जलने पर तुरंत करें यह असरदार घरेलू उपाय, नहीं पड़ेंगे फफोले, जलन भी होगी कम||jalne par ,
Karen gharelu upay||home remedy tips for burns
शरीर का कोई भी भाग अगर जल जाता है तो ऐसे में बहुत ही कष्टदायक होता है। अगर तरल पदार्थ या किसी गर्म वस्तु से इंसान जल जाता है तो खूब जलन और पीड़ा होने लगती है। इसके साथ ही जलने पर फफोले भी पड़ सकते हैं, लेकिन हल्के जलने पर कुछ उपाय से ठीक किया जा सकता है। जलने पर तुरंत आपको क्या करना चाहिए ताकि फफोले नहीं पड़ें, जलन भी होगी कम आज के ब्लॉग के माध्यम से हम यह जानेंगे।
जलने पर घरेलू उपाय jalne per gharelu upchar
शरीर का कोई भी हिस्सा आग से अगर जल जाता है तो ऐसे में बहुत ही तकलीफ होता है।
और कई बार तो ऐसा होता है कि जब औरतें किचन में होती है तो उस दौरान खाना बनाते समय, गर्म पानी या फिर बिजली के उपकरण से अगर कोई जल जाता है तो इससे त्वचा पर फफोले पड़ जाते हैं और तकलीफ भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि जलने पर तुरंत क्या काम करें, अगर अचानक से त्वचा जल जाती है (ज्यादा गंभीर जला हुआ त्वचा न हो) तो सबसे पहले आप ठंडा पानी डालें,उसके बाद अगर आपके घर में कोई क्रीम है तो लगा लें या टूथपेस्ट लगा लें।
इसके अलावा एलोवेरा है, तुलसी है तो उसका इस्तेमाल करें बहुत जल्दी राहत मिलेगा और फफोले भी नहीं पड़ेंगे।
आग से जलने के प्राथमिक उपचार में प्रभावित जगह को ठंडे पानी से धो लें। इससे फफोले नहीं पड़ते हैं,ज्यादा जलने पर फफोले पड़ने की संभावना रहती है।
इसके साथ ही यदि कोई कार्य के दौरान जल जाता है तो अगर शरीर का कम भाग जला है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
यदि लक्षण गंभीर है और ज्यादा हिस्सा जल गया है तो ऐसी में तुरंत मरीज को अस्पताल ले जाना चाहिए।
जलने पर सबसे पहले हमें क्या करना चाहिए आइए जानते हैं
जलने पर घरेलू नुस्खे के रूप में ठंडा पानी का इस्तेमाल करें jalne ka gharelu nuskha thanda Pani in Hindi
सर्वप्रथम जलने पर घरेलू नुस्खे के रूप में ठंडा पानी अपनी त्वचा पर डालें, जिससे फफोले नहीं पड़ सकें।
इसके बाद अगर जलन रह रही है तो ठंडे पानी में आप कपड़ा गिला करके जले हुए स्थान पर लपेट दीजिए,
ताकि फफोले पड़ने का जो खतरा है वह कम हो जाए। गीले कपड़े की पट्टी करने से त्वचा पर फफोले नहीं पड़ेंगे।
जली हुई त्वचा का घरेलू उपचार है एलोवेरा जेल jali Hui twacha ka home treatment aloevera
अगर त्वचा अचानक से जल जाती है तो ऐसे में प्राथमिक उपचार के रूप में आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर एलोवेरा का पौधा आपके घर में लगा हुआ है तो उसके पत्ते ले लीजिए और उसके पेस्ट को जले हुए स्थान पर लगाइए।
इससे जले हुए स्थान पर बहुत ही राहत मिलेगा। एलोवेरा जली हुई त्वचा के घरेलू नुस्खे के रूप में जाना जाता है।
अगर आप पानी से जली हुई त्वचा को धो देते हैं तो उसके बाद भी आप एलोवेरा का पेस्ट लगा दीजिए,
उससे फफोले नहीं पड़ेंगे और आपको अच्छा महसूस होगा और ऐसा करने से जलन भी कम होगी।
और पढ़ें-
