डिप्रेशन से बाहर निकलने का आसान तरीका/depression se kaise chhutkara payen health vishesh

डिप्रेशन से बाहर निकलने का आसान तरीका/depression se kaise chhutkara payen health vishesh

 

अगर आपको डिप्रेशन की शिकायत है अपने आप को आप अकेला महसूस कर रहे हैं आप को कोई साथ नहीं दे रहा है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही काम का हो सकता है आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि हम अकेले कैसे डिप्रेशन से बाहर निकल सकते हैं।      

 

अवसाद ग्रस्त जो भी व्यक्ति होता है वह अपने आप को अकेला महसूस करता है और उसकी परेशानी को कोई समझ नहीं पाता है तो इसको ले कर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

क्योंकि अभी भी कुछ ऐसे रास्ते हैं जिनकी मदद से आप आसानी से डिप्रेशन से बाहर निकल सकते हैं।

 

डिप्रेशन के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं

डिप्रेशन के शुरुआती लक्षण में अपने जीवन के प्रति निराशा की भावना ज्यादा आती है।

वह व्यक्ति जिसको डिप्रेशन का लक्षण आ रहा है वह अपने को काफी असहाय महसूस करता है और हमेशा नकारात्मक विचार आते हैं

 खुद की वैल्यू नहीं समझ पाता है अपने आप से उसे घृणा आती है गलती कोई न भी रहे तो उसे अपराधबोध महसूस होता है।

डिप्रेशन का लक्षण यह भी होता है कि जिन चीजों से उसे प्रेम होता है उससे धीरे-धीरे दूरी बनाने लगता है।

इसके अलावा हर समय कुछ न कुछ सोचते रहता है  यह डिप्रेशन का लक्षण होता है।

 

डिप्रेशन का मुख्य कारण क्या होता है

डिप्रेशन का मुख्य कारण तनाव होता है जैसे किसी प्रियजन की मृत्यु हो जाए आघात पहुंचे अलगाव समर्थन की कमी ये सब डिप्रेशन को तिगुना करते हैं।

इसके अलावा डिप्रेशन का अन्य कारण भी होता है जो लोग ज्यादा सोचते हैं घरों में ज्यादा रहते हैं

 जो लोग बाहर कम निकलते हैं उन्हें भी डिप्रेशन की शिकायत होने लगती है। अपने आपको ज्यादा से ज्यादा अगर बिजी रखें तो डिप्रेशन की शिकायत दूर हो सकती है।

 

डिप्रेशन में आदमी क्या करता है

डिप्रेशन में आदमी ज्यादा सोचते रहता है निर्णय कोई भी लेने में परेशानी महसूस करता है।

बार-बार उसे नाकारात्मक विचार आते हैं सिर दर्द और कमर दर्द से हमेशा महसूस होता है।

वह कोई कार्य नहीं करना चाहता है डिप्रेशन बढ़ती उम्र का हिसाब नहीं होता है।

बल्कि डिप्रेशन अपने आप अकेले रहने से भी होता है और जो लोग कम समझते हैं उन्हें भी डिप्रेशन की समस्या हो जाती है

इसलिए कोशिश करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा व्यस्त रहें जिससे डिप्रेशन नहीं हो।

 

 

अकेले हैं तो घबराए नहीं डिप्रेशन को हराएं

अगर आप अकेले रहते हैं तो आपको बिल्कुल नहीं घबराना चाहिए अपने बारे में अच्छा अच्छा सोचिए हम अच्छे हैं अच्छे से रहिए अच्छे कपड़े पहनें साफ-सुथरे कपड़े पहनें

योग मेडिटेशन करिए आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी इसके अलावा डिप्रेशन में हमें क्या खाना चाहिए कि चीजों से परहेज करना चाहिए

 वह सब बातें नीचे लिखे लेख में बताई गई उसको भी ध्यान दीजिए और डिप्रेशन के घरेलू उपाय क्या है उसको जानें और उस पर अमल करिए निश्चित रूप से आप डिप्रेशन से बाहर आ सकते हैं

 

डिप्रेशन से बाहर निकलने का घरेलू नुस्खा Dipression se bahar niklne ke gharelu nuskhe in Hindi

 

