जीभ में घाव/मुंह के अंदर घाव (ओरल इंजरी) का इलाज/Jeev mein ghaw ka illaj
जीभ में घाव,छाले,मुंह के अंदर घाव (ओरल इंजरी) मुंह के अंदर सूजन के इलाज के लिए कुछ घरेलू नुस्खे उपचार हैं जिसका इस्तेमाल करके जीभ के घाव को ठीक किया जा सकता है आइए जानते हैं इसके इस्तेमाल के तरीके क्या है
कभी-कभी होता यह है कि खाना जब हम खाते हैं तो हमारी जीभ दांतो के बीच में आ जाती है जिसके कारण जीभ कट जाता है और हमें दर्द का सामना करना पड़ता है
जब हम खाना को चबा- चंबा कर खा रहे होते हैं तो हमारा मुंह भी अंदर से कट जाता है इसे ही ओरल इंजरी या जीभ में घाव, जीभ कट जाना, मुंह में सूजन, मुंह के अंदर घाव के नामों से जाना जाता है।
ऐसे में हमारी समस्या और भी ज्यादा इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि हम खाना सही तरीके से नहीं खा पाते हैं।
इसलिए जीभ में घाव का इलाज करना जरूरी है आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे की जीभ में घाव को किन घरेलू उपाय की मदद से ठीक कर सकते हैं आइए जानते हैं कि जीभ में घाव क्यों होता है
जीभ में घाव क्यों होता हैं jeev ke ghaw ka gharelu upay
जीभ में घाव होना सामान्य सी प्रक्रिया है जब हम खाना को खा रहे होते हैं या किसी से बात कर रहे होते हैं तो जीभ हमारे दांतो तले आ जाता है
इस वजह से जीभ हमारा कट जाता है इसे हम जीभ का कटना या जीभ में घाव होना भी कहते हैं।
इस स्थिति में ब्रश करने में भी हमें दिक्कत होती है और जब हम कुछ खा रहे होते हैं तो हमें दर्द भी होता है।
क्योंकि जीभ कटने से जीभ में घाव हो जाता है और इसी वजह से जीभ में जलन, दर्द, सूजन, ओरल इंजरी की समस्या देखने को मिलती है आइए अब हम जानते हैं कि जीभ में घाव का इलाज क्या है
मुंह के अंदर या जीभ में घाव का घरेलू उपचार jeev ke ghaw gharelu upchar
मुंह के अंदर या जीभ में घाव का घरेलू इलाज के बारे में हम आपको यह बताएंगे कि मुंह के अंदर या जीभ में घाव जब हमें हो जाता है तो हमें बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
इसके लिए कुछ घरेलू उपाय बताए गए हैं जिनकी मदद से हम आसानी से जीभ में घाव का इलाज कर सकते हैं तो आइए जानते हैं जीभ के घाव का इलाज का तरीका क्या है
जीभ के घाव का इलाज एलोवेरा जेल से करें jeev ke ghaw ka gharelu upay
मुंह के अंदर या जीभ के घाव का इलाज एलोवेरा जेल आप कर सकते हैं।
एलोवेरा जेल में anti-inflammatory गुण होता है यह न केवल जीभ के घाव के इलाज के लिए फायदेमंद है
बल्कि जीभ कट जाता है उस पर भी अगर एलोवेरा जेल को लगाते हैं तो यह कटी हुई जीभ में बहुत फायदा देता है।
इसके साथ ही मुंह का घाव, घाव में दर्द सूजन आदि को दूर करने में भी एलोवेरा जेल काफी लाभकारी है।
इसके लिए जीभ जहां भी कट गया है या जीभ में घाव हो गया है, मुंह के अंदर घाव हो गया है
उस स्थिति में एलोवेरा जेल को रूई की सहायता से लगाइए और थोड़े समय के बाद कुल्ला कर लीजिए।
इससे मुंह के अंदर का घाव, जीभ का कट जाना जल्दी ठीक होता है।
मुंह के अंदर घाव,जीभ का घाव के इलाज का तरीका गर्म पानी से करें jeev ke ghaw ka gharelu upay
गर्म पानी का गरारा जीभ कट जाने के इलाज में बहुत फायदा देता है। सुबह-शाम आपको इसके लिए गर्म पानी कर लेना है
और उसमें थोड़ा सा नमक मिलाइए और इस पानी से आपको गरारा करना है। है
ऐसा करने से आपकी ओरल इंजरी की परेशानी है उसमें राहत मिलेगा और जीभ का घाव जल्दी ठीक हो जाता है साथ ही दांतों में जमा गंदगी भी दूर होने लगेगी।
