चेहरे की घमौरियों से बचने के घरेलू देसी इलाज के तरीके/ghamoriyon Ko hatane ka gharelu desi

चेहरे की घमौरियों से बचने के घरेलू देसी इलाज के तरीके/ghamoriyon Ko hatane ka gharelu desi ilaaj   

 

गर्मियों के मौसम में अगर घमौरियां निकल आती है उस में जलन और खुजली बहुत होती है।अगर हमारे चेहरे पर घमौरियां हो गई है तो हम बहुत परेशान हो जाते हैं। इसका सीधा असर हमारी खूबसूरती पर पड़ता है घमौरियों को लेकर परेशान हैं तो परेशान न हो आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि चेहरे की घमौरियों से बचने के घरेलू देसी इलाज के तरीके क्या  हैं 

 

 घमौरी क्यों निकलता है

 घमौरियां उन लोगों को ज्यादा होती है जिनकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील होती है।

यह तब होता है जब पसीने को निकालने वाले रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और पसीना त्वचा की सतह पर नहीं पहुंच पाता है।त्वचा की सतह के नीचे फंस जाता है।

 जिससे दाने होने लगते हैं जिसे घमोरियां कहते हैं अमूमन यह  गर्मी के मौसम में या के मौसम में ज्यादा होता है।

रोम छिद्र बंद हो जाते हैं पसीना बाहर नहीं निकल पाता है इस वजह से घमौरियां होने लगती है।

 

घमौरी को इंग्लिश में क्या कहते हैं

घमौरी को इंग्लिश में Pickly heat rash कहते हैं।

 

घमौरियों से बचने के लिए क्या करें

घमौरियों से बचने के लिए शरीर को ठंडा रखने का प्रयास करें

 अपनी त्वचा को दिन में दो बार ठंडे पानी से धोएं दिन में दो बार ठंडे पानी से नहाएं सुबह शाम दोनो टाइम नहाना है। 

 

चेहरे पर घमौरी का देसी इलाज का तरीका

Pickly heat home remedies 

घमौरिया अगर चेहरे पर या कहीं भी हो जाती है तो  घमौरियों में काफी खुजली और जलन होता है जो त्वचा पर घाव भी बनाता है।

ऐसे में घरेलू उपाय बहुत जरूरी है जिनसे घमौरी को दूर किया जा सकता है

 गर्मियों में अगर घमौरियां हो जाती है शरीर पर तो हमें बहुत खुजली होती है चुनचुनाहट होता है 

ऐसे में जरूरी हो जाता है कि हम चेहरे के घमौरी से कैसे छुटकारा पाएं क्योंकि चेहरे की खूबसूरती हमारी खराब हो जाती है चेहरे पर घाव हो जाते हैं

 इसलिए जानना जरूरी हो जाता है कि चेहरे पर घमौरी का देसी इलाज का तरीका क्या है 

बहुत से लोगों को हमने देखा है कि तेज धूप और पसीने से लथपथ जो लोग रहते हैं उनको बहुत जल्दी घमोरियां हो जाती है।

कुछ लोगों के गर्दन और चेहरे पर ज्यादा घमौरी हो जाती है उनका चेहरा लाल हो जाता है इसके अलावा पेट और पीठ पर भी घमोरियां हो जाती है

ऐसे घर में बहुत सारी चीजें हैं जिनकी सहायता से हम घमौरियों का देसी इलाज कर सकते हैं आइए जानते हैं चेहरे की घमौरियों से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा 

 चेहरे की घमौरियों से छुटकारा पाने का देसी कारगर इलाज

घमौरियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इन उपायों को करें इसकी सहायता से घमौरियों को दूर करने में काफी मदद मिलेगा आइए जानते हैं वह कौन से उपाय हैं

यह भी पढ़ें

चेहरे की घमौरियों से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय खीरा से करें

  घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए खीरा बहुत ही अच्छा घमौरियों का घरेलू उपाय है

 आधा खीरा लेकर उसे छील लीजिए अब फिर उसको काट कर फ्रिज में रख दीजिए।

जब वह ठंडा हो जाए इसे घमौरियों के ऊपर लगाइए बहुत जल्द आपको आराम मिलेगा यह प्रक्रिया आप दिन में कई बार कर सकते हैं

 जब आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा चुनचुनाहट हो रहा है या घमौरियों में जलन और खुजली हो रही है तो इस स्थिति में आप फ्रिज में रखे गए खीरे को निकाल कर दिन भर में 2 से 3 बार लगा सकते हैं।

और पढ़ें-

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का कारण और घरेलू नुस्खे/pet ke upri hisse mein Dard hone per gharelu upay/health vishesh

