क्या अक्ल दाढ़ में कीड़ा लग जाए तो उसे बाहर निकालना चाहिए/wisdom teeth treatment in Hindi

क्या अक्ल दाढ़ में कीड़ा लग जाए तो उसे बाहर निकालना चाहिए/wisdom teeth treatment in Hindi 

 

अक्ल दाढ़ हमारी मुंह में पीछे की तरफ होता है इसकी बनावट ऐसी होती है कि इसमें भोजन आसानी से फंस जाता है और सड़न जल्दी होता है ऐसे में अक्ल दाढ़ में कीड़ा लग जाता है और उसमें बहुत दर्द होता है आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि अक्ल दाढ़ में कीड़ा लग जाए तो क्या उसे बाहर निकालना चाहिए

 

अक्ल दाढ़ कब निकलता है

 

अक्ल दाढ़ आमतौर पर 17 से 25 वर्ष की उम्र में निकल जाता है कभी-कभी इससे लेट उम्र भी हो सकती है।

यह हमारे मुंह में सबसे अंतिम में निकलता है अक्ल के दाढ़ की बनावट कुछ ऐसी होती है कि उसकी सफाई अच्छे से नहीं हो पाती है

 इस कारण उसमें भोजन का कचरा जमा होने लगता है जिससे उसमें बैक्टीरिया उत्पन्न होने लगता है

टूथब्रश वहां नहीं पहुंच पाता है संक्रमण होने से मसूड़ों में दर्द होने लगता है कभी-कभी ऐसा भी होता है अक्ल की दाढ़ का कुछ हिस्सा मसूड़ों के अंदर ही रह जाता है और कुछ हिस्सा बाहर निकलता है

ऐसे में अगर उसमें संक्रमण हो जाता है तो उसकी सफाई नहीं हो पाती है और बहुत ही दर्द ज्यादा होता है।

और पढ़ें-

अक्ल दाढ़ को कैसे पहचानेंगे

किसी भी व्यक्ति में 17 से 21 साल या 25 साल उम्र तक अक्ल दाढ़ निकलती है।

अक्ल दाढ़ मसूड़ों पर दबाव देकर अपना रास्ता बनाती है इसके निकलते समय भी ज्यादा दर्द होता है

अक्ल दाढ़ की पहचान आसानी से आप इसलिए भी कर लेंगे क्योंकि अक्ल दाढ़ निकलने तक सारे दांत विकसित हो चुके होते हैं और अपना जगह ले चुके होते हैं

जगह नहीं होने की वजह से अक्ल दाढ़ जब निकलती है तो वह पीड़ादायक होती है और अन्य दांतो के साथ फंस जाती है जिसकी वजह से दांतों में दर्द रहता है

कभी-कभी तो ऐसा होता है कि दांतो का केवल ऊपरी हिस्सा दिखाई देता है और आंशिक रूप से अक्ल दाढ़ का अन्य हिस्सा मसूड़े के अंदर ही रहता है।

 किसी के मुंह में टेढ़ा होकर निकलता है या जबड़े के नीचे भी अक्ल दाढ़ निकलता है जो कि बहुत दुखदाई होता है

ऐसे में जब हम कुछ खाते हैं जो बैक्टीरिया वहां पर आसानी से जन्म लेता है क्योंकि उन दातों की सफाई नहीं हो पाती है

इससे अन्य दातों में भी यह समस्या पैदा करता है अन्य दातों को भी नुकसान पहुंचाता है क्षतिग्रस्त करता है इसके रहने से अन्य दांतो में भी संक्रमण होता है।

और पढ़ें-

अक्ल दाढ़ में संक्रमण हो जाए कीड़ा लग जाए तो दर्द से बचाव के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं 

अक्ल दाढ़ में संक्रमण हो जाता है कीड़े लग जाते हैं तो ऐसी स्थिति में बचाव के उपाय करने के लिए डॉक्टरी सलाह की जरूरत है।

नियमित रूप से डॉक्टर के कंसल्ट में रहें अगर आपको ऐसा लगता है कि अक्ल दाढ़ में बहुत दर्द हो रहा है या कोई फोड़ा महसूस हो रहा है तो आप डॉक्टर से जरूर मिलें।

अक्ल दाढ़ मसूड़े के अंदर से निकलती है जो कि आधा मसूड़े में रह जाती है और आधा ही भाग बाहर निकलती है जिससे इन दांतों में बैक्टीरिया होने का खतरा ज्यादा रहता है

