फंगल इंफेक्शन कैसा भी हो खुजली से आपको मिलेगा छुटकारा health vishesh
आज हम फंगल इन्फेक्शन और कैसी भी हो खुजली को लेकर इस पर बात करने वाले हैं आज के ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे कि चाहे आपको किसी भी तरह का फंगल इंफेक्शन हुआ है या फिर खुजली हो रही है और हर तरह से आप दवा करके परेशान हो चुके हैं लेकिन फिर भी आपको इस बीमारी से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो आप यह उपाय जरूर करें आपको मिलेगा छुटकारा
क्योंकि यह मेरा पर्सनल अनुभव है और इस अनुभव के आधार पर मैं आपको बता रही हूं कि आप इन उपायों को अगर करेंगे नहीं किया है आपने तो आपको बहुत ही राहत मिलने वाला है पहले दिन से ही आप देखेंगे कि आप कितने फायदे में है।
आपको बता दें कि मुझे भी फंगल इंफेक्शन हो गया पूरे शरीर में फंगल इन्फेक्शन इस तरह से हावी हो गया था कि मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि मेरी बीमारी कैसे ठीक होगी।
बहुत सारा हमने दवा किया लेकिन हमें फायदा नहीं मिला न जाने कितनी क्रीम हमने लगाएं इसके बाद भी मुझे कोई फायदा नहीं मिल रहा था मैं बहुत परेशान हो गई थी और अंदर से टूट चुकी थी।
क्योंकि इतनी ज्यादा चुभन और जलन होती थी उन दानों में और काफी उसमें खुजली होती थी मैं दो टाइम नहाती थी उसके बाद भी मुझे राहत नहीं मिल रहा था
बहुत सारे उपाय करने के बाद में इतना थक चुकी थी कि अपने आप से, कि न जाने यह कौन सी बीमारी लग गई और यह लगता है अब कभी ठीक नहीं होगा
लगभग 2 महीने बीत रहे थे लेकिन हमारे दानों में कोई कमी नहीं आई जितना दवा करती थी उतना ही बढ़ता ही जाता था मुझे ऐसा लगता था मुझे राहत नहीं मिल रहा था
थोड़ा भी मैं बाहर जाती थी कपड़े पहन करके तो मुझे फौरन चुनचुनाहट होता था उसमें जलन होता था और कपड़े खोलने के बाद में तुरंत नहाने बैठ जाती थी।ोो
फिर भी मुझे राहत मिलने का नाम नहीं ले रहा था धूप और आज मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहे थे मैं करती तो क्या करती बच्चे मेरे छोटे थे और बहुत ही परेशान थी।
ऐसे में मेरे सामने एक यूट्यूब का वीडियो आया शायद मुझे वह चैनल अभी चैनल नाम नहीं याद है मैंने उस वीडियो को दिखा और देखने के बाद मैं निर्णय लिया कि अब मैं कोई दवा नहीं करूंगी और करूंगी तो बस यही उपाय करूंगी अगर ठीक हुआ तो ठीक है नहीं ठीक हुआ तो देखा जाएगा
पहले मैं इस उपाय को कर लूं घरेलू उपाय है बहुत ही मुझे फायदा मिला और मैं चाहती हूं कि इन उपायों को मैं आप सभी को शेयर करूं जो लोग मेरी ही तरह कीो समस्या से परेशान है और दवा कर चुके हैं फिर भी उन्हें राहत नहीं मिला है तो एक बार इसे करें
ध्यान से हर चीज को आप अमल करिएगा अगर आप इस उपाय को करने जा रहे हैं तो तो सबसे पहले आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण करना होगा।
इसके लिए आपको करना यह होगा कि खानपान पर नियंत्रण करने के लिए आपको सबसे पहले ध्यान देना है अगर आप मीठी चीजों का ज्यादा सेवन कर रहे हैं तो उसको फौरन बंद कर दें कुछ दिन तो बंद कर दें।
अगर आप दो कप चाय पीते हैं तो उसकी जगह एक कप चाय पीजिए और बहुत हल्की चीनी में पीजिए नमक का आपको कम इस्तेमाल करना है।
अगर आप फंगल इंफेक्शन से परेशान है खुजली से परेशान है दाद खाज होता है आपको तो नमक और मीठा और इसके साथ ही खट्टी चीजों से भी आपको परहेज करना है।
इस बात का आपको विशेष ध्यान देना है कुछ दिनों के लिए तो बिल्कुल बंद कर दें जिन दिनों में आप बहुत परेशान हैं दवाई करके थक चुके हैं तो आपको यह परहेज करना होगा।
