होमगार्ड बिल पर राज्यों ने दिए सुझाव
न्यूज टुडे 21 अप्रैल 2024
होमगार्ड जवानों को वालंटियर से राज्य कर्मचारी बनाने के लिए गृह मंत्रालय ने पहल की थी इसके लिए मॉडल होमगार्ड बिल 1965 की समीक्षा के लिए इनपुट मांगा गया था।
इससे पूर्व भी पिछले वर्ष अगस्त माह में मॉडल होमगार्ड बिल लेकर सभी राज्यों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी बिल का मसौदा तैयार किया गया था और सुझाव मांगे गए थे कि वर्तमान होमगार्ड के मॉडल को अपडेट करने के लिए 1965 से 1969 बिल में संशोधन की जरूरत है।
पिछले साल 25 जून तक राज्य सरकार को गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट देनी थी।
पूरे भारत के होमगार्ड जवानों को नियमित करने के लिए बहुत सारे प्रावधान निकल गए परंतु आज तक इससे इस पर अमल नहीं किया गया गंभीरता नहीं दिखाई गई।
अब जो राज्यों से सुझाव मांगे गए थे उसको भी प्रतियां आ गई है अब देखने वाली बात यह है कि सरकार इसमें कब तक संशोधन करती है।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर का प्रयोग करने से पहले इसकी औपबंधिक पुष्टि अवश्य कर लें किसी भी खबर के प्रयोग करने पर ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड बिल, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड खबर, होमगार्ड लेटेस्ट अपडेट, होमगार्ड ब्रेकिंग न्यूज, लोकसभा चुनाव 2024, होमगार्ड बिल संशोधन