अंजनहारी क्यों होता है||गुहेरी (आंखों में फुंसी)||Palkon ki Funsi Dur karne ke Upay
जली हुई त्वचा से राहत पाने का असरदार तरीका है हल्दी और तुलसी के पत्ते jali Hui skin se Rahat pane ka asardar tarika
जली हुई त्वचा से राहत पाने के लिए तुरंत हल्दी का पानी लगाइए। दर्द अगर होता है तो बहुत ही कम होगा और आपको बहुत आराम मिलेगा।
इसके साथ ही तुलसी के पत्तों का रस भी लगाना काफी असरदार होता है, तुलसी के पत्तों का रस अगर आप लगाते हैं तो इससे जली हुई त्वचा पर दाग भी नहीं पड़ते हैं।
जली हुई त्वचा पर दाग नहीं पड़ने में तुलसी काफी असरदार होता है। इसलिए अगर घर में तुलसी का पौधा है तो उसके पत्तों का रस जरूर लगाइए।
त्वचा के जलने पर शहद से करें उपचार jalne ka gharelu ilaj shahad
शहद का प्रयोग भी जले हुए स्थान पर अगर करते हैं तो यह बहुत ही लाभकारी होता है क्योंकि इसमें एंटीबायोटिक गुण पाया जाता है। इसके साथ ही यह दाग के घावों को भी खत्म करता है इसके लिए शहद के पट्टी को घाव पर रख दें।
इस पट्टी को दिन में दो से तीन बार जरूर बदलें, जहां भी आपका त्वचा जल गया है उस जगह पर शहद का पट्टी लेकर रख दें।
चुकी यह एंटीबायोटिक होता है इसलिए यह जली हुई त्वचा पर बहुत ही लाभ पहुंचाता है।
त्वचा पर फफोले नहीं पड़ने के लिए जली हुई त्वचा का उपचार टूथपेस्ट से करें skin Ke jal Jane par prakritik upchar
फफोले नहीं पड़ने के लिए घरेलू नुस्खे के रूप में टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं जहां की भी त्वचा जल गई है वहां पर आप तुरंत टूथपेस्ट लगा लें।
इससे आपके शरीर पर फफोले नहीं पड़ेंगे, अगर अचानक से कहीं भी जल जाता है तो वहां पर टूथपेस्ट आप लगा लें।
यह तो सभी के घरों में उपलब्ध रहता है, टूथपेस्ट जलने पर घरेलू नुस्खे के रूप में जाना जाता है।
गंभीर रूप से जलने पर टूथपेस्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए और जल जाने पर तेल का भी उपयोग नहीं करें तो ज्यादा अच्छा है।
जलने के घरेलू उपचार में टूथपेस्ट का इस्तेमाल jal Jane par gharelu upchar
जलने के घरेलू नुस्खे के रूप में टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। यह भी यह कारगर उपचार है। इससे त्वचा की जलन कम होती है तो त्वचा पर फफोले भी नहीं पड़ते हैं।
इसलिए अगर घर में कुछ भी उपलब्ध नहीं है आपके इस स्थिति में टूथपेस्ट आपको जले हुए स्थान पर लगा लेना चाहिए। इससे काफी आराम मिलता है और त्वचा में ठंडक भी पहुंचता है।
जलने का ट्रीटमेंट है टी बैग jalne ka treatment kya hai
जलने का कारगर ट्रीटमेंट टी बैग है।टी बैग को जले हुए स्थान पर अगर लगाते हैं तो बहुत ही राहत मिलता है।
इसे ठंडे पानी में कुछ देर के लिए रखिए और उसके बाद जले हुए स्थान पर लगाना है, इसमें चुकी टैनिक अम्ल पाया जाता है,
जो कि घाव की गर्मी को कम करके उसे ठीक करने में मदद करता है।इसलिए टी बैग जलने के ट्रीटमेंट में घरेलू नुस्खा माना जाता है।
जलने का आयुर्वेदिक इलाज शहद है skin ke jalne ka aayurvedik ilaj shahad
