किडनी स्टोन का खतरा किसे ज्यादा होता है/किडनी स्टोन के लक्षण kidney stone kise hota hai iske kya lakshan hai
किडनी स्टोन आज के समय में एक कामन समस्या है जिसे किडनी स्टोन होता है उसे बहुत ज्यादा असहनीय कष्ट होता है। किडनी स्टोन हमें न हो इसके लिए यह जानना है जरूरी किडनी स्टोन के क्या लक्षण है आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि किडनी स्टोन की समस्या के लक्षण क्या है किडनी स्टोन किसे होता है।
किडनी स्टोन जिसे पथरी की बीमारी भी कहते हैं यह हमें बहुत ज्यादा परेशान करती है। इसमें असहनीय दर्द होता है। यह हमारे दिनचर्या को पूरी तरह से प्रभावित करता है।
किडनी का काम होता है खून साफ करना और यूरिन बनाना। यह हमारे खाने- पीने वाली सभी चीजों से निकले विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करती है।
लेकिन जब किडनी से विषाक्त तत्व पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाते हैं तो यह धीरे-धीरे जमा होकर पथरी यानी स्टोन का रूप ले लेती हैं जिसे मेडिकल भाषा में हम किडनी स्टोन के नाम से जानते हैं।
किडनी स्टोन होने के कारण
किडनी स्टोन की बीमारी किसी व्यक्ति को धीरे-धीरे होती है इसका एहसास तब होता है जब स्थिति काफी गंभीर हो जाती है।
ऐसे में संक्षेप में हम आपको बताना चाहेंगे कि जो कुछ हम खाते पीते हैं उसका कचड़ा पेशाब नली में जमा होते रहता है और जो लोग पानी कम पीते हैं उनमें भी यह समस्या देखने को मिलती है।
साथ में कुछ बीमारियां भी होती हैं जिनकी वजह से किडनी में स्टोन की दिक्कत आती है इसलिए अपने सेहत के प्रति हमें गंभीर होना चाहिए क्योंकि बीमार पड़ जाने के बाद हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
किडनी स्टोन होने के अनेक कारण होते हैं इस बीमारी से बचने के लिए इसके लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है।
पथरी तब बनती है जब आपके खाने पीने में निकली विषाक्त तत्व यानी एक तरह का कचड़ा किडनी या पेशाब नली में जमा हो जाता है यह समस्या ज्यादातर उन लोगों को होती है जो कि पानी कम पीते हैं।
किसे होता है किडनी स्टोन का सबसे ज्यादा खतरा kidney stone ka khatra kise jyada hota hai
किडनी स्टोन गुर्दे की पथरी आज के समय में काम समस्या हो गई है जिन लोगों को मोटापा ज्यादा होता है या फिर डायबिटीज के मरीज हैं शुगर के मरीज हैं उन्हें किडनी स्टोन का खतरा ज्यादा रहता है।
ऐसे में अगर किडनी से संबंधित कोई दिक्कत महसूस होती है तो फौरन इनका शरीर किडनी में खराबी का सिग्नल देने लगता है।
और इन लोगों को इसी सिग्नल को पहचानना है और सतर्क हो जाना है जिससे समस्या गंभीर न हो सके समय पर इसका इलाज हो सके।
जिन लोगों को शुगर या मोटापा होता है किडनी स्टोन का खतरा बहुत ज्यादा है। गुर्दे की पथरी जब छोटी होती है तो यह यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाती है।
लेकिन जब यह बड़ी हो जाती है तब काफी दिक्कत पैदा करती है। जब यह पथरी व्यक्ति के पेशाब नली तक पहुंचती है तो इसमें भयंकर दर्द होता है और बहुत ही समस्याएं आपको हो सकती है।
किडनी स्टोन की समस्या में भयंकर दर्द होता है जिससे आपके शरीर में बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न होती है।
किडनी स्टोन में दर्द अचानक से शुरू होता है आइए जानते हैं किडनी स्टोन होने पर हमारा शरीर क्या संकेत देता है।