क्योंकि दांतो की सफाई अच्छे से नहीं हो पाती है ऐसे में कुछ उपाय करके आप अक्ल दाढ़ में कीड़ा लगने से बचाव के उपाय कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –  

ज्यादा से ज्यादा पानी पीने

पानी पीना भी दांतो के संक्रमण को बाहर निकालने में मदद करता है जो भोजन के कारण हमारी दांतो के बीच में फंस जाते हैं।

अगर हम ज्यादा से ज्यादा पानी पीते हैं तो उससे भी दांतो की सफाई होती रहती है।

और पढ़ें-

99.9 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं अखरोट खाने का सही तरीका 99% log Nahin jante Hain Ki Akharot kaise khayen in Hindi

मीठे पदार्थ का सेवन कम से कम करना चाहिए

अगर अक्ल दाढ़ में कीड़ा लग गया है उससे बचाव करना चाहते हैं बचाव के उपाय के लिए आपको मीठे पदार्थों का सेवन कम करना चाहिए।

क्योंकि मीठे पदार्थ मसूड़ों में फंस जाते हैं और तेजी से बैक्टीरिया पनपने लगता है।

इस वजह से इन दांतों की सफाई करना थोड़ा कठिन होता है अक्ल दाढ़ की बनावट ऐसी होती है कि आप सफाई चाह कर भी नहीं कर पाएंगे।

 

दोनों टाइम ब्रश करें

अक्ल दाढ़ की सफाई हो या न हो आपको दोनों टाइम ब्रश करना है जिससे कुछ तो सफाई हो सकेगी और दांतो का संक्रमण कम होगा।

Read more

पिंपल्स (मुंहासे) के दाग हटाने के घरेलू उपाय/pimples (muhase) Ke daag hatane ke gharelu nuskhe

अक्ल दाढ़ में अगर कीड़ा लग जाए तो उसे संक्रमण से बचाने के लिए क्या उपाय करना चाहिए

अक्ल दाढ़ के दर्द को कैसे दूर करें

अक्ल दाढ़ में कीड़ा लग जाए तो उसके लिए क्या करें यह बहुत बड़ा प्रश्न है बहुत से घरेलू नुस्खे हैं जो कुछ लोगों पर कारगर हो जाते हैं

लेकिन ज्यादातर लोगों पर यह कारगर नहीं होता है आइए जानते हैं उन घरेलू नुस्खे को

 

नमक के पानी से कुल्ला करें

अक्ल के दाढ़ के दर्द के लिए नमक पानी अचूक इलाज है नमक के पानी से जब आप कुल्ला करते हैं तो इससे मसूड़े स्वस्थ रहते हैं।

मूंह के जो हानिकारक बैक्टीरिया हैं वह भी धीरे-धीरे खत्म होने लगते हैं और बहुत हद तक अक्ल दाढ़ में कीड़ा लगने से होने वाले दर्द में फायदा मिलता है।

 

लहसुन अदरक का पेस्ट अक्ल दाढ़ के दर्द में लगाएं 

अक्ल दाढ़ के कीड़ा लगने से या संक्रमण होने से जो दर्द होता है उसके लिए आप लहसुन और अदरक का सेवन कर सकते हैं।

लहसुन अदरक का पेस्ट बना लीजिए और उसको लगाइए जहां दर्द होता है वहां काफी राहत मिलता है क्योंकि लहसुन एंटीबैक्टीरियल है।

Read more

मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein

अक्ल दाढ़ के दर्द में लौंग के तेल लगा सकते हैं

अक्ल दाढ़ में संक्रमण होने से अगर दर्द ज्यादा हो रहा है तो आप लौंग का तेल लगा लीजिए यह बेहतर दवा के रूप में काम करता है और दांत दर्द भी आपका ठीक होने लगता है।

 

अक्ल दाढ़ के दर्द को दूर करने के लिए अजवाइन का तेल लगा सकते हैं

अजवाइन का तेल संक्रमण से बचाता है अगर अक्ल दाढ़ में सूजन हो गया है  

 तो अजवाइन के तेल को ले लीजिए मार्केट में मिल जाता है और इसे मसूड़ों पर लगाइए बहुत आराम मिलेगा।

 

