फोड़ा पकाने के लिए क्या करें/fode ko pakane ke 10 tarike
फोड़ा को पकाने के लिए आप सोच रहे हैं तो आज का लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी होगा अगर आप फोड़ा को पका कर बहाना चाहते हैं तो ऐसे में आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे फोड़ा को पकाने के लिए क्या करें
फोड़ा क्यों होता है foda kaise pakayen why do Boils happen in Hindi
त्वचा अगर आपकी साफ रहता है तो बहुत ही अच्छा लगता है अगर छोटी सी फुंसी भी हो जाती हैं तो भी उस में दर्द, परेशानी और जलन की समस्या हो जाती है।
फोड़ा- फुंसी हमारे त्वचा पर पिंपल जैसा दिखाई देता है और धीरे-धीरे यह संक्रमण हमारी त्वचा में फैलता जाता है।
जिससे बैक्टीरिया हमारे सफेद रक्त कोशिकाओं पर हमला करते हैं और जहां खाली जगह बन जाता है वहां पर पस पड़ने लगता है।
इसके साथ ही जो लाल रंग के फोड़े- फुंसी होते हैं उसमें भी पस पड़ जाता है इसको लेकर सावधान रहने की जरूरत है।
इलाज जितना जल्दी हो सके कर लेना चाहिए ताकि आप आसानी से फोड़ा से छुटकारा पा सके।
फोड़ा आमतौर पर बैक्टिरियल संक्रमण की वजह से होता है ज्यादातर फोड़े गर्मियों में या बारिश के मौसम में देखने को मिलता है।क्योंकि इस समय तेजी से फोड़े का ग्रोथ होता है।
इसके साथ ही सफेद रक्त कोशिकाओं में अगर असंतुलन हो जाता है तो इस वजह से भी फोड़ा निकलता है।
शुरुआत में अगर ध्यान दिया जाए तो हम आसानी से इसका उपचार कर सकते हैं और फोड़ा को पका कर बहा सकते हैं।
फोड़े- फुंसी की समस्या से हमारी त्वचा की खूबसूरती भी चली जाती है और हम बहुत चिंतित हो जाते हैं कि फोड़ा पकाने के लिए क्या करें
तो आइए जानते हैं फोड़ा पकाने के लिए क्या घरेलू उपचार कर सकते हैं जिससे आसानी से हमें फोड़ा से छुटकारा मिल सके।
फोड़े-फुंसी को पकाने के लिए क्या करें
फोड़ा को पकाने के घरेलू उपचार foda pakane ka upay
गर्मियों के मौसम में या बरसात के मौसम में फोड़ा होना कामन हो गया है फोड़ा पकाने के बहुत से घरेलू इलाज है
फोड़ा को पकाने के लिए आप आसानी से घरेलू नुस्खे की मदद से घर पर ठीक कर सकते हैं। फोड़ा पकाने के लिए हमें क्या करना चाहिए आइए जानते हैं
1 फोड़ा को पकाने का घरेलू नुस्खा नीम का प्रयोग करें phoda pakane ke liye kya karen
फोड़ा होने से आप परेशान हैं तो आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
नीम औषधिय गुणों से युक्त होता है और फोड़े फुंसी त्वचा रोग की समस्या में काफी लाभप्रद होता है।
नीम के बारे में आप सभी जानते भी होंगे अगर नहीं जानते हैं तो जान लें नीम औषधीय गुणों का खजाना है नीम एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल गुणों के कारण आयुर्वेद में काफी इस्तेमाल किया जाता है।
इसमें एंटीबैक्टीरियल एंटीसेप्टिक और एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो हमारी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है।
नीम से फोड़ा पकाने के लिए करना यह होगा कि नीम की पत्तियों का पेस्ट बना लीजिए। इसे फोड़े वाली जगह पर दिन में दो से तीन बार लगाइए
