क्या रोज हल्दी वाला दूध पी सकते हैं||इन 5 लोगों को हल्दी वाला दूध पीने से बचना चाहिए

हल्दी वाला दूध वैसे तो काफी फायदेमंद है और गुणकारी है इसके बारे में हम सभी जानते हैं। हल्दी वाले दूध को लेकर ऐसी मान्यता भी है कि हल्दी वाला दूध काफी गुणकारी है और आयुर्वेद में भी इसे काफी हेल्दी माना गया है।

 

इससे पहले भी हमारे घर में बाबा, दादी जो भी बड़े बुजुर्ग हैं किसी भी तरह की जो समस्या आती है अगर बॉडी में दर्द होता है, सर्दी, खांसी होता है तो हल्दी वाला दूध पीने की बात कहते हैं।

 

लेकिन कुछ लोगों के लिए यह नुकसानदायक होता है। हल्दी को वैसे भी काफी गुणकारी माना गया है।यह भारतीय मसालों में महत्वपूर्ण रूप से गिना जाता है और इसका इस्तेमाल भी हम कई तरह से करते हैं।

 

यह एंटीबायोटिक है और जब हमारे शरीर में यह जाता है तो यह हमारे शरीर में अचूक फायदे भी देता है तो आज हम इन सब बातों के साथ यह भी जानेंगे कि हल्दी दूध पीने के फायदे क्या होते हैं।

 

यहां पर हम आपको यह भी बताना चाहेंगे कि हल्दी वाला दूध क्या हमें रोज पीना चाहिए हल्दी वाला दूध किन लोगों के लिए नुकसानदायक है इस पर भी हम बात करेंगे

 

सबसे पहले हम जानेंगे कि हल्दी वाला दूध पीने का क्या फायदा होता है

 

हल्दी वाला दूध पीने का फायदे |haldi wala doodh peene ka phayda

 

 

 

 

 

 

 

हल्दी वाला दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद है। हल्दी में चुकि एंटीबायोटिक गुण होता है इसलिए भी हल्दी हमारे लिए काफी फायदेमंद है।हल्दी मिले दूध को अगर हम पीते हैं तो यह हमारे हेल्थ के लिए काफी लाभप्रद होता है।

 

हल्दी दूध स्वाद बढ़ाने के लिए भी इसमें लोग दालचीनी और अदरक भी डाल देते हैं। जिससे कि दूध जब हम पीते हैं तो वह हमारे रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।

 

हल्दी वाला दूध काफी उपयोगी है और इसे पुराने समय से ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक माना गया है। कहीं भी कोई भी शरीर में दिक्कत आ जाती है, चाहे शरीर में दर्द हो परेशानी हो तो हल्दी का दूध पीने की फौरन सलाह दी जाती है।

 

 

हल्दी का दूध पीने के फायदे

Haldi wala dudh peene ke fayde aur nuksan

 

हल्दी दूध पीने के फायदे haldi wala doodh peene ke phayde

 

हल्दी का औषधीय गुण | haldi ke aousdhiy gun

 

हल्दी किस तरह से हमें फायदा पहुंचाता है इस बारे में तो हम आगे भी जानेंगे लेकिन यहां पर हम आपको बता दें कि हल्दी में जो औषधीय गुण पाया जाता है वजह है कि यह एंटीबायोटिक होता है।

 anti-inflammatory इसमें तत्व पाया जाता है जिसकी वजह से हल्दी काफी औषधीय गुणों से युक्त माना गया है।यदि लोग हल्दी दूध पीते हैं तो उससे जो भी पाचन तंत्र की समस्या है वह तो खत्म होती ही है।

 

साथ में नई कोशिकाओं का शरीर में धीरे-धीरे निर्माण होने लगता है और नई कोशिकाओं के निर्माण के फलस्वरूप हमारे शरीर में एंटीबायोटिक की मात्रा बढ़ जाती है।

 