जलने का आयुर्वेदिक या प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है। जले हुए घाव को कैसे ठीक कर सकते हैं तो शहद में एंटीबायोटिक गुण पाया जाता है।
जला हुआ भाग पर जो घाव हो जाता है उसको ठीक करने में बहुत ही सहायक होता है। शहद की पट्टी लेकर घाव पर रख दीजिए इस पट्टी को दो से तीन बार जरूर बदलना चाहिए, इससे बहुत फर्क नजर आएगा।
जलने के घरेलू नुस्खे में आलू का छिलका इस्तेमाल कर सकते हैं tvacha ke jalne ka desi upchar
जलने के ट्रीटमेंट में आलू का छिलका जले हुए स्थान पर लगाते हैं तो इससे राहत और ठंडक मिलती है।
इसके लिए आलू को दो भाग में काटकर के ज़ख्म वाले स्थान पर रखना चाहिए।इससे बहुत ही राहत मिलता है और जले हुए प्रभावित त्वचा पर इससे बहुत ही आराम मिलता है।
जलने के घरेलू उपाय है धनिया home remedy for burn
यदि शरीर के कोई अंग अचानक से आग के संपर्क में आ जाता है तो ऐसे समय घबराना नहीं चाहिए, बहुत ही धैर्य से काम लेना चाहिए।
सर्वप्रथम कोशिश करनी चाहिए कि जले हुए भाग को पानी में डाल दें और ऐसा करने से जलन कम होगी, आराम भी मिलेगा।
और एक कपड़े को पानी में गिला कर के जले हुए भाग पर रखना चाहिए यह जले हुए स्थान पर मरहम का काम करता है। इसके लिए जलने के घरेलू उपाय के नुस्खे में धनिया का इस्तेमाल करना चाहिए।
धनिया थोड़ा सा ले लें, उसमें एक टिकिया कपूर थोड़ा सा नारियल तेल एक साथ मिलाकर के जले हुए स्थान पर लगाएं।यह त्वचा जलने की अच्छी चिकित्सा मानी जाती है।
जलने की चिकित्सा में तिल का करें इस्तेमाल jalne ki chikitsa mein Kya Karen
अगर शरीर का कुछ भाग जल गया है तो इसके लिए तिल को पीस लीजिए। गर्म पानी या आग से जल गए भागों पर लेप करिए।इसमें आराम मिलता है।
इसके लिए तिल को पानी में पीसकर लेप बना लीजिए जले हुए हिस्से पर तिल के पेस्ट का लेप लगाना होगा।
तब जलन में लाभ मिलेगा, इसके अलावा जलने के घरेलू नुस्खे के रूप में तिल का तेल लगाने से भी लाभ मिलता है।
और पढ़ें-
दबी नस का घरेलू इलाज||How to cure Blocked Veins||Dabi hui nas ka ilaj in Hindi
जलने की प्राकृतिक चिकित्सा के रूप में चावल का करें इस्तेमाल skin Ke jal jaane per prakrutik chikitsa
जलने के घरेलू इलाज के रूप में कच्चे चावल का इस्तेमाल किया जा सकता है
इसके लिए कच्चा अरवा चावल ले लें और जितनी मात्रा में चावल लें, उसके दूना मात्रा में काला तिल लेना है उसके बाद जले हुए भाग पर इसको लगाना है।
इसको लगाने के लिए यहां पर हम बता दें इसको ठंडे पानी से पीस देना है। काला तिल और चावल को ठंडे पानी से पीसना है और इसे जले हुए भाग पर लगाना है।
इससे जले हुए भाग का दर्द काफी हद तक दूर हो जाता है ध्यान रहे कि जले हुए भाग को धोना नहीं है, जले हुए भाग पर लगा हुआ चावल अपने आप छूट जाएगा।
जल जाने पर शरीर को राहत देने का असरदार उपाय है अलसी skin jal ka asardar gharelu upay
अलसी के बारे में हम बता दें कि अलसी हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद है।
यह जले हुए स्थान पर बहुत फायदा देता है।अलसी का तेल चूने के पानी के साथ मिलाकर के जले हुए भाग पर अगर लगाते हैं तो बहुत ही आराम मिलता है।