फोड़ा पकाने का यह तरीका बहुत ही लाभप्रद है चुकी नीम में एंट्री में एंटीबैक्टीरियल गुण होता है।
इसका फायदा यह होगा कि यह जल्दी ठीक हो जाएगा और फोड़ा के दर्द और जलन में भी आपको राहत मिलेगा।
2 फोड़े को पकाने का घरेलू इलाज हल्दी पाउडर से करें phode ko kaise thik karen
फोड़ा पकाने के घरेलू नुस्खे हल्दी से करें
हल्दी एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण युक्त होता है। इसलिए हल्दी बहुत सी बीमारियों को दूर करने में मददगार है।
ऐसे में अगर आपको फोड़ा हो गया है तो हल्दी कारगर उपाय हैं। क्योंकि हल्दी में वह सभी गुण पाए जाते हैं जो एक फोड़े को पकाने के लिए जरूरी होते हैं।
फोड़ा पकाने के लिए हल्दी बहुत ही अच्छा घरेलू नुस्खा है इसके सेवन से दर्द और सूजन में भी राहत मिलता है ।
फोड़ा को पकाने के लिए आप हल्दी में सरसों तेल थोड़ा सा मिला लीजिए। इसके लिए एक चम्मच हल्दी ले लीजिए और बहुत थोड़ा सा सरसों तेल मिलाकर उसको पेस्ट की तरह बना दीजिए।
फोड़े को पकाने के घरेलू नुस्खे के लिए सरसों तेल में हल्दी को मिलाकर गर्म कर लीजिए और उसे नहाने के बाद लगाइए बहुत ही आराम मिलेगा।
3 फोड़ा पकाने का घरेलू नुस्खा बेकिंग सोडा से करें phoda ka gharelu ilaaj
जिनको भी फोड़े की समस्या हो गई है उसके लिए अगर आप फोड़ा पकाना चाहते हैं तो आप बेकिंग सोडा ले सकते हैं बेकिंग सोडा फोड़ा पकाने में सहायक होता है।
इसके लिए आपको करना यह है बेकिंग सोडा में थोड़ा सा नमक मिलाइए और जहां भी फोड़ा हुआ है उस पर सिकाई करें ।
धीरे-धीरे फोड़ा पक करके बहने लगेगा यह प्रक्रिया दिन में कम से कम 3 बार करें। ऐसा करने से फोड़े से से जल्दी निजात मिलेगा।
और पढ़ें-
4 फोड़ा को पकाने के लिए एलोवेरा है घरेलू उपचार foda kaise pakayen gharelu upay
फोड़ा पकाने के लिए एलोवेरा कारगर उपाय है इसके लिए एलोवेरा को पीसकर पेस्ट बना लीजिए और उसमें थोड़ा सा हल्दी मिलाएं।
उस मिश्रण को फोड़ा फुंसी जहां भी हुआ है वहां पर लगाइए। धीरे-धीरे फोड़ा पक कर बहने लगेगा और आपको आराम मिल जाएगा।
Read more
पिंपल्स (मुंहासे) के दाग हटाने के घरेलू उपाय/pimples (muhase) Ke daag hatane ke gharelu nuskhe
5 फोड़ा पकाने के लिए घरेलू उपाय सेंधा नमक का करें इस्तेमाल foda pakane ke gharelu upay in Hindi
सेंधा नमक फोड़ा को पकाने के लिए मददगार है सेंधा नमक से फूंसी में होने वाले दर्द में भी राहत मिलता है।
इसके लिए करना है कि सेंधा नमक को गर्म पानी में मिला लें, फिर जहां फोड़ा फुंसी हुआ है वहां पर इसका इस्तेमाल करें। इस पानी से फोड़े को धूल लें।
बहुत जल्दी फोड़े से छुटकारा मिलेगा। इस पानी से फोड़े की सिकाई करें बहुत फायदा मिलेगा।
Read more
मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein
6 फोड़ा को कैसे पकाएं नारियल तेल से foda pakane ke gharelu nuskhe
फोड़ा को पकाने के लिए नारियल का तेल कारगर होता है क्योंकि नारियल के तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है।
जिससे फोड़े फुंसी से जल्दी से छुटकारा मिल जाता है फोड़ा को पकाने के लिए देसी इलाज का तरीका नारियल तेल में टी ट्री आयल मिला दें और उसे फोड़े की जगह पर लगाइए। फोड़े में जल्द राहत मिलेगा।