और पढ़ें-
जीभ में घाव हो जाने पर घरेलू नुस्खे ठंडी चीजों के सेवन करें jeev ke ghaw ke gharelu upay
जीभ में घाव हो गया है, ओरल इंजरी की समस्या है तो इसको दूर करने के लिए आप डाइट में उन चीजों को शामिल करें जिन चीजों की तासीर ठंडी होती है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि अगर आप ठंडी चीजों का सेवन अपने आहार में करेंगे तो इसका फायदा यह होगा कि आपकी ओरल इंजरी या जीभ के घाव का इलाज आसानी से हो जाएगा।
और ओरल इंजरी की समस्या में ठंडी चीजों को खाने से राहत में मिलता है इसके लिए आप दही, चावल को भी खा सकते हैं।
Read more
पिंपल्स (मुंहासे) के दाग हटाने के घरेलू उपाय/pimples (muhase) Ke daag hatane ke gharelu nuskhe
जीभ में घाव या मुंह के अंदर घाव होने पर नारियल तेल से करें उपचार jeev ke ghaw ke gharelu upay ka
जीभ कट गया है जीभ पर घाव हो गया है तो इसके लिए घरेलू उपचार के लिए नारियल तेल आप लगा सकते हैं।
नारियल तेल औषधीय गुणों से युक्त होता है और यह जीभ के घाव के लिए बहुत ही लाभप्रद है।
आप रुई की मदद से नारियल तेल को जीभ के घाव वाले स्थान पर लगाएं आपको फायदा मिलेगा।
Read more
मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein
जीभ के घाव या मुंह के अंदर घाव होने पर घरेलू नुस्खे फिटकरी से करें jeev ke ghaw ka ilaj
फिटकरी जीभ के छाले या जीभ के घाव होने पर बहुत ही फायदा देता है।
इसके लिए फिटकरी को पानी में डालकर गर्म करें और उस पानी से कुल्ला करें इससे जीभ कट गया है या जीभ में घाव हो गया है उसके दर्द में बहुत जल्द आराम मिलेगा।
और पढ़ें-
जीभ के घाव का इलाज पान के पत्ते से करें jeev ke ghaw ka gharelu nuskha
जीभ के घाव में पान के पत्ते बहुत ही लाभकारी होते हैं। इसके लिए आपको करना यह कि पान के पत्तों का चूर्ण बना लीजिए।
और इस चूर्ण को मुंह के छाले या जीभ में घाव होने पर मुंह में रखें। पान के पत्तों का रस निकालकर के भी आप जीभ के घाव पर लगा सकते हैं इससे बहुत ही फायदा मिलता है।
मुंह के अंदर या जीभ में घाव होने का घरेलू नुस्खे टी ट्री आयल का इस्तेमाल करें jeev ke ghaw ka gharelu upay
टी ट्री आयल जीभ के घाव के इलाज के लिए कारगर उपाय है। टी ट्री आयल में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं।
जो न केवल मूंह के घाव को सुखा सकते हैं बल्कि घाव को भरने में भी उपयोगी हैं।
ऐसे में आपको करना यह है कि जहां भी आपकी जीभ कट गई है या जीभ में जलन हो रहा है, दर्द हो रहा है, मुंह के अंदर घाव है उसी स्थिति में टी ट्री आयल को लगाइए।
ऐसा करने से घाव भरने में भी काफी राहत मिलता है और यह समस्या जल्दी ठीक हो जाती है।
जीभ के घाव का घरेलू इलाज बर्फ से करें jeev ke ghaw ka gharelu upchar
मुंह के अंदर के घाव जीभ के घाव या सूजन को कम करने के लिए बर्फ से इलाज कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बर्फ को एक सूती कपड़े में लपेट लेना है और उससे जहां भी घाव है वहां पर रखना है।
ऐसा करने से ओरल इंजरी की जो समस्या है जीभ में घाव की जो परेशानी है वह जल्दी ठीक हो जाती है।
बर्फ का उपयोग मुंह के अंदर के घाव को ठीक करने के लिए उपयोगी माना गया है।
इस प्रकार आज के लेख से हमने जाना कि जीभ में घाव क्यों होता है, जीभ में घाव, मुंह के अंदर घाव, ओरल इंजरी का इलाज क्या है उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Tags
Home remedies for oral injury
Oral injury treatment
Jeev mein ghaw ka ilaj