जली हुई त्वचा ठीक करने का उपाय है आम skin ko jalne se bachane ka upay
जले हुए भाग को ठीक करने के लिए आम का इस्तेमाल करें। आम के पत्तों को जलाकर उसकी राख को शरीर के जले हुए भाग पर अगर रखते हैं
तो रोगी का जलन और दर्द दोनों दूर होता है। जलन और दोनों में राहत मिल जाता है।
इसके साथ ही अगर आम की गुठली मिल जाती है तो आम की गुठली को पानी के साथ पीसकर आग से जले हुए भाग पर लगाने से तुरंत ही आराम मिलता है।
जलने में राहत देने का घरेलू उपाय है चाय jalne ka ka Sahi upay
चाय से जला हुआ भाग हम सही कर सकते हैं इसके लिए चाय के उबले हुए पानी को ठंडा करें।
अगर शरीर का कोई भी भाग अगर जल जाता है तो जले हुए भाग को ठीक करने के लिए उबले हुए चाय के पानी को प्रभावित जगह पर लगाना है।
इसके लिए करना यह है कि उबले हुए चाय के पानी को ठंडा करना है।
इसके बाद उसके पानी को जले हुए भाग पर लगाना है इससे बहुत ही आराम मिलता है। आप चाहे तो थोड़ी- थोड़ी देर के बाद इसे जले हुए भाग पर लगाते रहें।
चाय के उबले हुए पानी को लगाने से त्वचा पर जलने के निशान नहीं पड़ेंगे और जो जलने के बाद फफोले पड़ जाते हैं तो वह निशान नहीं पड़ेंगे।
जले हुए भाग को ठीक करने का अच्छा उपचार है मेहंदी Jale hue bhag ko thik karne ka upchar
मेहंदी को त्वचा की जलन कम करने में कारगर उपाय माना जाता है इसलिए जब भी आपका त्वचा जल जाता है तो ऐसे में जले हुए स्थान पर मेहंदी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें।
और उसे लगाएं यह काफी राहत देता है इससे त्वचा में जलन बिल्कुल नहीं होता है और त्वचा पर फफोले भी नहीं पड़ते हैं।
जलने के बाद कपड़ा अगर शरीर में चिपक जाता है तो इसका अच्छा उपचार है नारियल का तेल home treatment for burn
जलने पर अगर हमारा कपड़ा शरीर में चिपक जाता है तो ऐसी स्थिति में नारियल का तेल त्वचा पर लगा सकते हैं यह काफी आरामदायक होता है।
लेकिन यहां एक और विशेष बात बता दें कि जलने के ज्यादा स्थिति में फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
जलने का घरेलू इलाज ग्वार पाठा या एलोवेरा है twacha jal Gaya hai Ab Kya Karen
अगर स्किन अचानक से जल जाती है तो इसके लिए हमें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।
प्रभावित स्थान को ठंडे पानी से धो लें ताकि फफोले न पड़ पाएं। इसके बाद ग्वार पाठा या एलोवेरा घर में मौजूद है तो उसके पत्ते का पेस्ट निकाल लें और उसे जले हुए स्थान पर लगाएं।
इससे आपको बहुत ही फायदा मिलता है आपकी त्वचा को काफी ठंडक पहुंचता है और इसका लेप करने से घाव जो होते हैं जल्दी ही भर जाते हैं।
इसलिए एलोवेरा को जलन दूर करने में सहायक माना गया है इसे जले हुए भाग पर लगाने से फफोले नहीं पड़ते हैं और जलन भी मिट जाता है रोगी को जलने का जख्म भी नहीं बनता है।
जलने पर क्या करना चाहिए skin ke jalne par kya karna chahie
अगर कोई अधिक मात्रा में जल गया है तो प्राथमिक उपचार के रूप में तुरंत उसे अस्पताल ले जाइए। अस्पताल ले जाने में बिल्कुल भी देरी न करें।