 हमारे शरीर में काफी फुर्ती महसूस होती है इसके लिए हल्दी और दूध का सेवन जरूर करना चाहिए और हो सके तो उसमें दालचीनी और अदरक मिला लें तो इसके स्वाद और भी बढ़ सकते हैं।

 

 

 

हल्दी के अन्य गुण |  haldi ke any gun

 

हल्दी दूध में करक्यूमिन पाया जाता है और करक्यूमिन में इन्फ्लेमेटरी के गुण होते हैं और इसी गुण के कारण हमारा शरीर कैंसर से लड़ने में मदद करता है।करक्यूमिन कैंसर के सेल को खत्म कर सकता है और इसके साथ जो भी कोशिकाएं होती हैं वह अनियंत्रित हो जाती है और लगातार उसमें वृद्धि होती रहती है।

 

ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अनियंत्रित जो भी कोशिकाएं हैं उसको रोका जाए।और दूसरी तरफ हल्दी दूध के वैसे तो बहुत सारे फायदे हैं लेकिन यहां पर हम संक्षेप में बताना चाहेंगे कि हल्दी दूध अगर पीते हैं तो इससे कैंसर की जो कोशिकाएं हैं उसको भी रोका जा सकता है। 

 

यह भी पढ़ें-

कैल्शियम की कमी के लक्षण, कारण और बढ़ाने के जबरदस्त घरेलू उपाय

 

हल्दी दूध खून में शुगर की मात्रा को नियंत्रित करता है | Sugar mein haldi wala dudh peene ke fayde

 

हल्दी वाला दूध में हम अगर दालचीनी और अदरक को मिलाकर के पीते हैं तो यह काफी फायदेमंद होता है।

 

 

  हल्दी वाला दूध त्वचा के लिए फायदेमंद |haldi wala doodh twacha ke liye Faydemnd 

 

हल्दी दूध हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है यह हमारी त्वचा को निखारने में भी मदद करता है। इसके साथ ही जो भी कटी-फटी त्वचा के निशान होते हैं वह खत्म हो जाते हैं इसके साथ ही हल्दी त्वचा की देखभाल करता है।

 

 यह सेहत का ध्यान रखता है और सबसे बड़ी बात यह है कि हल्दी में बैक्टीरिया से लड़ने, जलन और खुजली जैसी बैक्टीरिया से लड़ने में हल्दी काफी सहायक है और इसके साथ में अगर खुजली ke sath जलन की शरीर में कहीं समस्या हो गई है तो उस पर हल्दी का प्रयोग किया जाता है तो यह काफी लाभकारी होता है।

 

 

 

यह भी पढ़ें-

कैसे करें फलों का सेवन जाने सही तरीका वर्ना हो सकता हैं सेहत के लिए खतरनाक |‌ How to eat fruits for more benefits

 

 

हल्दी वाला दूध पीने से हड्डियों को मजबूती बनती है haldi wala dudh labhdayak hai haddiyon Ke majbooti ke liye

 

हम हल्दी वाला दूध पीते हैं तो उससे हमारे हड्डियों को मजबूती मिलती है हल्दी का दूध पीने से हड्डियां मजबूत होती हैं। वहीं हल्दी हड्डियों और जोड़ों की देखभाल काफी अच्छे से करता है अगर हम हमेशा इस्तेमाल करते हैं इसका सबसे बड़ा लाभ हमें joint pain me मिलता है।

 

 रोगों के लक्षणों को कम करने में सहायक होता है अगर नियमित रूप से हल्दी वाला दूध पिएं तो इस तरह की समस्याएं नहीं होती हैं।

 

 

पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है हल्दी haldi dudh peene Ka Labh pachan kriya rahata hai durust

 

पाचन क्रिया अगर कमजोर है ऐसे में आप हल्दी वाला दूध इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी के दूध में अगर अदरक मिला दिया जाए तो यह आपके पाचन क्रिया को सही करता है।

 

 

दिल के लिए लाभकारी है हल्दी haldi dudh ke fayde Dil Ke liye

 

हल्दी के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि आपके दिल की परेशानियों के लिए काफी लाभकारी है। दिल की जो बीमारियां होती हैं उसमें हल्दी काफी हद तक दूर करने में सहायक होता है। सबसे बड़ी बात यहां पर यह आई है कि हल्दी में एंडोलिथेयम पाया जाता है। जिसकी वजह से हल्दी एंडोलिथेयम के फंक्शन को मजबूत करती है। एंडोलिथेयम अगर ठीक से काम नहीं करता है तो हार्ट डिजीज के कारण की यहीं से शुरूआत होती है। 

 

यह भी पढ़ें-

मेथी के टॉप18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi mein

 

 

स्मरण शक्ति को बढ़ाने में सहायक है हल्दी

 

हल्दी हमारे स्मरण शक्ति को बढ़ाने में काफी सहायक होता है। यह करक्यूमिन ब्रेनसेंस को बढ़ाता है। दालचीनी और अदरक मिलाकर हल्दी दूध में पीते हैं तो बहुत तेजी से हमारे स्मरण शक्ति बढ़ती है।हमारा यादाश्त तेज होता है और वहीं दूसरी तरफ अगर हल्दी दूध में दालचीनी अगर मिला दें तो उसका फायदा मिलता है।

 

 

रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है हल्दी वाला दूध

 

हल्दी वाला दूध हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है इसलिए जरूरी हो जाता है कि हल्दी वाला दूध हम इस्तेमाल करें यह हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी मददगार साबित होता है हल्दी।

 

 

यह भी पढ़े –

 स्वस्थ रहने के लिए क्या खाएं, स्वस्थ रहना चाहते हैं तो अपने आहार में शामिल करें इन चीजों को swasth rahane ke liye kya khayen,swasth rahana chahte Hain to Apne diet mein shamil Karen in 17 chijon ko in Hindi

 

 

 

सर्दी जुकाम में राहत

 

  हल्दी वाला दूध पीने से सर्दी- जुकाम की समस्या में काफी फायदा मिलता है। सर्दी जुकाम होने की स्थिति में हल्दी वाला दूध जरूर पीएं।

 

 

 

 यह भी पढ़ें

हल्दी वाला दूध सूखी खांसी की समस्या में मददगार haldi wala doodh peene ke phayde sookhi khanshi ki samasya 

 

अगर किसी को सुखी खांसी की समस्या है तो उसमें हल्दी वाला दूध काफी मददगार साबित होता है।इसका फायदा यह होता है कि बलगम शरीर के बाहर निकलता है, इससे हमें काफी आराम मिलता है।

 

 

हल्दी वाला दूध पीने नींद की कमी को दूर करता है haldi wala dudh peene se  neend ki samasya hoti hai dur

 

Jinko अनिद्रा की शिकायत है अगर रातों को नींद नहीं आता है उन्हें हल्दी वाला दूध सोने से पहले पीना चाहिए।

 

 

 डिप्रेशन दूर करने में हल्दी सहायक है dipresition door karne me haldi sahayak hai

 

 अगर किसी को डिप्रेशन की समस्या है  तो इनको हल्दी वाला दूध पीना चाहिए। यह आपके लिए काफी मददगार साबित होगा हमने जाना कि स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी होता है हल्दी और हल्दी का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है इसके साथ ही यह हर तरह से फायदेमंद होता है।

 

कई दवाओं में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन यहां पर उन बातों की चर्चा करते हैं कि हल्दी वाला दूध किन लोगों को नहीं पीना चाहिए तो आइए इस पर बात करते हैं

 

 किन लोगों के लिए हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए kin logon ke liye haldi wala doodh nahi Pina chahie

 

हल्दी वाला दूध तो काफी फायदेमंद है लेकिन इसकी तासीर चुकी गर्म होती है इसलिए या फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है।आप हर समय हल्दी वाला दूध नहीं पी सकते हैं किन लोगों को हल्दी वाले दूध से परहेज करना चाहिए आइए उसको भी जान लेते हैं।

 

 