चेहरे की घमौरियों का घरेलू नुस्खा बर्फ से करें

अगर आपके चेहरे पर घमौरियां हो गई है उस में जलन और खुजली भी हो रहा है तो आप बर्फ से सिकाई करें

   इसके लिए बर्फ को कॉटन के कपड़े में लपेट दीजिए जहां पर घमौरी हुई है वहां पर लगाइए इससे जलन और खुजली की समस्या में आराम मिलता है।

 

चेहरे के घमौरियों को सही करने का तरीका एलोवेरा से करें

चेहरे की घमौरियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो एलोवेरा जेल से करें घमौरियों का इलाज

चेहरे की घमौरियों को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही कारगर है

इसके लिए रात में एलोवेरा जेल को लगाइए और सुबह ठंडे पानी से त्वचा को धो लें

अगर आपके पास एलोवेरा का पौधा है तो आप एलोवेरा के पत्ते का पेस्ट भी लगा सकते हैं वह और भी फायदा देता है।

Read more

मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein

चेहरे की घमौरियों को दूर करने का घरेलू नुस्खा मुल्तानी मिट्टी है

इसके लिए करना यह है कि मुल्तानी मिट्टी आपको ले लेना है और उसे गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे घमौरियों पर लगा दें थोड़ी देर सूखने के इसे धो लें

  दो-तीन दिन तक आपको ऐसा करना है जल्द ही यह सही हो जाता है

Read more

पिंपल्स (मुंहासे) के दाग हटाने के घरेलू उपाय/pimples (muhase) Ke daag hatane ke gharelu nuskhe

घमौरियों का घरेलू इलाज करना चाहते हैं तो बेकिंग सोडा से करें

चेहरे की घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडा है अच्छा उपाय

 अगर आपको घमोरियां हो गई है तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं

 दो चम्मच आपको बेकिंग सोडा ले लेना है एक कटोरी पानी में मिला दीजिए और इसे घमौरी वाली जगह पर आपको लगाना है।

थोड़ी देर बाद साफ पानी से धो लीजिए बहुत जल्द आपको आराम मिल जाएगा

बेकिंग सोडा घमौरियों के इलाज के लिए अच्छा उपाय जाना जाता है।

और पढ़ें-

99.9 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं अखरोट खाने का सही तरीका 99% log Nahin jante Hain Ki Akharot kaise khayen in Hindi

चेहरे की घमौरियों का प्राकृतिक इलाज गेहूं के आटे का फेस पैक

चेहरे की घमौरियों को दूर करने के लिए  गेहूं के आटे का फेस पैक आप बना सकते हैं।

इसके के लिए गेहूं का आटा ले लीजिए इसका फेस पैक बना लीजिए

 एक चम्मच गेहूं का आटा ले लीजिए और उसमें दो चम्मच दही मिला दीजिए इसे चेहरे पर लगाइए जब सूख जाए तो 20 मिनट के बाद धुल लीजिए 

चेहरे को साफ करने के बाद 2 से 3 मिनट तक मसाज करिए। चेहरे की घमौरिया जब तक ठीक नहीं हो जाती है तब तक इसे रोजाना आप कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –  

घमौरियों को हटाने का तरीका है दही

घमौरियों को हटाने के लिए दही काफी मदद करता है। दही घमौरियों के ऊपर लगाने से खुजली सूजन जलन चुनचुनाहट नहीं होता है

इसके लिए एक कटोरी दही ले ले और 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा करके रखें

अब इस आप साफ पानी से धो लें दिन में एक बार आपको ऐसा करना है यह आप कभी भी कर सकते हैं।

और पढ़ें-

Faq

 

मैं अपने चेहरे की घमोरियां कैसे रोक सकता हूं pickly heat treatment 

 

चेहरे पर अगर घमौरियां हो गई हैं तो चेहरे की घमौरियों को हटाने के लिए ठंडे पानी से नहाना चाहिए नहाने की प्रक्रिया सुबह और शाम दोनों टाइम करें 

और पढ़ें-

घमौरी के लिए बेस्ट पाउडर कौन सा है

 

घमौरियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए कोई भी अच्छे कंपनी का टेलकम पाउडर ले लें और उसे घमौरियों पर लगाएं कुछ आराम मिलेगा लेकिन कोशिश यही करें कि चेहरे पर न लगाएं।

 

इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि चेहरे पर घमौरियां अगर आपको भी गई है तो चेहरे की घमौरियों को हटाने का घरेलू इलाज क्या है उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा हम आगे भी ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद

 

Leave a Comment