कम मात्रा में जला है तो आप घर पर प्राथमिक उपचार कर सकते हैं लेकिन ज्यादा मात्रा के जलने की स्थिति में डॉक्टर से फौरन संपर्क करना जरूरी हो जाता है।
कभी ऐसा होता है कि हम कपड़ा समेत जल जाते हैं यानी जलने के बाद हमारे शरीर में कपड़े चिपके रहते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि चिपके हुए कपड़े को नहीं उतारे।
गंभीर रूप से जले हुए क्षेत्रों को पानी से नहीं भिगोएं, कोई मरहम नहीं लगाएं। कोशिश यही करें कि जल्दी से जल्दी अस्पताल ले जाएं ताकि वहां पर इसका प्राथमिक उपचार हो सकें।
इसके साथ ही अगर कोई गंभीर रूप से जल गया है तो प्राथमिक उपचार के लिए आप यह देखिए कि वह सांस ले पा रहा है या नहीं।
परिसंचरण के अन्य लक्षण कहीं अनुपस्थित तो नहीं है इसका भी आपको ध्यान रखना है उसके बाद डॉक्टर के अनुसार इलाज करें।
अगर जले हुए व्यक्ति के साथ यह संभव हो तो उसके शरीर के हिस्से यानी ऊपर के जो हिस्से होते हैं उसे थोड़ा ऊपर उठाएं।
जलने पर क्या नहीं करना चाहिए jalne per kin chijon Ko nahin Karna chahie
अगर कोई अचानक से जल जाता है तो जो प्राथमिक उपचार है उसके बारे में हम जान चुके हैं,
अगर कम मात्रा में जले हैं तो वहां पर जलने के घरेलू नुस्खे बताए गए हैं उसको आप अमल में ला सकते हैं। लेकिन किन चीजों को नहीं करना चाहिए वह भी आप जान लें।
जलने पर मक्खन का प्रयोग बिल्कुल नहीं करना चाहिए
जलने पर बर्फ नहीं लगाना चाहिए।
गंभीर रूप से जलने पर टूथपेस्ट का उपयोग नहीं करना चाहिए और जल जाने पर तेल का भी उपयोग नहीं करें तो ज्यादा अच्छा है।
सूरज की रोशनी से मरीज को राहत देना चाहिए यानी बचना चाहिए।
जलने के बाद शरीर पर घाव हो गया है या आपकी त्वचा सूज गई है तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए jalne ke bad ghav ka upchar in Hindi
जलने पर अगर रोगी के शरीर पर घाव पड़ गए हैं इसके लिए हेल्थ एक्सपर्ट से आपको जांच करवाना चाहिए।
इसके लिए आप अच्छे एक्सपर्ट को तलाश कर सकते हैं इनके बताए गए उपायों को अपनाएं।
स्किन के जल जाने का इलाज तुरंत क्या करें
शरीर का कोई भी अंग अगर जल जाता है तो बहुत ही तकलीफ होता है अक्सर किचन में खाना बनाते समय या कोई अन्य कार्य करते समय हम जल जाते हैं और हमें काफी तकलीफ होता है।
यह तकलीफ एक-दो दिन नहीं बल्कि हफ्तों तक रहता है ऐसे में स्किन के जल जाने का क्या इलाज करना चाहिए यह जानना जरूरी है
स्किन के जल जाने का इलाज गंभीरता से लेना चाहिए इसे घर पर कुछ उपचार करके भी ठीक किया जा सकता है
अगर कम मात्रा में जले हैं तो तुरंत ठंडा पानी डाल सकते हैं और बिना देर किए डॉक्टर के पास आपको जाना चाहिए
अगर बहुत हल्का जला है तो घर पर भी ठीक हो सकता है इसके अलावा घर पर कोई कोल्ड क्रीम है तो उसे भी लगा सकते हैं अगर नहीं है बरनाल है तो उसका प्रयोग करें
वह भी नहीं है तो कोलगेट आपके घर में उपलब्ध होगा उनको आप लगा सकते हैं उससे भी आपको बहुत आराम मिलेगा लेकिन ध्यान रखें गंभीर जलने की स्थिति में डॉक्टर से जरूर संपर्क करें।
