पैर की एलर्जी दूर करने के घरेलू उपाय/pair ki allergy ka gharelu ilaaj

पैर की एलर्जी दूर करने के घरेलू उपाय/pair ki allergy ka gharelu ilaaj

पैर की एलर्जी के पीछे सबसे बड़ा अगर कोई कारण होता है तो वह है जूते और चप्पल जो हम पहनते हैं। जूते और चप्पल में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल होता है और यह केमिकल हमारी त्वचा पर दुष्प्रभाव डालते हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि हमारे पैरों की त्वचा पर रेडनेस, दाने, खुजली, जलन यह सारी प्रॉब्लम दिखाई देने लगता है। कुछ लोग जो साफ सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं उस वजह से भी पैरों में एलर्जी हो जाती है तो आइए जानते हैं पैरों में एलर्जी का लक्षण क्या है इलाज के बारे में जानते हैं

 

और पढ़ें-

99.9 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं अखरोट खाने का सही तरीका 99% log Nahin jante Hain Ki Akharot kaise khayen in Hindi

 

पैरों का एलर्जी क्या होता है pairon ka allergy Kya hota hai

पैरों का एलर्जी इसका मतलब है कि हम जो जूते और चप्पल पहन रहे हैं उस कारण से हमारे पैरों में एलर्जी है, जिसके चलते दर्द, खुजली का एहसास होता है। इसे हम शू एलर्जी या पैरों की एलर्जी के नाम से भी जानते हैं।

 

 

पैर में एलर्जी होने के लक्षण pair ki allergy ka lakshan

अगर आपके पैरों में जूते और चप्पल से एलर्जी है तो इससे पैर के तलवों में खुजली होगी, सूजन होगा इसके साथ ही रेडनेस के लक्षण दिखाई देते हैं।

ऐसा भी हो सकता है कुछ लोगों को जूते पहनने के कुछ समय बाद पैरों में खुजली और जलन की समस्या होने लगती है। अगर आपको जूते और चप्पल से एलर्जी है तो आपको यह कुछ हफ्तों तक परेशान कर सकता है।

 

और पढ़ें-…

घुटनों में दर्द क्यों होता है, जानें कारण और उपचार (घरेलू नुस्खे, इलाज)|knee pain | Ghutnon mein dard kyon hota hai, jaane Karan aur upchar

 

 

पैर की एलर्जी का कारण pair ki allergy ka karan

 

पैर की एलर्जी मोजों से भी हो सकती है

पैर की एलर्जी के पीछे सिर्फ जूते और चप्पल ही कारण नहीं होते हैं बल्कि इसके पीछे कई कारण होते हैं।

गंदे मोजों के कारण भी पैर में एलर्जी होती है। इसलिए आपको हर दिन मोजे बदलने चाहिए।

कई बार मोजे धोने के बाद भी उनसे एलर्जी होती है। इसलिए मोजे को धूप में जरूर सुखाना चाहिए, जिससे उस से एलर्जी न हो सके।

 

पैर की एलर्जी दूर करने का घरेलू इलाज pair ki allergy durkarne ka gharelu

पैर की एलर्जी हमारी साफ- सफाई अच्छे से न करने के कारण भी होती है। इसके अलावा जूते चप्पल ही इसकी खास वजह होते हैं।

क्योंकि जिन केमिकल का इस्तेमाल इनको बनाने में किए जाते हैं उस केमिकल्स का असर हमारी त्वचा पर पड़ता है।

और उस कारण भी हमारे पैरों में एलर्जी होती है। इसके साथ ही साथ हम गंदे मोजे पहनते हैं तो इस वजह से भी हमें एलर्जी हो सकती है तो आइए जानते हैं पैर की एलर्जी को दूर करने का घरेलू नुस्खा क्या है

 

 

और पढ़ें-

पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द का कारण और घरेलू नुस्खे/pet ke upri hisse mein Dard hone per gharelu upay/health vishesh

 

पैर की एलर्जी दूर करने का घरेलू नुस्खा pair ki allergy dur karne ka gharelu nuskha

 

 

और पढ़ें-

बवासीर का घरेलू इलाज( कारण,नुस्खे, उपचार) |Bawaseer ka(karan, nuskhe,ilaj) gharelu upchar

 

 

