होमगार्ड की मौत की बाद तीन बच्चों के विधवा पत्नी को सहायता की जरूरत

होमगार्ड की मौत की बाद तीन बच्चों के विधवा पत्नी को सहायता की जरूरत

 

दौसा

होमगार्ड की मौत के बाद होमगार्ड के परिवार बेसहारा हो गए हैं। कुंडल सड़क हादसे में होमगार्ड प्रदीप जोशी की मृत्यु हो चुकी है।

होमगार्ड प्रदीप जोशी की मृत्यु के बाद आश्रित परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है विधवा पत्नी और तीन मासूम बच्चों की परवरिश सहित घर परिवार संभालने की जिम्मेदारी का बोझ भी आ गया है।

ऐसे में मृतक होमगार्ड के आर्थिक परिवार की गरीबी स्थिति पर आमजन से मदद की दरकार है।

एडवोकेट सियाराम शर्मा ने बताया कि प्रदीप की दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद अब परिवार पर गहरा संकट आ गया है।

उनके तीन मासूम बच्चों व विधवा पत्नी के पास आय का कोई स्रोत नहीं है। इस संकट की घड़ी में यथाशक्ति आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित करने के लिए मदद मिशन के तहत संबल प्रदान करने की  आग्रह किया गया है ।

उन्होंने बताया कि टीम की मदद मुहिम से जुड़कर लोग होमगार्ड के आश्रित परिवार को आर्थिक मदद करने में आगे आए।

 होमगार्ड की मौत की बाद तीन बच्चों के विधवा पत्नी को  सहायता की जरूरत है।

आश्रित परिवार की मदद के लिए टीम सदस्य सपना विजय की 99 502 71538 और वीरेंद्र शर्मा सुधावत के मोबाइल नंबर 77372 46064 फोन पर नंबर पर यथासंभव सहयोग कर सकते हैं आपका एक सहयोग  परिवार के लिए उम्मीदों का किरण बनेगा।

 

 

 

Note इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है किसी भी खबर को प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें धन्यवाद।

 

#होमगार्ड ताजा समाचार, होमगार्ड होमगार्ड न्यूज, होमगार्ड  खबर, होमगार्ड टुडे लेटेस्ट अपडेट, लेटेस्ट न्यूज, होमगार्ड ब्रेकिंग 

 

Leave a Comment