यह भी पढ़े –  डरें नहीं पीएं  काढ़ा,  काढ़ा पीने से नहीं होगी कोई दिक्कत आयुष मंत्रालय dare Nahi piye Kadha, kadha peene se nahi hogi koi dikkat aayush mantralay in Hindi

 

 

एलर्जी की शिकायत जिनको है उन्हें हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए elergy ki shikayt jinko hai unhen haldi wala doodh nahi Pina chahie

 

 जिनको एलर्जी की शिकायत है तो उन्हें हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए। हल्दी वाला दूध अगर एलर्जी वाले पीते हैं तो बहुत सारी समस्याएं उनको हों सकती हैं।

 

 

किसी तरह का रोग होने पर हल्दी दूध का सेवन नहीं करें kisi tarah ka Rog hone par haldi doodh ka Sevan nahi karen

 

अगर आपको पहले से कोई बीमारी है तो आपको हल्दी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए।इसका सेवन अगर आपको करना है तो आपको डॉक्टरी सलाह लेना पड़ेगा नहीं तो यह आपको फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है।

 

 

स्तनपान कराते समय हल्दी वाला दूध पीने का फायदा

 

जो महिलाएं स्तनपान करा रही है हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए इसके लिए उन्हें डॉक्टर कंसल्ट जरूर करना चाहिए। हल्दी वाला दूध को कम ही पीने की सलाह दी जाती है इससे बचना चाहिए

 

 

 

यह भी पढ़ें-

 

 

दवाओं के इस्तेमाल के दौरान हल्दी वाला दूध पीने से बचें

 

अगर आप किसी रोग की दवा का इस्तेमाल पहले से कर रहे हैं तो हल्दी वाले दूध का सेवन भी करना चाहते हैं तो इसके लिए आप डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि इसका साइड इफेक्ट भी हो सकता है।

 

 

गर्भावस्था में हल्दी दूध का सेवन कैसे करें | Garbhavastha mein haldi wala Dudh ka Sevan kaise karen

 

 हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अगर कोई महिला गर्भवती है तो ऐसी स्थिति में उन्हें डॉक्टर से सलाह लेकर ही हल्दी दूध का सेवन करना चाहिए।

इसके अलावा हम उन प्रश्नों पर भी बात कर लेते हैं जो प्रश्न लोगों के मन में ज्यादातर आते हैं और वह उन सवालों को पूछना चाहते हैं तो आइए जानते हैं उन्हें प्रमुख प्रश्नों को जिनके उत्तर आप सभी लोग जानना चाहते है

 

 

हल्दी वाला दूध हमें कितने दिनों तक पीना चाहिए

  1.  

हल्दी वाला दूध सभी लोग पीना नहीं चाहते हैं खासतौर से बच्चे तो बिल्कुल नहीं चाहते हैं।ऐसे में यहां पर हम आपको बता दें कि हल्दी वाला दूध आपको कितने दिनों तक पीना चाहिए तो हल्दी वाला दूध आप हमेशा पी सकते हैं।

 

इससे आपको कैल्शियम की कमी नहीं महसूस होती है।अगर आप दिन में एक गिलास भी दूध का सेवन कर लेते हैं तो समझिए कि आपके बहुत सारी समस्याओं का हल हो सके सेवन से बहुत सारी   दिक्कतें दूर हो जाएंगी। दिनभर इससे आपके शरीर में एनर्जी भी बनी रहेगी।

 

 

 क्योंकि कैल्शियम हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है जो कि हल्दी वाले दूध में आसानी से मिल जाता है।

 

 

हल्दी वाला दूध कैसे बनाएं haldi wala dudh banane ka tarika

 

हल्दी वाला दूध को लेकर के 1 प्रश्न यह भी उठता है कि आखिर हल्दी वाला दूध का मिश्रण कैसे तैयार करें तो इसके लिए हम आपको बता देते हैं कि पहले आप दूध को गर्म कर लें

 

