होमगार्ड की मौत चुनाव में बिगड़ी थी तबीयत
बिहार शरीफ, दीपनगर थाना क्षेत्र
बिहार शरीफ दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव में बीमार होमगार्ड की मौत हो गई। मृतक होमगार्ड 59 वर्षीय कामता प्रसाद है।
मृतक होमगार्ड कामता प्रसाद के पुत्र रविंद्र कुमार ने बताया कि उनके पिता कि दूसरे चरण में चुनाव में ड्यूटी लगी थी उसको लेकर वह किशनगंज गए थे जहां उनकी तबीयत वही बिगड़ गई।
निजी क्लीनिक में उनका इलाज चल रहा था इलाज के दौरान वह काफी परेशान थे, तनाव ग्रस्त थे और गुरुवार की शाम उनकी मौत हो गई।
निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मृतक होमगार्ड कामता प्रसाद लकवा ग्रस्त हो गए उसके बाद उनकी मौत हो गई जहां चिकित्सकों ने बीमारी से मौत बता कर पोस्टमार्टम करने से इनकार किया है।
नोट इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।
#होमगार्ड समाचार होमगार्ड न्यूज़ होमगार्ड अपडेट