लिवर में पानी भरने के क्या लक्षण हैं|Liver mein pani bharne ke lakshan | health vishesh

लिवर में पानी भरने के क्या लक्षण हैं|Liver mein pani bharne ke lakshan|health vishesh

जिन लोगों को लीवर में पानी भरने की समस्या होती है उनका शरीर कुछ संकेत देने लगता है जिसको हम नजरअंदाज कर देते हैं ज्यादा गंभीर स्थिति न हो इसलिए शुरुआत में ही इसका इलाज करना चाहिए आज के लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि लीवर में पानी भरने के लक्षण क्या है आइए जानते हैं

 

लिवर में पानी भरना क्या है Liver mein pani bharna kya hai 

लिवर में पानी भरना आज के समय में कामन समस्या बनता जा रहा है और हम अपने सेहत के प्रति काफी लापरवाह हो रहे हैं।

हम यह सोच भी नहीं पाते हैं कि हमारा शरीर जो संकेत दे रहा है किस बीमारी का संकेत है।

लिवर में पानी भरना क्या होता है अगर इसकी बात करें तो हम आपको बताना चाहेंगे इसके लिए न तो कोई तय समय होता है न कोई खास उम्र इसकी तय होती है।

  लिवर में पानी भरने की बीमारी से पहले शरीर कुछ सिग्नल देता है और उस सिग्नल में होता है कि हमारा शरीर यह बताता है कि हमें पेट में दर्द हो रहा है।

अगर यह दर्द बराबर होता है तो इसे गंभीरता से लेना चाहिए लीवर पेट के ऊपरी हिस्से में होता है।अगर पेट में अक्सर दर्द रहता है तो यह लीवर में सूजन या पानी भरने का संकेत है या लीवर से संबंधित बीमारी का संकेत है।

लिवर की बीमारी या यूं कहें लिवर में पानी भरना लिवर में सूजन होना इसमें पेट में दर्द हल्का होता है लेकिन अक्सर होता रहता है।

अगर कभी-कभी दर्द होता है तो यह लिवर की बीमारी का संकेत नहीं होता है और यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ता जाता है और लगातार होता है तब यह लीवर की बीमारी का संकेत होता है।

आइए आगे जानते हैं कि लिवर की बीमारी में लिवर में पानी भरने पर शरीर हमारा क्या संकेत देता है उससे पहले हम बात करते हैं कि आखिर लिवर में पानी भरता क्यों है

 

Read more

महिलाओं में कमर दर्द का कारण और कमर दर्द का घरेलू उपचार |mahilaon mein kamar dard ka gharelu upchar

 

लिवर में पानी क्यों भरता है लिवर में पानी भरने का कारण | liver mein pani bharne ka karan

 

लिवर में जब पानी भरने की बात आती है या लिवर में सूजन की बात आती है कि लीवर में सूजन क्यों हो जाता है लिवर में पानी क्यों भर जाता है।

तो हम आपको बताना चाहेंगे कि लीवर का काम होता है कि हमारे शरीर से टॉक्सिन को हटाना। लेकिन हम इतने लापरवाह होते हैं खाने पीने को लेकर के सचेत नहीं रहते हैं और फास्ट फूड इसके अलावा कुछ लोग ड्रिंकिंग के भी शौकीन हैं।

जिसकी वजह से लीवर को ओवरटाइम काम करना पड़ता है और ऐसे में लिवर टॉक्सिन नहीं हटा पाता है और इन सब चीजों का आदि हो जाता है।

इसका मतलब होता है कि पेट में हल्का दर्द शुरू हो जाता है और यह दर्द लगातार बना रहता है इसके साथ ही लीवर में सूजन या लीवर में पानी भरने की समस्या शुरू हो जाती है।

वहीं पर हम आपको बताना चाहेंगे कि जो लोग खाने-पीने के प्रति सचेत रहते हैं फास्ट फूड जंक फूड का सेवन नहीं करते हैं ड्रिंकिंग नहीं करते हैं उनके लीवर में इस तरह की समस्या नहीं आती है।

उनके लिए लीवर के लिए काम करना आसान हो जाता है और उनके लीवर में किसी तरह की समस्या नहीं आती है।

लिवर में पानी भरने का सबसे बड़ा कारण हमारा खान-पान ही है अब आगे चलते हैं बात करते हैं लिवर में पानी भरने का लक्षण क्या है हम कैसे जानेंगे कि हमारा शरीर यह संकेत दे रहा है कि हमारा लीवर खराब हो रहा है आइए जानते हैं

 

Read more

मेथी के टॉप 18 फायदे| Top 18 benefits of Fenugreek seeds and side effects Hindi

mein

 

लिवर में पानी भरने का लक्षण | liver mein pani kyu bharta hai

जब लिवर में पानी भरता है तब बॉडी कुछ संकेत देने लगता है और उसे हमें गंभीरता से लेना चाहिए। 

आइए जानते हैं वह कौन से संकेत हैं जब हमारे लीवर में सूजन आ जाती है वह खराब होने लगता है लिवर में पानी भरने लगता है तो हमारा शरीर यह संकेत देने लगता है।

 

1 लिवर में पानी भरने पर पेट में दर्द धीरे-धीरे बढ़ता है Liver mein sujan kyu hota hai 

लिवर पेट के ऊपरी हिस्से में होता है अगर उस हिस्से में अक्सर दर्द होता है तो लिवर की बीमारी का यह संकेत हो सकता है।

यह दर्द आपको अक्सर हल्का हो सकता है या फिर लगातार पेट दर्द हो रहा है तो liver की बीमारी का संकेत है।