Faq
जलने पर क्या करें treatment a burn
जब अचानक से आप जल जाते हैं और आपको अंदाजा भी नहीं रहता है तो ऐसे में सबसे पहले जले हुए स्थान को ठंडे पानी से आराम से धोना चाहिए।उसके बाद अगर आपके पास बरनाल उपलब्ध है तो उसको लगाइए और प्राथमिक उपचार के तौर पर जले हुए स्थान पर आपके घर में टूथपेस्ट उपलब्ध है तो लगा सकते हैं इसके साथ ही जल्द से जल्द चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
यह भी पढ़ें
अंजनहारी क्यों होता है||गुहेरी (आंखों में फुंसी)||Palkon ki Funsi Dur karne ke Upay
जलने के बाद प्राथमिक उपचार के तौर पर क्या करना चाहिए jalne ka prathmik upcharin Hindi
प्राथमिक उपचार के तौर पर अगर कोई जल जाता है तो उस स्थिति में घरेलू उपाय के रूप में हल्दी का पानी वहां पर लगाइए तो यह भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके साथ ही जलने के घरेलू नुस्खे में अगर कम भाग जला है तो उसे आराम- आराम से ठंडे पानी से धोना चाहिए। यह जलने के प्राथमिक उपचार में बहुत ही कारगर होता है।
जले हुए दाग को कैसे हटाते हैं Jale hue daag hatane ka Tarika
अगर जलने के बाद दाग पड़ जाता है तो ऐसी स्थिति में बर्न क्रीम बहुत ही राहत देता है और यह क्रीम जले हुए हिस्सों का दाग हटाने में भी काफी कारगर होता है। इसलिए जले हुए दाग को हटाने के लिए आप बर्न क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
साइलेंसर से जलने पर क्या करना चाहिए silencer se jalne par Kya Karen in Hindi
यह समस्या अचानक से आ जाता है कि आदमी कहीं जा रहा है और साइलेंसर से जल गया जैसे छोटे बच्चे भी जल जाते हैं।तो इसमें करना यह चाहिए कि ठंडी सिकाई करें और जली हुई जगह पर ठंडा पानी डाल सकते हैं। ज्यादा दर्द है तो उसके लिए क्रीम लगाइए इसके साथ ही एलोवेरा और कोल्ड क्रीम वहां पर लगाया जा सकता है। दर्द निवारक दवाएं भी मिलती है उनका सेवन करना चाहिए।
जले हुए पर कोलगेट लगाने से क्या होता है
Jale hue tvacha ka immediate ilaaj in Hindi
जले हुए स्थान पर अगर टूथपेस्ट लगाते हैं तो ऐसी स्थिति में इसका फायदा यह होता है कि जले हुए स्थान पर फफोले नहीं पड़ते हैं।और काफी राहत मिलती है अगर किसी व्यक्ति की स्कीन जल जाती है तो तुरंत कोलगेट अगर घर में है तो उसे लगाना चाहिए।इसका बहुत ही फायदा मिलता है और दूसरी तरफ कोलगेट के अंदर एक ऐसा पदार्थ होता है जिससे त्वचा को काफी ठंडक मिलता है। इसके साथ ही न तो फफोले पड़ते हैं और न ही घाव बढ़ता है इसलिए जले हुए स्थान पर कोलगेट लगाने की सलाह दी जाती है।
जले हुए घाव पर क्या लगाना चाहिए Jale hue ghav per kya lagaen in Hindi
जले हुए घाव पर लगाने के लिए तो ऐसे बहुत सारे घरेलू उपाय हैं लेकिन यहां पर हम आपको बता दें कि अगर आपके पास एंटीबायोटिक कोई क्रीम है तो उसे जले हुए भाग पर लगा सकते हैं।
एलोवेरा का भी सेवन कर सकते हैं यह त्वचा को काफी ठंडक पहुंचाता है। इसके साथ ही घाव भरने का भी काम करता है।
इससे गिली पट्टी या न चिपकने वाली कोई पट्टी है तो उसको भी बना सकते हैं इसके साथ ही हवा से इसे दूर रखना होगा।