पैर की एलर्जी दूर करने के घरेलू नुस्खा है ग्रीन टी

पैर की एलर्जी दूर करने के लिए आप ग्रीन टी लें और उसे एक टब गुनगुना पानी में बना लें फिर एलर्जी वाले स्थान पर डालिए इस से पैर की एलर्जी ठीक होती है। 

पैर को green tea से बने गुनगुने पानी में डालकर आपको बैठ जाना है यह जो घरेलू नुस्खा है इसे सुबह-शाम आपको रिपीट करना है, ग्रीन टी की मदद से पैर में जूते के कारण हुई एलर्जी दूर हो जाती है।

 

 

पैर की एलर्जी दूर करने के लिए एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करेंí

 

 

और पढ़ें-

इम्यूनिटी कैसे बढ़ाए, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए अपने आहार में शामिल करें इन 19 चीजों को how to increase immunity, simple remedies to boost immune system in Hindi

 

पैर के एलर्जी दूर करने के घरेलू उपचार के रूप में एप्पल साइडर विनेगर आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एलर्जी दूर होती है।

साथ ही इससे स्कीन skin का पीएच बैलेंस भी मेंटेन हो जाता है। इसके लिए करना आपको यह है कि एप्पल साइडर विनेगर को पैर में एलर्जी वाले स्थान पर आपको लगाना है।

 

इससे यह होगा कि पैर में एलर्जी की समस्या दूर होती जाएगी।

 

पैर की एलर्जी को दूर करने के लिए साल्ट वाटर, बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

अगर आपके पैरों में एलर्जी है जिसकी वजह से खुजली होती है तो उसके लिए आप एक टब में गर्म पानी ले लें।

उसमें थोड़ा नमक salt मिला दें और आधे घंटे के लिए पैरों को डुबोकर रखें इससे एलर्जी की समस्या ठीक हो जाती है।

 

 

पैर के लिए एलर्जी की समस्या को दूर करने के लिए चंदन और हल्दी का करें इस्तेमाल

पैर के तलवों में एलर्जी है तो इसके लिए आपको करना यह है कि चंदन और हल्दी का मिश्रण बना लीजिए और उसके बाद उसे एलर्जी वाले स्थानों पर लगाइए, बहुत जल्द फायदा मिलेगा।

 

पैर की एलर्जी का इलाज बांस के पत्तों से करें

 पैर के तलवों में खुजली, जलन, रेसेज, एलर्जी है अगर वह ठीक नहीं हो रहा है तो बांस के पत्ते को ले लीजिए उसे एक भगोने में गर्म करें।

 जब काफी गर्म हो जाए उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दीजिए।ठंडा होने के बाद आपको करना यह है कि पहले आप स्नान कर लीजिए।

उसके बाद इस बांस के पानी से जो ठंडा हो चुका है उससे ऐसे नहाएं कि वह आपके शरीर पर जहां भी एलर्जी है उस स्थान से पर यह पानी पड़े।

उसके बाद करना यह है कि आपको अपना बॉडी यानी शरीर नहीं पोछना है जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बहुत से लोग नहाने के बाद शरीर को पोछते हैं तो यहां पर ऐसा नहीं करना है।

जब आप बांस के पत्तों से नहाएंगे तो उसी स्थिति में आपको शरीर को नहीं पोंछना है। पैरों को कुछ देर बांस के पत्तों के जो पानी है उसमें रखें।

 

 

और पढ़ें-

पेट में सूजन के घरेलू उपाय/Pet mein sujan ke gharelu upay

 

कम से कम 10 मिनट, 4 से 5 दिन ऐसा करें यह रोग हमेशा के लिए ठीक हो जाएगा। इसके साथ किसी भी तरह की दाद, खाज या एलर्जी की समस्या है तो वह जड़ से खत्म हो जाता है।

 

और पढ़ें

मासिक धर्म रुकने का कारण, लक्षण और घरेलू उपचार | Ruke huye Masik dhram ko lane ke gharelu upchar

 

इस प्रकार आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि पैर की एलर्जी दूर करने का घरेलू इलाज क्या है, किस तरह से पैर की एलर्जी दूर कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस पर लिखा गया या ब्लॉग आपके लिए काफी ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के स्वास्थ्यवर्धक लेख में लाते रहेंगे, पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 

Leave a Comment