अक्ल दाढ़ में जब दर्द होता है तो हमें कैसा महसूस होता है

अक्ल दाढ़ में जब दर्द होता है तो मुंह के पिछले हिस्से में दर्द और दबाव को महसूस करते हैं।

और दर्द अन्य दांतो की अपेक्षा इसमें थोड़ा अधिक होता है क्योंकि मसूड़े हमारे सूज जाते हैं।

और यह दांत तिरछे निकलते हैं अक्ल की दाढ़ का दर्द सामान्य दांत के दर्द से बहुत ज्यादा होता है।

और पढ़ें-

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का कारण और घरेलू नुस्खे/pet ke upri hisse mein Dard hone per gharelu upay/health vishesh

अक्ल दाढ़ आपकी निकल रही है कैसे पता चलेगा

 

अक्ल दाढ़ जब निकलती है तो इसमें बहुत दर्द होता है इसमें मसूड़ों में सूजन भी देखने को मिलती है

अब बहुत ज्यादा तकलीफ होने से बुखार भी हो जाता है अगर इस तरह की स्थिति आती है तो समझ जाइए कि आपका अक्ल दाढ़ निकल रहा है।

 

अक्ल दाढ़ का दर्द कब तक रहता है

 लोग अक्ल की दाढ़ के दर्द को नहीं समझ पाते हैं जबकि इसको निकलवाने के बाद अधिकतम 3 दिन तक दर्द रहता है।

अक्ल दाढ़ का दर्द 3 दिनों तक करीब रहता है इसमें बेचैनी महसूस होती है कुछ लोगों को बुखार भी हो जाता है

इससे पूरी तरह से स्वस्थ होने में ठीक होने में कुछ समय लग सकता है

अक्ल की दाढ़ जिन्होंने निकलवाई है उन्हें पता होगा कि कितनी परेशानी होती है।

अकल की दाढ़ इसलिए निकलवाना पड़ता है क्योंकि मसूड़ों में इस के निकलने से काफी दर्द होता है

और कुछ दांत तो मसूड़ों में ही रह जाता है तो बहुत ज्यादा दर्द होता है इसलिए अक्ल दाढ़ को निकलवा देना ही अच्छा विकल्प होता है

क्योंकि इसकी सफाई भी नहीं हो पाती है जिससे कीड़े नहीं लगते हैं और अंत में इसे निकलवाना ही पड़ता है इसलिए अक्ल दाढ़ हमें निकलवा देना चाहिए।

 

अक्ल दाढ़ निकल रही है तो हमें कैसे पता चलेगा

अक्ल दाढ़ निकल रही है तो ऐसी स्थिति में मसूड़ों में दर्द होने लगता है मसूड़ों के उस हिस्से में सूजन और दर्द काफी होगा।

मसूड़े उभरते हुए नजर आएंगे और ऐसा महसूस होगा दांत निकल चुके हैं

यह भी पढ़ें

अक्ल की दाढ़ में कीड़ा लग जाए तो क्या उसे बाहर निकालना चाहिए

अक्ल दाढ़ में कीड़ा अगर लग जाता है तो ऐसे में उसे बाहर निकालना बहुत जरूरी हो जाता है

ऐसे बिना कीड़ा लगे ही यह अन्य दांतो को इतना नुकसान पहुंचाता है कि डॉक्टर से बाहर निकालने के बारे में सलाह देते हैं

अक्ल की दाढ़ से ज्यादा नुकसान हो इससे पहले ही से बाहर निकलवा लेना चाहिए

क्योंकि संक्रमण हो जाने के बाद कैविटी हो जाने के बाद यह अन्य दांतो को भी तेजी से नुकसान पहुंचाता है ।

दाढ़ में कीड़ा लग जाता है तो उसे बाहर निकलवा देना बेस्ट ऑप्शन होता है।

इस प्रकार आज के आपके लेख के माध्यम से हमने जाना कि अक्ल की दाढ़ क्या है अक्ल दाढ़ में दर्द होता है तो इसे इससे कैसे बच सकते हैं अक्ल की दाढ़ में कीड़ा लग जाए तो सफाई कैसे करें अक्ल की दाढ़ में ज्यादा दर्द हो तो क्या करना चाहिए इसके साथ ही अक्ल की दाढ़ में कीड़ा लग जाए तो क्या उसे बाहर निकालना चाहिए उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के स्वास्थ्य वर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 

Leave a Comment