दूसरा आपको काम क्या करना है फंगल इंफेक्शन से छुटकारा अगर पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने खान-पान में इस तरह का परिवर्तन करना होगा कि आप खाना 40 परसेंट खाएं और 60% खाना आप कच्चे पदार्थों को खाएं
कच्चे पदार्थ में मेरा मतलब यह है कि आप फलों को खाएं नाश्ते में आप खीरा ले सकते हैं, गाजर ले सकते हैं जो भी मौसमी फल उपलब्ध है आप उसको लीजिए,
लेकिन ध्यान दीजिए इस दौरान आप खट्टे फल नहीं खाएंगे नहीं तो आपकी खुजली की समस्या और बढ़ जाएगी और आम और खट्टे फल से तो आपको परहेज करना होगा
इस चीज का आप ध्यान रखिएगा आम भी बहुत मीठा होता है और मीठा और खट्टा दो चीजों से आपको परहेज करना है और मीठा फल जो भी है उससे भी कुछ दिन आपको परहेज करना है।
बाकी सलाद आप ले सकते हैं ज्यादा से ज्यादा मात्रा में सलाद का सेवन कर सकते हैं और कोशिश करिए की रात का खाना आपको नहीं खाना है रात का खाना आपको सूर्य रहते ही यानी शाम 5:00 बजे तक आप मैक्सिमम खाना खा लें।
जिससे आपका पेट बिल्कुल साफ रहे कब्ज की समस्या आपको न हो इस दौरान आपको एनिमल फूड नहीं लेना है।
जब तक आपको फंगल इंफेक्शन है आप एनिमल फूड नहीं खाएंगे एनिमल फूड में एनिमल से प्राप्त जो भी चीज होती है वह सभी आ जाती है।
चाहे गाय का दूध ही क्यों न हो देसी घी क्यों न हो जो भी एनिमल से आ रहा है पनीर हो सब एनिमल फूड है
और मीट मछली अंडा अगर नॉनवेज खाते हैं तो उससे परहेज कर दें आपको नहीं खाना है।ैॅृ
मिर्च मसाला से परहेज करना है उन्हीं दिनों आप इसको 15 से 20 दिन बिल्कुल बंद कर दें और फायदा दिखे तो आप दो-तीन महीने के लिए बिल्कुल खत्म कर दें।
अपने आहार से ही इन चीजों को निकाल कर देखें आपकी बीमारी कैसे नहीं कंट्रोल होती है।
चाहे किसी भी तरह का दाद, खाज, खुजली, फंगल इन्फेक्शन आपको अगर हुआ है दाने होते हैं खुजली होती है, परेशान हो चुके हैं दवाओं से तो इन चीजों को आपको करना होगा परहेज
अब बाद मैं आपको बताना चाहूंगी अगला स्टेप क्या है इसके बाद मैं साफी खरीद लाई और इसे नियमित रूप से दो से तीन महीने मैं इसका सेवन की।
दो चम्मच मैं इसे लिया करती थी पार्टी में दो चम्मच इसका सेवन करती थी इसके साथ ही मैं नीम का पत्ता खाई थी प्रत्येक दिन में नीम का पत्ता खाया करती थी।
हालांकि मेरे घर नीम का पेड़ नहीं है लेकिन मैं नीम के पत्ते मंगा करके फ्रिज में रख लेती थी और उस के दो चार पत्ते तोड़कर के खाती थी।
जैसे ही पत्ते मुरझाने लगते थे फिर मैं दूसरा नीम का पत्ता मंगा लेती थी इसे मैं रेगुलर बेस पर करती रही।
इसके साथ में गिलोय टिकिया भी इस्तेमाल करती थी। गिलोय की जो डिब्बी आती है रेडीमेड उसे ले लेती थी और एक टिकिया प्रतिदिन बिना पानी के चूस कर खा लेती।
लेकिन यहां पर मैं आपसे एक बात कहना चाहूंगी कि अगर आप शुगर के मरीज हैं तो आपको नीम प्रत्येक दिन नहीं खाना चाहिए आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है
आप हफ्ते में एक दिन नीम खा सकते हैं नीम के पत्ते दो-तीन खा सकते हैं
गिलोय का सेवन इसके साथ ही में गिलोय का सेवन भी करती थी मैं गिलोय का जो टिकिया मिलता है मार्केट से ले आई थी
और दो टकिया या एक टिकिया प्रतिदिन पानी के साथ लेती थी कभी-कभी इसमें गैप भी हो जाता था
जब मेरी गिलोय की टिकिया खत्म हो जाती थी एलोवेरा हमने छत पर गमले में लगा रखा है मैं एलोवेरा को तोड़ करके उसका पेस्ट खाया करती थी यह भी हमें बहुत फायदा पहुंचाया।
