चक्कर खाकर गिरा होमगार्ड, हीट वेव से मौत की आशंका
राठ हमीरपुर
बाइक बेचने के बाद होमगार्ड जवान घर से यह कह कर गया था कि वह बाइक के पैसे लेकर घर वापस आएगा
लेकिन बाइक के पैसे लेकर लौट रहा था तभी उसकी हालत रास्ते में खराब होने लगी तबीयत बिगड़ने पर वह चक्कर खाकर वहीं गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिजन लू लगने से मौत की आशंका जता रहे हैं और क्यों न हो क्योंकि गर्मी का आतंक चारों तरफ जारी है हर जगह गर्मी से लोग परेशान हैं।
गर्मी लोगों को अपने आगोश में ले रही है मौत का तांडव गर्मी से चल रहा है वह थमने का नाम नहीं ले रहा
मंगलवार को अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री वह न्यूनतम 32 डिग्री दर्ज किया गया।
जरिया निवासी रमाकांत द्विवेदी ने बताया कि होमगार्ड हेमंत कुमार 45 वर्ष के थे और वह उनके छोटे भाई थे तीन माह से उनकी ड्यूटी नहीं लगाई गई थी
इससे वह काफी परेशान थे और आर्थिक तंगी के कारण कुछ दिन पहले अपनी बाइक एक मिस्त्री को बेच दी थी
सोमवार को वह बाइक के पैसे लेने की बात कह कर घर से गए थे लेकिन पैसा लेकर आते समय रास्ते में उनकी हालत बिगड़ी और गश्त खा कर गिर गये।
जिससे मौके पर हू होमगार्ड हेमंत कुमार 45 की मौत हो गई रमाकांत ने लू लगने से मौत होने की आशंका जताई है। पत्नी माधुरी का मानसिक स्वास्थ्य खराब रहता है एक बेटी परी जो 9 साल की है और बेटे अंश को रोता छोड़कर चले गए उनकी बेटी 9 साल की और बेटा 4 साल का है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें किसी भी खबर के लिए ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा।