कान साफ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल करना क्यों नहीं है सेफ जानिए कैसे / Is it safe to clean Ears with Cotton Buds
कानों में जमी गंदगी मैल को साफ करने के लिए लोग जाने अनजाने में कॉटन बड्स का इस्तेमाल करते हैं यह कानों के साफ करने का सेफ तरीका नहीं है इसी सवाल के जवाब में आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि कान साफ करने के लिए कॉटन बड्स का इस्तेमाल करना क्यों नहीं सही है जानिए कैसे
क्या कॉटन बड्स/ईयर बड्स से कान साफ करना सेफ है cotton buds se kan saf karna safe nhi hai
कॉटन बड्स से कान को साफ करना बिल्कुल सेफ नहीं है यह हमारे कानों को साफ करने का गलत तरीका है।
कॉटन बड्स से कानों की गंदगी कुछ हद तक साफ हो जाती है लेकिन कॉटन बड्स से कानों को साफ करना कानों के पर्दे के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है।
इसकी वजह से कानों में कट लग सकते हैं इसके साथ ही काटन बड्स का इस्तेमाल अगर कान साफ करने के लिए कर रहे हैं
तो यह जान लें कि यह कान के पर्दे के लिए भी अच्छे नहीं माने गए हैं।
होता यह है कि जब ईयर बडस से या कॉटन बड्स से कानों को साफ करते हैं तो यह कानों की गंदगी को अंदर की तरफ ढकेलते हैं।
इससे बाहरी जो धूल गंदगी होती है वह भी कानों के अंदर चली जाती है।
इस वजह से कानों में दर्द, सुनने की क्षमता कम होना और कानों में फुंसी भी निकल आती है।
जो कि हमारी कानों के लिए काफी कष्टदायक होता है और ऐसा करने से हमारी कानों की सेहत पर बैड इफेक्ट पड़ता है।
अब हम जानेंगे कि कानों के साफ करने का सही तरीक़ा क्या हो सकता है उससे पहले हम जानते हैं कि काटन बड्स से हमें कान क्यों नहीं साफ करना चाहिए
1 कॉटन बड्स/ईयर बड्स से कानों को साफ करना सेफ नहीं है इससे कान में चोट लग सकती है it is safe to use cotton buds to clean Ear wax
कान के अंदर के जो रास्ते होते हैं वह सीधे नहीं होते हैं जिसे ईयर कैनाल कहते हैं।
जब हम कॉटन बड्स से कानों को को साफ करने के लिए कानों में डालते हैं तो इससे कानों में घर्षण होता है
और इसका परिणाम यह होता है कि कान के पर्दे में चोट लगने का खतरा बना रहता है इसलिए कॉटन बड्स से कान को साफ करना सेफ नहीं है।
2 कॉटन बड्स से कान साफ करना सेफ नहीं है क्योंकि कॉटन बड्स कान की मैल को और गहरा कर सकता है
कॉटन बड्स या इयर बड्स का इस्तेमाल कान को साफ करने के लिए किया जाता है
लेकिन कॉटन बड्स का इस्तेमाल कान को साफ करने के लिए नहीं करें यह सेफ नहीं है
जब हम काटन बड्स से कान की मैल और गंदगी को साफ करते हैं तो कॉटन बड्स कान की मैल और गंदगी और वैक्स अंदर की तरफ धकेलता है।
क्योंकि काटन बड्स का आकार इतना सूटेबल नहीं होता है कि वह कान के रास्ते में सही तरीके से जाए।
जैसे ही हम काटन बड्स को कानों में डालते हैं तो वापस आने के लिए ज्यादा जगह नहीं मिलता है।
इसलिए जो वैक्स है या फिर गंदगी है वह और अंदर की तरफ जाता है जिससे कान के पर्दे को नुकसान पहुंच सकता है।
इसलिए काटन बड्स को कान साफ करने के लिए सेफ नहीं बताया गया है। इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है।
3 कॉटन बड्स का इस्तेमाल करने से होती है कानों में ड्राइनेस की समस्या
कॉटन बड्स से कान की सफाई करने से ड्राइनेस की समस्या हो सकती है
क्योंकि कानों में जो वैक्स होता है वह आपके कानों को लुब्रिकेट करता है
ऐसे में अगर आप उस वैक्स को बाहर निकालते हैं तो उससे आपके कानों के अंदर सूखापन हो सकता है।
आपकी कानों की त्वचा रूखी हो सकती है और कानों में खुजली दाद भी होने लगती है कानों के अंदर संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है।
4 इयर बड्स/कॉटन बड्स के इस्तेमाल से हो सकता है कानों के अंदर ब्लॉकेज
ईयर बर्ड्स के इस्तेमाल करने से आपके कानों में ब्लॉकेज की समस्या हो सकती है और कानों के अंदर ब्लाकेज होने से सुनने की क्षमता में कमी आती है, इससे कानों में दर्द भी हो सकता है।
कानों में खुजली भी बनी रहती है इसलिए काटन बड्स का इस्तेमाल नहीं करे तो ज्यादा अच्छा है।
क्योंकि कानों पर जो वैक्स होते हैं वह आपके कानों को प्रोटेक्ट करते हैं और बाहरी सूक्ष्मजीव और धूल कणों से कानों को बचाते हैं।
इसलिए वैक्स को निकालने की कोशिश न करें वह प्राकृतिक रूप से अपने आप ही बाहर निकल जाएगा।
जो लोग पहले काटन बड्स को इस्तेमाल कर चुके हैं वह जानते हैं कि काटन बड्स से कान की गंदगी साफ करना मैल बाहर निकालना इतना आसान नहीं है।
क्योंकि उसकी बनावट कान के कैनाल है यानी कान के रास्ते के मुताबिक बिल्कुल भी नहीं होता है।
कॉटन बड्स के इस्तेमाल से बैक्टीरिया फंगल आसानी से कानों तक पहुंचने का खतरा बना रहता है।
इसके साथ ही कुछ ऐसे भी काटन बड्स होते हैं जो धूल और संक्रमण का कारण बनते हैं।
कॉटन बड्स के बारे में यह तो हमने जाना किस तरह से कान साफ करने के लिए यह सेफ नहीं है अब हम जानेंगे कान साफ करने का सही तरीका क्या है
कान साफ करने का सही तरीका क्या है kan saf karne ka shi tarika
काटन बड्स से कान साफ नहीं करें तो कैसे करें आइए जानते हैं
साफ सूती कपड़े से कान की सफाई करें
कॉटन बड्स का इस्तेमाल कान साफ करने के लिए नहीं करें कॉटन बड्स कान को साफ करने का सही तरीका नहीं है।
साफ सूती कपड़े से कान की सफाई करें
सूती कपड़े से कान की सफाई कर सकते हैं इसके लिए आपको करना यह होगा कि कान में आप एक से दो बूंद तेल डालें और एक सूती कपड़ा लेकर सफाई करें।
यह कान से मैल निकालने का सही तरीका है इससे खुजली भी नहीं होती है और जो संक्रमण की समस्या है इंफेक्शन है वह भी नहीं होता है।
पुराने समय में भी हमारे बाबा दादी कानों की सफाई के लिए कानों में हल्का गुनगुना तेल डालते थे
और उससे से कानों की जो मैल थी वह फुल कर बाहर आ जाती थी और फिर वह सूती कपड़े से कानों की सफाई कर लेते थे
इससे किसी तरह के इंफेक्शन का डर नहीं होता था। ऐसे में कानों की सफाई के लिए इस तरीके को अपना सकते हैं ज्यादा दिक्कत हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।
जो लोग इयर बड्स का इस्तेमाल करने के बारे में सोच रहे हैं या कॉटन बड्स के इस्तेमाल के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा न करें इससे आपको परेशानी हो सकती है।
कानों की सफाई के लिए आप कान स्पेशलिस्ट के पास भी जा सकते हैं और वहां जाकर ईएनटी स्पेशलिस्ट से कानों की सफाई करा सकते हैं।
कानों की सफाई के लिए नहाते वक्त कानों कानों को अच्छे से पोंछे
नहाते वक्त आप तौलिए से कान की सफाई कर सकते हैं। अच्छे से नहाने के बाद कानों को पोंछ लिया करिए इस प्रकार कॉटन बड्स से कानों की सफाई नहीं करें।