अगर आप अकेले हैं तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है आप आसानी से डिप्रेशन से बाहर निकल सकते हैं

इसके लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा आइए जानते हैं डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए हमें क्या करना चाहिए

 

और पढ़ें-

 

मेडिटेशन से डिप्रेशन से छुटकारा पाएं meditation se milega dipression se chhutkara 

डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए आपको मेडिटेशन करना चाहिए इसका अभ्यास करने से आपके दिमाग में जो नकारात्मक विचार होते हैं वह आसानी से बाहर निकल जाते हैं।

मेडिटेशन से आप अपने को अकेला नहीं समझते हैं धीरे-धीरे आप आसानी से इसे बाहर आने लगते हैं।

 

डिप्रेशन से छुटकारा पाने के लिए बागवानी करें bagwani karne se Awasad se chhutkara milta hai 

अगर आप काफी परेशान हो जाते हैं अकेलापन महसूस करते हैं आपको विचार आने लगते हैं तनाव बनता है

तो ऐसे में आपको करना यह है कि आप प्रकृति के प्रति अपना ध्यान लगाएं आप बागवानी करें।

इससे नकारात्मक विचार से आप की दूरी बनती है और आपका दिमाग है पौधों के तरफ लगने लगता है।

 

 

Click here to get more information
👇👇👇👇
 

 

डिप्रेशन का इलाज योग से करें yog se raht milega dipression me

 अवसाद से दूर होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको योग का सहारा लेना होगा।

योग करने से आपका मन खुशनुमा रहता है और काफी हैप्पी हारमोंस आपके दिमाग में बनने लगते हैं।

आप ऐसे डिप्रेशन से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आपको नियमित रूप से योग करना होगा योग करने से आप आसानी से डिप्रेशन से छुटकारा पा सकते हैं

 

डिप्रेशन का घरेलू उपाय म्यूजिक सुनकर करें  depression dur karne ke liye Sangeet sune

डिप्रेशन या अवसाद से छुटकारा पाने के लिए आपको मनपसंद गाना सुनना चाहिए। हां ध्यान रहे कि गाना अच्छा हो गम या दुख के गाने न सुनें।

ऐसा करने से आप का ध्यान गाने में लगेगा और आपके जो तनाव बनने की प्रक्रिया है या फिर नकारात्मक विचार बन रहे हैं उससे आपको काफी दूरी होगी।

 

 

Click here for more information
👇👇👇👇👇

डिप्रेशन से दूरी बनाने के लिए आपको किसी पालतू जानवर को रखना होगा paaltu Janwar ko apne pass rakhen Depression ka karen ilaaj

अगर आप अकेले हैं साथ में आपको डिप्रेशन है तो इसलिए आपको किसी पालतू जानवर को अपने पास रख लें ।

आपका प्यार पालतू जानवर के प्रति बढ़ेगा और आपका ध्यान अवसाद से बाहर निकलने लगेगा। इस तरह से आप डिप्रेशन से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।

 

 

Click here for more information
👇👇👇👇👇

 

डिप्रेशन या तनाव बनने की स्थिति में क्या करें khuli hawa mein rahen

अगर आपको डिप्रेशन या तनाव बनता है तो इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आपको घर में अकेले नहीं रहना है।

ज्यादा से ज्यादा समय आप बाहर रहें, खुली हवा में रहें। अपने मनपसंद दोस्त मित्रों से बात करें।

अगर आपके साथ कोई नहीं है और आपके बच्चे छोटे हैं तो उन्हीं के साथ आपको खेलना होगा। कोई भी खेल उनके साथ खेलें इससे बहुत लाभ होगा और नकारात्मक जो भी लोग हैं उनसे दूरी बनाएं।

 

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

क्या ज्यादा सोचने से डिप्रेशन होता है

 जी हां ज्यादा सोचने से डिप्रेशन हो सकता है क्योंकि ज्यादा सोचने से तनाव बनता है अगर आपको कोई भी परेशानी होती है या कोई भी तनाव रहता है तो उसमें मानसिक स्थिति से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा आपको लोगों के बीच रहना चाहिए।लोगों से बातें करना चाहिए बाहर रहना चाहिए अकेले घर में नहीं रहना चाहिए।इससे अवसाद दूर होता है लेकिन अगर ऐसा नहीं करने से डिप्रेशन बढ़ने लगता है। इसलिए तनावपूर्ण घटनाओं पर ज्यादा चिंतन नहीं करना चाहिए।