ताकि दर्द कम हो, पट्टी को थोड़ा ढीला करके बांधना चाहिए पट्टी बांधने का मेन मकसद यही है कि उसमें किसी तरह का संक्रमण या गंदगी न फैलने पाए।
जलने पर तुरंत क्या लगाएं jalne par turant kya lagaen
किसी कारणवश अगर शरीर का कुछ भाग जल जाता है तो प्रभावित स्थान पर तुरंत ठंडा पानी डालने से फफोले नहीं पड़ेंगे और उसके बाद एलोवेरा जेल को आप वहां पर लगाइए।इससे आपकी त्वचा को बहुत ही फायदा पहुंचता है, जलने के घरेलू उपायों में एलोवेरा को महत्वपूर्ण बताया गया है। जलने के घरेलू नुस्खे के रूप में आलू का छिलका भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं यह जले हुए भाग को तुरंत आराम हो जाता है।
जली हुई स्किन पर क्या लगाना चाहिए skin jal jaaye to kya lagana chahie
जली हुई स्किन पर कुछ भी लगाने से पहले ठंडे पानी से धोना चाहिए। जैसा कि ऊपर बताया गया है इससे काफी आराम मिलता है और फफोले भी नहीं पड़ते हैं। जलने के घरेलू उपचार के रूप में एलोवेरा का आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे त्वचा भी ठंडी रहेगी और काफी समय तक एलोवेरा के सेवन से दाग भी नहीं पड़ती हैं।
गर्म चाय से जलने पर क्या करना चाहिए Garam chai sharir per gir jaaye to Kya Karen in Hindi
अगर कोई गर्म चाय से जल जाता है या किसी की जीभ गर्म चाय पीने में जल जाता है तो इसके लिए घबराना बिल्कुल नहीं है।बहुत सारे जलने के उपाय मौजूद है तो अभी हम जान लेते हैं कि चाय और कॉफी से आपकी जीभ जल गई है तो इसके बाद आपको फौरन आइसक्रीम का सेवन करना चाहिए।आइसक्रीम से के सेवन से जली हुई जीभ ठीक हो जाती है अगर उसमें सूजन आ गया है तो वह भी धीरे-धीरे खत्म हो जाता है और काफी आराम मिलता है।
अगर आपकी त्वचा कम मात्रा में जल जाती है तब तो जलने के जो घरेलू उपाय नुस्खे, उपचार बताए गए हैं उसे करिए।
लेकिन जब स्थिति गंभीर हो जाती है ज्यादा जल जाते हैं तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर के पास जरूर पहुंचे।
अगर त्वचा हल्का जल जाता है तो वहां पर आप जलने के जो घरेलू उपाय बताए गए हैं उसको करिए लेकिन गंभीर रूप से अगर आप जल जाते हैं तो फौरन डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
समापन
इस प्रकार आज के ब्लॉग के माध्यम से हमने जाना कि जलने पर किन असरदार उपाय को करें जिससे फफोले और त्वचा में जलन भी नहीं होगा। उम्मीद है इस पर लिखा गया यह ब्लॉग आप के लिए ज्ञानवर्धक रहा होगा। हम आगे भी इसी तरह की ज्ञानवर्धक ब्लाग लाते रहेंगे लेकिन जब स्थिति गंभीर होती है तो डॉक्टर से संपर्क जरूर करना चाहिए।
Disclaimer
यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर की गई हैं आपसे विनम्र निवेदन है कोई भी घरेलू उपाय अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें ब्लॉग पोस्ट को पूरा करने के लिए धन्यवाद।
Tags
Jalne ka gharelu upchar,home remedies for burn, jalne ke gharelu nuskhe,skin jalne ka gharelu nuskhe,jaljane pr phphole padne ka gharelu nuskhe