7 फोड़ा पकाने के इलाज का तरीका गर्म सिकाई से करें foda pakane ka gharelu ilaaj
फोड़े को पकाने के घरेलू उपचार करने के लिए गर्म सिकाई करें इसके लिए आपको करना यह होगा कि जहां भी फोड़ा हुआ है उस पर गर्म सिकाई करें।
गर्म सिकाई करने से जब फोड़े को गर्माहट मिल जाता है तो फोड़ा फूट करके बाहर निकलने की कोशिश करता हैं। इस तरह से फोड़े से आप जल्दी निजात पा सकते हैं।
गर्म सिकाई करने के लिए आप किसी कपड़े को गर्म पानी में डुबो दीजिए। उससे फोड़े की जगह पर सिकाई करें। ऐसा करने से आपको बहुत आराम मिलेगा जल्द ही फोड़ा पक कर बाहर आ जाएगा।
और पढ़ें-
8 फोड़ा पकाने के लिए घरेलू उपाय बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल foda pakane ka tarika
इसके लिए करना यह है कि बेकिंग सोडा ले लीजिए और जहां भी फोड़ा हुआ है वहां पर हल्के हाथों से लगाएं।
फोड़ा को पकाने के लिए बेकिंग सोडा काफी कारगर उपाय है इसके लिए आपको करना यह है कि बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें।
और उस पेस्ट को कुछ मिनटों के लिए फोड़ा पर लगा करके छोड़ देना है। धीरे-धीरे आप देखेंगे कि फोड़ा पक करके बहने लगा है।
बेकिंग सोडा फोड़ा को पकाने के लिए बहुत ही अच्छा घरेलू नुस्खा है जब हम बेकिंग सोडा को फोड़े वाली जगह पर लगाते हैं तो धीरे-धीरे फोड़ा फुंसी पक कर बहने लगता है।
9 फोड़ा पकाने का घरेलू उपचार कैस्टर ऑयल से करें phoda pakane ke gharelu upchar
कैस्टर ऑयल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाया जाता है इसके लिए आपको करना यह है कि कैस्टर ऑयल को फोड़े पर लगाइए
इससे फोड़ा धीरे-धीरे नर्म होने लगेगा और फोड़ा धीरे-धीरे पकने लगता है। इसीलिए कैस्टर आयल से फोड़े को पकाने के लिए कारगर उपाय बताया गया है।
10 फोड़े को पकाने के घरेलू उपचार तुलसी से करें Foda pakane ke gharelu upay
तुलसी आप सभी को पता है औषधीय गुणों की खान है। जब फोड़ा पकाने की बात आती है तो उसमें तुलसी का भी इस्तेमाल फोड़ा पकाने के लिए काफी बताया गया है।
इसके लिए आपको करना यह है कि तुलसी को पीसकर के पेस्ट बना लें और जहां भी फोड़ा हुआ है वहां पर लगाइए।
धीरे-धीरे फोड़ा पकने लगेगा और तुलसी का पेस्ट लगाने से फोड़े में नमी भी बनी रहती है।
फोड़े का आयुर्वेदिक इलाज हल्दी और सरसों तेल से करें
Ayurvedic treatment of Boils in Hindi
फोड़े को लेकर आप परेशान हैं और उसे बिना मुंह का फोड़ा है उसे पकाना चाहते हैं को जल्दी से जल्दी पक जाए तो ऐसे में आप हल्दी और सरसों के तेल का उपयोग कर सकते हैं
फोड़े से छुटकारा पाने का यह एक अच्छा आयुर्वेदिक इलाज है फोड़े को पकाने का आयुर्वेदिक नुस्खा इसे कह सकते हैं।
इसके लिए हल्दी और सरसों तेल का पेस्ट बना लीजिए और इसे फोड़े वाली जगह पर आपको रखना है
इसको रखने से एक तो सूजन कम होगी और दूसरे फोड़े नर्म होकर जल्दी से पक जाते है।
इसका मवाद भी आसानी से निकल जाता है और दर्द में काफी राहत मिलता है
