होमगार्ड कमांडेंट ने होमगार्ड यूनिट का किया औचक निरीक्षण

होमगार्ड कमांडेंट ने होमगार्ड यूनिट का किया औचक निरीक्षण

 

पश्चिम कच्छ जिला  

मांडवी

10 अप्रैल 2024 न्यूज़ टुडे

पश्चिम कच्छ जिला होमगार्ड कमांडेंट श्री मनीष भाई एन बारोट और पश्चिम कच्छ जिले के मानद नोडल अधिकारी वारिस पाटनी द्वारा मांडवी होमगार्ड यूनिट का औचक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान होमगार्ड कमांडेंट आशीष सहित होमगार्ड सदस्यों द्वारा साल का सम्मान दिया गया होमगार्ड के औचक निरीक्षण के दौरान शाह और एएसएल मेघानी उपस्थित थे।

इस दौरान होमगार्ड कमांडेंट ने जवानों को बताया कि चुनाव के समय सभी होमगार्ड उपस्थित रहे जिनका आई कार्ड फट गया है परिचय पत्र नहीं है वह दूसरा परिचय पत्र बनवा लें

 और पूरी वर्दी में अनुशासन के साथ चुनावी ड्यूटी करने को कहा है साथ में गृह रक्षक को नागरिकों की सुरक्षा के लिए चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कहा गया है।

इसके साथ ही होमगार्ड जवानों द्वारा उनकी समस्याओं को निपटने की बात भी कही गई है।

कच्छ जिला के मांडवी में होमगार्ड जवानों का निरीक्षण हुआ जिसमें होमगार्ड जवानों को यह निर्देश दिया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए सभी जवानों को चुनाव में साफ सुथरी वर्दी में आना होगा यह बातें बताई गई।

 

Note es blog ki sabhi khabren Google search se Li gai hai. kisi bhi khabar ka prayog karne se purv uski aupbandhik pushti avashya kar le. kisi bhi khabar ke liye blog admin jimmedaar nahin hoga. Pathak swayam jimmedaar hoga.

 

 

#homeguard news, homeguard khabar, homeguard latest update, homeguard news today

Leave a Comment