चुनाव में इन संविदा कर्मचारियों को रोजाना मिलेंगे ₹400
लखनऊ 21 अप्रैल 2024 न्यूज टुडे
चुनाव में रोडवेज संविदा कर्मचारियों को रोजाना मिलेंगे ₹400
चुनावी ड्यूटी में रोडवेज बसों को चलाने वाले संविदा कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। संविदा कर्मचारियों के लिए चुनावी ड्यूटी की दरें फिक्स कर दी गई है।
अब उन्हें फिक्स दर से भुगतान किया जाएगा जबकि बसों में तैनात नियमित चालकों को प्रतिदिन 22 ₹25 प्रदान किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त ऐसे संविदा चालक जो उत्कृष्ट और उत्तम चालक है। उन्हें प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत अगर उनका नाम लिस्ट में है तो उन्हें चुनाव ड्यूटी के दौरान किलोमीटर आधारित वेतन से भी छूट मिलने वाली है।
उसको समझ लें यदि कोई संविदा कर्मी में इसको ऐसे समझे यदि कोई संविदा चालक चुनाव के समय 10 दिन ड्यूटी करता है तो महीने की निर्धारित 24 ड्यूटी में शेष बचे।
14 दिनों की ड्यूटी में औसतन 250 किलोमीटर बस उनको चलाना होगा वही उत्तम प्रोत्साहन योजना के तहत 22 दिनों में 227 किलोमीटर के हिसाब से 5000 किलोमीटर बस चलाने पर 19593 और 16593 का भुगतान किया जाएगा।
नोट इस ब्लाग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर का प्रयोग करने से पहले की औपबंधिक पुष्टि अवश्य कर लें। इसके लिए ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा पाठक स्वयं जिम्मेदार होगा।
#संविदा अपडेट, संविदा समाचार, संविदा कर्मचारी न्यूज, संविदा लेटेस्ट न्यूज, संविदा ब्रेकिंग न्यूज संविदा चुनावी ड्यूटी भत्ता, संविदा कर्मी संविदा कर्मचारी, संविदा कर्मी होंगे स्थाई