 

डिप्रेशन में क्या नहीं करना चाहिए

डिप्रेशन के रोगियों को क्या नहीं खाना चाहिए कोल्ड ड्रिंक्स नहीं लेना चाहिए रिफाइंड प्रोडक्ट से दूरी बनाना चाहिए क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जो तुरंत एनर्जी देते हैं और उसके बाद एनर्जी को खत्म भी कर देते हैं इसकी जगह फलों का सेवन करना चाहिए।

 

डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए क्या खाना चाहिए

डिप्रेशन से बाहर निकलने के लिए साबुत अनाज फाइबर जिसमें ज्यादा पाया जाता है उसका सेवन करना चाहिए जिससे डिप्रेशन में आराम मिलता है। डिप्रेशन के रोगी को अपने आहार में फलों को और हरी सब्जियों को ज्यादा स्थान देना चाहिए। खाने में कच्चा प्याज जरूर खाएं यह सब डिप्रेशन में फायदेमंद होता है।

 

डिप्रेशन से बाहर निकलने में कितना टाइम लगता है

 डिप्रेशन से बाहर निकलने में थोड़ा टाइम जरूर लगता है  डिप्रेशन के मरीज 10 से 15 घंटे तक उदास रहते हैं कुछ कुछ समय के लिए यह उदासी आती है और फिर चली जाती है।

 

डिप्रेशन का सबसे जल्दी इलाज क्या है

 डिप्रेशन का इलाज दवाओं से भी होता है और प्राकृतिक तरीके से भी होता है आप ज्यादा से ज्यादा अपने को व्यस्त रखें मेडिटेशन करें। एक्सरसाइज करें और अकेले रहने से बचें। आप ठीक हो जाएंगे।

 

डिप्रेशन में कौन सा खाना खाना सबसे अच्छा होता है

 डिप्रेशन में जामुन एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत है इसे खाइए इसके साथ ही ताजे फल सब्जी सोया इन सब चीजों को खाने से डिप्रेशन के लक्षण कम करने में मदद मिलता है।

 

डिप्रेशन में कौन से फल खाने चाहिए

जिनको डिप्रेशन की शिकायत है उन्हें 10 कच्चे फलों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए। यह मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छे माने जाते हैं और अवसाद के लक्षणों को भी कम करते हैं।जिसमें गाजर हरी पत्तेदार सब्जियां पालक सलाद प्याज खट्टे फल ताजा जामुन कीवी फ्रूट यह सब बहुत अच्छा सहायक है। नारियल पानी आप ले सकते हैं।

 

डिप्रेशन में कौन सा विटामिन लेना चाहिए

डिप्रेशन में विटामिन डी की कमी नहीं होना चाहिए इससे डिप्रेशन और बढ़ जाता है धूप में बैठने दूध दही पीने से विटामिन डी की पूर्ति हो जाती है। कार्बोहाइड्रेट से परिपूर्ण सब्जियों और फलों का सेवन करने से डिप्रेशन में आराम मिलता है।

 

मेरा दिमाग हमेशा नेगेटिव क्यों सोचता है

ज्यादा सोचने का परिणाम यह होता है कि दिमाग ज्यादा नेगेटिव सोच में लगता है जागते हुए भी कई बातों पर मंथन करना पड़ता है। उस समय नकारात्मक विचार पूरी तरह से हावी हो जाते हैं इसलिए कोशिश करना चाहिए कि यह सोचने वाली जो आदत है उसे दूर करें उसको दूर करने के लिए ज्यादा समय मनपसंद गाना सुने टीवी देखें लोगों से मिले बातें करें ज्यादा से ज्यादा ऊपर छत पर उजाले में रहे या परेशानी दूर होने लगे हैं।

 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

 

आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि अगर डिप्रेशन में आप अकेले हैं तो कैसे छुटकारा पा सकते हैं उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इस तरह के लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 

Desclaimer

यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनती है कोई भी घरेलू नुस्खा अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें धन्यवाद।

Leave a Comment