और पढ़ें-
कानों की सफाई के लिए तेल का प्रयोग
कानों की सफाई के लिए आप जो शुद्ध सरसों का तेल होता है उसका इस्तेमाल करें
नहीं तो बेबी आयल भी हल्का होता है उसको ले लीजिए और एक से दो बूंद कानों में डालिए
ऐसा करने से कानों की गंदगी ऊपर आ जाएगी और आप इसे आसानी से सूती कपड़े से साफ कर लेंगे।
Read more
मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein
कान के मैल को साफ करने का सबसे सटीक तरीका
कान में अगर वैक्स जमा हो गया है कान में मैल है गंदगी है ऐसे में आप भुजा खाया करिए।
भुजा खाने से जबड़े में और कान की नस पर जोड़ पड़ता है जिस वजह से कान की नसों में खिंचाव होता है।
और उस खिंचाव की वजह से कान का मैल मोम की तरह बाहर आने लगता है इसलिए भी आप भुजा खाया करिए।
कभी भी आपको कान के मैल और वैक्स की प्रॉब्लम नहीं होगी।
Read more
पिंपल्स (मुंहासे) के दाग हटाने के घरेलू उपाय/pimples (muhase) Ke daag hatane ke gharelu nuskhe
वैक्स से कान की होती है सुरक्षा
ईयर वैक्स कानों की सुरक्षा करता है। ईयर वैक्स से धूल हानिकारक कण कानों के अंदर नहीं जा पाते हैं।
कान की त्वचा चिकना भी करता है इसके अलावा वैक्स जीवाणु रोधी भी होता है और संक्रमण को रोकने में काफी मदद करता है
इसलिए कानों को साफ करने के लिए इयर बड्स का इस्तेमाल नहीं करें। कानों की वैक्स हमारा शरीर खुद बनाता है।यह एक प्राकृतिक पदार्थ है
जो किसी भी संक्रमण से कानों को बचाने के लिए हमारा शरीर बन खुद बनाता है इसे हटाने की कोशिश नहीं करना चाहिए यह अपने आप हट जाता है।
और पढ़ें-
Faq
बच्चों के कान का मैल कैसे साफ करें
बच्चों के कान का मैल साफ करने के लिए विशेष बात का ध्यान दें कि बच्चों के कान में रुई या कोई भी चीज न डालें
सूती कपड़े का आप कान की सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं
सूती कपड़े को हल्का गुनगुने पानी में भिगो दें और हल्के हाथों से बच्चों के कान की सफाई कर दें। कान के अंदर कुछ भी न डालें नहीं तो परेशानी हो सकती है।
कान में मैल/खोंट जम जाए तो कैसे निकालना चाहिए
कान में अगर खोंट जम जाता है या कान में मैल जम जाता है तो तीन से चार बूंद कोई भी तेल हल्का गुनगुना करके डाल दीजिए।
सरसों का तेल बेस्ट है बेबी आयल भी आप डाल सकते हैं थोड़ी देर इंतजार करिए थोड़ी देर बाद आप देखेंगे कि कान का खोंट बाहर आ जाता है
और उसके बाद उसे सूती कपड़े से बाहर निकालें आसानी से निकल जाएगा।
बच्चों के कान में कौन सा तेल डालना चाहिए
बच्चों के कान में सरसों का तेल आप डाल सकते हैं एक से दो बूंद हल्का गुनगुना करके डालें ज्यादा दिक्कत हो तो डॉक्टर से संपर्क करें
कुछ देर में कान का मैल फूलकर बाहर आ जायेगा और फिर उसे सूती कपड़े से साफ कर लें।
Tags
Ear buds kan ka wax
Cotton buds se kan saf karna safe nhi hai
Kan saf karne ka shi tarika
इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि कॉटन बड्स से कानों को साफ करना करना सेफ नहीं नहीं है कान के साफ करने का सही तरीका क्या है इसको भी हमने जाना उम्मीद है इस पर लिखा गया यह लेख काफी ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख रहेंगे तो पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।