां मानकों पर खड़ी नहीं उतरती हैं

नई कंपनी आ रही है मानक पर खड़ी नहीं होती है आपने देखा होगा आजकल पाउच में पानी मिलने लगा है।

बहुत सारे बोतल में एक्सपायरी डेट भी नहीं लिखा होता है तो जब भी आप पानी लीजिए एक्सपायरी डेट जरूर देखो बेस्ट बिफोर लिखा रहता है।

और पढ़ें-

बोतल बंद पानी कब खराब हो जाता है इस बात को समझें

 जब हम बोतलबंद पानी भरते हैं तो हमें यह नहीं पता होता है कि इसे किस तरह से स्टोर किया गया है इसके रखने का तरीका क्या है

क्योंकि बोतल बंद पानी अगर धूप के संपर्क में रहता है तो वह खराब हो जाता है। 

जिस बोतल में पानी भरा जाता है वह बोतल गर्म होता है तो उसके प्लास्टिक के कण पानी में घुल जाते हैं

 जिस वजह से वह पानी केमिकल युक्त हो जाता है क्योंकि जब हम उस पानी को पीते हैं हमारे पानी पीने के साथ ही प्लास्टिक शरीर में अंदर चले जाते हैं।

 प्लास्टिक के कण अंदर चले गए वह बाहर कैसे आएगा इसलिए पीने का पानी कितने दिनों तक पीने योग्य रहता है यह उसके रखने के तौर तरीके पर भी निर्भर करता है

जब आप बोतलबंद पानी खरीदते हैं और आप पाएंगे कि उसके एक्स्पायरी डेट आपको बोतल पर नहीं मिलेंगे।

 जो ब्रांडेड कंपनी होती है वही एक्सपायरी डेट लगाती है बाकी कंपनियां नहीं लिखते एक्सपायरी डेट

जिस वजह से हम नहीं जान पाते हैं कि इसका बेस्ट विफोर कब तक है और हम उस पानी को बिना जाने समझे पीते हैं

 वह पानी स्वास्थ्य के अनुकूल नहीं रह जाता है इस तरह का पानी पीने से हमारा दिमाग कमजोर होने लगता है

 यादाश्त पर असर पड़ता है इसके साथ ही हमें बीमार होने की संभावना ज्यादा होती है

यह भी पढ़े –  

बोतलबंद पानी तीन माह के बाद पीने के लायक नहीं रहता है 

उपभोक्ता मंत्रालय बोतल बंद पानी के उपयोग की समय सीमा 6 महीने से घटाकर 3 महीने करने की वकालत की

 

उपभोक्ता मंत्रालय का कहना है बोतल बंद पानी 3 महने के बाद 3 महीने के बाद पीने लायक नहीं रहता है 

बोतलबंद पानी के रखरखाव में काफी लापरवाही होती है बोतलबंद पानी बनाने वाली कंपनियां बोतल को सूर्य की  सीधी रोशनी से बचाकर रखने की सलाह देती हैं

 सभी बोतल पर लिखा बोतल स्टोर कैसे करना है लिखा होता है इसके अलावा एक्सपायरी डेट भी लिखी होती है होता है

 जिसे ठंडी और सूखी जगह पर रखा जाए पर दुकानदार वाले ऐसा नहीं करते है

यह लापरवाही चलती रहती है और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ होता है।

इसलिए उपभोक्ता मंत्रालय बोतलबंद पानी 3 माह की समय सीमा करने की तैयारी कर रहा है

 अगर घरों में प्लास्टिक की बोतल में पानी रखते हैं तो उसमें भी आपको सावधानी बरतनी है

ज्यादा पुरानी बोतल हो गई तो इसे फेक दें प्लास्टिक की बोतल की जगह आप कांच की बोतल ले सकते हैं।

इस तरह आपने जाना कि पानी की भी एक्सपायरी डेट होती है एक्सपायरी डेट के बाद पीने का पानी खराब हो जाता है उसे नहीं देना चाहिए पीने का पानी का पहले लिमिट 6 महीने तक था कि 6 महीने तक बोतलबंद पानी को पीया जा सकता है लेकिन अब उसे हटाकर पीने का पानी का समय सीमा 3 महीने किया जा रहा है

पानी सुरक्षित तब होता है जब उसके स्टोर का तरीका सही होता है बोतलबंद पानी पर एक्सपायरी डेट दर्ज किया हो वह पानी पीने योग्य होता है

इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि कितने दिनों तक का पानी पीने योग्य रहता है उम्मीद है इस पर पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

यह भी पढ़े –  

Leave a Comment