ड्यूटी पर जाने के दौरान होमगार्ड हुआ सड़क हादसे में घायल
उत्तर प्रदेश
शाहजहांपुर
18 अप्रैल 2024 न्यूज टुडे
शाहजहांपुर होमगार्ड अनमोल वर्मा डायल 112 पीआरवी पर पुवायां में तैनात है। यह सरेली गांव का निवासी है।
बुधवार को होमगार्ड अनमोल वर्मा ड्यूटी पर जा रहा था जैसे ही वह वनस्थली शिक्षण संस्थान के पास पहुंचा अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
इस वजह से होमगार्ड अनमोल वर्मा घायल हो गए जैसे ही सूचना मिली तो डायल 112 पुलिस ने घायल होमगार्ड अनमोल वर्मा को सीएचसी खुटार में भर्ती कराया और उनके परिवार को सूचना दी गई।
सूचना पाकर होमगार्ड के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। हालत गंभीर देखकर इनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी न्यूज का प्रयोग करने से पहले इसकी औपबंधिक पुष्टि अवश्य कर लें। इसके लिए ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा।
#होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड खबर, होमगार्ड ब्रेकिंग न्यूज, लोकसभा चुनाव 2024, होमगार्ड लेटेस्ट न्यूज, होमगार्ड समाचार, होमगार्ड ब्रेकिंग न्यूज, होमगार्ड ताजा खबर, होमगार्ड लेटेस्ट अपडेट