होमगार्ड जवान ने फंदे से लटक कर दी जान
जमशेदपुर
जमशेदपुर में होमगार्ड संदीप कुमार रजक शंकोसाईं रोड नंबर 2 के निवासी थे। होमगार्ड संदीप कुमार उलीडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना बुधवार दोपहर की है संदीप कुमार रजक होमगार्ड जवान था घटना की जानकारी जैसे ही हुई परिजनों ने संदीप को फंदे से उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गई और पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया।
गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है संदीप के साथियों के अनुसार वह शादी के बाद से काफी परेशान रहता था, पत्नी शादी के बाद 50 हजार का मंगलसूत्र मांग रही थी जिसको लेकर वह अवसाद में रहता था।
संभवत: इसी को लेकर उसने आत्महत्या की हो वजह क्या था यह कुछ कहा नहीं जा सकता परिजनों के बयान पर पुलिस ने अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है।
संदीप के पिता नरेश ने बताया कि संदीप चुनाव ड्यूटी में तैनात था संदीप की शादी 6 माह पूर्व 13 दिसंबर 2023 को बिहार शरीफ में हुई थी शादी के बाद से वह काफी परेशान रहता था।
बुधवार को वह किसी काम से बाहर गया था दोपहर 1:30 बजे वह घर आया और अपने कमरे में चला गया देर शाम तक जब घर वाले उसे ढूंढते कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद पाया गया।
दरवाजा तोड़ने पर संदीप का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया मृतक होमगार्ड जवान संदीप आजाद नगर थाना में होमगार्ड था।
उसकी एमजीएम अस्पताल में ड्यूटी लगाई गई थी उसकी तैनाती एमजीएम अस्पताल में की गई थी वह अभी ड्यूटी भी ज्वाइन नहीं किया था इससे पूर्व ही उसने फांसी लगा लिया फिलहाल गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है।
नोट इस ब्लॉग कि सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड खबर, होमगार्ड अपडेट, होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड ड्यूटी न्यूज, जमशेदपुर न्यूज, झारखंड खबर