और जैसे आपने एक कप दूध लिया है तो उसमें आप चुटकी भर हल्दी मिला दें और थोड़ा सा आप चाहे तो गुड़ भी मिला  सकते हैं।गर्म हल्दी वाले दूध को पीने से बहुत सारे लाभ हैं जो आपके शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी है।

 

जैसे जोड़ों में आपके दर्द है तो धीरे-धीरे चला जाता है। अगर इसमें जायफल मिला देते हैं थोड़ा सा तो यह और भी रामबाण फायदा देता है।इससे ह्रदय रोग नहीं होने की संभावना रहती है  मधुमेह में भी शुगर वाले लोगों के लिए फायदेमंद है। इसलिए हल्दी वाला दूध आपको कितना पीना चाहिए। 

 

 

और पढ़ें-

दूध पीने के [top]10 अद्भुत फायदे लेना है तो दूध पीने का सही समय जान लें, वर्ना हो सकता है नुकसान

 

 

क्या हमें प्रतिदिन हल्दी वाला दूध पीना चाहिए haldi wala dudh kitne din Pina chahie

 

 हल्दी दूध को ले कर तो काफी बातें कही गई हैं कि काफी फायदेमंद है कोई भी समस्या होती है, कहीं दर्द होता है या फिर सर्दी खांसी होती है तो बड़े बुजुर्ग सलाह देते हैं कि हल्दी वाला दूध पिया जाए और हम इसको पीने लगते हैं।लेकिन यहां पर हम आपको बता दें कि चुकि हल्दी वाले दूध की तासीर इतनी गर्म होती है कि सभी को इसका पीना लाभप्रद नहीं होता है।

 

कुछ लोगों को इसके पीने से नुकसान भी हो सकता है इसलिए हर किसी को इसे नहीं लेना चाहिए।और  सबसे बड़ी बात कही गई है कि हल्दी इतनी गर्म होती है कि इसमें खून को भी पतला करने की क्षमता होती है।

 

इसलिए हल्दी वाला दूध हर इंसान नहीं ले सकता है। हल्दी वाला दूध क्यों नहीं लेना चाहिए ऊपर बताया गया है। 

 

कच्ची हल्दी का इस्तेमाल दूध में कैसे करें

 Kacchi haldi ka istemal dudh mein kaise karen

 

 

अगर आप हल्दी वाला दूध पी रहे हैं और उसमें कच्ची हल्दी डाल देते हो तो और भी फायदेमंद हो जाता है।इससे खांसी में आराम मिलता है और कच्ची हल्दी डाल कर के अगर आप रात को दूध पीते हैं तो आपको नींद अच्छी आएगी।

 

 लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि इसमें थोड़ा सा गुड़ या चीनी आपको जरूर मिलाना चाहिए।इसके साथ हम आपको बता दें कि हल्दी वाला दूध अगर आप पीते हैं तो उसके बाद पानी पीने से बचें, पानी का सेवन नहीं करें।

 

 

समापन

क्या रोज हल्दी वाला दूध पी सकते हैं|इन 5 लोगों को हल्दी वाला दूध पीने से बचना चाहिए उम्मीद है कि पर लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा करने के लिए धन्यवाद।

 

 

Disclaimer

यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर करें।

 

क्या रोज हल्दी वाला दूध पी सकते हैं||इन 5 लोगों को हल्दी वाला दूध पीने से बचना चाहिए

 

 

Tags

Sugar mein haldi wala dudh Pi sakte hain, haldi dudh kitne din Pina chahie, dudh Pi Lena, haldi wala dudh kaise banaen, haldi wala dudh peene ke fayde aur nuksan

 

और जाने :-

Smlbaee( kala moti-ya,glukoma) ke pahchan,Karan, upchar Hindi me समलबाई( ग्लूकोमा) के घरेलू उपचार

 
 
 
 
 

 इम्यूनिटी कैसे बढ़ाए, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अपने आहार में शामिल करें इन 19 चीजों को how to increase immunity, simple remedies to boost immune system in Hindi

 

Leave a Comment