होमगार्ड बीमारी से परेशान होकर मौत को गले लगाया

होमगार्ड बीमारी से परेशान होकर मौत को गले लगाया

हरदोई 

होमगार्ड ने फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया, जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया। लखनऊ जिले में होमगार्ड जवान विजय पाल तैनात था।

होमगार्ड विजय पाल पाली थाना क्षेत्र के मौलवी खेड़ा गांव का निवासी था इसकी उम्र 40 वर्ष थी।

परिवार के मुताबिक एक महीने पहले वह छुट्टी लेकर घर आया था वह बीमारी से ग्रसित था हालत गंभीर जब हो गई तो काफी परेशान रहने लगा। ऐसे में होमगार्ड विजयपाल ने बुधवार दोपहर गांव में एक आम के पेड़ पर दुपट्टे से फंदा लगा दिया और खुदकुशी कर लिया।

होमगार्ड के परिवार में पत्नी के पुत्र और एक पुत्री है थाना अध्यक्ष राम लखन ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी की है। होमगार्ड विजय पाल का शव हरदोई में फंदे से लटकता हुआ पाया गया।

होमगार्ड विजय पाल लखनऊ में डीएम कार्यालय में तैनात था। पिछले काफी समय से हुआ कैंसर से जूझ रहा था और छुट्टी पर घर आया हुआ था।

आज उसका शव आम के पेड़ पर लटकता हुआ पाया गया। विजयपाल की मौत की सूचना ग्रामीणों से मिली पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जैसे ही पुलिस को सूचना हुई पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

 मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक होमगार्ड के पद पर लखनऊ में डीएम कार्यालय में तैनात था। लंबे समय से यह कैंसर की बीमारी से परेशान था और इसी वजह से वह छुट्टी लेकर घर आया था।

उनके परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा मयंक और बेटी प्राची है। थाना प्रभारी राम लखन ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। होमगार्ड विजय पाल के लिए  परिवार काफी दुखी है।

 

नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई हैं किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।

 

#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड खबर, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड भर्ती

 

Leave a Comment