लेकिन यहीं पर यह दर्द आपको कभी-कभी होता है और बहुत तेज दर्द होता है तो यह liver की बीमारी का संकेत नहीं होता है।

लिवर का काम होता है कि हमारे शरीर के टॉक्सिन को हटाए बहुत से लोग खाने पीने को लेकर के काफी सचेत रहते हैं।

उनके लिए लीवर का काम करना आसान हो जाता है उन्हें लीवर से संबंधित कोई समस्या नहीं होती है।

लेकिन जो ज्यादा फास्ट फूड सोशल ड्रिंकिंग के शौकीन होते हैं उनके लीवर को ओवरटाइम काम करना पड़ता है।

उसे पचाने के लिए जब पेट में हल्का दर्द शुरू हो जाता है तो यह संकेत होता है कि लीवर टॉक्सिन हटाने की जगह इसका आदी हो गया है और खाना ठीक तरह से नहीं पच पा रहा है।

इसका रिजल्ट यह होता है कि लिवर में सूजन या फिर लिवर में पानी भरने जैसी समस्या शुरू हो जाती है।

 

लिवर में सूजन या पानी भरने पर शरीर पर नीले निशान पड़ने लगते हैं | liver mein pani bharne ke lakshan  

जिन लोगों में liver की बीमारी की problem है उनके शरीर पर आसानी से जगह नीले पड़ जाते हैं।

अगर शरीर पर बार-बार नीला पड़ रहा है तो आपको डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

इसके अलावा आसानी से जिनका खून निकल आता है इसका मतलब होता है कि liver डैमेज हो रहा है या आपका liver सही प्रोटीन नहीं बना रहा है।

ब्लड क्लोटिंग होने लगी है इसको लेकर गंभीर होना चाहिए और डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

 

लिवर में खराबी होने पर शरीर में खुजली की समस्या भी होती है Liver mein kharabi hona

 

जिनके भी liver में खराबी होती है यह सुनने में बड़ा अजीब लगेगा लेकिन आपको बताएंगे liver की बीमारी जिनको भी है उसके कारण शरीर में खुजली शुरू हो जाती है।

 

और खुजली अचानक से कहीं भी शुरू हो जाती है हालांकि यह लक्षण अन्य बीमारियों के लिए भी है।लेकिन लिवर की खराबी होने पर या liver में सूजन आ रहा है पानी भर रहा है तो यह भी एक लक्षण है।

 

लिवर खराब होने पर उसमें पानी भरने पर थकान की समस्या दिखाई देती है Liver mein sujan ki pahchan

अगर हमारा शरीर हमेशा थका महसूस हो रहा है तो एक तो यह थायराइड के कारण भी होता है।अन्य बीमारियों के कारण भी होता है अगर आपको अन्य बीमारियां नहीं है तो आपको liver की जांच कराना चाहिए।

क्योंकि इसमें इंसान काफी थका हुआ महसूस करता है लीवर खराब होने पर उसमें सूजन आने पर हमारा शरीर यह संकेत देने लगता है हम काफी थका हुआ महसूस करते हैं।

 

 लिवर में पानी भरने पर शरीर का वजन बढ़ने लगता है Liver mein pani bharne ke lakshan in Hindi 

 

जिनके शरीर का वजन लगातार बढ़ रहा है और उसके लिए कोई ठोस कारण नहीं मिल रहा है तो जांच करवाना चाहिए। थायराइड वगैरह की समस्या नहीं है तो इस पर ध्यान देना चाहिए।

क्योंकि वजन बढ़ने की समस्या में होता यह है कि आप काफी ज्यादा फैटी खाना खा रहे हैं।ज्यादा शक्कर युक्त चीजों को ले रहे हैं या फिर कोई दवाई ले रहे हैं जिसका असर सीधे लीवर पर पड़ रहा है।

 

लिवर में पानी भरने पर शरीर में सूजन हाथ पैरों में सूजन हो जाना

जिनके लिवर में कोई दिक्कत होती है उनके हाथ पैरों में सूजन बढ़ने लगती है। यह सूजन सिर्फ इसलिए नहीं बढ़ती है कि liver थोड़ा धीरे काम कर रहा है।

बल्कि सूजन इसलिए भी होती है क्योंकि liver को रोज रोज काम करने में ज्यादा तकलीफ होती है।

 

लिवर में सूजन या खराब होने पर या पानी भरने पर शरीर यह संकेत देता है 

अगर आपके नाखून या आंखें पीली दिख रही है जिसे पीलिया रोग कहते हैं। ऐसी स्थिति में liver काफी खराब स्थिति में पहुंच गया होता है और आप को फौरन डॉक्टरी सलाह की जरूरत होती है।

 

समापन

आज के लेख के माध्यम से हमने जाना कि लीवर में पानी भरने के क्या लक्षण है, लीवर में पानी क्यों भरता है, पानी भरने का कारण क्या है, लीवर में सूजन क्यों होता है, लीवर खराब होने पर हमारा शरीर किस तरह से संकेत देने लगता है उम्मीद है कि इस पर लिखा गया यह लेख आपके लिए ज्ञानवर्धक रहा होगा हम आगे भी इसी तरह के ज्ञानवर्धक लेख लाते रहेंगे पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 

Disclaimer

यह लेख आपकी जानकारी के लिए शेयर किया गया है आपसे विनम्र निवेदन है कि कोई भी घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से संपर्क करें धन्यवाद।

 

 

Leave a Comment