होमगार्ड जवानों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा
जहानाबाद
प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बाड़मेर स्थित श्रावणी मेला के दौरान जवानों की ड्यूटी लगी हुई थी। इस ड्यूटी में कुछ जवानों ने लापरवाही से काम किया जिसकी वजह से होमगार्ड जवानों पर गाज गिरी है।वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में पूजा के समय भगदड़ मच गई जिसमें आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई।
जिन होमगार्ड जवानों पर कार्रवाई की गई है वह ड्यूटी में लापरवाही कर रहे थे। जब इनसे स्पष्टीकरण पूछा गया था तो इन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।इस वजह से इन होमगार्ड जवानों पर कार्रवाई हुई है।
एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर कार्रवाई में विभिन्न जगहों पर ड्यूटी में तैनात गृह रक्षक प्रमोद कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, कर्पूरी ठाकुर समेत नौ होमगार्ड के जवान पर कार्रवाई की गई है।
पदाधिकारी की जांच के क्रम में दोषी पाए जाने पर होमगार्ड जवानों को 4 महीने के लिए कार्य विमुक्त किया गया है।
होमगार्ड जवानों को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा गया था लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
इससे पहले वाणावर थानाध्यक्ष के साथ 11 पुलिस कर्मी को निलंबित किया जा चुका है
वाणावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में पूजा के दौरान 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। इस मैटर पर 11 पुलिसकर्मी को पूर्व में निलंबित किया गया था
एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने 12 अगस्त की रात्रि में वाणावर पहाड़ स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में घटित घटना की जांच के लिए गठित समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपें जाने पर कार्रवाई की गई थी।
जांच समिति से प्राप्त रिपोर्ट में यह पाया गया कि इसमें शिथिलता की गई है, लापरवाही की गई है।
तुरंत राहत और बचाव का कार्य पुलिस बल द्वारा किए जाने की प्रतिक्रिया की समीक्षा भी की गई थी।
समीक्षा के आधार पर पुलिस पदाधिकारी ने सिपहिया बीएसपी वॉग द्वारा कर्तव्य निर्माण मेल प्रवाही भारत में 48 व्यक्तियों से स्पष्टीकरण की मांग की गई थी।
पुलिस पदाधिकारी में एक पुलिस निरीक्षक साथ पुलिस अवर निरीक्षक कर पुलिस सहायक अवर निरीक्षक की हवलदार 26 सिपाही एवं नौकर शामिल थे प्राप्त प्रतिवेदन के आरोप में पूर्व में 11 पुलिस पदाधिकारी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग करने के बाद निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई थी।
कार्रवाई के बाद वाणावर थाना अध्यक्ष के पद पर पुलिस निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था।
आपको बता दें की 12 अगस्त की रात्रि में वाणावार स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के समीप श्रद्धालु एवं फूल विक्रेता के बीच झड़प हुई थी। झड़प के बाद भगदड़ हुई थी।
भगदड़ में सात महिला समेत 8 श्रधालु की मौत हो गई थी। जबकि दर्जनों लोग घायल हुए थे।
जिसमें ड्यूटी पर तैनात 48 सरकारी कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया था लेकिन स्पष्टीकरण में जो रिपोर्ट लगाई गई उसमें लापरवाही का आरोप लगा है जिससे इनको सेवा से निलंबित किया गया है।
#होमगार्ड खबर,होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड,होमगार्ड लेटेस्ट न्यूज,होमगार्ड ताजा खबर,होमगार्ड अपडेट
इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई हैं किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।