और पढ़ें-
किडनी स्टोन होने पर शरीर देता है यह संकेत kidney stone hone per sharir deta hai yah sanket
किसी को भी किडनी स्टोन की समस्या हो जाती है तो ऐसे में यह लक्षण आपको अपने शरीर में दिखाई देने लगेंगे।
किडनी स्टोन होने पर पेट और उसके आसपास के हिस्सों में तेज दर्द होना pet aur uske aaspaas ke hisson mein tej dard hona
किडनी स्टोन होने पर शरीर हमारा कई तरह के सिग्नल देता है उन्हीं में से एक संकेत पेट और उसके आसपास के हिस्सों में तेज दर्द होना है।
जिनको भी किडनी स्टोन की शिकायत होती है उन्हें शुरुआत में पेट और उसके आसपास के हिस्सों में तेज दर्द महसूस होता है ऐसे में इस को गंभीरता से लेना चाहिए।
जिनका किडनी स्टोन बड़ा हो गया है उनको kidney स्टोन भयानक दर्द पैदा करता है।
यह दर्द तब होता है जब स्टोन पेशाब नली में चली जाती है जिससे पेशाब पास करने में दिक्कत होती है।
इसलिए जिनको भी किडनी स्टोन की समस्या है उन्हें कोशिश करना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा पानी पीएं
इसके साथ ही शुरुआत में ही किडनी स्टोन की समस्या को गंभीरता से लें। इससे हम शुरुआत में ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
किडनी स्टोन की समस्या जिनको भी होती है उनके किडनी पर दबाव पड़ने लगता है किडनी में स्टोन का दर्द अचानक शुरू होता है और पथरी एक जगह से दूसरी जगह जाती है तो दर्द और भी तेज होने लगता है।
Read more
मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein
किडनी में स्टोन होने पर पेशाब के दौरान दर्द या जलन होना peshab ke dauran dard ya jalan hona
जिनको kidney स्टोन की समस्या होती है उनको पेशाब के दौरान दर्द और जलन होता है। Yah bhi यह भी किडनी में स्टोन होने का ही पहचान है।
अगर किसी को भी पेशाब के दौरान दर्द महसूस होता है या फिर जलन महसूस होता है तो शुरुआत में ही सतर्क हो जाना चाहिए
और पानी पीना जरूर शुरू कर देना चाहिए बहुत लोगों को कम पानी पीने से भी यह होता है लेकिन ज्यादातर यह समस्या किडनी में स्टोन होने पर दिखाई देता है।
इससे यूरिन पास होने में काफी दिक्कत होता है और मरीज को भयानक दर्द का सामना करना पड़ता है।
और पढ़ें-
पेट में सूजन के घरेलू उपाय/Pet mein sujan ke gharelu upay
किडनी स्टोन की पहचान यूरिन से बदबू आना Urin se badbu aana
अगर आपका यूरिन clean है उसमें किसी तरह की तेज बदबू नहीं आती है तो इसका मतलब है कि आपको किडनी स्टोन नहीं है।
लेकिन जिस person का यूरिन दुर्गंध युक्त होता है किडनी स्टोन ka problem हो सकता है।
किडनी स्टोन की पहचान यूरिन से बदबू को भी माना गया है अगर किसी को यूरिन से बदबू आता है तो प्रबल संभावना रहती है कि उसे किडनी से संबंधित कोई बीमारी हो रही है।
यूरिन में बदबू की समस्या problem बैक्टीरिया की वजह से भी आ सकती है और पेशाब नली में संक्रमण भी सकता है।
इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि किडनी स्टोन क्या होता है, किडनी स्टोन होने का कारण क्या है, किडनी स्टोन किन लोगों को होता है।
गुर्दे में पथरी होने पर हमारा शरीर क्या संकेत देता है उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Read more
पिंपल्स (मुंहासे) के दाग हटाने के घरेलू उपाय/pimples (muhase) Ke daag hatane ke gharelu nuskhe