आप चाहे तो हल्दी और अदरक के पेस्ट को भी लगा सकते हैं इससे भी आराम मिलता है यह प्रक्रिया कम से कम दिन में दो बार आपको करना है।
फोड़े को पकाने की दवा जीरा पानी का पेस्ट
फोड़े को पकाने के लिए जीरा पानी आप इस्तेमाल करिए फोड़े को पकाने के लिए यह बहुत ही कारगर तरीका है।
इससे फोड़ा बहुत जल्दी पकता है और दर्द में भी राहत मिलता है दिन में दो से तीन बार इसे लगाना है
ऐसा करने से फोड़े से जल्द ही निजात मिल जाता है इसके लिए आपको करना यह है कि जीरा पानी का पेस्ट बना लें फिर उसे जहां फोड़ा हुआ है उस पर लगाइए बहुत जल्दी राहत मिलेगा।
फोड़े को पकाने का घरेलू नुस्खा टी ट्री आयल
फोड़े को पकाने का घरेलू नुस्खा टी ट्री आयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। यह फोड़े को संक्रमण से बचाने के इलाज में बहुत मदद करते हैं
कुछ चीजें आपको इस स्कीन पर नहीं लगाना है ऐसा अगर आप करते हैं तो आपकी त्वचा में जलन पैदा हो सकता है।
टी ट्री आयल की पांच बूंदों को ले लीजिए और उसमें एक चम्मच नारियल का तेल या जैतून के तेल में मिला दीजिए
फिर इसे फोड़े पर दो से तीन बार रूई की सहायता से लगाइए यह उपाय तब तक करिए जब तक फोड़ा आपका पूरी तरह से पक कर बाहर नहीं निकल जाता है।
फोड़ा पकाने का तरीका लहसुन और प्याज है
फोड़े को पकाने का अचूक घरेलू उपाय प्याज और लहसुन है अगर आप फोड़े को ले कर परेशान है और इलाज की तलाश कर रहे हैं
तो ऐसे में प्याज और लहसुन आप के लिए कारगर उपाय हो सकता है इसके लिए प्याज और लहसुन को पीसकर पेस्ट बना लें।
फिर इस पेस्ट को जहां पर फोड़ा है वहां पर लगाना है ऐसा दिन में दो से तीन बार करिए इससे फोड़ा कर बाहर आ जाएगा और आपको बहुत ही राहत मिलेगा।
Faq
फोड़ा पकाने के लिए क्या लगाना चाहिए
बेकिंग सोडा के साथ नमक को मिक्स कर लीजिए और उसे फोड़े फुंसी को पकाने के लिए उस पर बांध लें इससे पस तुरंत निकल जाता है बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें और उसमें नमक मिला दें कम से कम 20 मिनट तक बांधे रखिए।
घाव को कैसे पकाया जाता है
घाव पर नीम की पत्तियों का पेस्ट आप लगा सकते हैं। नीम एंटीसेप्टिक होता है और इसका पेस्ट आप फोड़े पर हल्दी मिलाकर के भी लगा सकते हैं बहुत जल्दी फोड़ा पकने लगेगा।
अगर फोड़ा नहीं निकलेगा तो क्या होगा
अगर फोड़ा शरीर के अंदर है और छोटा नहीं है तो उसे बाहर निकलने में कम से कम 20 से 25 दिन तक का समय लग सकता है और ज्यादा दर्द है बुखार है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
बिना सिर वाले फोड़े को कैसे फोड़े
बिना सिर वाले फोड़े को पकाने के लिए गर्म सिकाई करें कम से कम 20 से 30 मिनट तक दिन में 5 बार आपको सिकाई करनी है।इसके बाद धीरे-धीरे फोड़ा पक कर खुल जाएगा फिर हर दिन उसकी सफाई करें पट्टी बदलें।
इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि फोड़ा पकाने के लिए क्या करें, फोड़ा पकाने के लिए कारगर उपाय क्या है उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
यह लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है किसी भी उपाय को अपनाने के लिए डॉक्टरी सलाह जरूर लें।