जेल में जर्दे की पुड़िया फेंकने पर होमगार्ड जवानों पर लगा आरोप
लुधियाना
सेंट्रल जेल में जर्दे के पैकेट जेल के अंदर पाए गए हैं इसमें 32 जर्दे की पुड़िया प्राप्त हुई है ऐसे में जेल के अंदर जर्दे के पैकेट फेंकने के मामले में जेल के होमगार्ड कर्मचारियों पर आरोप लगाया गया है।
सेंट्रल जेल में हवालातियों की चेकिंग के दौरान जर्दे की पुड़िया पाई गई है इस बात को लेकर इसे काफी गंभीरता से लिया गया है और हवालात मेंi पूछताछ जारी है।
पूछताछ के दौरान यह पता चला है कि पंजाब होमगार्ड कर्मचारियों रवि कुमार का नाम आया है सेंट्रल जेल में हवालातियों की चेकिंग के दौरान 32 जर्दे की पुड़िया पाई गई है
⁹úजर्दे के पैकेट जेल के अंदर देखने के मामले में जेल के ही होमगार्ड कर्मचारियों पर आरोप लगाएं गये हैं।
जानकारी देते हुए सुपरिटेंडेंट सुंदर पाल सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान जर्दे की पुड़िया प्राप्त हुई है।
जब हवालतियों से पूछताछ हुई तो यह पता चला कि पंजाब होमगार्ड कर्मचारी रवि कुमार का काम हो सकता है
जिसके बाद रवि समेत चरणजीत के पुत्र मनजीत सिंह, कुलवंत सिंह पुत्र तरसेम सिंह, गुरूमुख सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह, जगमोहन सिंह पुत्र रंजीत सिंह और थाना डिवीजन नंबर 7 में जेल के अनुशासन को भंग करने का केस दर्ज किया गया है।
इस तरह से जेल में जर्दे की पुड़िया फेंकने पर यह आरोप होमगार्ड जवानों और जेल कर्मियों पर लगाया गया है जिसकी तहत कार्रवाई की बात कही गई है।
इस ब्लॉग की सभी खबरें गूगल सर्च से ली गई है कृपया किसी भी खबर का प्रयोग करने से पहले इसकी वैधानिक पुष्टि अवश्य कर लें। किसी भी खबर के लिए ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा धन्यवाद।
#होमगार्ड समाचार, होमगार्ड अपडेट,