लेकिन कुछ लोगों को एलोवेरा एलर्जी होती है श अगर वह एलोवेरा का सेवन करते हैं या एलोवेरा लगाते हैं तो उससे भी खुजली होती है तो उन्हें ध्यान से इसका सेवन करना चाहिए या हफ्ते में एक ही दो बार एलोवेरा को वह खाया करें।।
इसके साथ में दोनों टाइम नहाती थी सुबह और शाम दोनों टाइम ठंडे पानी से मैं स्नान करने लगी और मेरा फंगल इन्फेक्शन धीरे-धीरे ठीक होने लगा
मुझे काफी राहत मिला मुझे लगा कि इन उपायों से मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी मेरा विश्वास बढ़ता गया और मैं इस तरह से अपना इलाज स्वयं करने लगी।
इन्हीं घरेलू उपचार को अपनाकर मैं अपना इलाज कर रही थी मुझे फायदा नजर आने लगा मेरे जो दाने थे वह कम होने लगे
क्योंकि अगर आपकी त्वचा में कोई भी कमी होती है कोई भी खराबी आती है या खुजली होती है दाने होते हैं तो कहीं ना कहीं आपका खून में खराबी होती है।
इसके अलावा कुछ बीमारियां होती है जिसकी वजह से आपको खुजली की समस्या हो सकती है
हमेशा ठंडे पानी से आप नहाए और साबुन जो आप घर का लगाते हैं इस साबुन को नहीं लगाना है मेडिकल स्टोर पर आपको स्कीन वाली साबुन मिल जाती हैआप कोई भी साबुन ले सकते हैं और इस साबुन से आप नहाया करिए
अपने कपड़ों को आपको धूप में सुखना है। छांव में नहीं सुखाना है उसमें जो भी खुजली से बैक्टीरिया होते हैं या फिर फंगल इन्फेक्शन के जो परजीवी चिपके रहते हैं वह सब मर जाते हैं।
इसलिए धूप में कपड़ों को जरूर सिखाएं चादर और अपना तकिया का गिलाप भी हमेशा बदलते रहें
हफ्ते भर बाद आप देखेंगे कि आपको बहुत ही राहत मिल गया है एक बार आप इन उपायों को करके जरूर कर के देखें इसके बाद भी आपको कभी-कभी ऐसा लगेगा कि ठीक होने के बाद भी खुजली हो रही है।
क्योंकि इतनी जल्दी आपको छुटकारा मिलने वाला नहीं है राहत तो जरूर मिल जाएगा लेकिन पूर्ण रूप से छुटकारा मिलने के लिए यह सारे उपाय आपको दो से तीन महीने लगातार करने हैं।
आप आगे भी करेंगे तो और भी अच्छा है और इसके लिए आपको लहसुन नारियल तेल में पका कर रख लीजिए दो-चार लहसुन को छीलकर कटोरी में नारियल तेल ले लीजिए और उसे गैस पर गर्म कर लीजिए तो लहसुन पक जाएगा
उस तेल को ढक कर रख लीजिए लहसुन उसी में छोड़ दीजिए जब कहीं खुजली हो जैसे महिलाओं को अक्सर जहां पेटिकोट बांधती है वहां पर खुजली होती है या फिर नीचे जांघों में खुजली होती है तो वहां पर वह इस तेल को लगा सकती है।
या कहीं आपको खुजली हो रही है तो इस तेल को आप लगाएंगे तो आपको बहुत ही फायदा मिलेगा खुजली में राहत मिलता है।
दाद खाज खुजली को लेकर हमने अपना अनुभव शेयर किया है क्योंकि मैं इसे गुजर चुकी थी बहुत सारे उपाय कर चुकी थी, लेकिन मुझे कोई फायदा नहीं मिला था मैंने इसे ही किया जिसे मैं आपके साथ शेयर की हूं
अगर आप चाहे तो मेरे अनुभव को अपने ऊपर इस्तेमाल कर सकते है तो सभी प्राकृतिक चीज है और प्राकृतिक चीज कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाती है आप चाहे तो इन चीजों का प्रयोग कर सकते हैं।
इससे संबंधित अगर कोई सवाल होगा तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपके प्रश्नों के उत्तर दिए जाने की पूरी कोशिश की जाएगी। या इससे संबंधित जिस वीडियो को क्लिक करके आप यहां तक पहुंचे हैं उस वीडियो के नीचे आप कमेंट बॉक्स में अपने सवालों को लिख सकते हैं।
यह ब्लॉग पोस्ट आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है कोई भी उपचार करने से पहले आप डॉक्टर से संपर्क जरुर करें।