होमगार्ड जवानों के साथ बाढ़ राहत कार्य में लगाए जाएंगे 200 आपदा मित्र

होमगार्ड जवानों के साथ बाढ़ राहत कार्य में लगाए जाएंगे 200 आपदा मित्र

नर्मदापुरम 

नर्मदापुरम जिले में राहत और बचाव कार्य के लिए होमगार्ड जवानों के साथ आपदा मित्रों को लगाने जा रही है सरकार क्योंकि जिले में बरसात के समय तवा नर्मदा नदी में बाढ़ से सैकड़ो गांव प्रभावित होते हैं।

ऐसे में राहत कार्य की बहुत जरूरत पड़ती है कब कैसी जरूरत आ पड़े राहत और बचाव कार्य के लिए होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम काम करती है।

लेकिन सुरक्षा बलों की कमी के कारण आपदा मित्रों को तैयार किया गया है।

आपदा मित्र बाढ़ के समय में होमगार्ड जवानों के साथ कार्य करेंगे बारिश के समय बाढ़ की स्थिति अगर बनती है तो आपदा मित्र हमारे लिए तैयार रहेंगे।

इसके लिए आपदा मित्रों को राहत कार्य के लिए सामग्री भी दी गई है यह टीम 24 घंटे रेस्क्यू सेंटर से संपर्क रखेगी। उनके नाम मोबाइल नंबर जिले भर में स्थापित किए गए डीआरसी सेंटर को भी दे दिए गए हैं

होमगार्ड कमांडेंट राजेश जैन ने बताया कि नर्मदापुरम में बाढ़ की स्थिति में राहत और बचाव कार्य के लिए 200 आपदा मित्र बुलाए गए हैं।

इन्हें बाढ़ और बचाव के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है आपदा मित्र गांव में रहकर नदी के बढ़ती जलस्तर के पल-पल जानकारी नर्मदापुरम मुख्यालय तक पहुंचाएंगे।

बाढ़ की स्थिति में तत्काल ग्रामीण युवाओं की टीम होमगार्ड और एसडीआरएफ के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य करेगें इनके नाम मोबाइल नंबर सभी केद्र में जारी कर दिए जाएंगे।

यह युवा बचाव दलों के साथ मिलकर काम करेंगे इन सभी आपदा मित्रों को राहत कार्य के लिए सामग्री दी गई है।

बचाव कार्य में देरी न हो इसलिए आपदा मित्रों का चयन किया गया था और उन्हें प्रशिक्षण दिया गया ताकि जैसे ही जरूरत पड़े इनको होमगार्ड जवानों के साथ लगाकर आपदा स्थिति से निपटा जा सके।

इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए गांव के लोगों आपदा मित्र बनाया है यह एक अच्छी पहल है।

नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई हैं किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।

 

 

 

 

 

#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड खबर, होमगार्ड ताजा समाचार, होमगार्ड ब्रेकिंग न्यूज, आपदा मित्र

Leave a Comment